Indusind Bank Debit Card Pin Set : इन 3 तरीकों से करे अपने डेबिट कार्ड का पिन सेट? Best 2024

Share Now

Indusind Bank Debit Card Pin Set

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज में आपको इस आर्टिकल (Indusind Bank Debit Card Pin Set) में आपको बताने वाले हैं, कि कैसे आप Indusind Bank के डेबिट कार्ड के पिन को आप बना पायेंगे। क्योंकि आज के समय हर किसी के पास अब Bank द्वारा ATM Card आ जाता हैं, लेकिन उसको यूज़ करने से पहले आपको उसको चालू करना मतलब उसका एक Pin बनाना आपके लिए खास जरुरी होता हैं। जिसके बाद ही आप अपने Debit Card को यूज़ कर ही पायेंगे।

आपको बैंक से रिलेटिड किसी भी तरह की कोई भी जानकारी पाने के लिए आपको हमारे Page को फॉलो कर लें। जिससे आपको आने वाली नई-नई जानकारी आपको सबसे पहले मिल पाये, तो अब ज्यादा देर ना करते हुए हम अपनी पोस्ट के तरफ बढ़ते हैं।

क्रिप्टो करेंसी के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए यहाँ से पढ़ें : 👉 crypto pack

Indusind Bank Debit Card Pin Set Online 2024

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में Pin Set करने के लिए आपको सिंपल से 3 तरीके बताने वाला हूँ, जिन्हें आप अपनाकर आपने Debit Card के पिन को सेट करके उसको इस्तेमाल के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

Indusind Bank Debit Card Pin Set
  • Indusind Mobile App के द्वारा
  • ATM Machine के द्वारा
  • Net Banking के द्वारा

also read : 👉 How to Earn Money From Home for Students : आज के समय स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाएं,आइये विस्तार से जाने {Best 2024}

Indusind Mobile App के द्वारा | Indusind Bank Debit Card Pin Set

दोस्तों अगर आपके घर से ATM Machine काफी दूर है, या फिर मान लो आप एटीएम मशीन में जाना ही नहीं चाहते हैं, लेकिन आपके बैंक का Net Banking भी चालू नही है। तो भी आप अपने Debit Card का Indusind Mobile App के द्वारा आप Pin को Set कर पायेंगें, तो आइये जानते है उन स्टेप को जो कुछ इस प्रकार से हैं।

  • आपने सबसे पहले इस IndusMobile App को आपने Open करना होगा।
  • जिसके बाद आपको इसमें Service Request पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इसमें ‘Set Pin’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपको यहाँ पर उसमे 16 अंक का Debit Card Number और उसमे CVV Detail और साथ ही Expiry Date को फिल करना हैं, और उसे Submit पर Click करके उसे Confirm पर क्लिक कर दें।
  • यहाँ पर आपको इसके बाद आगे जाने के लिए इसमें Yes पर Click करना होगा।

जिसके बाद आपको इस सारे स्टेप को पूरा करते ही आपके Debit Card Pin Generate 4 घंटे के अंदर Activate हो जायेगा।

ATM Machine के द्वारा | Indusind Bank Debit Card Pin Set

आपको जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप अपने Debit Card का Pin Set ATM Machine के द्वारा Generete करना चाहते हैं, तो आपको केवल इन नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से आप अपने Debit Card के पिन को सेट कर लेने तो आइये अब उन स्टेप को एक बार जान लें।

  • आपको सबसे पहले Indusind Bank ATM Machine जहाँ हो वहाँ आपने जाना होगा।
  • उसके बाद आपने अपने Debit Card को ATM Machine में Enter करना होगा।
  • अब आपको यहाँ पर अपनी पसंदीदा भाषा को चुनें
  • इसमें आपको अपना ‘नया पिन बनाएं’ वाले आप्शन को चुनें।
  • अब आपको इसमें OTP एंड पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • पुष्टि के लिए पिन दोबारा दर्ज करें
  • जिसके बाद इसे आपने Confirm कर देना हैं।

जैसे ही आप इन सारे स्टेप्स को पूरा कर लेंगे आपका Indusind Bank Debit Card Pin Generet हो जायेगा।

