Union Bank Education Loan Hindi | यूनियन बैंक एजुकेशन लोन हिन्दी में Best 2023

Share Now

तो दोस्तों जैसा कि आपने टाइटल देख ही लिया होगा, Union Bank Education Loan आप कैसे ले सकते हैं, तो ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही है, और आपको एक ही आर्टिकल मैं पूरी जानकारी मिल जायेगी, और आप हमारी पोस्ट पढ़ने के बाद आसानी से एजूकेशन लोन ले पायेंगे, और फिर विधार्थी अपने पढ़ने का सपना पूरा कर सकते हैं, इस एजूकेशन लोन की सहायता से आप देश विदेश कही भी पढ़ सकते हैं, और अपने जीवन के पढाई के सपने को पूरा कर सकते हैं।

Table of Contents

तो अब Union Bank Education Loan आपकी संस्याओं का हल लेकर आया है, तो देर ना करते हुए आप भी पढ़ने के लिए लोन ले सकते हैं। कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी लाइफ मैं करना तो बहुत कुछ चाहते हैं, लेकिन पैसे ना होने की बजह से पढाई अधूरी रह जाती है, जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं, और उनके पास पैसे नही है, तो यूनियन बैंक एजूकेशन लोन पर आवेदन करदें, कुछ ही प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको ये लोन मिल जायेगा, तो चलिए जानते हैं, आप लोन कैसे ले सकते हैं।

बर्थड़े गिफ्ट्स की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें :- Best Birthday

Union Bank Education Loan Eligibility | यूनियन बैंक एजुकेशन लोन की योग्यताए

  • आवेदक और सह- आवेदक को भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • 12th और ग्रैजुयेशन मै न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए
  • सह- आवेदक का सिबिल स्कोर 600 से ज्यादा होना चाहिए।
  • सह- आवेदक की सैलरी बिना किसी बाध्यता के 35,000 रुपये से ज्यादा होनी चाहिए, मतलब सह- आवेदक पर कोई और EMI नहीं होनी चाहिए।
  • सह- आवेदक के पास या तो 3 साल का ITR या 2 साल का फॉर्म 16 होना चाहिये।
  • सह- आवेदक को गारंटर होना चाहिए, स्वीकृत सह- आवेदक: पैरेंट्स भाई, बहन, या लाइफ पार्टनर।
  • केवल मास्टर कोर्सों पर लागू। जुड़ी प्रक्रियाओं से अनुमोदित MS. कोर्सों के लिए प्रवेश पत्र।
  • विश्वविधालय या संस्थानों बैंक की शिक्षा कॉलेजों की श्रेडी लिस्ट मै होना चाहिए।

Union Bank Education Loan Criteria

उपभोक्ता भारत का नागरिक होना चाहिए, और ग्राहक को उचित चयन प्रक्रिया के जरिये से ज्यादा/ व्यवसायिक/ तकनीकी शिक्षा लेने के लिए, भारत या विदेश मैं प्रवेश प्राप्त करना चाहिए और योग्यता परीक्षा पास करनी चाहिए, अगर छात्र NRI है, तो उसके पास भारत का पासपोर्ट होना आवश्यक है, और उसने केवल भारत मैं अध्ययन के लिए किसी कोर्स मैं प्रवेश प्राप्त किया है।

Pan Card Se Loan Kaise Le | पैन कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं? New 2023

Union Bank Education Loan Interest | यूनियन बैंक एजुकेशन लोन ब्याज

पुरुष छात्र के लिए

लोन की मात्राब्याज की दर
4 लाख से 7.50 लाख10.45% निश्चित 9.95% निश्चित
महिला विधार्थी के लिए
4 लाख से 7.50 लाख तक 9.30% निश्चित 8.80% निश्चित

ज्यादा लोन राशि सीमा-:

  • भारत मैं पढ़ने के लिए ₹ 10 लाख
  • विदेश मैं पढ़ने के लिए ₹ 20 लाख

लोन या शिक्षा लोन मैं मर्जिंन-:

