Latest IIFL Home Loan In Hindi | IIFL से होम लोन कैसे ले? Best 2023

Share Now

तो दोस्तों IIFL Home Loan अगर आप भी लेना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के माध्यम से अब आप ले सकते हैं, और घर बैठे पूरी जानकारी ले सकते हैं, हमारे इस आर्टिकल के जरिये, और सबका सपना होता है, एक प्यारा सा घर बनाने का और उसमे पूरा परिवार रह सके, अगर आप अपना खुद का घर बनाना चाहते हैं, तो इक्कठा पैसा तो किसी के पास नही रखा होता।

ज्यादातर मिडिल क्लास फैमिली वालों को बहुत परेसनियों का सामना करना होता है, तो फिर अब घबराने की जरूरत नहीं है, अब आप भी IIFL Home Loan लेकर अपने सपनो का घर बना सकते हैं, वो भी आसान ब्याज दरों के साथ आपको बस हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक सही से पढना होगा, बहुत ही सरल विधि द्वारा इसमें बताया गया है, IIFL Bank Home Loan कैसे लेना है, वो भी स्टेप बाई स्टेप बड़ते है।

आपको हमारी इस वेबसाइट- My Money Maker पर आपको Home Loan, Car Loan, जैसी लोन से जुड़े काफी आर्टिकल आपको यहाँ देखने को मिल जायेंगे, अगर आप को पसंद आये तो फॉलो भी करलें, और अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं।

Table of Contents

IIFL Home Loan

आईआईएफएल होम लोन फाइनेंस लिमिटेड 25 सालों तक की लोन अवधी के लिए 8.90% प्रति वर्ष की दर से गृह लोन प्रदान करता है, यह और बैंको और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के मौजूदा होम लोन उधारकर्ताओं को कम ब्याज दरों पर आवास लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा भी प्रदान करता है, आईआईएफएल होम लोन फाइनेंस ऑनलाइन गृह लोन अप्लाई की भी अनुमति देता है, और 25 मिनट के अंदर होम लोन मंजूरी प्रदान करने का दावा करता है।

आईआईएफएल होम लोन की जरूरी बातें-:

ब्याज दर 8.90% प्रति वर्ष से आगे
उधार की राशि₹ 2 लाख से आगे
लोन अवधी25 सालों तक
प्रसंस्करण शुल्क लोन राशि का 1.75% तक

किसी का भी बर्थडे खास बनाए : Best Birthday

IIFL Home Loan App | आईआईएफएल होम लोन एप्प डाउनलोड करे

  • प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर को ओपन करके डाउनलोड करें।
  • एप को खोले और मोबाइल नम्बर दर्ज करें। ( अगर आपके पास आईआईएफएल फाइनेंस से लोन है, तो रेजिस्टर मोबाइल नम्बर भरें।)
  • फिर ओटीपी जनरेट करें, सत्यापित करें पर क्लिक करदें।
  • ओटीपी भरें और जारी रखें पर क्लिक करदें।
  • अपनी पसंद का 4 अंकीय एम्पिन सेट करें, और पुष्टि करने के लिए एम्पिन दोबारा भरें।
  • बायोमेट्रिक सत्यापन फिंगर प्रिंट या फेस लॉक सेट करे, या फिर स्किप करें, आगे बढ़ें।
  • एमपिन या बायोमेट्रिक सत्यापन का यूज करके लॉगिन करें।

Home Loan Kaise Le | होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें? New 2023

IIFL Document Required For Home Loan : आईआईएफएल होम लोन के लिए जरूरी दस्तावेज़

आईआईएफएल होम लोन के लिए सफलतापूर्वक अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं।

  • सही से भरा हुआ आईआईएफएल होम लोन आवेदन पत्र।
  • प्रूफ की पहचान।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कारोबार संस्थाओं के निवास का प्रमाण
  • नौकरीपेशा के लिए आय प्रमाण।
  • सैलरी स्लिप पिछले 2 महीनों की
  • नौकरीपेशा खाते का पिछले 6 महीने की बैंक जानकारी
  • नवीनतम फॉर्म 16/ ITR

