Money View Loan
हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से Money View Loan के बारे मैं हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं, और अगर आप हमारे इस आर्टिकल को अगर ध्यान से पड़ते हैं, तो आपको यहाँ पूरी जानकारी मिल जायेगी, और आपके लिए, Money View Personal Loan से लोन लेना आसान हो जायेगा, और आप भी अपना पर्सनल लोन ले सकते हैं, पर्सनल लोन के जरिये।
Table of Contents
वैसे भी आज के समय मैं अपना खुद के पास कुछ होना बेहद जरूरी है, अगर आपके पास खुद के सपने नहीं तो आपके रिलेटिव भी साथ छोड़ देते हैं, तो इस बार आप भी अपने घर को अपने मुताबिक कुछ कर सकते हैं, पर्सनल लोन के कारण तो चलिए, सब जानते हैं, स्टेप बाई स्टेप आप कैसे Money View Personal Loan ले सकते हैं।
Muthoot Fincorp Gold Loan | मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन हिंदी में New 2023
Money View Loan Details
मनी व्यू पर्सनल लोन की राइटिंग 1.33% प्रति महीने से शुरू होती है, यह 5 साल की अवधी के लिए 5 लाख रु. तक की राशि प्रदान करता है, पर्सनल लोन आवेदन 2 मिनट के अंदर ही पता कर सकते हैं, कि ग्राहक लोन लेने के लिए, योग्य हैं या नहीं और लोन आवेदन मंजूर होने के 24 घंटों के अंदर लोन राशि जमा हो सकती है, लोन के लिए आवेदन करने से लेकर ले जाने तक की प्रक्रिया पूर्ण डिजिटल रूप से है, मनी व्यू का अपना क्रेडिट स्कोरिंग मॉडल भी है, जिससे न्यूनतम क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्ति भी पर्सनल लोन ले सकते हैं, Money View Personal Loan के बारे मैं ज्यादा जानकारी पाने के लिए इसे भी पढ़ें।
मनी व्यू पर्सनल लोन- 2023 |
सबसे पहले 1.33% प्रति माह से शुरू |
लोन राशि 5000- ₹5 लाख तक |
लोन अवधी 5 साल तक |
बाजार शुल्क मंजूर हुई लोन राशि की 2% से 8% |
कम मासिक आय नौकरी पेशा ग्राहक के लिए ₹13,500 स्व- नौकरी पेशा के लिए ₹15,000 |
Money View Loan app
दोस्तों मनी व्यू के अपने कुछ फायदे हैं, जो इसे अन्य लोन एप की तुलना मैं अलग बनाते हैं, मनी व्यू के पास 10 मिलियन से ज्यादा खुश ग्राहक है, और इसका ये है।
- आप सिर्फ 2 मिनट के अंदर Instant लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- आप 5 वर्ष तक की लोन अवधी भी चुन सकते हैं, इससे आपको कम EMI चुकाने मैं सहायता मिलेगी और आप समय पर भुगतान कर पायेंगे।
- आप रुपये से शुरू होने वाले लोन के लिए प्राप्त कर सकते हैं, 10,000 से 5,00,000 रुपये तक।
- बस एक बार आपका आवेदन स्वीकृत हो जाने पर 2 घंटे के अंदर लोन आपके खाते मैं पहुँच जायेंगे।
- सारी प्रक्रिया शून्य दस्तावेज कार्यवाही के साथ डिजिटल रूप से होगी।
- मनी व्यू की पात्रता मानदंड और दस्तावेजीकरण जरूरतें कम से कम हैं।
किस का भी बर्थडे खास बनाए – Best Birthday
Money View Loan Required Documents : मनी व्यू लोन के लिए जरूरी दस्तावेज़
आपके लोन अप्लाई को संसाधित करने के लिए मनी व्यू मैं हमें जिस प्राथमिक डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, वह आपका पैन कार्ड है।
