Mutual Fund in Hindi : इन्वेस्ट करने से पहले आपको किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए आओ समझें Best 2024

Share Now

Mutual Fund

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज में आपको इस आर्टिकल Mutual Fund में आपको शुरू से बताऊंगा कि आपको इसमें निवेश करने से पहले आपको किन बातों को ध्यान में रखना होगा, क्योंकि जब एक इंसान Mutual Fund में इन्वेस्ट करने के बारे में सोचता हैं, तो वह इंसान सबसे पहले यह जानना चाहता हैं, कि वह सबसे अच्छा कौन सा Platform को चुनना हैं। लेकिन आपको बता दे कि Mutual Fund में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास कई सारे आप्शन हैं जैसे – App, Website, Brokerage Firm Office, और किसी भी म्युचूअल फंड की AMC Website आदि।

लेकिन यही आप किसी भी क्षेत्र में Mutual Fund में इन्वेस्ट करना अगर चाहते हैं, तो आप उस Bank के Branch Manager से भी बात करके म्युचुअल में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दे कि इसके कुछ Basic Mutual Fund का दायरा काफी बड़ा होता हैं, जिसमे आप अचानक इन्वेस्ट करेगें तो आपको यहाँ समझने में आप काफी Confuse भी हो सकते हैं, लेकिन फिर भी आपको इसकी शुरुआत शांतिपूर्वक करें, जिसके बाद आपको लगभग सब कुछ आपको आसानी से समझ में आ जायेगा।

Birthday Cake के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : best birthday

Mutual Fund में निवेश का पहला काम क्या होगा?

आप जब Mutual Fund में इन्वेस्ट करे तो आपको सबसे पहले आपको एक लक्ष्य निर्धारित करे, जो आपके लिए काफी आवश्यक हैं। आपको यहाँ पर इसलिए इन्वेस्ट कतई नही करना है कि मुझे इन्वेस्ट करना हैं, लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दे कि Mutual Fund कि जो संरचना है वह अलग-2 कारणों के आधार पर ही काम करती हैं, जिसके लिए आपको यहाँ पर इन्वेस्ट के लिए एक आप्शन चुनना हैं।

तो आइये अब इसे एक उदाहरण के रूप में समझते हैं – तो आप मान लो कि आपके आपात स्थिति के लिए इसमें इन्वेस्ट करना चाह रहे हैं, लेकिन आपको आपातकाल के दिन आप अच्छे Return के साथ आपको यहाँ पर अच्छा पैसा निकाल भी सकते हैं। जिसके लिए आपको यहाँ पर Liquid Mutual Fund में इन्वेस्ट करना होगा।

also read : 👉 SIP Kya Hai ? : SIP कैसे काम करती हैं Best 2024

क्योंकि यह आपके ही अकाउंट में जाकर यह तुरन्त ही जमा हो जाता हैं। लेकिन आपको इसके कई Mutual Fund Units को Sell में कम से कम 3 दिन लग जाते हैं, और वह पैसा आपके ही अकाउंट में भी आ जाता हैं, लेकिन इसे अभी कुछ दिन पहले ही इसे 2 दिन के अंदर ही निपटारा करने का नियम लाया गया हैं।

जिसके लिए यह देखते हुए इन सभी Mutual Fund की Scheme को काफी मजबूत Return देती हैं, जिसके लिए यह भ्रमित भी हो सकता हैं, लेकिन आपको यहाँ पर किस Fund में इन्वेस्ट करना चाहिए, जिसके लिए आपको अपने लक्ष्य को अपने जरूरत और जोखिम को भी ध्यान में रखते हुए भी आपको इन्वेस्ट करना चाहिए।

अपने जोखिम वाले की क्षमता को जानें

इस म्युचूअल फंड में जोखिम का सही मतलब है कि अभी अधिकांश लोगों के लिए अज्ञात हैं, लेकिन खैर आपके लिए इसके बारे में कभी भी विस्तार से बात करेंगे लेकिन आपको यहाँ पर समझने वाली बात यह भी जरुरी हैं। कि आपको यहाँ पर Return कम यह अधिक भी हो सकता हैं, लेकिन ऐसे बहुत से लोन जोखिम को भी अच्छे से मापते हैं, कि वह क्या Mutual Fund सच में बंद हो जायेगा क्योंकि उन्होंने जिस Apps से इन्वेस्ट किया हैं, क्या वह सच में विफल हो जायेगा या नही।

आपको बता दे कि अगर आप Mutual Fund के सारे पैमानों को समझ लें तो आपको अब यह एहसास होगा कि Mutual Fund से आपको बचना नामुमकिन हैं, क्योंकि यहाँ पर जब बात Apps की होती हैं। तो ये भाग भी नही सकते हैं, मान लो अगर ये भाग भी गए तो यहाँ पर आपको कोई भी नुकसान भी नही होगा, क्योंकि यह समझना चाहिए कि Apps तो एक माध्यम हैं, जो आपको पैसा सीधे एक दूसरे के पास जाता हैं।

also read : 👉 SIP Ke Nuksan Hindi | एसआईपी के नुकसान Full Detail हिन्दी में Best 2024