  • ₹ 4 लाख तक लोन के लिए, आपके लिए मार्जिन ज़ीरो है, आप लोन राशि का 4 लाख ले सकते हैं।
  • ₹ 4 लाख से ज्यादा लोन के लिए, आपको भारत मैं पढ़ने के मामले मैं 5% और विदेश मैं अध्ययन के मामले मैं 15% की व्यवस्था करनी पड़ेगी।

Union Bank Education Loan Interest Rate

यूनियन बैंक की शिक्षा लोन योजना के लिए ब्याज दरें नीचे दी गयी हैं।

योजनाओं कोर्स का नामब्याज दरें प्रति वर्ष
संघ सीजीएफएसीएल11.30% प्रतिवर्ष 7.5 लाख तक
संघ शिक्षा सीजीएफएसीएल के अंतर्गत10.90% प्रति वर्ष से 12.55% प्रति वर्ष (कोई ज्यादा सीमा नही, NRI विधार्थी के लिए आवश्यकता आधारित वित्तपोषण 30 लाख तक)
संघ शिक्षा विदेश मैं प्रीमियर 9.30% प्रतिवर्ष से 9.55%(₹ 40 लाख तक 10.80% प्रतिवर्ष (₹ 40 लाख से ज्यादा)
संघ शिक्षा प्रमुख चिकत्सा संस्थानों के लिए विशेष योजना10.30% प्रतिवर्ष से 10.55%( ₹40 लाख तक) 10.80% प्रति साल (₹ 40 लाख से ज्यादा)
आईएसबी छात्रों के लिए केंद्रीय शिक्षा लोन प्रबंधन मैं स्नातकोत्तर कार्यक्रम पीजीएम8.55% प्रति साल
आईएसबी विधार्थियों के लिए केंद्रीय शिक्षा लोन प्रबंधन मैं स्नातकोत्तर कार्यक्रम पीपीआरओ9.50% प्रति साल
आईएसबी विधार्थी के लिए केंद्रीय शिक्षा लोन प्रबंधन मैं स्नातकोत्तर कार्यक्रम- पीजीएमक्स9.50% प्रति साल
संघ शिक्षा विशेष शिक्षा लोन योजना टियर- प्रीमियर प्रबंधन और तकनीकी संस्थान9.30% प्रति साल
संघ शिक्षा विशेष शिक्षा लोन योजना टियर- 11 प्रीमियर प्रबंधन एवं तकनीकी संस्थान मेल छात्रों के लिए11.05% प्रति साल, महिला छात्रों/ अल्पसंख्यक/एससी/एसटी के लिए 10.55% प्रति वर्ष

Union Bank Education Loan Calculator | यूनियन बैंक एजुकेशन लोन कैल्कुलेटर

अगर आप ठीक से जानते हैं, कि आपके यूनियन बैंक शिक्षा लोन पर आपकी समान महीने की किस्त कितनी होगी, तो आप अपनी लागतों की बेहतर योजना बना सकते हैं, और अपने छात्र वित्त का प्रबंधन कर सकते हैं, शिक्षा लोन EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की जानकारी के साथ एक पूर्ण लोन शोधन लिस्ट प्राप्त करें।

Union Bank Education Loan EMI Calculator

Union Bank Education Loan ईएमआई कैल्कुलेटर का का इस्तेमाल करके, आप अपना लोन चुकाना स्टार्ट करने के बाद अपनी समान महीने की किस्त राशि की गणना कर सकते हैं, इससे आपको अपने फाइनेंस की योजना बनाने और व्यवहारिक बजट बनाने मैं सहायता मिल सकती है, इससे आप समय पर अपनी ईएमआई का भुगतान कर सकेंगे, जबकि आपके पास बचत और रोजमर्रा की लागतों के लिए पैसा बचा रहेगा, भी ईएमआई कैल्कुलेटर मैं जरूरी जानकारी दर्ज करे।

जैसे आपकी अधिक्रित लोन राशि, लोन भुगतान अवधी और वर्तमान ब्याज दर, जब आप गणना करे बटन पर क्लिक करना है, तो आपके लोन की जानकारी, एक लोनशोधन तालिका सहित, स्क्रीन पर दिखाई देगा यह हाथ से गणित करने की तुलना ज्यादा सटीक ढंग से करता है।