ज्यादातर मामलों मैं, आपका पैन कार्ड आपकी पात्रता निर्धारित करने के लिए हमारे लिए पर्याप्त होगा, लेकिन कुछ मामलों मैं हमें निवास प्रमाण पत्र और आय के लिए अतिरिक्त कागजात की जरूरत होगी।
और आईडी, निवास प्रमाण पत्र और आय के लिए स्वीकृत कागजात नीचे दे रखे हैं।
1. पहचान प्रमाण-:
पैन कार्ड- यह जरूरी प्राथमिक आईडी है, लेकिन अगर छवि गुणवत्ता से जुड़े मुद्धों या और बजहों से इसे अस्वीकार कर दिया जाता है, तो नीचे दिये गए ऑफिशियल डॉक्यूमेंट मैं से एक की जरूरत होगी।
* आधार
* पासपोर्ट
* वोटर कार्ड
* ड्राइविंग लाइसेंस
2. निवास प्रमाण-: सिर्फ एक
* आधार
* पासपोर्ट
* वोटर कार्ड
* ड्राइविंग लाइसेंस
* लाइट, पानी, गैस का 2 महीने पुराना बिल।
3. आय प्रमाण-: नौकरी पेशा।
* नौकरी पेशा पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप की जानकारी या बिजनेसमेन पिछले 3 महीनों की बैंक की जानकारी।
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए जरूरी कागजात की लिस्ट-:
अगर आप एक नौकरी पेशा ग्राहक हैं, और आप हमारे पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट देने की जरूरत होगी।
और हमें जिस प्राथमिक डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी वो आपका पैन कार्ड है, लेकिन अगर यह डॉक्यूमेंट गुणवत्ता से जुड़ी परेसानियों जैसे कारणों से सही नहीं हैं, तो नीचे दिये गए किसी भी डॉक्यूमेंट को स्वीकार किया जा सकता है।
1. पहचान प्रमाण-:
* पासपोर्ट
* आधार ड्राइविंग लाइसेंस
* वोटर कार्ड
2. निवास प्रमाण-:
* आधार
* वोटर कार्ड
* पासपोर्ट
* पिछले 2 महीने के बिजली, पानी, गैस के बिल।
* ड्राइविंग लाइसेंस
3. आय प्रमाण-:
* आपकी सैलरी अकाउंट के पिछले 3 महीने की खाता जानकारी।
स्व- रोजगारी व्यक्तियों के लिए जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट-:
सभी कारोबारी ग्राहकों को निम्नलिखित डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे।
- सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट पैन कार्ड है, जिसकी हमें जरूरत होगी, लेकिन अगर यह डॉक्यूमेंट किसी बजह से अमान्य कर दिया जाता है, तो नीचे दिये गए डॉक्यूमेंट मैं से एक मान्य हो जायेगा।
- सबूत की पहचान पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग इनमें से एक लाइसेंस, आधार।
- निवास प्रमाण पासपोर्ट,आधार, वोटर कार्ड, कोई एक ड्राइविंग लाइसेंस बिजली, पानी गैस बिल पिछले 2 महीने के।
- आय प्रमाण खाते की pdf पिछले 3 महीने की खाता जानकारी।
- पेंशन वाले ग्राहकों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट-:
- अगर आप एक पेंशनधारी हैं, और आपको मनी व्यू से लोन की जरूरत है, तो आप यह मानते हुए कि आपने हमारी पात्रता शर्तों को पूरा किया है, तो आपको नीचे दिये गए डॉक्यूमेंट देने होंगे।
- सबसे पहले पैन कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट है जिसकी हमें जरूरत होगी। लेकिन यह डॉक्यूमेंट किसी बजह से मान्य नहीं किया जाता है, तो नीचे दिये हुए डॉक्यूमेंट मैं से कोई एक मान्य कर लिए जायेगा।
