New LIC Home Loan In Hindi | एलआईसी होम लोन कैसे लें? Best 2023 पूरी जानकारी

Share Now

LIC Home Loan | एलआईसी होम लोन

इस आर्टिक्ल में हम बात करेंगे की कैसे आप LIC Home Loan बहुत ही आसानी से ले सकते है। देखा जाये तो LIC Housing Finance Limited (LICHFL) जो कि भारत के सबसे बड़े हाऊसिंग फाइनेंस कम्पनियो में से एक हैं, LIC का हेड Office मुंबई में हैं, अगर आपके पास जमीन काफी दिनों से पड़ी हुई हैं, लेकिन आपके पास उसे बनाने के लिए पैसे नही हो पा रहे हैं, तो आपको अब टेन्शन लेने की जरूरत बिलकुल भी नही हैं,

क्योंकि LIC की मदद से कई लोग अपना LIC Home Loan लेकर अपना सपने का घर बना चुके हैं, अगर आपको इसकी बिलकुल भी जानकारी नही हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल में यही बतायेंगे, कि कैसे आप LIC Home Loan लेकर अपना खुद का अब घर बना सकते हैं, इसके लिए बने रहे हमारे इस आर्टिकल में और इसे ध्यान से पढ़े।

Table of Contents

हम आपको इस आर्टिकल में बतायेंगे कि आपको LIC Home Loan के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पढ़ने वाली हैं, यही सब आपको इसमें बताने वाले है, कि कैसे कम ब्याज पर आप Loan ले सकते हैं, यहाँ से आपको कई तरह का लोन भी मिल सकता हैं, अगर आपको और भी कई तरह के लोन के बारे में जानना हो, जैसे :- CREDIT CARD LOAN, CAR LOAN आदि क्योंकि हमने अपनी इस पोस्ट में काफी तरह के लोन लेना बताया हैं तो एक बार आप उन्हें भी चेकआउट कर सकते हैं।

Pan Card Se Loan Kaise Le | पैन कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं?

LIC Home Loan App | एलआईसी होम लोन एप्प कैसे डाउनलोड करे?

अगर आप LIC Home Loan की शाखा नही जाना चाहतें तो आप LIC के App से भी Home Loan को ऐसे Apply कर सकते हैं, चलिए आइये जानते हैं –

  • आपने अपने मोबाइल में LIC Home Loan को आईडी और पासवर्ड की मदद से Login कर लें।
  • इसके बाद आपके सामने एक सामने कई सारे आप्शन दिखेंगे, लेकिन आपने Select Service Request पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको वह पर कई सारे फिर आप्शन मिलेंगे, लेकिन आपने loan वाले ऑप्शन को चुनना है।
  • जिसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा जहाँ से आपने नीचे आना हैं, और I Agree कर क्लिक  फिर Proceed पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक दूसरा पेज खुलेगा जहाँ पर आपने One Time Pass पूछा जायेगा, जिसके लिए आपके LIC में रजिस्टर नंबर पर वह OTP जायेगा।
  • उस OTP को यहाँ डाल कर सबमिट कर दे।
  • जिसके बाद दूसरे पेज पर आपने वह Loan पॉलिसी को सेलेक्ट कर ले जो आपने चाहिए हो।
  • यहाँ पर आपको देखने को मिलेगा की आप अधिकतम लोन कितना ले सकते है।
  • यहां पर आप दो तरह से लोन ले सकते है, फुल और आधा जो भी लेना हो उस पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद दूसरे पेज में आपका बैंक डिटेल दिखाई देखा जो अपने पहले लगाया हो, इसको एक बार जाँच ले।
  • और Yes पर Click कर दे फिर आपको अपने LIC में।जाकर अपना Loan प्राप्त कर सकते हैं।

किसी का भी बर्थडे खास बनाए : Best Birthday

LIC Home Loan Documents Required | एलआईसी होम लोन केलिए जरूरी कागजात

जब भीं आप कोई Loan लेते हैं, तो उसके लिए आपको पहले से कुछ जरूर डोक्युमनेट्स की आवश्यकता पड़ती होगी, तो में आपको LIC होम Loan के लिए जरूर डॉक्यूमेंट के बारे में बताने जा रहा हूँ, जो कि कुछ इस प्रकार हैं।

