Jio Data Loan Kaise Le 2023
आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बतायेगे Jio Data Loan Kaise le और jio Data loan का भुगतान कैसे करें, इन सभी सेवाओं के बारे मै अपनी पोस्ट के माध्यम से आप लोगो को बतायेगे तो चलिए, इसके बारे मै पूर्ण रूप से जानते हैं।
Table of Contents
अगर आपका डाटा यूज करते- करते अचानक खत्म हो जाता है, तो jio आपको Data Loan बिना कोई परेसानी के प्रोवाइड करा देता है, तो अगर आप भी जानना चाहते हैं, कैसे तो इसके लिए आपको बस हमारी पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ लेना है, और फिर आपको 1gb डाटा लोन आपको घर बैठे मिल जायेगा।
Jio Data Loan Kya Hai | जियो डाटा लोन क्या है-:
जियो के युजरों की संख्या देश मै ज्यादा है, और काफी Service Offer भी कराती है, उन्हीं सर्विसो मै से एक Data Loan सर्विस है, जियो अपनी इस सुविधा को बहुत पहले ही घोषडा चुकी है, जियो की इस सुविधा से यूजर्स कहीँ भी और कभी भी डाटा लोन ले सकते हैं, और आज कल सब ऑनलाइन होने की बजह से डाटा की जरूरत सबको होती ही है।
जो लोग Online Work करते हैं, और Work करते समय अगर डाटा खत्म हो जाए और उनके पास पैसे भी नहीं हैं, तो इन्ही सब चीजों को देखते हुए जियो ने आपातकालीन डाटा लोन वाउचर फैसिलिटी की घोषडा की थी, Jio Data Loan लेने के लिए ग्राहक को My Jio Application की जरूरत होगी, ग्राहक My Jio Application को Login करके डाटा लोन ले सकते हैं।
Jio Data Loan Kaise le | जियो डाटा लोन कैसे ले-:
दोस्तों जब से जियो सिम आई है, तबसे ऐसे कुछ ही लोग होंगे जो जियो सिम इस्तेमाल नही करते हैं, लेकिन अगर आपके साथ कभी ऐसा होता है, आपका पूरा डाटा मूवी डॉनलोड करने की बजह से आधे दिन मै ही खत्म हो गया हो, और आपका डाटा न होने की बजह से जरूरी काम रूक रहा हो, जैसे- आपके किसी दोस्त ने कोई वीडियो शेयर की हो और आप उसे नहीं देख पा रहे डाटा ना होने की बजह से।
तो इन्ही सब चीजों को देखते हुए जियो ने एक बहुत ही अच्छी सुविधा दी है, जिसके जरिये आप Data Loan ले सकते हैं, अगले पोस्ट में हम आपको बताएंगे की how to get jio data loan by sms। फिलहाल चलिए इसके बारे मै पूर्ण रूप से जानते हैं, Jio Data Loan कैसे ले सकते हैं।
How To Get Jio Data Loan:-
* तो आप लोगों को सबसे पहले अपने मोबाइल मै My Jio Application को ओपन कर लेना है।
* उसके बाद आपको My Jio Application के कॉर्नर मै थ्री डॉट्स का ऑपशन दिख जायेगा उसपे आपको क्लिक कर देना है।
* फिर आपको यहाँ पर Emergency Data Loan का ऑपशन दिखाई दे जायेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
* आप जैसे ही वहाँ पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ पर आपको Get Emergency Loan लिखा दिख जायेगा फिर आपको उसपे क्लिक कर देना है।
* और जैसे ही आप Get Emergency Data पर क्लिक तो आपको नोटिफिकेशन मिल जायेगा आपको अपने मोबाइल पे 1Gb डाटा एक्टिव हो गया है।
* ऐसा करने के बाद आपके फोन मै डाटा आ जायेगा, और फिर अपने रुक हुए कामों को इंटरनेट के माध्यम से जारी रख सकते हैं।
Jio Data Loan’s Terms And Conditions-:
जियो अपने सभी ग्राहकों को नजर मै रखते हुए, अपत्कालीन डाटा वाउचर लॉन्च किया है, ये उन ग्राहकों के लिए बहुत काम आयेगा, जो ऑनलाइन ही सब कुछ करते हैं, और उनका डाटा बीच मै खत्म हो जाए, इन्ही सब परेसानी को देखते हुए Comapny ने Emergency डाटा लॉन्च किया है,
