India Post Payment Bank | इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है? और ये कैसे काम करती हैं, सब जाने यहाँ से Best 2024

Share Now

India Post Payment Bank

दोस्तों आज के इस लेख मैं India Post Payment Bank के बारे में संपूर्ण जानकरी देने वाले हैं, जो कि आपके बहुत काम की है, और हम आपको ये भी बता दें बैंक अकाउंट की जगह अगर आप पोस्ट ऑफिस अकाउंट मैं पैसे जमा करते हैं, तो आपको बैंक से ज्यादा ब्याज मिलती है, साथ ही मैं सरकार ने भी इस बात का पूरा ध्यान रखते हुए पोस्ट ऑफिस की बैंकिंग सेवाओं को अच्छा और सुविधाजनक बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधाएं देनी भी शुरू कर दी हैं, और इस काम को सरल बनाने के लिए India Post Payment Bank ( भारतीय डाक भुगतान बैंक ) की स्टार्टिंग की गई है।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी, India Post Payment Bank क्या है, ये सवाल आपके मन मैं रहता ही होगा, इसी समस्या का हल हमने इस पोस्ट मैं बताया है, जो कि आपके बेहद काम आएगा, और अपने पैसे का अच्छा इस्तेमाल करके अच्छा ब्याज भी आप कैसे ले सकते हैं, ये भी यहां से जानेंगे।

ये भी पढ़ें:-

घर पर बर्थड़े यूनिक बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें:- Best Birthday

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है

ये India Post Payment Bank, भारत सरकार द्वारा डाक विभाग की तरफ से शुरू किया गया पेमेंट बैंक है, इसे हिंदी मैं भारतीय बैंक भुगतान बैंक के नाम से भी जाना जाता है, और यह यूजर्स को अपने मोबाइल की सहायता से खाता खुलवाने, पैसा जमा करने, निकालने या फिर पैसे ट्रांसफर करने की सुविधाएं भी देता है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( India Post Payment Bank) मैं आप बैंको के जैसे बचत खाता ( Saving Account) या फिर चालू खाता ( Current Account) ओपन कर सकते हैं, बैंक के जैसे ही इसमें आपको ATM Card, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधाएं मिलती हैं, अप्रैल 2023 से इसने Whats app Banking Service की भी शुरुआत की है।

LIC Share Price | जाने एलआईसी शेयर प्राइस के बारे में 2023

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की मुख्य विशेषताएं

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( India Post Payment Bank) की पूरे देश मैं लगभग 650 Branches ( शाखाएं) हैं, इसके अंतर्गत 1,36,078 पोस्ट ऑफिस में Access Point स्थापित किया गए हैं, जो उपभोक्ताओं को मौके पर ही बहुत बैंकिंग सुविधाएं देते हैं।

  • बचत खाता और चली खाता: India Post Payment Bank अपनी ब्रांचों या Access Points की सहायता से Saving Account और Current Account ओपन करने की सुविधा देती है, जिसे आप अपने फोन पर इसका एप्लीकेशन डाउनलोड करके ऑनलाइन अकाउंट भी खुले सकते हैं।
  • ऑनलाइन और डिजिटल पेमेंट: आप अपने खाता नंबर, पिन और पासवर्ड का उपयोग करके ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल बैंकिंग की बहुत सारी सुविधाओं का यूज कर सकते हैं, जैसे कि UPI, QR Card, NEFT, RTGS से पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • सरकारी योजनाओं का फायदा: किसी भी गवर्मेंट योजना से पैसा या फिर सब्सिडी लेने के लिए आप अपने India Post Payment Bank का नंबर दे सकते हैं, गवरमेंट योजनाओं का पैसा अब सरकार डीबीटी स्कीम (Direct Benefit Transfer) के तहत सीधा लोगों के बैंक खाते में ट्रांसफर करती है।
  • एटीएम कार्ड: India Post Payment Bank अपने उपभोक्ताओं को RuPay Debit Card के रूप मैं ATM Card जारी करता है, इसका इस्तेमाल करके आप एटीएम मशीन से पैसे भी निकल सकते हैं, और जमा करने के साथ ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
  • आधार पेमेंट: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैं खुला खाता भी AEPS ( Aadhaar Enabled Payment Service) की सुविधा वाला होता है, मतलब इससे सामान्य बैंक खाते की तरह आप, बस अपने आधार कार्ड नंबर और फिंगर प्रिंट की सहायता से पैसे को जमा भी कर सकते हैं, और निकल भी सकते हैं।
  • डोरस्टेप बैंकिंग: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, पोस्ट मैन ग्रामीण डाक कर्मचारियों की सहायता से लोगों के घरों तक Doorstep Service भी देता है, Doorstep Service के चलते आप डाकिया या फिर ग्रामीण डाक कर्मचारी की सहायता से, घर बैठकर ही आप अकाउंट खुलवाने के साथ साथ पैसे को जमा भी कर सकते हैं, और निकल भी सकते हैं, ऐसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट के प्रकार

