Best Union Bank Home Loan Full Details | यूनियन बैंक होम लोन कैसे ले? ब्याज दर, योग्यता, जरूरी कागजात Latest 2023

Share Now

इस आर्टिकल में बतायंगे कि कैसे आप Union Bank Home Loan ले सकते हैं, आपको हम बता दे कि Union Bank Of India की गिनती भी कई बड़े-बड़े बैंक में इसका भी स्थान है,अगर आप भी सोच रहे है, अपना खुद का एक घर बनवाना तो आज हम आपका वो सपना भी पूरा करने वाले हैं, क्योंकि आज हम आपको भी बताने वाले हैं, कि home loan लेते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखते हुए, और किन-किन डाक्यूमेंट्स की भी आवशयकता पढ़ने वाली हैं, वो सब हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है।

Table of Contents

दोस्त आप भी कई दिनों से अपना एक खुद का घर लेने की सोच रहे है, लेकिन आप पैसे नही जूटा पा रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी बैंक के बारे में बताएंगे, जहा से आप home loan लेकर अपना अब खुद का घर अपने पसन्द का बनवा सकते हैं, क्योंकि Union Bank Home Loan अब सबको दे रही हैं, इसलिए अब आप ज्यादा देर ना करते हुए, अब आप अपना खुद का घर बनवा सकते है, जिसमे बैंक आपको कई फंडिंग ऑप्शनो में से 30 लाख तक रुपयों का होम लोन दे सकती है।

BOB Car Loan complete Details In Hindi | बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे लें? New 2023

Union Bank home loan app

यहाँ पर आपको इस bank का एक app भी मिलता हैं, जिससे आप कई सारे कामों को घर बैठे आप कर सकते हैं, इसी app से आप पैसे भेजना, EMI की किश्तों को भरना, बैंक स्टेटमेंट चेक करना, बैलेंस चेक करना इससे ऐसे कई सारे काम इस एप्लीकेशन की मदद से आप कर सकते हैं, यह एक ट्रस्टेड ऐप्प हैं, अगर आपके पास यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता हैं, तो आपको इस एप्प का यूज़ करना चाहिए, अगर आपने Union Bank Home Loan लिया हैं, तो आपको इस app का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Union Bank Home Loan documents : यूनियन बैंक होम लोन के लिए जरूरी कागजात

यूनियन बैंक होम लोन के लिए आपको इन निम्न डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है –

• पहचान का प्रमाण(कोई एक) : आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।
• निवास का प्रमाण(कोई एक) : आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल आदि।
• आय का प्रमाण :- बीते कुल 12 महीनों का आपका बैंक खाते का स्टेटमेंट, और पिछले ही साल का आपका इनकम टैक्स रिटर्न।
• संपत्ति के लिए दस्तावेज :- अल्लोत्मेट लेटर, टाइटल डीड, एडवांस मनी रिसिप्ट।
• अन्य ये दस्तावेज :- आउटगोइंग लोन का प्रमाण(यदि कोई हो) बैंक के लिए आपको प्रोसेसिंग फ़ीस या चेक।
• पासपोर्ट साइज़ के 3 फ़ोटो प्रेजेंट टाइम के ही हो और इसके साथ ही लोन का फॉर्म जो पूरा भरा हुआ हों।

किसी का भी बर्थडे खास बनाए : Best Birthday

Union Bank Home Loan Interest Rate | यूनियन बैंक होम लोन ब्याज दर

आपको यह जानना अति आवश्यक होंना चाहिए, की Union Bank 9.00% की ब्याज दर के साथ ही लोगों को home loan की सुविधा उपलब्ध कराता है, जो भी  देखा जाए तो इंडिया में सबसे कम होम लोन की ब्याज दर के साथ है, Union Bank Home Loan आपको 30 साल तक का समय देता है, जो कि आपको आपके प्रॉपर्टी कोस्ट के 90% तक का लोन राशि तक उपलब्ध करती है।

आपको एक बात और बता दे, यह बैंक अब कम ब्याज दर के साथ ग्राहकों को home loan over draft का फीचर भी आपको देता है, यूनियन बैंक शहर और गांव वालो के आवेदकों के लिए तैयार की गयी यूनियन आवास के तरह एक विशेष होम लोन की योजना का ऑफर करता है।