Net Banking के द्वारा | Indusind Bank Debit Card Pin Set

आपको हम बताते चले की आप Net Banking के द्वारा Indusind Bank Debit Card Pin Generate करना आपके लिए अब बहुत आसान ही गया हैं। जिसे आप अपने घर बैठे कभी भी इसकी Indusind Bank की Official Website पर जाकर आप कुछ स्टेप्स के द्वारा इसका पिन जनरेट कर सकते हैं, जिन स्टेप को मैने नीचे दिया हैं।

alao read : 👉 How to Take Data Loan in Jio : जिओ में डाटा लोन कैसे लें जल्दी से जानें? {Best 2024}

  • सबसे पहले आपको इस Indusind Bank के Official Website पर जाना होगा।
  • जहा पर आपको अपने Indusind Bank से अपना Account को Open करते समय अपनी ID और Password का इस्तेमाल करके अपनी Net Banking Account को Login कर लें।
  • जिसके बाद आपको इसमें Saving या फिर Current Account पर Click कर दें।
  • अब आपको इसमें Debit Card Related Section में आपको Debit Card Pin Change को Select कर लें।
  • जिसमे आपको यहाँ पर उसमे 16 अंक का Debit Card Number, CVV Detail और साथ ही Expiry Date को Enter करके इसको फिर Sumit पर क्लीक कर दें।
  • जहा पर आपको इसमें Debit Card New PIN Change Request Page पर आप Redirect हो जायेंगे।
  • जिसमे आपको एक Generate OTP Link पर आपने Click करना होगा।
  • अब आपने यहाँ पर अपने Registered Mobile Number पर एक तुरन्त ही OTP को भेजा जायेगा, फिर आपने उस OTP को उसमे Enter करके उसे Confirm पर क्लिक कर दें।
  • आपका इसमें अब 4 अंको का Debit Card Pin डालकर इसे फिर से Confirm करने के लिए इसमें Pin को दोबारा फिल करें।

जैसे ही आप इन Step को पूरा करते ही आपका Debit Card Pin Generate हो जायेगा। लेकिन आपको Pin Activate करने के लिए आपको अगले 48 घंटो में पैसे को रूपये को निकालना हैं।

FAQ Indusind Bank Debit Card Pin Set

Q. क्या मैं फोन कॉल पर इंडसइंड डेबिट कार्ड पिन जेनरेट कर सकता हूं?

Ans : जी हां, आप Phone Call के द्वारा इंडसइंड बैंक डेबिट कार्ड जेनरेट कर सकते हैं। 
इंडसइंड बैंक डेबिट कार्ड पिन बनाने में सहायता प्राप्त करने के लिए ग्राहक सेवा से भी संपर्क कर सकते हैं।

Q.  कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी Indusind Bank Debit Card Pin Generate कर सकते हैं?

Ans : हां, कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी Indusind Bank Debit Card Pin Generate कर सकते हैं।

Q. क्या मैं अपना कार्ड पिन ऑनलाइन सेट कर सकता हूँ?

Ans : कई बैंक ग्राहकों को अपनी वेबसाइट या मोबाइल ऐप के डेबिट सहायता केंद्र के माध्यम से अपने डेबिट कार्ड का पिन बदलने या रीसेट करने की अनुमति देते हैं, जहां पिन बदलना है।

दोस्तों तो आज आप इस आर्टिकल (Indusind Bank Debit Card Pin Set) में समझ गए होंगे, कि आप अपने Debit Card का PIN कैसे Set कर सकते हैं। ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हमे जल्दी से फॉलो करें।

more about pin set

आपको यह भी पढ़ना चाहिए : 👇

How To Activate SBI Debit Card In ATM | एसबीआई बैंक का डेबिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करें Best 2024

HDFC New Debit Card Pin Generation | एचडीएफसी न्यू डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करना सीखें सरल तरीके से Best 2024

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Indusind Bank Debit Card Pin Set) को लास्ट तक पढ़ा और साथ ही इसे अपने लोगों के साथ शेयर कर दिया।

error: Content is protected !!