पहचान का प्रमाण :- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।

निवास का प्रमाण :- राशन कार्ड, जमीन के कागज, बिजली बिल।

KYC के लिए जरुरी दस्तावेज :-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • घर का एड्रेस प्रूफ
  • NRI के लिए आपका पासपोर्ट

Income प्रूफ दस्तावेज :-

  • सैलरी स्लिप और इसके साथ फार्म 16।
  • बीते हुए 3 साल की इनकम टैक्स रिटर्न बिज़नेस वालो के लिए।
  • बीते 6 महीनों से लेकर 1 साल तक का आपका बैंक स्टेटमेंट।

प्रॉपर्टी दस्तावेज प्रूफ :-

  • खुद के जमीन हक़ के कागज।
  • अगर आप फ्लैट ले रहे है, तो बिल्डर या सोसायटी अलॉटमेंट लेटर।
  • आपके सारे टैक्स रसीद जो आपने भरी हो।

LIC Home Loan Interest Rate | एलआईसी होम लोन का ब्याज दर

अगर कोई कर्मचारी सैलरी वाला हो, तो उस पर LIC Home Loan जो फ्लोटिंग ब्याज दरें 6.90% से 7.80% तक और इसके पश्चात् खुद का बिसिनेस वाला व्यक्ति के लिए 7% से 7.90% तक लिया जाता है।
इसके लिए व्यक्ति की प्रोफाइल यानि उसके क्रेडिट स्कोर पर भी बहुत निर्भर करती है, जिसके लिए अलग-अलग है, अगर कोई महिला LIC Home Loan ले तो उसे लिए 5 बीपीएस की छूट मिल सकती है।

प्रोडक्ट डिटेल्ससैलरी एंड प्रोफेशनल्स के लिए ब्याज दरें बिज़नेस एंड गैर-प्रोफेशनल के लिए ब्याज दरें
फ्लोटिंग – 50 लाख तक के लिए होम लोन के लिए LHPLR से जुड़ा6.90% से 7.50% 7.00% से 7.60%
फ्लोरिंग-50 लाख से अधिक 1 करोड़ रु0 तक के होम लोन के लिए LHPLR से जुड़ा 7.70%7.80%
फ्लोटिंग-1 करोड़ से अधिक 3 करोड़ रु0 तक के होम लोन के लिए LHPLR से जुड़ा6.90% से 7.70%  7.00% से 7.80%
फ्लोरिंग-3 करोड़ से अधिक 15 करोड़ रु0 तक के होम लोन के LHPLR से जुड़ा 6.90% से 7.80% 7.00% से 7.90%

LIC Home Loan Interest Rate Calculator

LIC Home Loan Interest Rate Calculator की मदद से आप अपने होम लोन की राशि के पैसा का कैलकुलेट कर सकते हैं, कि कितना आपका लोन है और उसके आप कितने दिनों में महीनों की EMI के रूप में चूका सकते हैं, और आप पर कितना एक्स्ट्रा पैसा भी लग सकता है, इसको आप इस कैलकुलेटर की मदद से जान सकते है।
जो कि कुछ इस प्रकार LIC HFL Interest Calculate हैं :-

अमाउंट 10 साल 20 साल 30 साल
10 लाख रु012372/- 8647/-7654/-
20 लाख रु0 24744/- 17293/- 15307/-
40 लाख रु049487/- 34586/- 30615/-
50 लाख रु0 61859/-43233/-38269/-

LIC Home Loan Calculator | एलआईसी होम लोन कैल्कुलेटर

आप जब भी LIC से Home Loan लेते हों, तो आप इसके लिए लोन कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके यह जान करके है, कि आपको लोन कितना चाहिए और इसे कैसे आप पे करेगे, आपके कितने की EMI बनेगी, यह सब आप LIC Home Loan के कैलकुलेटर से जान सकते हैं।