तो चलिए एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं।

मान लो कि आपने 15 वर्ष की लोन चुकौती अवधी के साथ 8.30% हर साल की ब्याज दर पर 10 लाख रुपये की राशि के लिए यूनियन बैंक शैक्षिक लोन लिया है, तो आपकी ईएमआई की जानकारी हो जायेगी।

  • एक समान किस्त: 10,024 रुपये।
  • कुल देने वाली ब्याज: ₹ 7,51,492
  • कुल देने वाली राशि : 17,51,492 रुपये

उपर्युक्त लोन के लिए परिशोधन लिस्ट इस तरह होगी।

वर्षमूलधन भुगतान(A)ब्याज भुगतान(B)कुल भुगतान(A+B)बकाया लोन शेषराशि
202332,04774,9921,07,0399,67,955
202437,84578,9231,16,7689,30,111
202541,10675,6571,16,7638,89,003
202644,65372,1141,16,7678,44,351
202748,50268,2641,16,7667,95,848
202852,68464,0801,16,7647,43,163
202957,22859,5361,16,7646,85,935
203062,16454,6041,16,7686,23,772

Union Bank Education Loan Interest Rate Calculator

Union Bank Education Loan लेने से पहले आपको अपनी लोन की EMI जान लेनी चाहिए, लोन की EMI जानने के लिए आपको कैल्कुलेटर की आवश्यकता होगी, जिसकी सहायता से आप ये जान सकते हैं, आप मासिक किस्त भर पायेंगे, या नहीं, और जब भी बात आती है, लोन लेने की तो उससे पहले महीने की किस्त जान लेना बहुत जरूरी है, और आपको इससे पता भी चल जाता है, आपको लोन का कितना INTEREST देना होगा, और आप ये हमारे आर्टिकल की सहायता से चेक कर सकते हैं।

Documents Required For Union Bank Education Loan | यूनियन बैंक एजुकेशन लोन के लिए जरूरी कागजात

Union Bank Education Loan के लिए आवेदन करने के लिए विधार्थियों को निम्नलिखित डॉक्यूमेंट देने होंगे।

  • पहचान पत्र-: पासपोर्ट , पैन, आई कार्ड नौकरी करने का या फिर कोई और प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र-: बिजली बिल, टेलीफोन बिल की रशीद, राशन कार्ड या फिर कोई और प्रमाण पत्र।
  • पैन कार्ड
  • पिछले 12 महीनों की बैंक जानकारी
  • प्रवेश डॉक्यूमेंट, प्रवेश प्रमाण पत्र,
  • शुल्क सरचना और खाना+रहना खर्चो सहित लिस्ट।
  • 10th क्लास की मार्कशीट
  • 3 पासपोर्ट साइज फोटो।
  • किसी भी क्लास के पूरे होने का प्रमाण पत्र।
  • लोन चुकौती की जानकारी (अगर कोई पहले से हो तो)
  • LIC पॉलिसी (अगर हो तो)
  • आवेदन पत्र मैं माँगा गया कोई और डॉक्यूमेंट

आय का प्रमाण:

  • नौकरीपेशा व्यक्ति-: पिछले एक साल का टैक्स रिटर्न फॉर्म-16/ नियोक्ता पत्र, पिछले 6 महीनों की सैलरी स्लिप।
  • बिजनेस मैंन-: पिछले 3 सालों का टैक्स रिटर्न, फायदा और नुक्सान बैलेंस शीट।
  • किशान भाई-: संबंधित राजस्व अधिकारी (तहसीलदार) से आय प्रमाण/ और भूमि स्वामित्व का प्रमाण पत्र।

भारत मैं पढ़ने के लिए:

वर्ग न्यूनतम अंक
आम60%
अन्य पिछडा 55%
एससी/एसटी50%

विदेश मैं अध्ययन के लिए:

वर्गन्यूनतम अंक
आम60%
अन्य पिछडा50%
एससी/एसटी50%

Union Bank Education Loan Details

अगर आपने भी Union Bank Education Loan से लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो आपको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिला भारत और दुनियाँ के अलग अलग देशों मैं एजूकेशन और प्रवेश की प्रक्रिया को बताती है, और इसमें छात्रों को 100% तक लोन राशि मिल जाती है, यह लोन की सुविधा आपको घर बैठे भी मिल सकती है, और विधार्थियों को यहाँ 20 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है।

