LIC Share Price
LIC के Share अगर आपके पास है तो रख ले उन्हे संभालकर, क्योंकि आने वाले दिनों में दे सकता हैं, आपको काफी अच्छा रिटर्न
हैलो नमस्कार दोस्तो तो आज मे आपको इस आर्टिकल LIC Share Price में आपको एलआईसी के शेयर के बारे मे आज के प्राइस के बारे मे बताऊँगा, जिससे आपको एलआईसी शेयर के बारे आपको कुछ जानकारी देंगे जो आज आप इस आर्टिकल की मदद से जानने है।
Table of Contents
LIC Share Price Latest Update
अगर मार्केट के मुताबित देखा जाए, तो LIC Share Price में किसी भी गिरावट को निवेश के सुनहरे मौके के तौर पर शेयर को लेना चाहिए, लोगो का मानना है कि मौजूदा Level से यह Share लगभग 40 फीसदी से भी ज्यादा ऊपर बढ़ सकता हैं।
बर्थड़े मनाने के लिए आइडियास यहाँ से जाने : BestBirthday
New Delhi (LIC Share Price)
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में अगर जून के महीने के ग्राफ को देखा जाए तो वह जून तिमाही काफी ज्यादा शानदार रही थी, क्योंकि देश की सबसे बड़ी बीमा Company ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन जून तिमाही में किया क्योंकि इसने निवेशकों को ब्रोकरेज फर्म्स की भी गदगद लगी रही रहती हैं, और कहा जाता है कि आने वाले कुछ दिनों में ही LIC के Share के भरपूर मुनाफा देने के लिए कुछ भविष्यवाणी की हैं।
जो कि LIC ने खुद 10 August को ही औने तिमाही नतीजो की घोषणा की थी, कि LIC का share अपने आने वाले वर्तमान स्तर से 40 फीसदी से भी ज्यादा उछल भी सकता हैं, क्योंकि वो अब ज्यादा लंबे समय नही हैं, क्योंकि अब 3 से 6 महीने में गुरुवार को 17 August को ही LIC का Share उस दिन दोपहर में NSI पर तक़रीबन डेढ़ फीसदी के उछाल पर अब सीधे 659.05 रु0 के स्तर पर था, सुबह LIC का Share हरे निशाने पर जाकर खुला था, और उस दिन यह शेयर 662 रु0 तक भी गया था,
पिछले साल ही यानी जी 17 मई 2022 को यह LIC Share ने Market में Entry की थी, लेकिन यह अभी भी इसन3 अपने इश्यू प्राइस 949 रु0 के Level को छू नही सका लिस्टिंग के दिन यह इंटेरडे में 920 रु0 के High तक पहुँच गया था, और यही इसका रिकॉर्ड भी High हुआ था, इसके इस हाई से यह शेयर 29 फीसदी नीचे है, क्योंकि इस साल 29 मार्च 2023 को यह एक साल निचले स्तर 530.20 रु0 पर भी रहा था, अब यह अपने 52-हफ्ते लो से 24 फीसदी ऊपर ट्रेंड कर रहा है।
यही ब्रोकरेज को काफी ज्यादा उम्मीद है कि अगस्त और सितंबर में इसका कारोबार बेहतर होगा और मार्जिन भी सुधरेगा. ऐसे में LKP LIC में तेजी की संभावना देख रहा है. LKP ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे इसे 655-670 रुपये की प्राइस रेंज में अपने पोर्टफोलियो में शामिल करें. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस 770/840 रुपये तय किया है जो अगले 3 से 6 महीने में हासिल हो सकता है।
L&T Finance Share Price | एल एंड टी फाइनेंश शेयर प्राइस 2023
Life Insurance Corporation Of India Overview
प्रीवियस क्लोज | 645.35/- रु0 |
ओपन | 643/- रु0 |
वॉल्यूम | 5,953/- रु0 |
Day’s Range | 643-643/- रु0 |
52 Week Range | 530.05 – 754.25/- रु0 |
मार्केट कैप | 4,08,246 Cr |
Life Insurance Corporation Stock Price
LIC के Share में वैसे आज कमजोरी देखने को मिल रही है और पिछले बंद भाव 620 रु0 से टूटकर यह 600 रुपये के आस पास आ गया था. दिसंबर 2022 तिमाही में इंश्योरेंस कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 40 गुना बढ़कर 8,349 करोड़ रुपये रहा है. नेट प्रीमियम इनकम तीसरी तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 1.12 लाख करोड़ रुपये हो गया. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव है. उनका कहना है कि जिन एक दो सेग्मेंट में कमजोरी आई है, उनमें आगे रिकवरी की उम्मीद है।
हम आप लोगो के लिए अब से अपने इस पोस्ट LIC Share Price मे Bank Share के बारे मे भी आज से बताते रहेंगे जिससे की आप आज से ही इसकी भी अपडेट मिलती रहेगी।
Best SBI Credit Card Loan | एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ऐसे प्राप्त करें लोन New 2023
Latest Avanse Education Loan kaise Le | Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले? Best 2023
आपका तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद जो अपने हमारी इस पोस्ट LIC Share Price को अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर भी किया।
4 thoughts on “LIC Share Price | जाने एलआईसी शेयर प्राइस के बारे में 2023”