LIC Home Loan EMI Calculator

जब भी आप LIC Home Loan लेते हैं, तो उस लोन के भुगतान के लिए आपको एक योजना बनती पड़ती है, जिसके लिए आप LIC से  Home Loan के लिए नीचे दिए गए कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके अपने LIC लोन की EMI बड़ी आसानी से जान सकते हैं, जो आपको एक दम सही तरीके से गणना करके साथ सटीक कैल्कुलेशन करता है, भुगतान राशि आपके लोन राशि के समय पर ब्याज दर निर्भर करती हैं, इस लिए आपकी महीने की EMI कितनी बनती हैं, और आप को इसकी एक फिक्स तारीख को EMI भरनी पड़ती हैं। 

LIC Home Loan Eligibility | एलआईसी होम लोन लेने के लिए योग्यता

LIC HOME LOAN ELIGIBILITY  के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें –
सबसे पहले आवेदक एक भारतीय के साथ-साथ NRI होना चाहिए, जिसके साथ प्राइवेट मैन या बिसिनेस मैन (पेशेवर या गैर-पेशेवर) है, तो वह उसके लिए आवेदन कर सकता हैं। LC HFL पेंशनर्स के लिए यहाँ पर होम लोन स्कीम प्रदान करती है, जो कुछ इस तरह है –

  • आवेदक की आयु 21 से 70 साल
  • कार्यकाल की पात्रता – आवेदक के प्रोफाइल के अनुसार
  • प्राइवेट नौकरी वालो के लिए 30 साल
  • बिज़नेस वालो के लिए 20 साल
  • 15 साल से 70 साल के आयु तक, जिसके लिए भी जो जल्द पेंसनर्स के लिए हो
  • आवेदक के पास एक आय का प्रमाण और साथ की आय स्त्रोत होना चाहिए।
  • लोन राशि के आधार पर 15% से लेकर 25% तक लोन का मार्जिन।
  • अगर आप 20 लाख तक रूपये लेते है, तो उसके लिए LIC Home Loan के लिए 85% LTV
  • LIC Home Loan के लिए आपको लोन राशि 20 लाख से अधिक और 75 लाख तक के लिए 80% LTV और LIC Home Loan में 75 लाख रूपये के लोन राशि से 75 लाख रूपये तक 75% LTV कम से कम LIC हाऊसिंग फाइनेन्स (LICHFL) आपको 1 लाख रूपये देगी और उससे अधिक लेंने के लिए आपकी प्रोफाइल  और आपकी सम्पति पर डिपेंट करेगी।
  • LIC Home Loan लेने के लिए कम से कम CIBIL Score 600 है और ग्राहकों के लिए <=0 सिविल विशेष उपलब्ध है।

LIC Home Loan Eligibility Documents

यहाँ पर आपके LIC Home Loan की एलिगिबिलिटी डॉक्यूमेंट क्या क्या होने चाहिए जो कि इस प्रकार है –

पहचान के लिए :- आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
आय प्रमाण :- बैंक की स्टेटमेंट,
बिजनेस/रोजगार प्रमाण :- सैलरी स्लिप,  लाभ और हानि खाता।
और प्रॉपर्टी के सम्बंधित डॉक्यूमेंट आदि।

LIC Home Loan Eligibility Calculator

इसके लिए आप LIC Home Loan EMI कैल्कुलटर का यूज़ कर सकते है, और यह आपके लिए बहुत अच्छा और आसान हो सकता है, आप एसबीआई होम लोन पात्रता कैलकुलेटर का उपयोग करने के लिए इन स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको एलआईसी होम लोन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • जहाँ पर आपको उनका एक कैलकुलेटर दिखेगा।
  • फिर आप इसमें अपनी कुल महीने आय भरे।
  • जिस लोन को आप उधार लेना चाहते हैं उसके समय दर्ज करें।
  • अपनी मौजूदा लोन का ब्याज दर भरें।
  • होम लोन के लिए आप अपनी एलिगिबिटी को अब आसानी से जांचें।

