Latest SBI Home Loan Kaise Le? | SBI बैंक से होम लोन कैसे मिलेगा? Best 2023

Share Now

तो मेरे प्यारे भाईयो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे, कि आप कैसे SBI Home Loan ले सकते हैं, क्योंकि इस आर्टिकल में हम state bank of india से home loan लेने की A to Z जानकरी देने वाले हैं, अगर आप कही दिनों से अपना खुद का घर लेने की सोच रहे हैं, और आपके पास पैसे नही जुड़ पा रहे, तो अब आपको टेन्शन लेने की कोई जरूरत नही हैं, क्योंकि अब SBI Home Loan हर कोई ले सकता हैं, और अपने सपनों का घर पा सकता हैं।

Table of Contents

हम आपको इस आर्टिकल में यही भी बताने वाले हैं, कि SBI Home Loan लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना हैं, और कौन से मुख्य डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ने वाली हैं, आपको हमारे इस आर्टिकल में SBI Home Loan लेने की सारी जानकारी केवल आपको इस आर्टिकल में ही मिलने वाली हैं, अगर आप भी State Bank Of India से home loan लेना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे।

Best Union Bank Home Loan Full Details | यूनियन बैंक होम लोन कैसे ले? ब्याज दर, योग्यता, जरूरी कागजात

SBI Home Loan App | SBI होम लोन एप्प डाउनलोड करे?

दोस्तों अगर आपSBI Home Loan App की मदद से लेना चाहते हैं तो इसके लिए loan apply करने का process कुछ इस प्रकार हैं, चलिए वो नीचे देखिए।

yono app से home loan के लिए apply :-

इसके लिए आपको sbi yono app को आपने अपने Google के  play Store से app को डाउनलोड करना पड़ेगा, फिर इनके बाद आपने इसके अपना pin डालकर इनको login करना पड़ेगा।

  • App open हो जाने के बाद आपने ऊपर बायें तरफ आपको 3 लाइन दिखेगी जहाँ पर आपने क्लिक करना हैं।
  • उसके बाद आपके सामने कुछ और ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिसमे से आपने केववल loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • जिसके बाद आपके सामने और कई सारे आप्शन दिखने लगेंगे, लेकिन आपने केवल Home Loan वाले ऑप्शन को ही क्लिक करना हैं।
  • उसके बाद आपके सामने दूसरा एक पेज खुलेगा जिसमे कई आप्शन होंगे जहाँ पर आपने New Loan Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपने अपनी यहाँ पर जो पर्सनल डिटेल मांगे वो इसमें फिल करनी हैं जैसे :- Name, date of birth, status material, alternate Contacht Number, Gender, father name, mother name qualification को फिल करना है।
  • इसके बाद आपको यहाँ पर अपना permanent address के option पर click करके आपने अपनी पर्सनल एड्रेस को भरना है, जैसे :- State, District, Sub-District, Town/Village, और Residence Type के बारे में इनको ध्यान से भर और इसके साथ आपने इसमें Current Address को भरकर Next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आपने कुछ Work Detail को फिल करना होगा जैसे :- Income & Employment Detail, Loan detail को फिल करें उसके बाद आपने term & condition पर tick करके next कर दे।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ पर आपने अपना Mobile Number, Bank Account, Date Of Birth फिल करके next कर दें।
  • इसके बाद आपसे पूछेगा have you identify the property? जिसमें yes/no का एक आप्शन टाइप दिखेगा, जहा पर आपने yes पर क्लिक करके अपनी प्रॉपर्टी के बारे में सारी जानकारी देनी है, जैसे :- select property type, property value, number of floor, moratorium period, या carpet area फिल करके next कर दे।
  • अगर property detail जानकारी बिलकुल नही देना चाहते तो आप no पर क्लिक कर दे,
  • इसके बाद ही आपके सामने loan offer का option देखने लगेगा, इस लोन ऑफर में आपको loan amount, tenure, interest rate के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी, जिसके बाद अपने फिर next पर क्लिक करें।
  • loan offer को select करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा, जहा पर आपने loan detail को देखना है, और confirm पर क्लिक करके आगे बढना हैं।
  • इसके बाद अपनी नजदीकी branch को चुने।
  • अब आपका sbi bank से Home loan apply का प्रोसेस पूरी तरह से समाप्त हो गया हैं।
  • इसके बाद आपको approval letter आएगा, उसको आपने डाउनलोड कर लेना है।
  • approval letter में जो आपने डॉक्यूमेंट बताये हैं, उनको लेकर आप अपने किसी नजदीकी State Bank of india के ब्रांच जाये, और आपको वहाँ से home loan मिल जायेगा।