पहचान प्रमाण-:
* पासपोर्ट
* ड्राइविंग लाइसेंस
* आधार
* वोटर कार्ड
निवास प्रमाण-:
* आधार कार्ड
* बिजली, गैस, पानी, का बिल पिछले 2 महीनों का।
* वोटर कार्ड
* ड्राइविंग लाइसेंस
* पासपोर्ट
आय प्रमाण-:
पिछले 3 महीने की बैंक जानकारी PDF मैं खाता संख्या मैं जमा की गयी पेंशन।
Money View Loan interest rate : मनी व्यू लोन की ब्याज दर
Money View Personal Loan के लिए Interest Rate और अन्य शुल्क साफ- साफ बताये गए हैं, और किफायती भी हैं, जिनमें कोई छुपी हुई लागत नहीं हैं, नीचे लिखे हुए, शुल्कों पर आप नजर डाल सकते हैं।
फीस और शुल्क | प्रभार्य राशि |
ब्याज दर | 1.33% प्रति महीने से शुरू |
लोन प्रसंसकरन | स्वीकृत लोन राशि के 2% से होता है। |
अतिदेय EMI पर ब्याज | अतिदेय EMI/ मूल लोन राशि पर2% हर महीने |
चेक बॉउंस | हर एक बार 500 रुपये |
लोन रद्धिकरण | कोई और शुल्क नहीं लगाया गया लोन वितरण और लोन रद्धीकरण के बीच की अवधी के लिए ब्याज देनी होगी प्रोसेसिंग शुल्क फीस भी रखी जायेगी |
Money View Loan Interest Rate Calculator
Money View Personal Loan कल्पना करिये कि लोन लेने से पहले ही आपको अपनी EMI का पता चल जायेगा, यह मनीव्यू के तुरंत Instant Loan ईएमआई कैल्कुलेटर की बदौलत मुमकिन हुआ है, मनी व्यू पर्सनल लोन EMI कैल्कुलेटर का यूज करके कुछ ही समय मैं पता लगाया जा सकता है,आपको कितनी EMI का भुगतान करना होगा।
Money View Loan Calculator
एक बार जब आपका ईएमआई पुनर्भुगतान शेड्यूल हो जाए, तो आज ही बजाज फिनसर्व के साथ गृह लोन के लिए आवेदन करें और पात्र वेतन भोगी और पेशेवर आवेदकों के लिए, 1.03% प्रति महीने से शुरू होने वाली आकर्षक ब्याज दरों का फायदा उठा सकते हैं।
Money View Loan EMI Calculator
Money View Personal Loan के लिए EMI की गणना करना इतना आसान भी नहीं रहा कभी, ग्राहक अपने व्यक्तिगत लोन की EMI आसानी से पता करने के लिए, मनी व्यू पर्सनल लोन मासिक EMI कैल्कुलेटर का यूज कर सकते हैं। जो कि आपको नीचे मिल जायेगा।
EMI List –
महीना | प्राथमिक | दिलचस्पी | प्रधान अध्यापक |
जुलाई | ₹21,75,000 | 29,000 रु | ₹ 3,50,603 |
अगस्त | ₹18, 24,397 | ₹ 24,325 | ₹ 3,55,277 |
सितम्बर | ₹ 14,69,119 | ₹ 19,588 | ₹ 3,60,014 |
ओक्टोबर | ₹ 11,09,104 | ₹ 14,788 | ₹ 3,64,814 |
नवम्बर | ₹ 7,44,289 | ₹ 9,924 | ₹ 3,69,679 |
दिसंबर | ₹ 3,74,610 | ₹ 4,995 | ₹ 3,74,608 |
Money View Loan Eligibility : मनी व्यू लोन के लिए योग्यता
ग्राहक के घर शहर के आधार पर आय और क्रेडिट स्कोर की जरूरतें अलग होंगी जैसा कि नीचे लिस्ट दी गयी है।
आय, क्रेडिट स्कोर पात्रता मानदंड-:
नौकरी पेशा ग्राहक | न्यूनतम हाथ मैं आय | निवास का एरिया | सिबिल क्रेडिट स्कोर जरूरत |
13,500₹ | कोई | 600 सिबिल 650 एक्सपीरियन स्कोर या ज्यादा | |
20,000₹ | मुंबई/NCR | 600 सिबिल 650 एक्सपीरियन स्कोर या ज्यादा | |