LIC Home Loan CIBIL Score

इसके लिए ग्राहकों का CIBIL Score 750 से ऊपर हो वो बहुत अच्छा सिबिल स्कोर माना जाता है, अगर आपका यहाँ सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा उतनी ही आपकी ब्याज दर में छूट भी मिल सकती है, वैसे LIC Home Loan के लिए 750 से ऊपर वालो को बहुत जल्दी होम लोन देती है।
अपना सिबिल स्कोर सही रखने के लिए आपको अपने EMI की टाइम से इस्टालमेंट भरें, या समय से पहले भी भर दे कोई पेंडिंग में ना रखेँ, तो आपका भी सिबिल स्कोर बढ़ने लगेगा।

अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से भी कम है, तो आप इनके फेस्टिवल सीजन पर ही लाभ उठा सकते हो, क्योंकि इसके लिए लिए वो ये ऑफर्स निकालते है

LIC Home Loan Details | एलआईसी होम लोन की डिटेल्स

लोन अमाउंट1 लाख से 15 करोड़ रूपये
इंटरेस्ट रेट 6.75% से शुरुआत
अधितकम समय30 साल के लिए
प्रोसेसिंग फ़ीस0% से 0.50% तक

LIC Home Loan Balance Check

LIC Home Loan Balance Check आप दो तरह से कर सकते है, एक तो आप ऑफलाइन और दूसरी ऑनलाइन, ऑफलाइन के लिए आपको LIC की नजदीकी शाखा में जाना होगा जाता से आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
और ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको ये स्टेप जानने होंगे –

  • आपने सबसे पहले अपने मोबाइल में एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना हैं।
  • जहाँ पर आपने अपना यूजर नेम और पासवर्ड डाल कर उसे लोगिन कर लें।
  • इसके बार आपने ऊपर की तरफ तीन लाइन दिखेगी जिस पर आपने क्लिक करना है।
  • उसमें से आपने Statement View पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने आपका बैंलेस शो होने लगेगा।
  • यहाँ से आप अपने बैलेंस की ट्रांजेक्शन की स्टेटमेंट को भी डाउनलोड भी कर सकते है।

LIC Home Loan Statement

आप अपने LIC Home Loan की Online Statement देखना या डाउनलोड करना चाहते हों, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले आपने LIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हो।
  • जो कि कुछ इस प्रकार https://www.lichousing.com/ जाना होगा।
  • जिसके बाद आपने अपने होम लोन के का यूजर और पासवर्ड डाल कर उसे लोगिन करें।
  • जिसके बाद आपके सामने कई सारे आप्शन दिखेंगे।
  • इसमें से आपने लोन स्टेटस रिपोर्ट पर क्लिक करके।
  • आप अपना LIC Home Loan की स्टेटमेंट देख व डाउनलोड कर सकते है।

LIC Home Loan Processing Fee | एलआईसी होम लोन की प्रोसेसिंग फीस

LIC हाउसिंग फाइनेन्स लोन पर 0% से लेकर 0.50% तक प्रोसेसिंग फ़ीस लगती है, पर इस फीस को ग्राहक ही लोन के समय देता हैं, लेकिन यह बाद में वापस नही किया जाता है।
LIC हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LICHFL) से आपको पैसो से लेकर आपको कई तरह के होम लोन भी देती है, इसमें आपको 1 लाख से लेकर 15 करोड़ रूपये के लिए आपसे इसकी ब्याज दर केवल 6.75% से प्रति वर्ष से शुरू होती हुई जाती है, जो आपने 30 साल तक ली जायेगी।

LIC Home Loan Stamp Duty Charges

स्टाम्प ड्यूटी वह चार्ज ग्राहकों पर लगता है, जो सम्पत्ति व खरीदते है, तब उनके द्वारा बेचीं या खरीदने के लिए सम्पति को उसके द्वारा सरकार को हम ये चार्ज देते है, इस चार्जेस की गणना स्थानीय सरकार द्वारा इसको तय करती है, और जो संपति होती है उसके मूल्य की निश्चित % के रूप में दिया जाता है।

स्टाम्प ड्यूटी चार्ज का जब हम भुगतान करते हैं, जिसके बाद कुछ डॉक्यूमेंट को पूरा करना है, तो एक तारीख तय करते हैं, जिसमें चार महीने के अंदर रेजिस्ट्रेशन होना चाहिए, जिसमे लगने वाला पैसा जो कि 1%, से अधिक हो, और अधिकतम रु. 30,000/-।

LIC Home Loan Apply | एलआईसी होम लोन कैसे अप्लाई करे?