स्व- रोजगार के लिए आय प्रमाण-:

  • पिछले 2 वित्तीय वर्षों की गणना के साथ टैक्स रिटर्न
  • सभी अनुलग्नकौ के साथ बैलेंस शीट और फायदे और नुकसान खाता (अगर लागू हो तो विधिवत CA प्रमाणित और लेखपरिक्षित।
  • व्यवसाय का चालू खाता की जानकारी पिछले 6 महीने की और ग्राहक का बचत खाता की जानकारी।
  • संपत्ति की संपूर्ण श्रृंखला कागजातों की फोटो स्टेट।
  • बेचने के लिए अनुबंध की फोटो स्टेट।
  • आवंटन लैटर /क्रेता अनुबंध की फोटो स्टेट।
  • डेवलपर को किये गए भुगतान की स्लिप / लिस्ट की फोटो स्टेट

IIFL Home Loan Interest Rate : आईआईएफएल होम लोन का ब्याज दर

आईआईएफएल गृह लोन की ब्याज दर 8.90% प्रति वर्ष से शुरू होती है, ग्राहकों की दी जाने वाली लास्ट ब्याज दरें विभिन्न कारणों पर निर्भर करेंगी, जैसे कि क्रेडिट स्कोर, आयु, मासिक आय, नौकरी प्रोफाइल, नियोक्ता की प्रोफाइल, लोन राशि, एलटीवी अनुपात, आदि, ये सभी कारण मार्जिन के ज्यादा या कम होने मैं योगदान करते हैं, उपभोक्ता को ऑन- बोर्ड करने का समय, इसलिए, गृह लोन ग्राहकों को गृह लोन अप्लाई करने से पहले शीर्ष बैंको और एचएफसी की गृह लोन ब्याज दरों की तुलना करना सुनिश्चित करना चाहिए।

IIFL Home Loan Interest Rate Calculator :

IIFL Home Loan ईएमआई कैल्कुलेटर आपकी होम लोन राशि, इंटरेस्ट और अवधी के आधार पर, आपके गृह लोन ईएमआई की गणना करने मै सहायता करने के लिए एक अच्छा उपकरण है, ग्राहक केवल कुछ बुनियादी इनपुट के साथ देने वाली EMI की जाँच कर सकते हैं, और कैल्कुलेटर टूल EMI राशि को प्रतिम्बित करेगा, पहले से की गयी ये गणना आपको रुपये से स्टार्ट होने वाली, सबसे प्रतिस्पर्धी गृह लोन EMI सुरक्षित करने मै सहायता करेगी।

IIFL Home Loan Calculator :

एक बार जब आपका ईएमआई पुनर्भुगतान शेड्यूल हो जाए, तो आज ही बजाज फिनसर्व के साथ गृह लोन के लिए आवेदन करें और पात्र वेतन भोगी और पेशेवर आवेदकों के लिए, 8.90% प्रति साल से शुरू होने वाली आकर्षक ब्याज दरों का फायदा उठा सकते हैं।

IIFL Home Loan EMI Calculator :

गृह लोन ईएमआई पहले से निर्धारित और निश्चित राशि है, जिसे आपको अपने आईआईएफएल फाइनेंस आवास लोन को चुकाने के लिए हर महीने भुगतान करना होगा, आईआईएफएल फाइनेंस नौकरीपेशा कर्मचारियों, बिजनेसमैन व्यक्तियों और यहाँ तक कि NRI को 9.50% से शुरू होने वाली ब्याज दर पर गृह लोन प्रदान करता है, ताकि आपकी EMI सस्ती हो जाए।

लेकिन आईआईएफएल फाइनेंस गृह लोन के लिए अप्लाई करने से पहले, अपनी पुनर्भुगतान क्षमता की जाँच करना जरूरी हो जाता है, जिससे आप लोन चुकाने की क्षमता से ज्यादा भुगतान न करें, और आने वाले वर्षों के लिए खुद पर बोझ न डालें, आप मिनटों के अंदर कई बार EMI गणना करने के लिए, होम लोन EMI कैल्कुलेटर का यूज कर सकते हैं, EMI की गणना करने के लिए, आपको बस यह भरना होगा।