15,000₹ | मेट्रो सिटी | 600 सिबिल 650 एक्सपीरियन स्कोर या ज्यादा | |
स्व- रोजगार व्यक्ति | 15000₹ | कोई | 600 सिबिल 650 एक्सपीरियन स्कोर या ज्यादा |
Money View Loan Eligibility Documents
पर्सनल लोन पात्रता की गणना उधारकर्ता के क्रेडिट स्कोर, आय और उम्र सहित अन्य कारणों के आधार पर की जाती है, मनी व्यू से आप तुरन्त पर्सनल लोन लेने के लिए, निम्न चरणों को पूरा करना होगा।
1.रोजगार के प्रकार-: आप नौकरीपेशा या बिजनेस करने वाले व्यक्ति होने चाहिए।
2. मासिक आय-: आपकी महीने की कमाई 13,500 रुपये इन हैंड या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए।
3. बैंक मैं आय-: आपकी सैलरी सीधे आपके बैंक खाता संख्या मैं जमा होनी चाहिए।
4. विश्वसत्ता की परख-: आपके पास या तो कम CIBIL स्कोर 600 होना चाहिए या कम से कम एक्सपीरियन स्कोर 650 होना चाहिए, आपको भी हमारे अपने क्रेडिट आकलन मॉडल के आधार पर भी लोन मिल सकता है।
5. आयु-: ग्राहक की उम्र 21 साल से 57 साल के बीच होनी जरूरी है।
Money View Loan Eligibility Calculator
अगर आप लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आसानी से अपने होम लोन पात्रता की गणना कर सकते हैं, बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध गृह लोन पात्रता कैल्कुलेटर का यूज करके आप अपनी पात्रता तय कर सकते हैं, कुछ बुनियादी जानकारी दर्ज करें, जैसे कि महीने की व्यय, कमाई, आयु जिस सम्पति को आप खरीदना चाहते हैं, उसका मूल्य और अन्य लोनों की EMI।
फिर अपनी मूल जानकारी जमा करने के बाद एंटर पर क्लिक करें, और गृह लोन पात्रता कैलकुलेटर आपके द्वारा उधार ली जाने वाली लोन की ज्यादातर राशि की गणना करेगा, तो आप होम लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Money View Loan Cibil Score
CIBIL स्कोर एक क्रेडिट रेटिंग है, जिसे क्रेडिट ब्यूरो CIBIL उधारकर्ताओं को उनके क्रेडिट हिस्ट्री, पुनर्भुगतान स्थिरता, उपयोग अनुपात, खर्च करने की और बहुत कुछ के आधार पर देता है, यह 300 से 900 तक होता है, और लोन लेते समय उपभोक्ता की साख निर्धारित करता है।
बैंक और अन्य लोन देने वाले सस्थान उपभोक्ता के बारे मै पता लगाने के लिए, क्रेडिट या CIBIL स्कोर यूज करते हैं।
Money View Loan Processing Fee : मनी व्यू लोन की प्रोसेसिंग फीस
Money View Personal Loan प्रसंस्करण के समय, बैंक प्रशासन से जुड़ी कुछ लागत वहन करेगा, यह राशि बेहद छोटी है, और ज्यादातर 0.5% और 2.50% के बीच अलग होती है, व्यक्तिगत लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क सब बैंकों का अलग होता है,
Money View Loan Stamp Duty Charges
Money View Personal Loan स्टांप ड्यूटी एक विशिष्ट प्रकार का टैक्स है, जो राज्य सरकार के द्वारा मौद्रिक लेनदेन पर लगाया जाता है, सभी प्रोपर्टी खरीदारों को स्टांप शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है, ऐसा न करने पर उन्हें प्रोपर्टी का वैध मालिक नहीं माना जायेगा।
Money View Loan Apply : मनी व्यू लोन अप्लाई कैसे करे?