ब्याज दर8.35%- 12.30% ज्यादा
उधार की राशि25 लाख तक
प्रक्रमनशुल्क शून्य
कर्ज का भुगतान15 साल तक

Union Bank Education Loan Without Collateral

रुपये, 40.00 लाख तक: गारंटर की इनकम/ साधन कुछ भी हो, कोई संपाश्रविक सुरक्षा या तृतीय – पक्ष गारंटी नहीं ली जायेगी, लेकिन, अगर रुपये से कम लोन के लिए संपाश्रविक की पेशकश की जाती है, 40.00 लाख ब्याज रियासत उपल्बध हैं।

Union Bank Education Loan Process | यूनियन बैंक एजुकेशन लोन प्रोसेस

छात्र या तो अपनी पसंदीदा बैंक मैं जा सकते हैं, और लोन प्रक्रिया के बारे मैं पता कर सकते हैं, आपको लोन कितना मिलेगा उसके लिए आपके डॉक्यूमेंट वेरिफायी किये जायेंगे, फिर आपको वहाँ से एजूकेशन फॉर्म लेना होगा, उसे भर कर जमा करदें, और उसमे जरूरी डॉक्यूमेंट भी जमा करदें उसके बाद बैंक अधिकारी आपके आवेदन को चेक करेगे, फिर कुछ ही दिनों मैं, आपकी खाता संख्या मैं लोन ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

Union Bank Education Loan Apply Online

शिक्षा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए स्टेप्स नीचे उल्लिखित हैं।

1. सबसे पहले अपनी यूनियन बैंक मैं जाएँ, और एक शिक्षा लोन योजना का चुनाव करें।
2. उसके बाद बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र को डाउनलोड करें या फिर अप्लाई बटन पर क्लिक करदें।
3. फिर आवेदन पत्र भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट शामिल करें और फॉर्म को जमा करदें।
4. बैंक आपके डॉक्यूमेंट को चेक करके उस पढ़ने के कोर्स का मूल्यांकन करके प्रक्रिया करेगा जिसे लिए आप लोन लेना चाहते हैं, और संपाश्रविक जो आप दे सकते हैं।
5. फिर एक बार लोन स्वीकृत हो जाने पर बैंक लोन राशि जारी कर देगा।

उसके बाद आप उस बैंक की ब्रांच मैं जाकर शिक्षा लोन के लिए ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं, जहाँ आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आवेदन पत्र को भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ जमा कर दें, फिर बैंक आपके आवेदन को चेक करेगा और लोन की प्रक्रिया जारी करेगा।

Union Bank Education Loan Login

आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते या यूनियन बैंक लोन ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, और आपके द्वारा लिए गए, विशिष्ट लोन उत्पाद के तहत अपने लोन उत्पाद की स्थिति को चेक कर सकते हैं, आपके द्वारा लिए गए लोन की स्थित की जाँच करने के लिए आपको अपना खाता नम्बर और बैंक मैं रेजिस्टर मोबाइल नंबर भरना होगा।

How To Apply For Union Bank Education Loan

Union Bank Education Loan आवेदन करना बहुत ही आसान है, और छात्रों को इसमें आवेदन करने के लिए, जाना होगा यूनियन बैंक की वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको वहाँ विकल्प मिल जायेंगे, और आप इसे ऑफलाइन भी कर सकते हैं, अपनी नज़दीकी बैंक शाखा मैं जाकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की अधिकारी से मिलकर जानकारी ले उसके बाद आप आवेदन कर सकते हैं।

Union Bank Education Loan Status | यूनियन बैंक एजुकेशन लोन स्टेटस

आवेदक यूनियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, या फिर यूनियन बैंक लोन ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, और आपके द्वारा लिए गए विशिष्ट लोन उत्पाद के तहत अपने लोन उत्पाद की स्थिति चेक कर सकते हैं, और आपके द्वारा लिए गए, लोन की स्थिति की जाँच करने के लिए आपको अपना खाता नंबर और बैंक मैं पंजीकृत मोबाइल नंबर भरना होगा।