  • उधार की राशि
  • कार्यकाल
  • ब्याज दर

आईआईएफएल फाइनेंस होम लोन EMI कैल्कुलेटर का यूज करने के फायदों मैं से कुछ हैं।

IIFL Home Loan Eligibility : आईआईएफएल होम लोन लेने के लिए योग्यता

आईआईएफएल गृह लोन के लिए सामान्य पात्रता मानदंड हैं।

  • भारतीय निवासी, अनिवासी भारतीय NRI, और भारतीय मूल के व्यक्ति लोन के लिए पात्र हैं।
  • उपभोक्ता की उम्र 18 से 75 साल तक होनी चाहिए।
  • उपभोक्ता के पास पिछले लोन और वैधानिक भुगतान के मामले मैं अच्छा रिकॉर्ड होना चाहिये।

जबकि एचएफसी ने गृह लोन आवेदकों के क्रेडिट स्कोर और EMI/ NMI अनुपात के लिए कोई कट ऑफ नहीं बताया है, बैंक और एचएफसी भी अपने ग्राहकों की गृह लोन पात्रता का मूल्यांकन करने के लिए इन कारणों पर विचार करते हैं।

IIFL Home Loan Eligibility Documents :

अगर आप अपने घर को नवीनीकरण करने या नया घर खरीदना यहाँ तक कि मौजूदा गृह लोन को ट्रांसफर करने की योजना बना रहे हों, आईआईएफएल फाइनेंस होम लोन आपके लिए वन- स्टॉप समाधान है, 9.50% की ब्याज दर से शुरुआत, आईआईएफएल फाइनेंस गृह लोन सभी के लिए किफायती है, और विभिन्न घरों की आवस्यकताओं को पूरा करने के लिए काफी है।

लोन राशि के त्वतरित जानकारी की पेशकश करने के लिए, आईआईएफएल फाइनेंस ने दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया को सरल रखा गया है, साथ ही ग्राहकों को एक उचित दस्तावेजीकरण सूची भी प्रदान की जाती है, ताकि वह एक ही बार मैं सभी डॉक्यूमेंट जमा करदें।

  1. लोन आपोलिकेशन फॉर्म।
  2. सम्पति से जुड़े दस्तावेज
  3. 3 पासपोर्ट साइज फोटो
  4. पहचान पत्र
  5. निवास प्रमाण
  6. खाते की जानकारी/ पिछले 6 महिनो का बैंक स्टेटमेंट।
  7. बिजनेस की जानकारी
  8. बैंक अधिकारी सत्यापन अप्लिकेशन फॉर्म
  9. सैलरी स्लिप
  10. फॉर्म 16/ टैक्स रिटर्न पिछले 2 सालों की जानकारी।
  11. टैक्स रिटर्न/ कॉपी पिछले 3 सालों की
  12. पहले का कुछ बकाया तो नहीं उसका टैक्स स्लिप प्रूफ
  13. व्यवसाय का पता

IIFL Home Loan Eligibility Calculator :

IIFL Home Loan लेने वाले चाहे नौकरीपेशा हों या बिजनेसमैन व्यक्ति होम लोन कैल्कुलेटर आपके लिए एक काफी सहायतामंद टूल है, अपना पैन कार्ड नंबर, ईमेल, योग्यता, कुल आय, नाम और मोबाइल नंबर जैसे बुनियादी पर्सनल और कारोबार की जानकारी दर्ज करके, आप बिना किसी परेसानी से गृह लोन के लिए, अपनी पात्रता की गणना कर सकते हैं।

IIFL Home Loan CIBIL :

सिबिल स्कोर की गणना उपरोक्त जानकारी पर आधारित है, जो सभी वित्तीय संस्थानो द्वारा डिफ़ाल्ट रूप से महीने मैं एक बार क्रेडिट ब्यूरो को प्रदान की जाती है, CIBIL स्कोर मैं कुछ ऊपर नीचे गिरावट महीने के आधार पर किए गए, अपडेट के अनुसार होती है CIBIL स्कोर 300 से 900 के बीच बहुत अच्छा माना जाता है, जिसमे 300 सबसे कम स्कोर माना जाता है, और 900 ज्यादा स्कोर होता है, आपके स्कोर की 900 की निकटता वित्तीय संस्थानो को आपकी साख और पुनर्भुगतान क्षमता के बारे मैं अनुमान लगाने के लिए सही बनाती है, लेकिन 700 ओर उससे ज्यादा का CIBIL स्कोर रेंज बहुत अच्छा माना जाता है, और आपको लोन स्वीकृत जल्दी से मिलेगा।