Money View Personal Loan की बड़ती लोकप्रियता के साथ ये लोन आजकल चलन मै है, ऑनलाइन व्यक्तिगत लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, आपको बस लोनदाता की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, और ऑनलाइन फॉर्म भरना है, अपनी लोन राशि के लिए अप्लाई करना है, और आपको जल्द ही आपकी लोन राशि मिल जायेगी।
लेकिन आप ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए पात्र हैं या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है, कि आप साहुकारों द्वारा निर्धारित आदेशों के विरुद्ध कैसा प्रदर्शन करते हैं, पर्सनल पात्रता मै शामिल हैं।
- ग्राहक के भारतीय होने की पहचान पत्र।
- व्यक्तिगत लोन के लिए अप्लाई के लिए कम से कम उम्र 21 साल और ज्यादा 58 साल होनी चाहिए।
- उपभोक्ता की कम से कम महीने की इनकम 20,000 रुपये होनी चाहिए,
- उपभोक्ता जिस शहर मै रहता है, वहाँ बिताया गया समय कम से कम 1 साल है।
- कम से कम 1 साल का कार्य अनुभव है।
Money View Loan Account Login
Money View Personal Loan आवेदन पोर्टल तक पंहुचना बेहद सरल है, बस स्क्रीन के उपरी दाएं कोने पर ग्राहक लॉगिन बटन पर क्लिक करदें।
वैकल्पिक रूप से, आप Money View Personal Loan आवेदक पोर्टल जाने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- अधिकारिक Money View Personal Loan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये।
- फिर डैशबोर्ड से मेरा खाता पर क्लिक करें।
- ड्रॉप- डाउन मेनू से उपभोक्ता पोर्टल के ऑपशन का चयन करें।
- अगर पहली बार उपयोगकर्ता के लिए Money View Personal Loan पोर्टल पर लॉगिन प्रक्रिया।
- अपने रेजिस्टर मोबाइल नम्बर से साइन अप करें।
- उसके बाद आपके फोन पर भेजा गया ओटीपी भरदें।
- फिर आप अपने पासवर्ड का यूज करके OTP के जरिये से लॉगिन कर पायेंगे।
- सफलतापूर्वक लॉगिन करने के उपरांत किसी भी जरूरी जानकारी तक पहुँच सकते हैं।
फिर अपने लोन जानकारी के संबंध मै ज्यादा जानकारी के लिए, आप इन तरीकों से Money View Personal Loan मैं संपर्क कर सकते हैं।
Money View Loan Login
आप Money View Personal Loan के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से लॉगिन कर सकते हैं, या फिर इसके एप्लिकेशन पर जाके लॉग इन कर सकते हैं, बाकी की आपको जो भी जानकारी चाहिए हो, वो वहाँ मिल जायेगी इन दोनों विकल्पों के माध्यम से।
Money View Loan Balance Check
ऑनलाइन लोन की जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप अपनी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाए, उसके बाद होम लोन खाते तक पहुँचे, अब आप बैंक की ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अपने लोन राशि की जानकारी प्रमाणपत्र और अन्य जानकारी आप ले सकते हैं, और Money View का एप्लिकेशन भी आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा, आप उसमें खाता बनाके, आप वहाँ आईडी पासवर्ड डाल के वहाँ से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Money View Loan Statement
आप इसके लिए मनी व्यू की वेबसाइट पर जाके और अपने पर्सनल लोन खाते मैं लॉगिन करके अपना पर्सनल लोन की जानकारी देख सकते हैं, या फिर डाउनलोड भी कर सकते हैं, वैकल्पिक रूप से आप अपनी बाकी पर्सनल लोन की जानकारी देखने या डाउनलोड करने के लिए मनी व्यू मोबाइल एप पर भी लॉगिन कर सकते हैं।
Money View Loan Application Status
अगर आपने Money View से पर्सनल लोन लिया है, और सोच भी रहे हैं, कि अप्लाई को ट्रैक कैसे करें।