अगर आप LIC Home Loan ले रहे, तो उसके लिए आपको सबसे पहले Loan को Online Apply करना पड़ता हैं, जिसके लिए आप अपने घर बैठे भी LIC Home Loan Apply कर सकते हैं, चलिए आइये जानते है, स्टेप बाय स्टेप के माध्यम से –

  • आपने सबसे पहले LIC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए, जिसके बाद आपने उस पेज पर कई सारे Home Loan दिखाई देंगे।
  • लेकिन आपने जिस Home Loan को लेंना है, उस पर आपने क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपने अब लोन के लिए अप्लाई वाले आप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने Home Loan का एक रेजिस्ट्रेशन फॉर्म Open हो जायेगा।
  • इसमें मांगी जाने वाली सभी डिटेल्स को साव्धानी पूर्वज भरनी है।
  • उसके बाद आपने इसको सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • कुछ दिनों बाद ये सारे डोक्युमनेट्स LIC के कर्मचारी के पास पहुँच जायेंगे।
  • फिर उन डॉक्यूमेंट की बेरिफिकेशन होगी और डॉक्यूमेंट सही होने पर लोन के लिए भेज दिया जायेगा।
  • फिर कुछ ही दिनों में आपको अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी।

LIC Home Loan Account Login

  • आप LIC HFL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन ग्राहक पोर्टल का चयन करें।
  • अगर आप इस वेबसाइट पर नए हैं, तो इसके।लिए आपने नया उपयोगकर्ता बटन चुनें है।
  • इसके लिए उपभोक्ता को एक नया ‘उपयोगकर्ता नाम’ और ‘पासवर्ड’ बनाएँ।
  • फिर आप ‘उपयोगकर्ता नाम’ के साथ लॉगिन करें और ‘पासवर्ड’ डालकर उसको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें।
  • आप अपने पंजीकृत ईमेल या मोबाइल नंबर पर अपनी लॉगिन जानकारी प्राप्त करेंगे।

LIC Home Loan Login

LIC Home Loan Login को आप इसको ऑनलाइन ऐसे लॉगिन कर सकते है जो कुछ इस प्रकार है :-

  • आप LIC HFL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन ग्राहक पोर्टल का चयन करें।
  • फिर आप ‘उपयोगकर्ता नाम’ के साथ लॉगिन करें और ‘पासवर्ड’ डालकर उसको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपका यहाँ पर LIC Home Loan आपके सामने लॉगिन हो जायेगा।

LIC Home Loan Application Status

जब भी आप अपना LIC Home Loan के लिए जब भी आप अप्लाई करते है, तो आप अपना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आप अपने Application Status की जाँच कर सकते है, ऑफलाइन के लिए आप अपने नजदीकी ही LIC शाखा में जाकर पता कर सकता हैं, या इसके हेल्पलाइन नंबर से भी पता कर सकते है।
तो आइये ऑनलाइन इसको कैसे चेक कर सकते है, उसको हम निम्न स्टेप बाय स्टेप से जानते है –

  • आपको सबसे पहले LIC Housing Finance Limited यानि (LICHFL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट में आपने home loan वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपने इसमें Home Loan Online का एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपने क्लिक करना है।
  • फिर आप इसके अगले पेज पर पहुँच जाओंगे, जहाँ पर आपको TRACK EXISTING APPLICATION का आप्शन दिखेगा जिस पर आपने क्लिक करना है।
  • फिर आपको एक बॉक्स जैसा एक पेज ओपन होगा,
  • जिसमे आपने अपना रिफरेन्स नंबर या Application Number को फिल करे और सबमिट कर दे।
  • और आपके सामने आपके आवेदन का स्टेटस शो होने लगेगा।