Union Bank Home Loan Interest Rate Calculator

आप लोगों को जब भी कोई होम लोन मिलता है, तो आपको यह जानना बहुत ही आवश्यक होता है, कि आपके महीने कि किश्त यानि (EMI) कितनी होगी, क्योंकि हम आपको इसमें बतायेगे कि कैसे आप Union Bank Of India Home Laon के लिए हमने आपको इसमें एक EMI कैलकुलेटर दिया हैं, जो एक ऑनलाइन टूल है, जिससे आपको इससे काफी मदद मिलने वाली है, कि आपको हर महीने बैंक को कितना लोन के लिए भुगतान करना पड़ेगा।

इसमें आपने मूलधन, ब्याज दर, लोन का समय और साथ ही प्रोसेसिंग फ़ीस के आधार पर आप लोन प्र भुगतान के लिए EMI का आप इससे पता लगा सकते है।

आपको EMI Calculator कुल राशि का ब्रेकडाउन भी देता है, जिसे आपको जो समय दिया है, उसमे आप अपनी EMI को चूका सकते हैं,

इसके लिए यहाँ पर आपको हम यहाँ पर 8.25% प्रति वर्ष की कम से कम ब्याज दर के आधार पर आप कई अलग-अलग लोन राशियों के अलग-अलग समय के लिए इस तरह EMI होती है :

राशि     10 साल   20 साल30 साल
10 लाख रु012265 रु0  8521 रु0  7513 रु0
20 लाख रु0   24531 रु017041 रु0   15025 रु0
30 लाख रु036796 रु0 25562 रु0 22538 रु0
50 लाख रु0  61326 रु0 42603 रु0     37563 रु0

Union Bank Home Loan Calculator | यूनियन बैंक होम लोन कैल्कुलेटर

हम आपको इसमें आपके लिए नीचे एक EMI कैलकुलेटर को दिया हैं, जिसके इस्तेमाल से आप भी अब अपने Union Bank Home Laon की EMI को बड़ी आसानी और सरल तरीके से आप इस लोन से जान सकते हैं, इस कैलकुलेटर से आप लोन की राशि, ब्याज दर और अवधि, इन सबको आप दर्ज करके इस केनरा बैंक के EMI की गणना करके को कुछ ही सेकंड में दिखा देखा।

Union Bank Home Loan EMI Calculator

यूनियन बैंक होम लोन की EMI राशि की गणना बड़ी ही सरल और सटीक तरीके से करता है, जिससे आपके हर महीने आपकी जेब पर कितना लोड पड़ सकता है, ये आप इस EMI कैलकुलेटर से जाँच सकते हैं, जिसके लिए आपको हमने इनके नीचे एक कैलकुलेटर दिया है, जिसका यूज़ करके आप चेक कर सकते है।

Example : मान लीजिए अभी आपकी आयु 30 साल है, और आपकी महीने ही आय 50,000/- रूपये है, तो आपको 10 साल के लिए 26.93 लाख रूपये तक का लोन का आप फायदा उठा सकते है, इसके लिए आपके पास कोई अन्य लोन नही होना चाहिए।

आप इन स्टेप को फॉलो करके EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है :

  • आपको सबसे पहले Union bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • जिसके बाद आपने उसके कैलकुलेटर पर क्लिक करना होगा।
  • इसमें आपने अपनी सकल (NRI के मामले में करेक्ट महीने की आय) मासिक आय (INR) डालें
  • जिसके बाद वह समय डाले जितने साल के लिए आप लोन लेना चाहते है
  • इसके बाद जो ब्याज दर है उसको यहाँ डाले
  • इसके बाद आपके सामने कैलकुलेटर की पात्रता दिख जायेगी, जिसके बाद आपको पता चल जायेगा की आप कितने होम लोन के लिए पात्र है
  • आपको इसमें यह भी पता चलेगा कि आप अगर इस लोन का लाभ उठाना चाहते है, तो ये भी बता देगा आपको यहाँ कितनी EMI भरनी होगी।

Union Bank Home Loan Eligibility | यूनियन बैंक होम लोन के लिए योग्यता

Union Bank Home Laon का जो आगे का स्टेप है, जिसके बारे में हम आपको बतायेगे कि यूनियन बैंक होम लोन की क्या क्या पात्रता मानदंड होनी चाहिए :

इसके लिए आप जब भी कोई होम लोन लेना चाहते है, तो उसके लिए आपको अपनी एलिगिबिलिटी चेक करना आवश्यक हैं जिससे यह पता लगता है, आप यह लोन लेने लायक है या नही है।