Documents Required For SBI Home Loan | SBI होम लोन के लिए जरूरी दस्तावेज़

अगर आप जब भी किसी भी अन्य बैंक या sbi bank se home loan ले रहे हैं, तो इसके लिए आपको इन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ने वाली है, SBI Home Loan लेने से पहले इन डोक्युमनेट्स को ready कर ले, जिन्हें हमने नीचे बताया हैं।

  • SBI Home Loan के लिए आवेदन फॉर्म।
  • पासपोर्ट साइज़ के चार कलर फुल फोटोस।

SBI Documents Required For Home Loan In Hindi

  • पहचान का प्रूफ :-आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट आदि।
  • एड्रेस का प्रूफ :-पानी का बिल, बिजली का बिल, गैस का बिल, आधार कार्ड की कॉपी आदि।
  • प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट प्रमाण के लिए :- घर की अनुमति, ऑक्युपेसी का प्रमाण, अप्रूव्ड के प्रोजेक्ट की कॉपी, भुगतान की रसीद आदि।
  • इनकम का प्रमाण (नौकरी पेशा के लिए) :- बीते तीन महीनों की सैलरी स्लिप या सैलरी सर्टिफिकेट, बीते 2 सालों के लिए एक कॉपी फॉर्म-16, बीते 2 साल के लिए फाइनेंशियल वर्षों का इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी।
    • आय प्रमाण पत्र :-
  • कारोबार का पता, बीते 3 सालों का इनकम टैक्स रिटर्न,
  • लाभ और हानि खाता और बैलेंस शीट, कारोबार का लाइसेंस, TDS सर्टिफिकेट फॉर्म-16

SBI Home Loan Interest Rate | SBI होम लोन के लिए ब्याज दरे

आपको एक बार याद दिला दे SBI Home Loan की interest rate जो कि पिछले साल यानि 2022 में यह 6.70% से स्टार्ट हुई थी, और अधिकतम इसकी ब्याज दर 715% तक थी।
SBI home loan interest rate 2023 में 9.15% चल रहा हैं, अगर इस लोन के लिए एक महिला आवेदन करती है, तो उसे 0.05% तक की छूट मिल हैं।

SBI Home Loan Interest Rate Calculator

आपसे जो SBI Home Loan के लिए interest rate 9.15% लगता है, उसकी गणना करने के लिए आप sbi का calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आप अपने महीने की EMI निकाल सकते हैं, लेकिन आपने जो एक्स्ट्रा पैसा EMI में लगता है, उसको आप इस SBI home loan interest rate calculator का इस्तेमाल करके जान सकते हैं, यह कैलकुलेटर बहुत ही सटीक और सही गणना करता है।

SBI Home Loan Calculator | SBI होम लोन कैल्कुलेटर

आप जब भी sbi से home loan लेते हों, तो आप इसके लिए कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके यह जान करके है, कि आपको लोन कितना चाहिए और इसे कैसे आप पे करेगे, आपके कितने की EMI बनेगी, यह सब आप state bank of india के कैलकुलेटर से जान सकते हैं।

SBI Home Loan EMI Calculator

जब भी आप Home Loan लेते हैं, तो उस लोन के भुगतान के लिए योजना बनती पड़ती है, जिसके लिए आप SBI Home Loan के लिए नीचे दिए गए कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके अपने sbi लोन की EMI जान सकते हैं, जो आपको सही गणना के साथ सटीक कैल्कुलेशन करता है, भुगतान राशि आपके लोन राशि के समय पर ब्याज दर निर्भर करती हैं, इस लिए आपकी महीने की EMI कितनी बनती हैं, और आप को इसकी एक फिक्स तारीख को EMI भरनी पड़ती हैं। 

किसी का भी बर्थडे खास बनाए: Best Birthday

SBI Home Loan Eligibility | SBI होम लोन लेने के लिए योग्यता

sbi home loan eligibility पर अगर बात करे तो क्या-क्या है, अगर आपको कम एलिगिबिलिटी में साथ home loan मिलता हैं, तो आपके लिए सही है, तो चलिए जानते है, State bank of india home loan के लिए आपकी eligibility क्या-क्या होनी चाहिए।