Union Bank Education Loan Scheme

  • ब्याज दर: 10.65% प्रति साल से 12.30% प्रति साल
  • प्रोसेसिंग फीस: भारत के छात्रों के लिए जीरो।

संपाश्रविक-:

  • 4 लाख रुपये तक के लोन पर कोई संपाश्रविक नही लगता।
  • 7.5 लाख रुपये तक के लोन पर गारंटर की आवश्यकता होगी।
  • 7.5 लाख रुपये से ज्यादा के लोन के लिए ठोष संपाश्रविक की आवश्यकता।
  • लोन की अवधी अधिस्थगन समय के 15 साल
  • पात्रता भारत का नागरिक होना जरूरी है।

संघ विशेष शिक्षा लोन योजना-:

  • ब्याज दर – 9.05% हर साल से 10.80% हर साल
  • प्रोसेसिंग – फीस ज़ीरो
  • संपाश्रविक – ज़ीरो
  • लोन अवधी – अधिस्थगन समय के बाद 15 साल
  • पात्रता- भारत का नागरिक जिन्होंने भारत के मुख्य शैक्षणिक कॉलेजों मैं प्रवेश प्राप्त कर लिया है।

Union Bank Education Loan Tax Benefit

टैक्स अधिनियम, 1961 के अनुसार एजूकेशन लोन के ब्याज घटक पर टैक्स फायदा का दावा किया जा सकता है, भुगतान की गयी ब्याज राशि के बराबर राशि धारा 80E के तहत कटौती के लिए दावा किया जा सकता है।

Union Bank Education Loan Subsidy | यूनियन बैंक एजुकेशन लोन सब्सिडि

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने समाज़ के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए शिक्षा लोन पर ब्याज सब्सिडी की केंद्र सरकार की योजना शुरू की है।
जो विधार्थी निम्नलिखित सभी मापदंडों की पूरा करते गई, वे ब्याज सब्सिडी के पात्र होगे।

विधार्थी ने 12th class के बाद केवल भारत मैं ही मान्यता प्राप्त कॉलेजों से टेक्निकल और कारोबारी धाराओं मैं किसी भी अनुमोदित कोर्स मैं प्रवेश प्राप्त किया है, और कोर्स को आगे बढ़ाने के लिए यूनियन बैंक सहित किसी भी लिस्ट बैंक से शिक्षा लोन प्राप्त किया है।
विधार्थी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से जुड़े हैं, जिसकी सभी श्रोतों से सालाना सकल पैरेंट्स/ परिवार की आय 4.50 लाख से ज्यादा नहीं है।

Union Bank Education Loan Abroad

विधार्थी योजना के तहत, Union Bank Education Loan विधार्थियों को जर्मनी, कनाडा, अमेरिका, यूके आदि जैसे लोकप्रिय विदेशी पढ़ने के लिए कॉलेजों मैं 150 प्रमुख यूनिवर्सिटी मैं अपनी एजूकेशन जारी रखने के लिए संपाश्रविक के साथ और बिना संपाश्रविक के दिया जाता है, मुख्य यूनिवर्सिटी लिस्ट बैंक द्वारा ही तेयार की जाती हैं, लेकिन My Money Maker के पास उन तक पहुँच सकते हैं।

और इस योजना के बारे मैं ज्यादा जानकारी नीचे उल्लिखित हैं।

लोन पैरोमीटर जानकारी
लोन सीमा – बिना संपाश्रविक के 40 लाख तक
• संपाश्रविक के साथ 1.5 करोड़ तक।
• विधार्थी की लोन प्रोफाइल के आधार पर ज्यादा राशि की पेशकश की जा सकती है।

