{Latest} Prime Minister Interest Free Loan Scheme in India : जाने भारत में प्रधानमंत्री इंटरेस्ट फ्री लोन योजना के बारे में (2024)

Share Now

Prime Minister Interest Free Loan Scheme in India

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Prime Minister Interest Free Loan Scheme in India) में बताने वाले हैं, कि भारत में प्रधानमंत्री ब्याज मुक्त लोन योजना के बारे में जहा से आप लोन लेकर अपना कोई भी व्यवसाय को शुरू कर सकते है। क्योंकि यह योजना खास सरकार ने उन लोगो के लिए निकली हैं, जिन लोगो के पास पैसा नही है और वह सच में कुछ करना चाहते हैं, तो आइये जानते हैं इस Prime Minister Interest Free Loan Scheme in India पोस्ट के माध्यम से कुछ इस प्रकार से हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दे कि बीते 9 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न वर्ग के लिए कई सारी नई स्कीम की शुरुआत की हैं, क्योंकि यह योजना प्रधानमंत्री मुद्रा (PMMY) है। क्योंकि इस स्कीम का मकसद है की लोगो स्वरोजगार या कोई अपना खुद का कारोबार को शुरू करने के लिए उन्हें सपोर्ट किया करती हैं इसके साथ ही इस स्कीम में लोगो कम से कम कागजात और काफी सस्ती ब्याज दर के साथ लोग 10 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकती हैं।

बर्थडे पर केक कैसे बनाये यहाँ से जाने : 👉 Best Birthday

Key Highlights of Mudra Loan
Loan FacilityCash Credit, Overdraft & Term Loan
Interest Ratesबैंक के नीतिगत निर्णयों पर निर्भर करता है
Loan AmountUp to Rs 10 lakhs
Tenureबैंक के नीतिगत निर्णयों पर निर्भर करता है
Processing Feesशिशु श्रेणी के लिए (50,000 रुपये तक का ऋण) – कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं
किशोर और तरूण श्रेणी के लिए – वित्तीय संस्थान पर निर्भर करता है

also read : 👉 How to Earn 1 Crore in a Year : एक साल में 1 करोड़ कैसे कमाएं? आइये जानें {Best 2024}

तीन कैटेगरी के लोन | Three Categories of Loans

आपको जानकारी के लिए बता दे कि Prime Minister Interest Free Loan Scheme in India में आपको PMMY के तहत आपको बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय Companies (NBFC), लघु वित्तीय संस्थान (MFI) के द्वारा आपको इस स्कीम के द्वारा आप 10 लाख रूपये तक लोन ले सकते हैं। क्योंकि ये लोन तीन कैटेगरी – शिशु, किशोर और तरुण में होते हैं, जो कि तीनों तरह के केटेगरी में लोन अमाउंट कुछ इस प्रकार विभिन्न तरह से हैं।

शिशु/Shishu : इस लोन के अंतर्गत आपको 50 हजार रूपये तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।
किशोर/Kishor : इस लोन के अंतर्गत आपको लोन 50 हजार से 5 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर करते हैं।
तरुण/Tarun : यहाँ से आप लोन 5 लाख रूपये से 10 लाख रूपये तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।

तो चलिए आपको जानकारी के लिए बता दे कि सरकार ने अभी नई पीढ़ी के युवाओं में एंटरप्रेन्योरशिप को काफी ज्यादा बढ़ावा देने के मकसद में वह शिशु केटेगरी के लोन को अभी काफी प्राथमिकता दे रही हैं। क्योंकि इसके बाद अब किशोर और तरुण कैटेगरी के भी लोन इसमें दिए जाते हैं, लेकिन अब अगर ब्याज दर की बात करें तो RBI के दिशानिर्देशों के आधार पर लोन देने वाले सभी संस्थानों द्वारा तय की जाती है। कि इस योजना के तहत Mudra Card भी दिया जाता हैं, जो कि यह Debit Card के तरह ही होता हैं।

आवश्यक कागजात चाहिए होंगे | Necessary Documents Will Be Required

आपको बता दे कि इस तरह के Prime Minister Interest Free Loan Scheme in India को आवेदन करने के लिए आपको जरुरी कागजात जो कुछ इस प्रकार से हैं –

  • पासपोर्ट साइज़ के फ़ोटो
  • आईडी
  • एड्रेस प्रूफ के लिए कागजात
  • जिसके बाद आप इस mudra.org.in पर जाकर इसे अप्लाई कर सकते हैं।

जबरदस्त है डिमांड | The Demand is Tremendous

आपको बता दे कि इस लोन की जो काफी ज्यादा जबरजस्त डिमांड हैं, वह लोन डिटेल के आंकड़ो पर अगर गौर करे तो यह सितंबर 2023 को ही समाप्त चालू वित्तीय साल की यह पहली छमाही में यह पिछले साल की समान अवधि के तुलना में इसका रिकॉर्ड 38% की वृद्धि को दर्ज किया गया था। जिसके बाद इसके सभी सरकारी आंकड़ों के आधार पर सितंबर 2023 तक इस स्कीम के तहत लोन का कुल वितरण 1,91,863 करोड़ रूपये था जो की यह पिछले साल की इसी तिमाही में यह 1,37,785 करोड़ रूपये था।

Prime Minister Interest Free Loan Scheme in India

Q. भारत में प्रधान मंत्री ब्याज मुक्त ऋण योजना क्या है?

Ans : इन लोन को PMMY के तहत मुद्रा लोन के रूप में वर्गीकृत किया गया है। ये लोन वाणिज्यिक बैंकों, RRB, लघु वित्त बैंकों, MFI और NBFC द्वारा दिए जाते हैं। उधारकर्ता ऊपर उल्लिखित किसी भी लोन देने वाली संस्था से संपर्क कर सकता है या इस पोर्टल www.udyamimitra.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

Q. पीएम नई ऋण योजना 2023 क्या है?

Ans : पीएम किशोर मुद्रा लोन योजना

Q. प्रधानमंत्री लोन की ब्याज दर क्या है?

Ans : प्रधान मंत्री मुद्रा ऋण की ब्याज दरें श्रेणी के आधार पर भिन्न होती हैं – शिशु, किशोर, या तरुण। आम तौर पर, वे 8% से 12% तक होते हैं।

दोस्तों आज आप इस आर्टिकल (Prime Minister Interest Free Loan Scheme in India) में आप जान गए होंगे कि वह कौन से भारत में प्रधानमंत्री द्वारा मुक्त इंटरेस्ट रेट योजना के तहत आप लोन ले सकते हैं, जिसे आज आप इस पोस्ट में समझ गए होंगे।

लोगों ने ये भी पढ़ा : 👉

PM Mudra Loan Application Form 2024 : पीएम मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म जाने इसके बारे में Best Scheme

Best Students SIP Scheme 2024 : स्टूडेंट करें 500 रूपये की SIP मिलेगे इतने रूपये जल्दी जानें

Best Loan App for Students in India : स्टूडेंट ऐप लोन से जल्दी लोन पायें Latest 2024

दिल से आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Prime Minister Interest Free Loan Scheme in India) को पूरा पढ़ा और साथ ही आपने इसे लोगो के साथ शेयर किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!