  • सबसे पहले लोन लेंने वाला एक भारतीय हो।
  • जिसके साथ ही उसे SBI, NRI और PIO को यह  Home Loan की मिल सकता है।
  • यह SBI Home Loan नौकरी वाला और बिज़नेस वाला भी इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
  • अगर आप नौकरी करते है, तो आपके उस काम में 1 साल होना चाहिए, उसके बाद आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • अगर आप एक बिज़नेस मैंन है, तो आपके कारोबार में आपको 3 साल होना चाहिए, इसके उपरान्त ही आप इसको आवेदन कर सकते है।
  • आपको एक जरुरी जानकारी यह पता दे, कि अगर आपने कही और दूसरी बैंक से Home Loan लिया हैं, तो आप sbi home loan के लिए कतई आवेदन नही कर सकते है, अगर आप पहले लोन को बंद करते है, उसके बाद ही आप लोन को अप्लाई कर सकते है।
  • यहाँ पर आपको इनकम टैक्स का बेनिफिट भी दिए जाए थे, जिनके लिए आपको यहाँ पर कुछ छूट का फायदा भी उठा सकते हैं।

SBI Home Loan Eligibility Documents

यहाँ पर आपके SBI Home Loan की एलिगिबिलिटी डॉक्यूमेंट क्या क्या होने चाहिए जो कि इस प्रकार है –

पहचान के लिए :- आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
आय प्रमाण :- बैंक की स्टेटमेंट,
बिजनेस/रोजगार प्रमाण :- सैलरी स्लिप,  लाभ और हानि खाता।
और प्रॉपर्टी के सम्बंधित डॉक्यूमेंट आदि।

SBI Home Loan Eligibility Calculator

यदि आप मकान या जमीन ख़रीदे की सोच रहे है, तो आपके मन में SBI Home Loan का विचार आ रहा होगा, होम लोन एक अच्छा चुनाव हो सकता है, इसमें आपको CLSS योजना के अंतर्गत इसमें सब्सिडी भी दी जाती है, जब आप कभी पहली बार लोन लेते है।

SBI Home Loan पात्रता कैलकुलेटर का यूज़ कैसे करें?
इसके लिए आप sbi home loan emi कैल्कुलटर का यूज़ कर सकते है, और यह आपके लिए बहुत अच्छा और आसान हो सकता है, आप एसबीआई होम लोन पात्रता कैलकुलेटर का उपयोग करने के लिए इन स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करें –

  • इसके लिए आपको sbi के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये https://homeloans.sbi/
  • फिर आप इसमें अपनी कुल मासिक आय भरे।
  • जिस लोन को आप उधार लेना चाहते हैं उसकी समय फिल करें।
  • अपनी मौजूदा लोन का ब्याज दर भरें।
  • होम लोन के लिए आप अपनी एलिगिबिटी को अब आसानी से जांचें।

SBI Home Loan CIBIL | SBI होम लोन के लिए CIBIL स्कोर

इसमें हम आपको बताएंगे कि state bank of india home loan के लिए आपका cibil score कितना होना चाहिए, आपको हम बता दे 750 से अगर आपका सिबिल स्कोर ऊपर है, तो आप SBI Home Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वैसे देखा जाए तो अगर आप सिबिल स्कोर 700 से उपर है, तब भी आपको SBI Home Loan दे देती है, ये एक ऑफर है ये आपको फेस्टिवल के सीजन पर देखने को मिलता है, अगर आपका सिबिल स्कोर 700 हुआ तब भी आपको एसबीआई होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

SBI Home Loan Processing Fee | SBI होम लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस

आपसे प्रोसेसिंग फ़ीस आपके मूल लोन राशि का 0.35% + GST देना पड़ता है, या आपसे कम से कम 2000/- रूपये +GST और अधिक से अधिक 10000/- रूपये +GST देना पड़ता है।

अगर आप अपनी प्रोसेसिंग फ़ीस को देखें और आप फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट के साथ जाते है, तो हो सकता है sbi बैंक वाले शायद ही आपने प्रोसेसिंग फ़ीस ना ले, क्योंकि ये ऑफर कई बार खासकर फेस्टिल सीजन के समय देखने को मिलते हैं।