यहाँ पर जोखिम का मतलब यह होता हैं, कि आप जिस स्थिति में हैं, वह आप अपने आधार पर Fund को चुन सकते हैं, क्योंकि Equity Mutual Fund युवाओं के लिए जो उपयुक्त हैं, वह जो अधिक जोखिम को उठा सकते हैं। लेकिन यहाँ पर आपको Return भी काफी अच्छा हैं, लेकिन जब कि बुजुर्गो के लिए यह Debt Fund भी उपयुक्त हैं, जो इसे पैसों को सरकारी स्कीम, बॉन्ड आदि में इन्वेस्ट किया जाता हैं, लेकिन इसके लिए कम Return है इसमें जोखिम भी कम है।

Mutual Fund चुनने से पहले Fund के प्रदर्शन की जाँच करें

आपको जानकारी के लिए बता दे कि आपको Fund Long Term प्रदर्शन को देखना होता हैं, कि अगर कोई भी फंड को कम समय में अच्छा Return दे सकता हैं। लेकिन इसके लिए आपको कुछ इसे Mutual Fund में Invest करना चाहिए, क्योंकि जो लंबे समय से चल रहे हैं, और इसे Fund Manager लंबे समय में अनुभवी हो गए हैं, और वह आपके पैसे का अच्छे से प्रबंधन करेंगे।

Mutual Fund SIP और Lumpsum

आपको बता दे कि आप Mutual में दो तरह से इन्वेस्ट कर सकते हैं, पहला कि SIP (Systematic Investment Plan) के द्वारा जिसमे कि आपको इस निश्चित राशि को जमा करना होता हैं, जैसमें कि आप 100 से कितनी भी अधिक कर सकते हैं, जिसमें आपको हर महीने निवेश करना होता हैं। और इसका दूसरा Lump sum Investment जिसमें आपको एक मुश्त अमाउंट को इनेस्ट किया जाता हैं, और यह उन लोगो के लिए  होता है जिनके लिए एक समय में काफी पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं।

आपको जानकारी के लिए बात दे कि Mutual Fund SIP में आपको ज्यादातर कंपाउंडिंग का मुनाफा मिलता हैं, लेकिन इसमें लंबी अवधि के इन्वेस्ट में छोटी रकम भी आपकी यहाँ पर बड़ा अमाउंट बन जाता हैं।

also read : 👉 Share Market Tips In Hindi : शेयर बाजार की टिप्स अब हिंदी में, जल्दी से जान लीजिए {Latest 2024}

KYC और नामांकित वितरण जरूर हैं

आपको यहाँ पर KYC के साथ-साथ Nomine की भी जानकारी भी आपके लिए जरुरी हैं, क्योंकि जब चाहे तब आप इसे Mutual Fund में invest कर सकते हैं, जिसके लिए आपको हम यह बताते कि KYC एक निवेशक के रूप में आपकी बहुत बड़ी पहचान हैं।

Conclusion

आशा करता हूँ कि आपको ये पोस्ट Mutual Fund को शुरू से समझें, निवेश करने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, से संबंधित सभी प्रकार के सवाल का जवाब मिल गया होगा। अगर कोई सवाल आपके पास है तो आप हमसे जरूर पूछे, धन्यवाद।

FAQ

Q. म्यूचुअल फंड का मतलब क्या होता है?

Ans : म्‍यूचुअल फंड में बहुत सारे लोगों से पैसा लेकर एक जगह जमा किया जाता है. फिर निवेशकों से इक्‍ट्ठे हुए पैसे को स्टॉक, बांड, मनी मार्केट इंस्‍ट्रुमेंटऔर अन्य प्रकार की प्रतिभूतियाँ में लगाया जाता है।

Q. म्यूचुअल फंड कितना सेफ है?

Ans : म्युचुअल फंड लंबी अवधि के लिए सुरक्षित होते हैं, क्योंकि वे लंबी अवधि में चक्रवृद्धि लाभ प्रदान करते हैं, और आपको कमाई पर रिटर्न भी मिलेगा।

Q. म्यूचुअल फंड में पैसा डूब जाता है क्या?

Ans : Mutual Fund Investment बहुत जोखिम भरा काम होता है। अमूमन मार्केट में लगाए पैसों में थोड़ा-बहुत ही नुकसान होता है लेकिन खराब हालात पैदा होने पर पूरा इनवेस्टमेंट भी डूब सकता है।

तो दोस्तों आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से समझ गए होंगे, कि म्युचुअल फंड क्या होता और आपको कहा कैसे इनमे पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए जिसकी जानकारी मेने आपको ऊपर इस पोस्ट में दी थी, जो आपको अच्छे से समझ आ गयी होगी।

अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में कोई भी Point गलत लगे तो हमे Comment करके जरूर बताये जिससे कि हम उसे Update कर सकें।

more about fund

आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं : 👇

Exit Load in Mutual Fund : म्यूचुअल फंड में एग्जिट लोड {Best 2024}

Best Mutual Funds To Invest In 2024 | टॉप कंपनियों मैं करें निवेश,मिलेगा कमाल का रिटर्न,शुरू करें 500 प्रतिमाह Best 2024

Zerodha Mutual Fund Cut Off Time | जेरोधा म्यूचुअल फंड कट ऑफ टाइम यहाँ से जानें क्या है Best 2024

दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Mutual Fund अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने दोस्तों के साथ Share भी किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!