तो ये इस पर निर्भर करता है, कि आपने किससे आवेदन किया है, वेबसाइट/एफलिकेशन तो आप इन दोनों तरीकों से ट्रैक कर पायेंगे।
1. अधिकारिक वेबसाइट-:
अगर आपने सीधे मनी व्यू वेबसाइट से हमारे पर्सनल लोन के लिए अप्लाई किया है, तो अपने अप्लाई को आसानी से ट्रैक करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स का पालन करें।
1. इस वेबसाइट पर लॉगिन करें, /apply-loan/signup
2. फिर पंजीकृत ईमेल से अपने लोन खाते मैं उसके बाद लॉगिन करें।
3. उसके बाद लोन खाते के डैशबोर्ड विकल्प पर जाएं।
4. फिर अपने लोन अप्लाई की स्थिति जानने के लिए अप्लाई स्थिति टैब तक पहुँचने के स्क्रॉल करे।
2. MONEY VIEW APPLICATION-:
मनी व्यू एप से अपने लोन अप्लाई की स्थिति चेक करने के लिए, इन स्टेप्स का पालन करें।
- मनी व्यू एप को ओपन करें।
- अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है, तो एक वैध ईमेल आईडी के साथ रजिस्टर करें।
- उसके बाद लोन के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको स्वचालित रूप से अप्लाई स्थिति डिस्प्ले पर पुन: निर्देशित किया जायेगा जहाँ आप अपने अप्लाई की जानकारी चेक करें।
- अगर आपके पास मनी व्यू लोन एप्लिकेशन है, तो इसे ओपन करते ही आपको स्वचालित रूप से अप्लाई स्थिति आपके सामने आपकी डिस्प्ले पर निर्देशित किया जायेगा।
More Detail On This Loan
Money View Loan Tax Benefit : मनी व्यू लोन के टेक्स में फायदे
Money View Personal Loan घर खरीदने या निर्माण के लिए, लिया गया पर्सनल लोन धारा 80C के अंतर्गत आता है, ब्याज भुगतान धारा 24 के तहत कटौती के लिए योग्य हैं, लेकिन लोन चुकौती धारा 80 C के तहत कवर कर ली जाती है।
Money View Loan Subsidy
Money View Personal Loan 6 लाख रुपये के लोन ले लिए, 6.5% क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी, जिनकी सालाना आय 12 लाख है, वो लोग 9 लाख रुपये के लोन पर 3% ब्याज सब्सिडी ले पायेंगे, 18 लाख तक की सालाना कमाई वाले व्यक्ति 12 लाख रुपये तक के लोन पर 3% ब्याज सब्सिडी ले पायेंगे।
Money View loan payment online : मनी व्यू लोन का ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे?
अधिकारिक वेबसाइट या मनी व्यू एप्लिकेशन की सहायता से आप चेक कर सकते हैं, लॉगिन करके जांचना बेहद आसान है।
Money View Loan Prepayment Rules
सबसे जरूरी क्षेत्रों मैं से एक जिस पर सभी उधारकर्ताओं को पर्सनल लोन लेने से पहले विचार करना चाहिए, वह है, पहले भुगतान प्रिपेमेंट वित्तीय संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक ऑपशन है, जो उपभोक्ताओं को लोन की तारीख की समाप्ति से पहले अपने लोन का भुगतान करने की अनुमति दे देता है।
Money View loan prepayment online
लोन के अंतर्गत लोन देने वाले बैंक या लोन प्रदाता का चयन करें, अपना लोन खाता संख्या, जन्म तिथि और मोबाइल नम्बर दर्ज करदें, EMI राशि दर्ज करें, और पसंदीदा भुगतान विधि यानी नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का चयन कर सकते हैं।
Money View loan prepayment charges
प्रीपेमेंट शुल्क इस आधार पर लगाया जाता है, कि आप लोन अवधी के दौरान लोन का पहले भुगतान कब करने का निर्णय लेते हैं, जैसे अगर आप EMI का भुगतान करने के बाद लोन का पहले भुगतान करने का ऑपशन चुनते है, तो लोनदाता पूर्ण भुगतान शुल्क माफ कर सकते हैं, लेकिन पर्सनल लोन उपभोक्ताओं के लिए, कोई पहले भुगतान शुल्क नहीं हैं।
Money View Loan Prepayment Calculator