IIFL Home Loan Processing Fees:

विवरणशुल्क/फीस
प्रक्रमण संसाधन शुल्कलोन राशि का 1.75% तक
बैलेंस ट्रांसफर मैं लेनदेन/कानूनी हैंडलिंग शुल्क₹ 2,500
सीईआरएसएआई शुल्क
₹ 100 (लोन के लिए> 5 लाख रुपए 50 (लोन के लिए<= ₹ 5 लाख
चेक/ईसीएस ₹ प्रत्येक ईसीएस/चेक बॉउंस के लिए 500 ₹
अनादरण शुल्कईसीएस/चेक के प्रतिनिधित्व पर शून्य
देर से भुगतान शुल्क बकाया EMI का 18% प्रतिवर्ष

पूर्व भुगतान शुल्क-: ग्राहकों के लिए: फ्लोटिंग रेट होम लोन पर कोई फौजदारी या आंशिक पूर्व भुगतान शुल्क नही गैर- व्यक्तियों के लिए

  • प्रथम संवितरण के पहली साल के अंदर।
  • पूर्ण आंशिक पहले भुगतान के लिए, प्रीपेड राशि का 5%
  • पहली साल के बाद निश्चित दर अवधी तक।
  • पूरा पहले भुगतान के लिए: प्रीपेड राशि का 3%
  • पूरा पहले भुगतान के लिए: प्रीपेड राशि का 1%

IIFL Home Loan Stamp Duty Charges :

लोन प्रसंस्करण शुल्क आपके लोन संसाधित और स्वीकृति करते समय बैंक को कुछ प्रशासनिक लागत वहन करनी पड़ती है, यह आमतौर पर एक छोटी राशि होती है, जो अलग- अलग बैंको मैं अलग-2 होती है, और आमतौर पर इसकी लागत लोन की कुल राशि लगभग 0.5% से 2.50% होती है।

IIFL Home Loan Apply : आईआईएफएल होम लोन कैसे अप्लाई करे?

IIFL Home Loan की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाए, और इंटनेटबैंकिंग अनुभाग के अंतर्गत लॉगिन को चुनें, फिर अपने होम लोन से जुड़ी अलग- अलग सेवाओं तक पहुँचने के लिए, जैसे Bank कि अपने लोन मै स्थिति और अपनी पुनर्भुगतान योजना की जानकारी करना, अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड देना, और फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करदें।

IIFL Home Loan Customer Login :

IIFL Home loan की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन से लॉगिन करना बेहद आसान है, और आप इनपर कुछ ही प्रोसेस मै लॉगिन कर सकते हैं।

IIFL Home Loan एप्लिकेशन से लॉगिन-:

  • Google Play Store को ओपन करके एप को डाउनलोड करें।
  • अपने मोबाइल से रजिस्टर्ड ईमेल के माध्यम से लॉगिन करें।
  • फिर एप को इंस्टॉल करदें।
  • उसके बाद अपने एप को खोलें।
  • ओटीपी जनरेट करने के लिए, 10 अंको का मोबाइल नम्बर डालें।
  • उसके बाद एप्लिकेशन मै आपको विकल्प मिल जायेंगे।
  • अपनी जरूरत के अनुसार विकल्पों का चयन करें।
  • और आप वहाँ से फिर लॉगिन कर सकते हैं।

IIFL Home Loan Account Login :

IIFL Home Loan की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाए, और इंटनेटबैंकिंग अनुभाग के अंतर्गत लॉगिन को चुनें, फिर अपने होम लोन से जुड़ी अलग- अलग सेवाओं तक पहुँचने के लिए, जैसे कि अपने लोन मै स्थिति और अपनी पुनर्भुगतान योजना की जानकारी करना, अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड देना, और फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करदें।