SBI Home Loan Stamp Duty Charges

यह आमतौर पर संपत्ति के बाजार मूल्य या संपत्ति की कुल लागत का 1% होता है। चूंकि ये संपत्ति की लागत से अधिक खर्च हैं, इसलिए इन्हें बैंक द्वारा वित्त पोषित नहीं किया जाता है। इस प्रकार यदि आप एसबीआई होम लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो संपत्ति के मूल्य में पंजीकरण या स्टांप शुल्क की लागत शामिल नहीं होगी।

SBI Home Loan Apply Online | SBI होम लोन को ऑनलाइन अप्लाई करे।

स्टाम्प ड्यूटी वह चार्ज है, जो सम्पत्ति खरीदते है, तब वह बेचीं या खरीदने के लिए सरकार को हम ये चार्ज देते है, इस चार्जेस की गणना स्थानीय सरकार द्वारा इसको तय करती है, और जो संपति होती है उसके मूल्य की निश्चित % के रूप में दिया जाता है।

स्टाम्प ड्यूटी चार्ज का जब हम भुगतान करते हैं, जिसके बाद कुछ डॉक्यूमेंट को पूरा करना है, तो एक तारीख तय करते हैं, जिसमें चार महीने के अंदर रेजिस्ट्रेशन होना चाहिए, जिसमे लगने वाला पैसा जो कि 1%, से अधिक हो, और अधिकतम रु. 30,000/-।

SBI Home Loan Account Login

हमे हमारे अपने लोन की जानकारी के लिए sbi home loan account login की जरूरत पड़ती हैं, कि कैसे उसको मैनेज किया जाये, तो चलिए देखते है, हम इसको लॉगिन कैसे करेंगे –

  • सबसे पहले आपको sbi की home loan वेबसाइट पर जायें।
  • उसके बाद आपको ऊपर कोने में दायें तरफ login का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
  • जिसके बाद आपने अपना यूजर नेम और अपना पासवर्ड डाल
  • उसके बाद आपको Google capcha code को भरें और सबमिट कर दे।
  • इसके बाद आपका SBI HOME LOAN ACCOUNT वेबसाइट पर login हो जायेगा।

Note :- इसके लिए आप अपने मोबाइल में sbi app को डाउनलोड करके भी लोगिन कर सकते हैं।

SBI Home Loan Login

अगर आपने state bank of india से home loan लिया हैं, तो आपको अपने लोन की जानकरी को घर बैठे अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं, इसके लिए आपको SBI Home Loan को ऐसे login करें।

  • सबसे पहले आपको sbi की home loan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपको ऊपर दायें तरफ login का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपना यूजर नेम और अपना पासवर्ड डाल और नीचे capcha code भर कर सबमिट कर से
  • इसके बाद आपका SBI Home Loan वेबसाइट पर login हो जायेगा।

Note :- इसके लिए आप अपने मोबाइल में sbi app को डाउनलोड करके भी लोगिन कर सकते हैं।

SBI Home Loan Status | SBI होम लोन का स्टेटस चेक करे।

अगर आप अपने sbi home loan application का status तो तरह से पता कर सकते हैं, ऑनलाइन और कॉल करके या फिर बैंक शाखा में जाकर पता कर सकते है –
होम लोन का स्टेटस ऑनलइन जानने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर, होम लोन एप्लीकेशन नंबर या आई को SBI Home Loan की आधिकारिक वेबसाइट पर इन सबको दर्ज करके आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस पता कर सकते है, कि मेरा लोन कभी कहा तक पहुँचा हैं, लोन के लिए डॉक्यूमेंट बेरिफाइ हो चुके है या नही, लोन कितने दिन में ट्रांसफर हो जायेगा।

SBI Home Loan Balance Check

एसबीआई आपने ग्राहकों को ऑनलाइन भी लोन का बैलेन्स चेक कराने की सुविधा देता है, जिससे आप अपने EMI को देख सके की इस महीने की भरनी और कितनी EMI बाकि है, इसके लिए आप इस बैलेंस को ऐसे भी चेक कर सकते हैं, नीचे जाने –

  • सबसे पहले आप SBI Home Loan के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  • अपने यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करते हुए अपने खाते को लोगिन करे।
  • फिर आपने इसके बाद ‘view statement’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आप अपना बैलेंस चेक कर सकते है, और अपनी स्टेटमेंट को डाउनलोड भी कर सकते है।