जिसमे ग्राहक डाटा लोन के रूप मै प्राप्त कर सकते हैं, और अगर आप Jio Data Terms And Condition के बारे मै भी जानना चाहते हैं, तो आपको My Jio Application को ओपन करना होगा।
एप को ओपन करने के बाद कोने मै आपको थ्री डॉट्स दिख जायेंगे, उस पर आपको क्लिक कर देना है, क्लिक करने के बाद आपके सामने इमर्जेंसी डाटा वाउचर का ऑपशन दिखाई दे जायेगा, और फिर आपको उस पर क्लिक करना है, और उसके बाद आपको Active Now का ऑपशन आ जायेगा, जिसपे क्लिक करने के बाद आपका डाटा एक्टिव हो जायेगा।
Emergency Jio Data Loan का Payment कैसे करें |
काफी सारे ऐसे ग्राहक हैं, जिनको इमर्जेंसी डाटा लोन की प्रक्रिया के बारे मै पहले से पता है, लेकिन उन्हे ये नहीं पता होता इसका भुगतान कैसे करे, तो चलिए इसके बारे मै पूर्ण रूप से जानते हैं।
* सबसे पहले My Jio Application को ओपन करले
* फिर आपको Emergency Data वाउचर का ऑपशन दिख जायेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
* इसके बाद आपको एक Procced के ऑपशन पर क्लिक करके Pay ke ऑपशन को सलेक्ट कर लेना है।
* और आप Jio से लिये गए लोन की बाकी राशि दिखाई देगी जिसका समझौता आप Online के रूप मै भी कर सकते हैं।
जियो इमर्जेंसी डाटा लोन से जुड़ी खास बातें-:
दोस्तों Emergency Jio Data Loan से जुड़ी बहुत सी बातें हैं, जिनके बारे मै आज हम आप सब को बताने वाले हैं, जियो अपने सभी ग्राहकों की सुविधा के लिए बहुत सारी सर्विस ऑफर कराती है, Jio अपने ग्राहकों को लोन के तौर पर डाटा देता है।
इसकी खास बात ये है, अगर आपका डाटा आधे दिन मै ही खत्म हो जाता है, और जब डाटा खत्म हो जाता है, तब कुछ ज्यादा ही जरूरत पड़ती है, डाटा की तो My Jio Application के जरिये आप डाटा लोन ले सकते हैं,
और हम आपको बता दें, Jio मै 10Gb डाटा लोन के तौर पर पाने के लिए, अपने फोन मै 1299 डायल करें, उसके बाद आपके सामने काफी ऑपशन दिख जायेंगे, फिर आप वहाँ से 10Gb Data पर क्लिक करके एक्टिव करलें, उसके बाद आपके मोबाइल मै 10Gb डाटा आ जायेगा।
Jio Data Loan Number 2023 (New Update) -:
काफी सारे ऐसे लोग आपको मिल जायेंगे जिनका डाटा खत्म हो जाता है, और उनके पास रिचार्ज करने के लिए पैसे ही नहीं होते, तो वो लोग भी उस समय My Jio Application के माध्यम से डाटा लोन ले लेते हैं, और वहीं कुछ लोग जियो डाटा लोन नंबर के माध्यम से डाटा लोन लेते हैं,
अगर आप लोगों को जियो डाटा लोन नंबर अगर नही पता है, तो हम आपको बता देते हैं जियो डाटा लोन नंबर 1299 है, इसकी सहायता से अब आप घर बैठे डाटा लोन ले सकते हैं,
Concluaion (निष्कर्ष) -:
तो दोस्तों आपने इस आर्टिकल के जरिये आपने जाना होगा कि (Jio Data Loan Kaise Le) तो आप हमारे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप भी जियो डाटा लोन ले सकते हैं, मै उम्मीद करता हू, आपको समझ आ गया होगा, Emergency Data Loan Kaise le सकते हैं,
और आपको हमारी वेबसाइट- mymoneymaker.in पर ऐसी ही लोन से जुड़ी पोस्ट आपको सबसे पहले मिल जायेगी, तो जल्दी से हमारी वेबसाइट को फॉलो करले, और नोटिफिकेशन ऑन करले जिससे हमारी जब भी लेटेस्ट पोस्ट आये तो आपको नोटिफिकेशन मिल सके।
किसी का भी बर्थडे खास बनाए – Best Birthday
ये भी पढ़ें:-
Vi Me Data Loan Kaise Le | VI में Talktime और Data Loan कैसे ले? Best आसान तरीका 2023
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी पोस्ट jio Data Loan को शेयर किया
4 thoughts on “jio Data Loan Kaise Le | जियो डाटा लोन कैसे ले? Best Method 2023”