Best SBI Credit Card Loan | एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ऐसे प्राप्त करें लोन New 2023

Share Now

SBI Credit Card Loan

ये पोस्ट में हमने पूरी जानकारी दी है की कैसे आप SBI Credit Card Loan ले सकते है। Sbi क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को बैंक द्वारा दी जाने वाली एक तरह की सुविधा है, उपभोक्ता क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के लोन ले सकते हैं, और उनका प्रयोग इमर्जेंसी के दौरान अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं, एसबीआई द्वारा जितने भी क्रेडिट कार्ड लोन औफर किये जाते हैं, उनकी प्रक्रिया सरल होती है, और जल्दी पूरी हो जाती है, अगर आप इनमे से किसी भी सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं, तो नीचे बहुत से प्रकार के क्रेडिट कार्ड लोन के साथ- साथ उनकी सम्बन्धित विशेषताओं और फायदो के बारे मै भी बताया गया है।

क्रेडिट कार्ड पर एसबीआई लोन | SBI Credit Card Loan

SBI क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लोन की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप नीचे दी गयी है।

इनकैश (Encash) -:

SBI Incash एक प्री- अप्रोवड या मनी ऑन- डिमांड सुविधा है, जो विशेष रूप से SBI क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए औफर की जाती है, इस सुविधा के माध्यम से उपभोक्ता क्रेडिट कार्ड लिमिट के अंदर या उससे ज्यादा इनकैश राशि ले सकते हैं, रिक्वेस्ट करने के 2 दिन के अंदर लोन राशि कार्डधारकों के खाते मै ट्रांसफर करदी जाती है, या Payable – At- Par चेक के जरिये ट्रांसफर की जाती है।

ईजी मनी (Easy Money) -:

एसबीआई कार्ड पर ईसी मनी एक ऐसी सुविधा है, जिसके चलते क्रेडिट कार्ड ग्राहक अपनी आर्थिक जरूरतों की पूरा करने के लिए कम ब्याज पर कम समय के किये लोन ले सकते हैं, लोन राशि के सीधे NEFT के माध्यम से उपभोक्ताओं के खाते मै ट्रांसफर कर दिया जाता है।

अन्य प्रकार के क्विन लोन-:

ऊपर दिये गये लोन के अलावा, एसबीआई द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को दो अन्य प्रकार की क्विन लोन फैसिलिटी दी जाती है, पूरी जानकारी के लिए नीचे पढ़िये।

फ्लेक्सीपे (FlexiPay) -:

फलक्सीपे सुविधा के जरिये मौजूदा एसबीआई क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता अपनी बड़ी खरीदारी का हर महीने भुगतान कर सकते हैं, कोई भी एसबीआई उपभोक्ता, जिसने 500 रुपये से ज्यादा का ट्रांसेक्शन किया है, खरीदारी करने के 30 दिनों के अंदर इसे फ्लेक्सीपे मै बदल सकता है, इसके बारे मै बारीकी से जानने के लिए नीचे पढ़े।

ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर-:

एसबीआई कार्ड की ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर सुविधा तहत क्रेडिट कार्ड ग्राहक कम ब्याज दरों पर अन्य क्रेडिट कार्ड से अपने एसबीआई कार्ड मै बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं, और आसान ईएमआई मै चुका चुका सकते हैं।

SBI क्रेडिट कार्ड लोन की ब्याज दरें-: SBI Credit Card Loan Interest Rate

SBI Bank द्वारा दिये जाने वाले क्रेडिट कार्ड पर्सनल लोन मै ब्याज प्रतिशत 11% प्रति वर्ष से 22% प्रति वर्ष तक जाती है, SBI Credit Card Loan की दरें आपके क्रेडिट स्कोर, आय, आयु, नियोक्ता आदि से कारकों से प्रभावित है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई कैलकुलेटर | SBI Credit Card Loan EMI Calculator

नीचे दिया गया कैल्कुलटर आपके क्रेडिट कार्ड लोन (SBI Credit Card Loan) के लिए आपकी मासिक किश्तों (ईएमआई) की गढ़ना करने मै आपकी सहायता करेगा, यह उपयोग करने मै भी बहुत सरल और आसान है, सिर्फ जरूरी जानकारी भरनी होगी।

आपको सबसे पहले जो करना है, वह उस लोन राशि को दर्ज करना है, जिसे आप एसबीआई से प्राप्त करना चाहते हैं, फिर आपको क्रेडिट कार्ड लोन पर एसबीआई द्वारा ली जाने वाली ब्याज प्रतिशत भरनी होगी, इसके बाद आपको महीनों या साल मै अपने लोन की समय सीमा का चयन करना होगा और आपकी मासिक किस्त (EMI) आपको वहाँ दिख जायेगी।