  • इसके लिए ग्राहक एक भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • लोन समय के टाइम ग्राहक की आयु 18 साल से 75 साल
  • होम लोन पात्रता के लिए आप सुधार के लिए को-एप्लिकेंट को भी जोड़ा जा सकता है।
  • लोन राशि की पात्रता के लिए आपके प्रॉपर्टी के मूल्य पर भी काफी निर्भर करती है।
  • अगर आप कोई प्रॉपर्टी को खरीदते है, तो उसके लिए आपके होम लोन पर कोई कैपिंग नही है।
  • घर के रेपेयर या रेनोवेशन

Union Bank Home Loan Eligibility Documents

यहाँ पर हम आपको Union Bank home loan के एलिगिबिलिटी के लिए डॉक्यूमेंट क्या क्या होने चाहिए वो हम आपको इसमें बताने वाले है जो कुछ इस प्रकार हैं –

पहचान के लिए :- आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
आय प्रमाण :- बैंक की स्टेटमेंट,

बिजनेस/रोजगार प्रमाण :- सैलरी स्लिप,  लाभ और हानि खाता।

और अन्य डाक्यूमेंट्स प्रॉपर्टी के सम्बंधित आदि।

Union Bank Home Loan Eligibility Calculator

इसमें आप ऋणदाता के मानदंडो को पूरा नहीं कर सकते, लेकिन इसके सम्पूर्ण होम लोन आवेदन की प्रक्रिया से गुजरना असुविधाजनक हो सकता है। लेकिन इसके परिदृश्य से बचने के और समय का प्रयास बचाने में यह आपकी मदद करता है, लेकिन इसको आप कैसे इस्तेमाल करेंगे चलिए वो जान लेते हैं –

  • सबसे पहले आपने होम लोन के पात्रता कैलकुलेटर पर जाएं।
  • फिर वांछित होम लोन राशि को साझा करें।
  • इसमें आपने अपनी सही महीने की आया दर्ज करे।
  • इसके बाद मौजूद लोन की दायित्व का विवरण दर्ज करें।
  • फिर होम लोन की ब्याज दर को दर्ज करे
  • जिसके बाद आपने पात्रता जाँचे पर क्लिक कर दे।

Vidyalakshmi Education Loan Complete Guide | विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन-विवरण, पात्रता, ब्याज दर Best 2023

Union Bank Home Loan Cibil Score | यूनियन बैंक होम लोन के लिए CIBIL स्कोर क्या चाहिए?

आपको जानकारी के तौर पर बता दे, वैसे cibil score ज्यादातर बैंकों का same ही होता है, तो आपको Union Bank Home Loan के लिए आपका कितना cibil score होना चाहिए –

रेटिंग   सिबिल/क्रेडिट स्कोर
गुड़   750 इन अबोव
एवरेज600-750
पुअर    बिलो 600

Union Bank Home Loan Processing Fee | यूनियन बैंक होम लोन की प्रोसेसिंग फीस

यूनियन बैंक होम लोन प्रोसेसिंग फीस जो कुछ इस प्रकार है :

विवरण   फ़ीस और चार्जेस
वैल्यूएशन फ़ीस   10,000/- रु0 ये लोन राशि पर निर्भर करती है
टाइटल सर्च रिपोर्ट देने के लिए शुक्ल    1000/- रु0 और अहमदाबाद के लिए 1500/- रु0
दस्तावेजों की जाँच  10 करोड़ रु0 के लोन के लिए 750 रु0 और अगर 10 करोड़ रु0 से ऊपर है तो 1000/- रूपये
रेलेक्सेशन चार्जेसलोन राशि का 0.10% कम से कम 500 रु0 और अधिक से अधिक 5000/- रु0
डॉक्युमेंट्स की कॉपी केवल एक डॉक्यूमेंट सेट की कॉपी के लिए 500 रु0

Union Bank Home Loan Stamp Duty Charges

स्टाम्प ड्यूटी वह चार्ज है, जो सम्पत्ति खरीदते है, तब वह बेचीं या खरीदने के लिए सरकार को हम ये चार्ज देते है, इस चार्जेस की गणना स्थानीय सरकार द्वारा इसको तय करती है, और जो संपति होती है उसके मूल्य की निश्चित % के रूप में दिया जाता है।

स्टाम्प ड्यूटी चार्ज का जब हम भुगतान करते हैं, जिसके बाद कुछ डॉक्यूमेंट को पूरा करना है, तो एक तारीख तय करते हैं, जिसमें चार महीने के अंदर रेजिस्ट्रेशन होना चाहिए, जिसमे लगने वाला पैसा जो कि 1%, से अधिक हो, और अधिकतम रु. 30,000/-।

More Details On Union Bank Home Loan

Union Bank Home Loan Apply | यूनियन बैंक होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करे?