LIC Home Loan Tax Benefit | एलआईसी होम लोन के टैक्स में फायदे

धारा 80C :- इसमें आपको रूपये के मूल के भुगतान पर जो ब्याज लगती है, उसके 1.5 लाख में से इसके पंजीकरण और स्टांप फ़ीस और फ़ीस शामिल भी हो सकती है, और आपको बता दे ये दावा केवल एक बार ही किया जाता है।

धारा 84 :- इसमें लोन राशि के रकम पर भी ब्याज की राशि पर भी आपको टैक्स की छूट मिल सकती है, और इस लोन को पूरा करने के लिए आपको पुरे 5 साल के अंदर के समय मिलता है, अगर इस समय के अंदर ग्राहक ने लोन नही चूका पाया तो इसके लिए पुरे 30000/- तक वसूलने का दावा करती है।

धारा 80EE :- अगर आप इस धारा के अंतर्गत आते है, तो आप पहली बार घर खरीद रहे हैं, तो उन लोगो को पुरे 50000/- तक की छूट मिल सकती हैं, लेकिन 35 लाख के साथ ही सम्पति का मूल्य रुपया ब्रेकेट में होना  चाहिए।

LIC Home Loan Subsidy

इस LIC Home Loan में Subsity का लाभ वही लोग उठा सकते हैं, जो ज्यादा समय के लिए ज्यादा Loan लिया हैं, तो आइये इन्हें जानते हैं –

साल की कमाई लोन सब्सिटीसमय
8 लाख रूपये 6 लाख का6.5 फीसदी 20 साल के लिए।
12 लाख रूपये9 लाख का 4 फीसदी 20 साल के लिए
18 लाख रूपये12 लाख का 3 फीसदी 20 साल के लिए

LIC Home Loan Online Payment | एलआईसी होम लोन का ऑनलाइन भुगतान करे

  • सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये, और लोगिन करें।
  • इसमें आपने Online भुगतान वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • लोन खाता और इसकी देय राशि को ले फिर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको आपके लोन की राशि दिखेगी।
  • जिसके बाद आपने पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपका पेमेंट सफल हो जायेगा।
  • पेमेंट हो जाने के बाद आप रसीद को डाउनलोड कर ले।
  • इसके साथ ही आपको आपको रसीद की पेमेंट आपके ईमेल पर भी प्राप्त हो जायेगी।

LIC Home Loan Prepayment Online

  • LIC Home Loan का Prepayment को ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपके पास आपका एक lic खाता होना चाहिए।
  • इसके बाद आपके अकाउंट की नेटबैंकिंग चालू होनी चाहिए।
  • फिर आप लेंन-देन करने के लिए अपना Home Loan खाता इसमें जोड़े।
  • उसके बाद आपने होम लोन अकाउंट को जोड़ने के बाद होम लोन अकाउंट को आप यही देख भी सकते है।
  • प्रीपेमेंट करने के लिए आपको अपने LIC Home Loan की राशि को खाते में ट्रान्सफर करनी होगी।
LIC Home Loan Prepayment Rules

आप एलआईसी होम लोन प्रीपेमेंट रूल्स जानना चाहते  हैं तो इसके लिए बने रहे और नीचे कुछ पॉइंट दिए है उन्हें देखें –

जब भी आप होम लोन के अकाउंट में एक साथ काफी पैसा जमा करते है, तो यहाँ पर उसकी कुछ EMI भी कम हो जाती है, और इसके साथ-साथ ही आपके कई महीने बच जाते है।

अगर आप अपना लोन जल्दी से भरना चाहते है, तो इसके लिए LIC आपसे 3% तक LIC Home Loan Prepayment फ़ीस लगा सकती हैं।