SBI Credit Card Loan की विशेषताएँ और लाभ-:


एसबीआई से पर्सनल लोन लेने की विशेषताएँ और फायदे निम्नलिखित है।

  • ब्याज दर-: अन्य बैंको की तुलना मै एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन की ब्याज प्रतिशत कम है।
  • दस्तावेज-: SBI बैंक क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिये किसी भी डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं है।
  • संपश्रविक-: SBI बैंक द्वारा दिये जाने वाले क्रेडिट कार्ड लोन को 3 से 36 महीनों जैसे कम टाइम मै चुकाया जा सकता है।
  • त्वतरित लोन प्रक्रिया-: एसबीआई बैंक की सभी क्रेडिट कार्ड लोन की प्रक्रिया त्वरित और परेसानी मुक्त हैं।
  • ईएमआई विकल्प-: आप आपने एसबीआई पर बड़ी खरीदारी को ईएमआई मै बदल सकते हैं, और सरल किस्तों मै भर सकते हैं।

SBI क्रेडिट कार्ड लोन के लिए पात्रता मानदंड-: SBI Credit Card Loan Eligibility


SBI Credit Card Laon के लिए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा।

  • केवल SBI क्रेडिट कार्ड रखने वाला ग्राहक ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • आवेदक के फर्स्ट क्रेडिट कार्ड भुगतानों के संबंध मै एक बड़िया रिकॉर्ड होना चाहिए।
  • क्रेडिट कार्ड लोन, आवेदकों की लेन- देन पैटर्न और भुगतान इतिहास पर आधारित होगा।

SBI क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें | SBI Credit Card Loan Apply Online

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर लोन के लिए अप्लाई करने के लिए, आप आपने इंटरनेट बैंकिंग खाते मै लॉग इन कर सकते है, अगर आप पूर्व- अनुमोदित हैं, तो आप बैलेंस ट्रांसफर के बाई ओर ‘लाभ’ अनुभाग के तहत क्रेडिट कार्ड सुविधा पर पर्सनल लोन को चेक कर सकते हैं, आप लोन के लिए अनुरोध करने के लिए, बैंक के उपभोक्ता सेवा को कॉल कर सकते हैं।

SBI Credit Card Loan को बन्द कैसे करें-:

आप ऐसे मै एसबीआई को एक ईमेल लिखकर या एसबीआई कार्ड हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं, आपका अनुरोध स्वचालित रूप से एडऑन कार्ड समाप्ति की ओर ले जायेगा।

SBI क्रेडिट कार्ड लोन कॉस्टमर केयर नंबर | SBI Credit Card Loan Customer Care Number

आप नीचे दिये गए नंबर पर कॉल करके बैंक के उपभोक्ता सेवा केंद्र से संपर्क करें।

* 18004251444
* 08022021507
* 08022021508.

दोस्तों आप हमारे बतायी गयी जानकारी को फॉलो करके आप भी SBI Credit Card Loan घर बैठे ले सकते हैं, या फिर नज़दीकी बैंक शाखा मै जाकर पता कर सकते हैं, फिर आप भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन ले सकते हैं, और इसकी लोन पॉलिसी भी काफी अच्छी हैं, जिन्हे आप आसान किस्तों मै चुका पायेंगे।

More Info About SBI Credit card

उम्मीद करता हूँ, आपको हमारी ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा, और कुछ सिखा भी होगा, तो ऐसी ही बैंक लोन के बारे मै जानना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट -mymoneymaker.in के साथ जुड़ सकते हैं, आपको यहाँ बैंक लोन की जानकारी सबसे पहले मिल जायेगी, और अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी शेयर करें, जिससे उन्हे भी जरूरत के समय लोन लेने मै आसानी हो।

किसी का भी बर्थडे खास बनाए – Best Birthday

ये पोस्ट भी पढ़े:-

Best Bank Of Baroda Personal Loan | पर्सनल लोन के लिएऑनलाइन आवेदन कैसे करे? पूरी जानकारी Latest 2023

PM Mudra Loan Yojana : मुद्रा योजना के तहत आप 7 दिनों में मिलेगा ₹10,00,000 तक का लोन आवेदन की पूरी प्रक्रिया, New Best Link

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी पोस्ट SBI Credit Card Loan को अधिक से अधिक लोगों को शेयर किया।

error: Content is protected !!