SBI Home Loan Statement

जब भी हम लोन लेते है, तो हमे कभी कबार अपने लोन के स्टेटमेंट की आवशयकता जरूर पड़ती होगी, इसके लिए आप अपने SBI Home Loan का statement ऐसे चेक कर सकते है –

  • सबसे पहले आप SBI Home Loan के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  • अपने यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करते हुए अपने खाते को लोगिन करे।
  • फिर आपने इसके बाद ‘view statement’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आप अपना एसबीआई होम लोन स्टेटमेंट चेक कर सकते है, और अपनी स्टेटमेंट को डाउनलोड भी कर सकते है।

SBI Home Loan Tax Benefit

एसबीआई लोन टैक्स बेनिफिट समरी –

कटौती अनुभागअधिकतम कटौती (INR)स्थितियां
प्रन्सिपल  80C1.5 लाखमकान की जमीन जो कब्जे है उनको 5 साल के भीतर नही बेचना चाहिए। 
इंटरेस्ट 24C 2 लाख लोन से जो घर ख़रीदा है/बनाने के लिए जो लोन लिया है, वित्तीय वर्ष के अंत आपको 5 साल के अंदर अपना पूरा लोन चूकना होगा।
इंटरेस्ट 80EE 50,000/- लोन का 35 लाख रूपये या उससे थोडा कम होना चाहिए, लेकिन अपनी सम्पति की रकम 50 लाख रूपये से अधिक बिलकुल ना हो।

SBI Home Loan Subsidy

इस STATE BANK OF INDIA में subsity का लाभ वही लोग उठा सकते हैं, जो ज्यादा समय के लिए ज्यादा loan लिया हैं, तो आइये इन्हें जानते हैं –

साल की कमाई   लोन   सब्सिटी समय
8 लाख रूपये  6 लाख का  6.5 फीसदी  20 साल के लिए।
12 लाख रूपये 9 लाख का4 फीसदी  20 साल के लिए।
18 लाख रूपये 12 लाख का3 फीसदी  20 साल के लिए।

SBI Home Loan Payment Online | SBI होम लोन का ऑनलाइन भुगतान करे

आप अपने sbi home loan payment online को कई तरह से उसकी पेमेंट कर सकते हैं, चलिए आइये जानते हैं –
आपने state bank of india home loan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पेमेंट वाले आप्शन पर जाकर आप पेमेंट कर सकते हैं,
अन्यथा आप paytm के जरिए भी पेमेंट कर सकते है आइये जाने –

पेटीएम आपको आपके लिए होम लोन को EMI का भुगतान करने के लिए कई अच्छे तरीके देता हैं, जिन्हें आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेविट कार्ड, नेट बैंकिंग, और इसके साथ ही यूपीआई (लेकिन यूपीआई से आप पेटीएम से ही पेमेंट का ऑप्शन हैं) इन सभी के साथ आप paytm पर होम लोन की ईएमआई का भुगतान कर सकते है।

SBI Home Loan Prepayment Rules

अगर आप एसबीआई होम लोन प्रीपेमेंट रूल्स जानना चाहते हैं तो वो निम्न प्रकार है –

  • जब भी आप होम लोन के लिए समय से पहले कुछ अमाउंट एक साथ जमा करते है, तो यहाँ लार आपकी कुछ EMI कम हो जाती है, और इसके साथ आपके समय से पहले कुछ महीने भी बचते है।
  • जब भी आप होम लोन के लिए समय से पहले कुछ अमाउंट एक साथ जमा करते है, तो यहाँ पर आपका कुछ समय के साथ EMI और पैसा बच जाती है, और इसके साथ आपके समय से पहले कुछ महीने भी बचते है।

अगर आप अपना लोन जल्दी से भरना चाहते है, तो इसके लिए sbi आपसे 3% तक sbi home loan prepayment फ़ीस लगा सकती हैं।

SBI Home Loan Prepayment Online

  • State Bank Of India home loan का prepayment को ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपके पास आपका एक sbi खाता होना चाहिए।
  • इसके बाद आपके अकाउंट की नेटबैंकिंग चालू होनी चाहिए।
  • फिर आप लेंन-देन करने के लिए अपना home loan खाता इसमें जोड़े।
  • उसके बाद आपने होम लोन अकाउंट को जोड़ने के बाद होम लोन अकाउंट को आप यही देख भी सकते है।
  • प्रीपेमेंट करने के लिए आपको अपने SBI Home Loan की राशि को खाते में ट्रान्सफर करनी होगी।