  • व्यय कवर – स्कूल या विश्वविधालय की ट्यूशन शुल्क।
  • रहना और खाना शुल्क
  • एक्साम/ लाइब्रेरी/ प्रैक्टिकल लैब फीस
  • उपकरणों और ड्रेस खरीदने के रुपये।
  • विधार्थी उधारकर्ता के लिए बीमा प्रीमियम।
  • प्रवेश स्वीकृत फीस
  • यूनिवर्सिटी के बिल/ रसीदों द्वारा समर्थित वापसियोग्य जमा
  • सावधानी जमा या निर्माण निधि
  • यात्रा व्यय
  • बुक्स और स्टेशनरी की लागत
  • लैपटॉप या कंप्यूटर की खरीदी
सह- आवेदक स्वीकृतपैरेंट्स या जीवनसाथी
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शिक्षा लोन ब्याज दर8.70% से शुरू
अधिस्थगन अवधी कोर्स अवधी12 महीने
चुकौती अवधी अधिस्थगन अवधी के15 साल बाद
  • पात्रता मापदंड • उपभोक्ता भारतीय होना चाहिए
    विधार्थी की विदेश मैं किसी प्रीमियम यूनिवर्सिटी मैं प्रवेश प्राप्त होना चाहिए, (बैंक के अनुसार)
  • संपाश्रविक जरूरतें – अचल संपत्तियाँ – फ्लैट, मकान, गैर- कृषि प्रोपर्टी
    तरल प्रतिभूतियाँ- FD, सरकारी, बॉण्ड, LIC पॉलिसी
    संपाश्रविक का मूल्य मांगी गयी लोन राशि का 1.25 गुना होना चाहिए।
  • लोन मार्जिन – लोन राशि का 15%

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया विधार्थियों से 5000 रुपये का अग्रिम फीस लेता है, जो मंजूरी की तारीख से 3 महीने की अवधी के अंदर विधार्थी द्वारा लोन लेने पर वापस कर दिया जायेगा, अन्यथा, इस योजना के लिए Union Bank Education Loan द्वारा कोई प्रोसेसिंग शुल्क नही लिया जाता है।

संपाश्रविक के साथ शैक्षिक लोन के लिए अप्लाई करने वाले विधार्थियों को कानूनी और मूल्यांकन रिपोर्ट की लागत के रूप मैं 7,500 रुपये से 10,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

NOTE-: अगर संपाश्रविक रुपये से कम के लोन के लिए पेशकश की जाती है, 40 लाख तक ब्याज मैं छुट मिलती है।

Union Bank Education Loan For Abroad Eligibility

Union बैंक शिक्षा लोन लेने के लिए सबसे जरूरी योग्य भारतीय होना है, और मानदंड नीचे निम्नलिखित हैं।

  • आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान मैं एडमिशन प्राप्त करना होगा।
  • दुनिया मैं विश्वविधालय
  • आवेदक को निम्नलिखित कोर्सों मैं से किसी एक मैं प्रवेश लेना होगा।

1. नौकरी- उन्मुख व्यवसायिक डिग्री कोर्स
2. रोजगार- उन्मुख व्यवसायिक डिप्लोमा कोर्स
3. नौकरी- उन्मुख तकनीकी डिग्री कोर्स
4. संयुक्त राज्य अमेरिका मैं सीपीए (सेर्टिफ़ाइड पब्लिक एकाउंट) और CIMA ( चार्टेड इंस्टिट्युट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंट्स) – लंदन द्वारा संचालित कोर्स

Union Bank Non Collateral Education Loan

40 लाख रुपये तक गारंटर की आय/ साधन कुछ भी हो, और कोई संपाश्रविक सुरक्षा या फिर तीसरे पक्ष की गारंटी नही ली जायेगी, लेकिन अगर रुपये से कम लोन के लिए संपाश्रविक की peshkash की जाती है, 40 लाख ब्याज रियासत उपलब्ध है।

Union Bank Education Loan College List | यूनियन बैंक एजुकेशन लोन कॉलेज लिस्ट

1. हावर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
2. स्टैंनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
3. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
4. वाशिंगटन यूनिवर्सिटी अमेरिका
5. टोरंटो यूनिवर्सिटी कनाडा
6. एलायंस स्कूल ऑफ बिजनेस, बेंगलुरु
7. एमिटी बिजनेस स्कूल, नॉयडा (UP)
8. आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता
9. भारतीदासन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, तिरुचिरापल्ली
10. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोयडा

Union Bank Education Loan Repayment

विधार्थी और एजूकेशन लोन योजनाओं के लिए EMI का पुनर्भुगतान कोर्स पूरा होने के 12 महीने बाद या रोजगार मिलने के 6 माह बाद जो भी पहले शुरू होता है, ग्लोबल एड- वैंटेज लोन के मामले मैं ई ईएमआई का पुनर्भुगतान कोर्स पूरा होने के 6 मासिक बाद शुरू होता है।

Union Bank Education Loan Repayment Rules

  • कुछ भुगतान केवल यूनियन बैंक संस्थाओं से किया जा सकता है।
  • बैंक संस्थाओं मै नकद आधारित कुछ भुगतान मान्य नहीं किया जायेगा।
  • कुछ भुगतान केवल डीडी ( डिमांड ड्राफ्ट), चेक या यूनियन सेविंग बैंक खाता ट्रांसफर द्वारा मान्य किया जाता है।
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया विधार्थी लोन के लिए किये गए किसी भी कम भुगतान की पुष्टि यूनियन बैंक लोन विभाग उपभोक्ता सहायता कॉल सेंटर से करनी पड़ती है।
  • कम भुगतान द्वारा शिक्षा लोन मैं समायोजन का उपयोग या तो देने वाली मूल राशि की कम करने के लिए किया जा सकता है, और इसलिए EMI /Loan की अवधी संख्या या प्रत्येक EMI से जुड़ी राशि को कम किया जा सकता है।

Union Bank Education Loan Repayment EMI Calculator

अगर आप Union Bank Education Loan के माध्यम से रीपेमेंट लेना चाहते हैं, तो Union Bank EMI Calculator की सहायता से शिक्षा लोन ले सकते हैं, और आपको अपने लोन पर कितनी EMI का भुगतान करना होगा, जो आपको अपने आय की अच्छी योजना बनाने मैं हेल्प करेगा, और यह निर्धारित करेगा कि आप ऐसा लोन ले, जिसे आप तनाव मुक्त तरीके से चुका सकें, गणना करने के लिए, जुड़े क्षेत्रों मैं वर्तमान ब्याज दर के साथ-2 जरूरी लोन राशि और पुन: भुगतान समय दर्ज करें।

Union Bank Education Loan Customer Care | यूनियन बैंक एजुकेशन लोन कस्टमर केयर

ग्राहक सेवा हेल्पलाइन नम्बरों का यूज करके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के उपभोक्ता यहाँ से संपर्क कर सकते हैं।

Toll free No. – 1800222244/1800 208 2244
टोल नम्बर– 080 6181 7110

ग्राहक सेवा नंबर भारत मैं उपलब्ध हैं, और आप मोबाइल/ लैंडलाइन फोन दोनों के माध्यम से पहुँच सकते हैं, ध्यान दें कि बैंकिंग ग्राहक की सुविधा के लिए ग्राहक सेवा नंबर 24×7 उपलब्ध हैं।

More Education Loan

दोस्तों आपसे उम्मीद हू, आपको हमारी ये Union Bank Education Loan आर्टिकल थोड़ा बहुत जरूर पसंद आया होगा, तो अगर आपको ये इंफोर्मेशन पसन्द आये तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे।

तो मित्रों आपको इस आर्टिकल से सही जानकारी लेकर आप भी Union Bank Education Loan के जरिये अपना पढ़ने का सपना पूरा कर सकते हैं।

Paisabazaar Personal Loan In Hindi | पैसाबाजार पर्सनल लोन लेने का सही तरीका क्या ? Best 2023

Latest Avanse Education Loan kaise Le | Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले? Best 2023

TVS Credit Personal Loan In Hindi | टीवीएस क्रेडिट पर्सनल लोन कैसे लें? Best 2023

Tata Capital Personal Loan EMI Calculator Hindi | टाटा कैपिटल पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर Best 2023

ऐसी ही एजूकेशन लोन से जुड़ी जानकारी के लिए, हमारी वेबसाइट- MyMoneyMaker को फॉलो कर लीजिये और अपने दोस्तों के साथ साझा भी करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!