अभी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैं सिर्फ 3 तरह के सेविंग अकाउंट खोले जाने की सुविधा है।

डिजिटल सेविंग अकाउंट | Digital Savings Account

18 वर्ष या फिर इससे ज्यादा उम्र का कोई भी इंसान बस अपने आधार और पैन कार्ड की सहायता से यह खाता खोल सकता है, आप India Post Payment Bank के फोन एप्लीकेशन (IPPB Mobile App) को डाउनलोड करें, उसकी सहायता से घर बैठकर Digital Savings Account खोल सकते हैं, और आपके पास चाहे कोई सा भी स्मार्ट फोन हो उसके Play Store से ये एप डाउनलोड कर सकते हैं, और उसके बाद उसकी सहायता से अकाउंट खोल सकते हैं, और अकाउंट खोलते समय किसी तरह का पैसा भी जमा नहीं करना है, और न ही किसी को ट्रांसफर करने की जरूरत है, इस खाते को कम से कम बैलेंस रखने की अनिवार्यता नहीं रहती है।

रेगुलर सेविंग अकाउंट | Regular Savings Account

ये सामान्य बैंक खाते की तरह ही होता है, इसमें आप 2 लाख रुपए तक कैश जमा कर सकते हैं, इसमें आप कभी भी कितना भी पैसा निकल सकते हैं, और जमा कर सकते हैं, कोई भी कम से कम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती, ये खाता खुलवाने के लिए आपको बैंक की शाखा या फिर Access Point पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर जमा करना होगा।

बेसिक सेविंग अकाउंट | Basic Savings Account

यह अकाउंट उन लोगों के लिए है, जिनके पास कम सुविधाएं हैं, या फिर गरीब हैं, यह Non – eKYC Opening खाता होता है, और इस बस पहचान पत्र (Identity Proof) की सहायता से खोला जा सकता है, लेकिन इस खाते में आपको पैसे जमा करने और निकलने के लिए लिमिट निर्धारित की गई है, 1 महीने के अंदर 4 बार से ज्यादा पैसे आप नहीं निकल सकते हैं, और अगर आप ज्यादा पैसा जमा करते हैं, तो उसकी भी यहां लिमिट रहती है, बस आधार कार्ड की सहायता से इस खाते को खिलवा सकते हैं, ये अकाउंट आपका Zero Balance पर खुल जायेगा।

कारोबारियों के लिए Current Account खोलने की भी सुविधा

खुद का कारोबार करने वाले लोगों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक Current Account खोलने की सुविधा देती है, व्यापारी चाहे छोटा हो या फिर बड़ा ये करंट अकाउंट मैं बिना संख्या के पैसा जमा करने या फिर निकलने की सुविधा होती है, यह खाता Zero Balance पर खुल जाता है, हालांकि इसमें आपको निश्चित मात्रा में महीने का औसत बैलेंस करने की अवश्यकता होती है, सेविंग अकाउंट की तरह करेंट अकाउंट के साथ भी नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM Card, बिल पेमेंट की सुविधाएं मिलती हैं।