IIFL Home Loan Status : आईआईएफएल होम लोन का स्टेटस

आईआईएफएल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने अप्लाई की स्थिति को ट्रैक करना बहुत आसान है, आप यात्रा के दौरान भी अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं, क्योंकि ट्रैकर मोबाइल एप पर भी ये सेवा उपलब्ध है, स्टेट्स ट्रैकर का यूज करने की स्टेप बाई स्टेप नीचे दे रखे हैं, एक नजर उन पर भी डालें।

  1. आईआईएफएल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
  2. वेबसाइट के उपरी दाएं कोने पर संपर्क करें विकल्प पर क्लिक करें।
  3. ड्रॉप- डाउन मेनू पर समर्थन ऑपशन पर क्लिक करें।
  4. उसके बाद अगले पेज पर ट्रैक योर एप्लिकेशन के विकल्प पर क्लिक करदें।
  5. फिर अगले पेज पर क्रेडिट कार्ड और लोन एप्लिकेशन सेक्शन पर क्लिक करदें।
  6. और फिर यह आपको अगले पेज पर ले जायेगा, लोन आवेदन स्थिति चेक करें पर क्लिक करदें।
  7. फिर आपको निम्न पेजों पर निर्देशित किया जायेगा।

यहाँ निम्नलिखित जानकारी दर्ज करें।

  • आवेदन पहचान पत्र
  • जन्म तिथि
  • कैप्चा कोड

उसके बाद पूछताछ बटन पर क्लिक करदें, फिर आपके लोन अप्लाई की स्थिति की जानकारी आपके सामने वाले पेज पर प्रदर्शित हो जायेगी।

IIFL Home Loan Balance Check :

अगर ग्राहक आईआईएफएल का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो ग्राहक सेवा से संपर्क करके पूछताछ कर सकते हैं, ग्राहक सेवा नम्बर +91 22 4007 1000 और 9019702184 ये दोनों टोल फ्री नम्बर हैं, ऑनलाइन चैट पर क्लिक करें, और अपना रेजिस्टर ईमेल पता और मोबाइल नम्बर दर्ज करके अपने लोन की जानकारी का अनुरोध करें, और फिर आपको अपने लोन की जानकारी मिल जायेगी।

IIFL Home Loan Statement :

IIFL Home Loan चालू खाता उपभोक्ताओं को दैनिक व्यापार लेन- देन को ट्रैक करने के लिए तेयार और सरल रेकनर के रूप मैं फ्री महीने और दैनिक ई- स्टेटमेंट सुविधा प्रदान करता है, और इन ई- स्टेटमेंट के जरिये से, अब अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और अन्य लेन देन के सभी लेन देन जानकारियां ऑनलाइन देख सकते हैं, बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके, या फिर बैंक के मोबाइल एप के माध्यम से सारी जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं।

IIFL Home Loan Tax Benefit : आईआईएफएल होम लोन में टैक्स के फायदे

IIFL Home Loan के लिए गृह लोन EMI पर भुगतान किये गए, मूलधन को धारा 80C के तहत कटौती के रूप मैं अनुमति दी जाती है, दावा की जाने वाली अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये तक है, लेकिन इस कटौती का दावा करने के लिए, होम लोन संपत्ति को कब्ज़े के 5 साल के अंदर नही बचा जाना चाहिए।

IIFL Bank Home Loan Subsidy :

IIFL Home Loan 6 लाख रुपये के लोन ले लिए, 6.5% क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी, जिनकी सालाना आय 12 लाख है, वो लोग 9 लाख रुपये के लोन पर 3% ब्याज सब्सिडी ले पायेंगे, 18 लाख तक की सालाना कमाई वाले व्यक्ति 12 लाख रुपये तक के लोन पर 3% ब्याज सब्सिडी ले पायेंगे।

IIFL Home Loan Payment : आईआईएफएल होम लोन का भुगतान करे

अधिकारिक वेबसाइट या आईआईएफएल एप्लिकेशन की सहायता से आप चेक कर सकते हैं, लॉगिन करके जांचना बेहद आसान है।