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन अप्लाई के लिए आप को रास्ते मिलते हैं?
ऑनलाइन  और ऑफलाइन

तो आइये अभी ऑनलाइन माध्यम के थ्रुह जानते है :

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट union bank of India पर आपको जाकर विजिट करना होगा
  • फिर आप इसके सीधे होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • जहां पर आपको कई सारे आप्शन दिखेंगे, जहा पर आपने केवल होम लोन लेने का ऑप्शन पर क्लिक करना
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन जिसका link मैंने आपको इसके जस्ट नीचे दे रखा हैं, चाहे तो आप उस पर क्लिक करके यहाँ तक पहुँच सकते है,
  • आपको क्लिक करना Union Bank India
  • जिसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे
  • फिर आपके सामने यहाँ पर new or existing कस्टमर शो होगा है, जिसमें से आपको न्यू पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल जायेगा, जिसमे आपसे पूछी गयी आवश्यक जानकारी फिल कर देनी हैं
  • जिसके बाद आपने इस आवेदन पत्र की जिरोक्स निकलवा कर अपनी बैंक शाखा में जमा कर दें।
  • उसके बाद आपके उन डाक्यूमेंट्स की एक बैंक कर्मचारी उनको वेरिफिकेशन करेगा, अगर आपके डॉक्यूमेंट में कोई त्रुटि नही हैं, तो आपका लोन आगे प्रोसेस के लिए भेज दिया जायेगा।

Union Bank Home Loan Account Login

आपको हम इसमें बताएंगे कि कैसे आप खुद से अपने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन के अकाउंट को लॉगिन कर पाएंगे जिसके लिए आपको इन निम्न स्टेपों से गुजरना होगा :

  • सबसे पहले आप इस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप उसको login पर क्लिक करें
  • जिसमे आपने अपना यूजर नेम और पासवर्ड डाल कर इसको लोगिन कर लें।
  • और इस तरह से आपका home loan account login हो जायेगा।
  • जहाँ से आप कई जानकारी अपने बैंक होम लोन की प्राप्त कर सकते हैं।

Union Bank Home Loan Login

आपको हम इसमें बताएंगे कि कैसे आप खुद से अपने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन को लॉगिन कर पाएंगे जिसके लिए आपको इन निम्न स्टेपों से गुजरना होगा :

  • सबसे पहले आप इस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप उसको login पर क्लिक करें
  • जिसमे आपने अपना यूजर नेम और पासवर्ड डाल कर इसको लोगिन कर लें।
  • और इस तरह से आपका uinon bank home loan login हो जायेगा।
  • जहाँ से आप कई जानकारी अपने बैंक होम लोन की प्राप्त कर सकते हैं।

Union Bank Home Loan Balance Check

union bank home loan बैलेंस चेक आप दो तरह से चेक कर सकते हैं –

ऑनलाइन के लिए

  • ऑनलाइन के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जो कुछ इस प्रकार होगा।
  • इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके बाद आपको इसको लोगिन कर ले।
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपको इसमें चेक बैलेंस पर क्लिक करें
  • और आपके सामने आपका बैंलेस शो हो जायेगा।

ऑफलाइन के लिए :

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाए।
  • जहा पर आपको बैंक के अधिकारी से बोलना हैं।
  • फिर वह आपका बैलेंस चेक करा देना या आपको बता देगा।

Union Bank Home Loan Statement

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया होम लोन स्टेटमेंट को जानने के लिए आपको कुछ स्टेप देखने की जरुरत है, और आप स्टेटमेंट को डाउनलोड व देख पाएंगे :

  • आपको अपने मोबाइल में union bank का app डाउनलोड करना होगा।
  • जिसमें अपने उसको अपने मोबाइल नंबर की मदद से उसको ओपन कर लें।
  • ओपन हो जाने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे जिसमें आपने व्यू स्टेटमेंट वाले आप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने आपके बैंक की पूरी स्टेटमेंट शो हो जायेगी,
  • जिसे आप चाहे यहाँ से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Union Bank Home Loan Application Status

अगर आप अपने union bank home loan application stutus को भी आप दो तरह से देख सकते है, ऑनलाइन और ऑफलाइन

ऑफलाइन के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आप पता कर सकते है।

ऑनलाइन के लिए आपको नीचे कुछ स्टेप को अपने फॉलो करना होगा आइये चलिए जानते है :