LIC Home Loan Prepayment Charges

 प्रीपेमेंट चार्जेस :-

इसमें आपने कम से कम 6 EMI को भरना ही पड़ेगा, उसके बिना आप किसी जुर्माने के प्रीपेमेंट की अनुमति होगी।
0 शुन्य शुल्क पर आपको फौजदारी की अनुमति आपको मिलती है, लेकिन आपको पहले 6 EMI का भुगतान तो करना ही होगा।

LIC Home Loan Prepayment Calculator

प्रीपेमेंट एक शब्द है जिसका उपयोग यह वर्णन करने के लिए किया जाता है कि जब कोई उधारकर्ता कार्यकाल समाप्त होने से पहले ऋण को पूरा या आधा चुकाने का निर्णय लेता है। प्रीपेमेंट केवल तभी किया जा सकता है जब आपके पास अतिरिक्त धनराशि हो। जल्दी भुगतान करने पर अवधि कम होगी और ईएमआई समान होगी या अवधि समान रहेगी और ईएमआई कम होगी। इस गणना को आसान बनाने के लिए, ऑनलाइन प्रीपेमेंट कैलकुलेटर उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग करना आसान है।  

LIC Home Loan Foreclosure Process

  • आपको सबसे पहले अपने LIC की ब्रांच में जाना है।
  • जिसके बाद आपने होम लोन देने वाले कर्मचारी से लोन समापन का फॉर्म माँगना है।
  • जिसके बाद लोन समापन फॉर्म को भरें और अपने कर्मचारी को दे।
  • जिसके बाद बैंक कमर्चारी उसको पुष्टि करेगा तब तक इंतजार करें।
  • उसके बाद आप अपनी लोन राशि को एक बार चेक करे।
  • इसके बाद आपने अपनी होम लोन राशि को जमा करने के लिए आप Chaque, NEFTIMPSRTGS इनमे से किसी का भी उपयोग या अन्य तरीकों से भी भुगतान कर सकते है।
  • जिसके बाद आपने बैंक से NOC को मांगे और अपने Home Loan Account बंद कर दे।
LIC Home Loan Foreclosure Charges

अगर कोई व्यक्ति अपना Home Loan हमेशा के लिए बंद करना चाहता हैं, तो वह उसके लिए बैंक द्वारा चलाये गए इस नियम को फॉलो करके अपना होम लोन को एक साथ पैसे जमा करके जिसके तहत आप पर एक छोटा सा जुर्माना लगाया जायेगा, और वह समय से पहले अपना सारा पैसा भर सकता हैं, इसके लिए अगर वह 2 साल से पहले भी अपना होम लोन राशि चुकाना चाहता है, तो उसके लिए फौजदारी चार्जेस 3% +GST  थियो बैलेंस पर केवल तभी लगाया जाएगा जब लोन के वितरण से 2 साल के भीतर बंद कर दिया जाए।

LIC Home Loan Customer Care | एलआईसी होम लोन का कस्टमर केयर नंबर

• कस्टमर केअर नंबर : +91-2222178600

• Fax: 912222178777

• Email ID: lichousing@lichousing.com

LIC Home Loan Review

LIC Home Loan में ग्राहकों को उनके जरूरत के Home Loan देने की भी सुविधा है।
• इसका flexible लोन समय की अवधि।
• इसमें होम लोन को जल्दी अप्रूवल मिल जाता है।
• यहाँ पर आपका अगर CIBIL Score अच्छा हैं, तो आपको यहाँ अधिक से अधिक से लोन मिल सकता है।
• महिलाओ को यहाँ पर विशेष ब्याज दर की छूट का 0.05 का दी जाती है
• कम होम लोन फ़ीस के साथ
• देखा जाये तो अन्य बैंकों के मुकाबले इसमें ब्याज दर कम लगती है।

More Details On LIC Home Loan

Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी LIC Home Loan ले सकते हैं।

तो भाइयो और बहनों आपसे हम यही आशा करते हैं, कि अगर आपको इस आर्टिकल से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी। तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏

ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट My Money Maker को फॉलो कर लें।

error: Content is protected !!