IIFL Home Loan Prepayment Online :

लोन के अंतर्गत लोन देने वाले बैंक या लोन प्रदाता का चयन करें, अपना लोन खाता संख्या, जन्म तिथि और मोबाइल नम्बर दर्ज करदें, EMI राशि दर्ज करें, और पसंदीदा भुगतान विधि यानी नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का चयन कर सकते हैं।

IIFL Loan Prepayment Rules :

सबसे जरूरी क्षेत्रों मैं से एक जिस पर सभी उधारकर्ताओं को होम लोन लेने से पहले विचार करना चाहिए, वह है, पहले भुगतान प्रिपेमेंट वित्तीय संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक ऑपशन है, जो उपभोक्ताओं को लोन की तारीख की समाप्ति से पहले अपने लोन का भुगतान करने की अनुमति दे देता है।

IIFL Home Loan Prepayment Charges :

आईआईएफएल फाइनेंस 25 साल तक की अवधी के लिए, काफी किफायती ब्याज दरों पर गृह लोन प्रदान करता है, इसके अलावा आईआईएफएल फाइनेंस मौजूदा होम लोन उधारकर्ताओं को बेहतर डील का फायदा उठाने के लिए उपने आवास लोन को ट्रांसफर करने की अनुमति देता है, कई और बैंको और एनबीएफसी की तरह, आईआईएफएल फाइनेंस अपने ग्राहकों को कार्यकाल खत्म होने से पहले भी लोन का पूर्व भुगतान करने की इज़ाज़त देता है, जिससे वे तनाव मुक्त हो सके,

जब आप होम लोन का समय से भुगतान करने का निर्णय लेते हैं, तो आप कार्यकाल खत्म होने से पहले या तो बाकी लोन राशि का कुछ, या पूरा भुगतान कर देते हैं, अगर आप आप पूर्व भुगतान करने की योजना बना रहे हैं, तो आपके पास एमी को समान रखने और कार्यकाल को कम करने और EMI को एक जैसा रखने का विकल्प भी है, प्रीपेमेंट करनेसे पहले ही यह समझने के लिए, आपके पास सही बिकल्प होगा, आप ऑनलाइन होम लोन प्रीपेमेंट कैल्कुलेटर का यूज कर सकते हैं।

आईआईएफएल फाइनेंस होम लोन प्रीपेमेंट शुल्क-:

व्यक्तिओं के लिए- कोई फौजदारी/ आंशिक पूर्व भुगतान शुल्क नहीं।

  • गैर व्यक्तिओं के लिए- प्रथम संवितरण के वर्ष के अंदर पूर्ण पूर्व भुगतान के लिए प्रीपेड राशि का 3%
  • प्रथम संवितरण के 1 साल के अंदर आंशिक भुगतान के लिए, प्रीपेड राशि का 5%
  • पहले साल के बाद निश्चित दर अवधी तक आंशिक भुगतान के लिए प्रीपेड राशि का 1%
IIFL Home Loan Prepayment Calculator :

माई मनी मेकर की वेबसाइट पर उपलब्ध होम लोन प्रिपेमेंट कैलकुलेटर निशुल्क है, और गणना के लिए, इसे कई बार उपयोग किया जा सकता है, बिना किसी परेसानी के प्रिपेमेंट कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपनी लोन राशि दर्ज करें।
  • अपना कार्यकाल दर्ज करें।
  • ब्याज दर दर्ज करें।
  • अपनी ईएमआई की गणना करें पर क्लिक करदें।

IIFL Home Loan Foreclosure Process :

होम लोन को प्रिक्लोज करने का सीधा सा मतलब है, कि बंधक की अवधी पूरी होने से पहले ही अपने गृह लोन का भुगतान कर देना, यह विभिन्न कारणों से किया जा सकता है, जैसे कि पुनर्वित्, ब्याज पर बचत आदि, कभी- 2 एक उधारकर्ता अपने गृह लोन को किसी और बैंक से पुनर्वित्त करा सकता है,