  • आपको सबसे पहले union bank home loan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट में आपने home loan वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपने इसमें home loan online का एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपने क्लिक करना है।
  • फिर आप इसके अगले पेज पर पहुँच जाओंगे, जहाँ पर आपको TRACK EXISTING APPLICATION का आप्शन दिखेगा जिस पर आपने क्लिक करना है।
  • फिर आपको एक बॉक्स जैसा एक पेज ओपन होगा,
  • जिसमे आपने अपना रिफरेन्स नंबर या application number को फिल करे और सबमिट कर दे।
  • और आपके सामने आपके आवेदन का स्टेटस शो होने लगेगा।

Union Bank Home Loan Tax Benefit

ज्वाइंट home loan के मामले में दोनों उधारकर्ता इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत इनकम टैक्स बेनिफिट का दावा वह बैंक से कर सकता हैं. इसके लिए आपको केवल एक शर्त है, कि दोनों का को-ऑनर होना बहुत इसमें जरूरी होता है, जिसके तहत आपको  ब्याज और मूलधन पर भी काफी हद तक टैक्स छूट मिल सकती है, दोनों ही ग्राहक इसके लिए ब्याज का 2 लाख रुपये और इसके मूलधन पर 5 लाख रुपये का फायदा आप पा सकते हैं।

Union Bank Home Loan Subsidy

वैसे आपको पता होना चाहिए, इस योजना का लाभ आप जब ही उठा सकते है, जब आप पहली बार PMAY तरह आपने ये home loan लिया हों, इसके आपको काफी अच्छी मिल सकती हैं, क्योंकि यह योजना प्रधानमंत्री के तहत चलायी गयी हैं, अगर आप इस बात से अभी तक वे खबर थे, और आपने अपने लिए ये होम लोन ले लिया हैं, तो आप इसके लिए अभी रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, और इस सुब्सिटी का लाभ भी उठा सकते हैं, जिसके तहत आपको ये लाभ दिया जा रहा है।

Union Bank Home Loan Payment Online | यूनियन बैंक होम लोन का ऑनलाइन पेमेंट करे

आप अपने Union Bank home loan payment online को कई तरह से आप पेमेंट कर सकते हैं, जिसके लिए हमने आपको इसमें नीचे डिटेल में बताया है तो एक बार देख लीजिए –
आपने Union bank home loan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और पेमेंट वाले आप्शन पर जाकर आप पेमेंट कर सकते हैं।

अन्यथा आप paytm के माध्यम से भी आप home loan की पेमेंट कर सकते है आइये जाने वो कैसे –
पेटीएम आपको आपके लिए होम लोन को EMI का भुगतान करने के लिए कई अच्छे तरीके देता हैं, जिन्हें आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेविट कार्ड, नेट बैंकिंग, और इसके साथ ही यूपीआई (लेकिन यूपीआई से आप पेटीएम से ही पेमेंट का ऑप्शन हैं) इन सभी के साथ आप paytm पर होम लोन की ईएमआई का भुगतान कर सकते है।

Union Bank Home Loan Prepayment Rules

अगर आप अपना होम लोन समय से पहले ख़त्म करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा भुगतान करने की आवश्यकता पड़ेगी, जिसके लिए आपको पहले भुगतान की गई राशि कि EMI के दो महीने के बराबर या उससे अधिक होनी चाहिए।
फिर बाद में आप समय के हिसाब से ब्याज व्यय को कम करने के एक तरीके के रूप में किया जाता है।इसके बाद आपका जो लंबे समय तक ये लोन चलता है वह जल्दी ही ख़त्म हो जाता है, ये केवल होम लोन पर ही होता है। 

इस आप्शन को आपने जब ही करना चाहिए जब आप होम लोन का पूरा भुगतान के लिए आपके पास ज्यादा धनराशि पहले से हो।

Union Bank Home Loan Prepayment Online

यूनियन बैंक होम लोन प्रीपेमेंट ऑनलाइन के लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट पर बस एक बार ध्यान देना है:

  • Union bank home loan को prepayment ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपके पास आपका एक Union bank खाता होना चाहिए।
  • इसके बाद आपके उस अकाउंट की नेटबैंकिंग होनी चाहिए।
  • फिर आप लेंन-देन करने के लिए अपना उसमे home loan खाता जोड़े।
  • उसके बाद आपने होम लोन अकाउंट को जोड़ने के बाद होम लोन अकाउंट को आप यही देख भी सकते है।
  • प्रीपेमेंट करने के लिए आपको अपने Union bank home loan की राशि को खाते में ट्रान्सफर करनी होगी।

