Phone Pe Kaise Chalu Kare : मोबाइल में फ़ोन पे को कैसे चालू करें? {Best 2024}

Share Now

Phone Pe Kaise Chalu Kare

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Phone Pe Kaise Chalu Kare) में बताने वाले हैं, कि कैसे आप अपने Mobile Phone में Phone Pe को चालू कर सकते हैं। बहुत से हमारे दोस्त भाई लोग नया Mobile लेते हैं, और वह भी चाहते हैं, ऑनलाइन पेमेंट करना जिसके लिए उन्हें सबसे पहले अपने मोबाइल में फोन पे बनाना जरुरी होता हैं। तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Phone Pe Kaise Chalu Kare) में बताने वाले हैं, कि कैसे आप अपना Phone Pe का अकाउंट बना सकते हैं, क्योंकि फोन पे बनाना बहुत ही आसान होता हैं।

अगर आपने देखा हो तो Phone Pe हर कोई आज के समय में इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके द्वारा वह अपने छोटे-मोटे Payments वह लोग अपने मोबाइल से Phone Pe की सहायता से करते रहते हैं। जैसे कि फ़ोन पे से आप Mobile Recharge, DTH Recharge, DataCard Recharge, Gas Bill, Insurance Bill और Electric Bill Payment आदि करने के लिए कर सकते हैं।

मजेदार चुटकुलें और जोक्स के लिए यहाँ से पढ़ें : 👉 hindi jokes adda

फ़ोन पे क्या है? | What is Phone Pe

आपको जानकारी के लिए बता दे कि फ़ोन पे जो कि एक भारतीय ऑनलाइन Mobile Payment App हैं, इस एप को Online Shopping करने वाली Company यानी कि Flipkart ने ही इस Application को बनाया हैं। इस Phonepe में आपको UPI का इस्तेमाल किया जाता हैं, जिसके साथ ही आपको इस App में Paytm और कई App जैसे Wallet सेवाए इसमें दी गई हैं।

also read : 👉 How to Earn Money From Home for Students : आज के समय स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाएं,आइये विस्तार से जाने {Best 2024}

यानी कि आप यूह समझ लो यह बैंक टू बैंक और वॉलेट टू बैंक आपको पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता हैं। साथ ही आपको Phinepe इस्तेमाल करना आपके लिए यह एकदम फ्री होता हैं, फिर चाहे तो आप पैसे ट्रान्सफर करे या बिल पे करे इसमें सब कुछ फ्री हैं, साथ ही आपको यह Android और Apple दोनों ही Oprating System  के लिए आपके Phone में उपलब्ध होता हैं।

मोबाइल में फ़ोन पे कैसे चालू करें? | How to Turn On Phone Pe in Mobile?

तो आइये जानते से अपने मोबाइल फ़ोन में Phone Pe को कैसे इस्तेमाल करते हैं, आइये जल्दी से जानते हैं –

  • आपने अपने मोबाइल में सबसे पहले Phone Pe App को Download करना हैं।
  • जिसके बाद इस App में Register करना होगा, जिसमे आपको मोबाइल नंबर और अपनी पर्सनल जानकारी को फिल करना हैं।
  • इसमें आपको केवल आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर की जरूरत होती हैं।
  • इसमें आपने अपने उस फ़ोन नंबर को बैंक से लिंक वाला नंबर को इसमें फिल करना होगा। और उसे अपने नंबर से इसको वेरिफाई करना होगा।
  • इसके बाद आपको इसमें अपना पूरा नाम फिल करें।
  • अब आपको इसका चार अंक का पिन नंबर को फिल करे, जिसके लिए ओको इस Phone Pe का इस्तेमाल करके के लिए इस Pin की जरूरत पड़ती हैं।
  • अब आपको इसमें अपना Bank Account को Phonepe App से जोड़ना होगा जिसके लिए आपको अपनी Bank Account को जोड़ने के लिए Connect Bank Account पर आपने क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद ही आपके Mobile में डली SIM पर एक OTP आएगा जिसके लिए आपके SIM में बैलेंस होना चाहिए।
  • यानी कि यह आपक नंबर वेरिफाई होने के लिए आपको एक UPI ID को बनाना पड़ता हैं।
  • जिसके लिए आपको इसमें अपनी Bank Name को चुने और अपना रजिस्टर नंबर को उसमे फिल करें, यानी आप अपने उस नंबर को उसे जो आपने अपने Bank Account ने दिया हो उससे अपने Phone Pe से Link करें।
  • अब यहाँ पर आपने अपना एक UPI Pin को बनाना होगा जिसके बाद आप उसकी सहायता से लेन-देन कर सकते हैं, इसके लिए आपको Set UPI Pin पर आपने Click करे और अपने UPI Pin को बनाये, और अपना ATM Debit Card की जानकारी इसमें फिल करे।
  • अब आप यहाँ पर अपने Phonepe की सहायता से Online Payment कर सकते हैं।

also read : 👉 How To Earn Dollars In India | डॉलर मैं पैसे कमाने हैं, घर बैठे तो ये जरूर पढ़ें Best 2024

Note : यहाँ पर आप जब इससे पहला पेमेंट करेंगे तो आपको यह 100 रु0 का इनाम भी देता हैं, इससे आप कई काम कर सकते हैं, जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिल के भुगतान या कही पैसे ट्रान्सफर आदि आइटम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

FAQ Phone Pe Kaise Chalu Kare

Q. फोनपे का बैंक का नाम क्या है?

Ans : PhonePe के भागीदार बैंक हैं : यस बैंक (@ybl) ICICI बैंक (@ibl) एक्सिस बैंक (@axl)

Q. फोन पर कैसे यूज किया जाता है?

Ans : आप PhonePe स्विच पर किसी भी मर्चेंट ऐप्स द्वारा PhonePe में लॉग इन करके उत्पादों या सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Q. फोनपे कस्टमर का नंबर क्या है?

Ans : फोनपे कस्टमर का नंबर 80-68727374 फ़ोनपे/ग्राहक सेवा नंबर यह हैं।

दोस्तों आज आप इस आर्टिकल Phone Pe Kaise Chalu Kare में अच्छे से जान गए होंगे, कि आप अपने फ़ोन पे को मोबाइल में कैसे चालू कर सकते हैं, जो आज आप इसमें अच्छे से समझ गए होंगे। ऐसे ही कमाल की जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

more about phonepe

आपको यह भी पढ़ना चाहिए : 👇

Phone Pe Personal Loan 2024 : नई साल पर फोन–पे से पर्सनल लोन मिल सकता है? {Best Method}

Phone Pay Loan 2024 In Hindi | फोन पे से पर्सनल लोन कैसे लें? Best Link

PhonePe Se Loan Kaise Le | सिर्फ 5 मिनट में ऐसे ले PhonePe Loan (पूरा तरीका)

आपका दिल से बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Phone Pe Kaise Chalu Kare को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे अपने ही दोस्तों के साथ शेयर भी कर दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!