केवल इसलिए, क्योंकि बैंक गृह लोन की तुलना मैं कम ब्याज दर प्रदान करने को तेयार हैं, कि उधारकर्ता वर्तमान मैं लोन तो नहीं है, इस मामले मैं, उधारकर्ता बस वांछित बैंक मैं लोन के लिए अप्लाई करता है, और अनुमोदन पर बैंक, मौजूदा लोन का पूर्व भुगतान कर देता है, जिससे लोनधारी को कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त करने की अनुमति मिलती है।

लेकिन किसी को गृह लोन प्रीक्लोजिंग शुल्क पर विचार विमर्श करना चाहिए, जो बैंक प्रीक्लोजिंग से पहले ले सकता है, कभी- कभी लोन को प्रीक्लोज करने का कोई मतलब नहीं होता क्योंकि गृह लोन प्रीक्लोजर पर लगने वाला शुल्क उस राशि से ज्यादा होता है, जिसे लोन पूरा भुगतान करके बचाया जा सकता है।

IIFL Home Loan Foreclosure Charges :

इसका मतलब है, कि आप बिना किसी निश्चित ब्याज दर के गृह लोन चुका रहे हैं, तो आप कोई शुल्क या जुर्माने देने के लिए उत्तरदायी नहीं हैं, तो बैंक आपसे बाकी लोन का 4%- 5% फौजदारी शुल्क के रूप मै ले सकते हैं।

IIFL Home Loan Customer Care : आईआईएफएल होम लोन का कस्टमर केयर का नंबर

टोल फ्री नम्बर: 18602673000, 7039050000

MONDAY से FRIDAY – सुबह 9:30 से शाम: 6:00 बजे तक (शनिवार और सार्वजनिक छुट्टियों को छोड़कर)

ईमेल: reach@iifl.com

आईआईएफएल होम लोन के मौजूदा ग्राहक भी नीचे बताये गए चरणों को फॉलो करके ऑनलाइन अनुरोध कर सकते हैं।

  1. कंपनी की वेबसाइट से संपर्क पेज पर जाएं।
  2. टोल फ्री नम्बर नीचे अनुरोध बढ़ाने के लिए, यहाँ क्लिक करें, पर क्लिक करें।
  3. एक उत्पाद श्रेडी होम लोन चुने और ग्राहक का खाता नम्बर दर्ज करे।
  4. सिस्टम खाते को सत्यापित करेगा, और अनुरोध शुरू किया जायेगा।

IIFL Home Loan Review-:

IIFL Home Loan में ग्राहकों को उनके जरूरत के अनुसार 14 तरह के loan देने की सुविधा है।

  • इसका flexible लोन समय की अवधि।
  • इसमें होम लोन को जल्दी अप्रूवल मिल जाता है।
  • यहाँ पर आपका अगर CIBIL SCORE अच्छा हैं, तो आपको यहाँ अधिक से अधिक से लोन मिल सकता है।
  • महिलाओ को यहाँ पर विशेष ब्याज दर की छूट का 0.05 का दी जाती है
  • कम होम लोन फ़ीस के साथ
  • IIFL App के जरिये भी आप Home Loan को अप्लाई कर सकते है।
  • देखा जाये तो अन्य बैंकों के मुकाबले इसमें ब्याज दर कम लगती है।

More Details On IIFL Home Loan

दोस्तों आपसे उम्मीद हू, आपको हमारी ये IIFL Home Loan आर्टिकल पसंद थोड़ा बहुत जरूर पसंद आया होगा, तो अगर आप ये इंफोर्मेशन पसन्द आये तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे। तो मित्रों आपको इस आर्टिकल से सही जानकारी लेकर आप भी IIFL Home Loan के जरिये अपने घर अपनी ड्रीम कार ला सकते हैं।

ऐसी ही कार लोन से जुड़ी जानकारी के लिए, हमारी वेबसाइट- www.mymoneymaker.in को फॉलो कर लीजिये और अपने दोस्तों के साथ साझा भी करें।

1 thought on “Latest IIFL Home Loan In Hindi | IIFL से होम लोन कैसे ले? Best 2023”

Leave a Comment

error: Content is protected !!