Union Bank Home Loan Prepayment Charges

वैसे ये प्रीपेमेंट चार्ज हर बैंक मैं लगभग समान ही लगता है, जैसे कि यह जुर्माना कुल लोन राशि का 0.5% से 3% के बीच हो सकता है,

Union Bank Home Loan Prepayment Calculator

यूनियन बैंक होम लोन प्रीपेमेंट कैलकुलेटर का उपयोग करने की प्रक्रिया बहुत ही सीधी और सिंपल है, यह बिलकुल फ्री है, और आप इसे किसी भी समय इसको इस्तेमाल कर सकते है, यूनियन बैंक प्रीपेमेंट कैलकुलेटर का इस्तेमाल आप इन स्टेप द्वारा कर सकते हैं:

  • सबसे पहले अपनी लोन राशि दर्ज करें.
  • फिर आपने अपनी अवधि को दर्ज करें.
  • ब्याज दर दर्ज करें.
  • जिसके बाद आपने अपनी EMI की गणना पर क्लिक करें

Union Bank Home Loan Foreclosure process

  • आपने सबसे पहले अपने Union Bank Home Loan की ब्रांच में जाना है।
  • जिसके बाद आपने होम लोन देने वाले कर्मचारी से लोन समापन का फॉर्म माँगना है।
  • जिसके बाद लोन समापन फॉर्म को भरें और अपने कर्मचारी को दे।
  • जिसके बाद बैंक कमर्चारी उसको पुष्टि करेगा तब तक इंतजार करें।
  • उसके बाद आप अपनी लोन राशि को एक बार चेक करे।
  • इसके बाद आपने अपनी होम लोन राशि को जमा करने के लिए आप Cheque, NEFT, IMPS, RTGS इनमे से किसी का भी उपयोग या अन्य तरीकों से भी भुगतान कर सकते है।
  • जिसके बाद आपने बैंक से NOC को मांगे और अपने home loan account को बंद कर दे।

Union Bank home loan foreclosure charges

यूनियन बैंक में 8.70% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरों पर होम लोन प्रदान करती है, लेकिन सबसे अच्छी बात यह भी है, कि यदि आप लोन को foreclosure करने का मन बना लेते हैं, (केवल फ्लोटिंग दर लोन के लिए) तो आपको कोई एक्स्ट्रा भुगतान के लिए कोई भी जुर्माना शुल्क नहीं देना होगा,   प्रोसेसिंग फीस के लिए स्वीकार की गयी राशि का 0.5% +GST लागू होता है।

Union Bank Home Loan Customer Care Number | कस्टमर केयर नंबर

नीचे दिए गए नंबरो से आप कभी भी union bank से किसी भी शिकायत के लिए आप इन कॉल 24×7 कर सकते हैं –

टोल फ्री नंबर: 1800 22 22 44/1800 208 2244

• संपर्क नंबर: 080-61817110 (शुल्क योग्य)

• ईमेल – customercare@unionbankofindia.com

UNION BANK HOME LOAN Official Website

Union Bank Home Loan Review

  • Union Bank home loan में ग्राहकों को उनके जरूरत के home loan देने की भी सुविधा है।
  • इसका flexible लोन समय की अवधि।
  • इसमें होम लोन को जल्दी अप्रूवल मिल जाता है।
  • यहाँ पर आपका अगर cibil score अच्छा हैं, तो आपको यहाँ अधिक से अधिक से लोन मिल सकता है।
  • महिलाओ को यहाँ पर विशेष ब्याज दर की छूट का 0.05 का दी जाती है
  • कम से कम होम लोन फ़ीस के साथ
  • देखा जाये तो अन्य बैंकों के मुकाबले इसमें ब्याज दर कम लगती है।

Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी Union Bank home loan ले सकते हैं।

तो भाइयो और बहनों आपसे हम यही आशा करते हैं, कि अगर आपको इस Union Bank home loan आर्टिकल से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी।

Canara Bank Car Loan Full Guide | केनरा बैंक से कार लोन कैसे लें New 2023

PNB Car Loan Kaise Le? Full Guide | पीएनबी से कार लोन कैसे लें ? New 20233

तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत । ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट mymoneymaker.in को फॉलो कर लें।

2 thoughts on “Best Union Bank Home Loan Full Details | यूनियन बैंक होम लोन कैसे ले? ब्याज दर, योग्यता, जरूरी कागजात Latest 2023”

Leave a Comment

error: Content is protected !!