छोटे बच्चों का फ्री आधार बनाने की भी सुविधा

अगर आपका बच्चा छोटा है, या फिर 5 साल से कम का है, तो India Post Payment Bank की ब्रांच पर जाके निशुल्क आधार नामांकन ( Free Aadhar Enrollment) करा सकते हैं, इसकी प्रक्रिया बेहद सरल होती है, और ये सिर्फ 5 मिनट के अंदर पूरी हो जाती है, लेकिन ये भी याद रखें ये सेवा कुछ चुने हुए डाकघरों मैं ही उपलब्ध है, और अगर आप भी ये सेवा लेना चाहते हैं, तो नजदीकी डाकघर में जाके पता कर सकते हैं, या फिर डाकिया से संपर्क कर सकते हैं।

ग्राहकों को समस्याओं के लिए 24× 7 कस्टमर केयर नंबर

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़ी सेवाओं और प्रोडक्ट्स के बारे मैं पता करने के लिए, अकाउंट खोलते के लिए या फिर किसी सेवा के उपयोग के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं, यह नंबर – 155299. इसपर आप संपर्क कर सकते हैं, और अपनी परेशानी बताने के लिए ईमेल सुविधा का यूज भी कर सकते हैं। contact@ippbonline.in

India Post Payment Bank का संक्षिप्त इतिहास

19 अगस्त 2015 को भारतीय डाक सेवा को अपना Payment Bank शुरू करने के लिए Reserve Bank Of India से लाइसेंस प्राप्त हुआ।

  • 17 August 2016 को इसे Public Limited Government Company के तौर पर रजिस्टर्ड किया गया।
  • 30 जनवरी 2017 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रांची में दो ब्रांच खोलकर पायलेट प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया।
  • 1 सितंबर 2018 को 650 ब्रांचों और 3,250 Access Points के साथ इसका पहला चरण लागू किया।
  • जनवरी 2022 तक इसके साथ 5 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता जुड़ चुके थे।

FAQ India Post Payment Bank

Ques.1. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैं कितने रुपए रख सकते हैं?

Ans. भारतीय बैंक के अनुसार आप इंडिया पोस्ट बैंक मैं दिन की समाप्ती पर 1 लाख रुपए तक अपने Saving Account मैं रख सकते हैं।

Ques.2. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का पैसा कैसे निकालें?

Ans. पोस्ट ऑफिस से पैसे निकालने के लिए आपको दो स्टेप को फॉलो करना होगा।
1. अपने Saving / Current खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से 8424054994 पर मिस कॉल बैंकिंग के लिए रजिस्टर करें।
2. इन सेवाओं का फायदा उठाने के लिए इन नंबर पर कॉल करें।

Ques.3. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कैसे काम करता है?

Ans. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और बंकों के मुक़ाबले छोटी होती है, और इसमें आप लोन सेवा और क्रेडिट कार्ड को छोडकर बाकी सब कर सकते हैं, पैसे निकालने से लेकर जमा करने तक और किसी को भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

Ques.4. इंडिया पोस्ट बैंक कहाँ है?

Ans. इंडिया पोस्ट बैंक उत्तर नई दिल्ली मैं है, और इस IPPB को 1 सितंबर 2018 को शुरू किया गया था।

More About Loan Post Payment Bank

Bajaj Finance Share Price | बजाज फाइनेंस शेयर प्राइस 2023

pHDFC Rupay Credit Card | HDFC बैंक ने UPI पेमेंट के लिए पेश किया खास क्रेडिट कार्ड Best 2023

SBI ने शुरू की नई सेवा-अब Passbook की जरूरत नही..सिर्फ Adhar Card से ही जायेगा काम Best 2023

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने हमारे इस आर्टिकल India Post Payment Bank को पूरा पढ़ा और साथ ही आपने अपने दोस्तों के साथ Share भी किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!