कुछ प्री- पेमेंट इंस्वेस्मेंट मैं से एक है, जिसमें आप लोन की अवधी से पहले आंशिक या पूर्ण लोन पे करके अपने लोन को कम या एकीकृत कर सकते हैं, इससे सिर्फ आपका कर्ज कम हो सकता है, बल्कि ब्याज के रूप मैं पैसे के भुगतान से भी बचा जा सकता है।
प्री- पेमेंट के साथ पर्सनल लोन क्रेट का इस्तेमाल करने से, आपको प्री- पेमेंट के साथ सेव की जाने वाली राशि निर्धारित करने मैं सहायता मिलती है, इस मामले का इस्तेमाल करना आसान है, और आपके लिए, बस फील्ड मैं जानकारी भरनी है।
* देय राशि
* अवधी
* सबसे पहले
* प्री- पेमेंट राशि
Money View Loan Foreclosure Process :
पर्सनल लोन एक निर्धारित पुनर्भुगतान अवधी और एक निश्चित या परिवर्तनीय ब्याज दर के साथ आते हैं, और EMI इसके साथ- साथ लगाए ब्याज दर के आधार पर तय की जाती है, लोन चुकौती तीन तरीकों से कर सकते हैं।
- पूरी साल के दौरान लोन चुकाना
- कार्यकाल पूरा होने से पहले लोन का एक बड़ा हिस्सा मतलब आंशिक पहले भुगतान
- अवधी पूरी होने मतलब फौजदारी से पहले लोन का पूरा भुगतान कर देना।
Money View Loan Foreclosure Charges :
वित्तीय संस्थान लोन फौजदारी के लिए अलग- अलग शुल्क लेता है, जबकि ज्यादा लोन देने वाली संस्थाएँ उधारकर्ताओं को अपने लोन को टाइम से पहले बंद करने की अनुमति देती है, इससे कुछ शर्तें भी लगाई जाती हैं।
1. किसी लोन को फोरक्लोज करने का ऑपशन केवल एक निश्चित संख्या मैं EMI चुकाने के बाद ही प्रदान कर दिया जाता है।
2. पूर्वभुगतान के लिए जुर्माना लगाया जाता है, जो फौजदारी से पहले छोड़ी गयी बाकी राशि के आधार पर 1% से 5% या ज्यादा तक होता है।
ऐसे कई ऑनलाइन फौजदारी कैल्कुलेटर है, जो भुगतान किये जाने वाले जुर्माने की राशि बताते है।
फौजदारी शुल्क अगर लगाया जाता है, तो बाकी लोन लोन का एक निश्चित प्रतिशत (1% से 5%) होता है, उपभोक्ताओं को ध्यान देना चाहिए, कि यह प्रतिशत लोन दाता के बीच अलग हो सकता है।
Money View Loan Customer Care Number :
ग्राहक आमतौर पर 24- 48 घंटो के अंदर ग्राहक सेवा आपके प्रश्न का उत्तर दे देते हैं, सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक आप कभी भी कॉल कर सकते हैं।
ग्राहक सेवा नम्बर-: 08069390476
Money View Loan Review :
Money View Loan में ग्राहकों को उनके जरूरत के अनुसार 14 तरह के loan देने की सुविधा है।
- इसकी flexible लोन समय की अवधि।
- इसमें होम लोन को जल्दी अप्रूवल मिल जाता है।
- यहाँ पर आपका अगर cibil score अच्छा हैं, तो आपको यहाँ अधिक से अधिक से लोन मिल सकता है।
- महिलाओ को यहाँ पर विशेष ब्याज दर की छूट का 0.05 का दी जाती है
- कम होम लोन फ़ीस के साथ
- Money View App के जरिये भी आप Personal Loan को अप्लाई कर सकते है।
- देखा जाये तो अन्य बैंकों के मुकाबले इसमें ब्याज दर कम लगती है।
Complete detail On Money View Personal Loan
दोस्तों आपसे उम्मीद हू, आपको हमारी ये Money View Loan आर्टिकल पसंद थोड़ा बहुत जरूर पसंद आया होगा, तो अगर आप ये इंफोर्मेशन पसन्द आये तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे।
HDFC Credit Card Loan | HDFC क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?
PNB Car Loan Kaise Le? Full Guide | पीएनबी से कार लोन कैसे लें ?
तो मित्रों आपको इस आर्टिकल से सही जानकारी लेकर आप भी Money View Loan के जरिये अपने घर अपनी ड्रीम कार ला सकते हैं। ऐसी ही कार लोन से जुड़ी जानकारी के लिए, हमारी वेबसाइट- My Money Maker को फॉलो कर लीजिये और अपने दोस्तों के साथ साझा भी करें।
2 thoughts on “Best Money View Loan kaise le? Full Guide | मनी व्यू एप्प से लोन कैसे लें New 2023”