SBI Home Loan Prepayment Charges

अगर आप अपना लोन जल्दी से भरना चाहते है, तो इसके लिए sbi आपसे 3% तक State Bank Of India home loan prepayment फ़ीस लगा सकती हैं।

SBI Home Loan Prepayment Calculator

अगर आप State Bank Of India home loan के लिए prepayment कैलकुलेटर का उपयोग करके अपने home lona की EMI किस्तो को कम कर सकते हैं, इसके लिए जब भी आप प्रीपेमेंट करे तो एक बार आप prepayment कैलकुलेटर को भी जाँच लें, और आपको अंदाजा लग जायेगा, की आपने कितना पहले अमाउंट भर दिया है, और कितनी जल्दी होम लोन ख़त्म होने वाला हैं।

SBI Home Loan Foreclosure Process

  • आपने अपने state bank of india की ब्रांच में जाना है।
  • जिसके बाद आपने होम लोन देने वाले कर्मचारी से लोन समापन का फॉर्म माँगना है।
  • जिसके बाद लोन समापन फॉर्म को भरें और अपने कर्मचारी को दे।
  • जिसके बाद बैंक कमर्चारी उसको पुष्टि करेगा तब तक इंतजार करें।
  • उसके बाद आप अपनी लोन राशि को एक बार चेक करे।
  • इसके बाद आपने अपनी होम लोन राशि को जमा करने के लिए आप Cheque, NEFTIMPSRTGS इनमे से किसी का भी उपयोग या अन्य तरीकों से भी भुगतान कर सकते है।
  • जिसके बाद आपने बैंक से NOC को मांगे और अपने home loan account बंद कर दे।

SBI Home Loan Foreclosure Charges

अगर कोई व्यक्ति अपना home loan हमेशा के लिए बंद करना चाहता हैं, तो वह उसके लिए बैंक द्वारा चलाये गए इस नियम को फॉलो करके अपना लोन एक साथ जमा कर सकता हैं, जिसके तहत उस एक जुर्माना लगाया जायेगा, और वह समय से पहले अपना सारा पैसा भर सकता हैं, इसके लिए अगर वह 2 साल से पहके भी अपना होम लोन राशि चुकाना चाहता है, तो उसके लिए फौजदारी चार्जेस 3% +GST  थियो बैलेंस पर केवल तभी लगाया जाएगा जब लोन के वितरण से 2 साल के भीतर बंद कर दिया जाए।

SBI Home Loan Customer Care | SBI होम लोन के कस्टमर केयर का नंबर

एसबीआई होम लोन कस्टमर केयर (SBI Home Loan Customer Care) से संपर्क कर सकते हैं, जिसकी जानकारी निम्नलिखित है:

एसबीआई होम लोन कस्टमर केयर नंबर
1800 11 2211/1800 425 3800/080-26599990 (टोल -फ्री नंबर)

SBI Home Loan Review

  • state bank of india home loan में ग्राहकों को उनके जरूरत के अनुसार 14 तरह के loan देने की सुविधा है।
  • इसका flexible लोन समय की अवधि।
  • इसमें होम लोन को जल्दी अप्रूवल मिल जाता है।
  • यहाँ पर आपका अगर cibil score अच्छा हैं, तो आपको यहाँ अधिक से अधिक से लोन मिल सकता है।
  • महिलाओ को यहाँ पर विशेष ब्याज दर की छूट का 0.05 का दी जाती है
  • कम होम लोन फ़ीस के साथ
  • yono app के जरिये भी आप home loan को अप्लाई कर सकते है।
  • देखा जाये तो अन्य बैंकों के मुकाबले इसमें ब्याज दर कम लगती है।

Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी SBI Home Loan ले सकते हैं।

More Details On SBI Home Loan

तो भाइयो और बहनों आपसे हम यही आशा करते हैं, कि अगर आपको इस SBI Home Loan आर्टिकल से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी। तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏

ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.mymoneymaker.in को फॉलो कर लें।

2 thoughts on “Latest SBI Home Loan Kaise Le? | SBI बैंक से होम लोन कैसे मिलेगा? Best 2023”

Leave a Comment

error: Content is protected !!