IDBI Home Loan Kaise Le? | आईडीबीआई होम लोन की पूरी जानकारी Best 2023

Share Now

IDBI Home Loan | आईडीबीआई होम लोन

दोस्तों आपको बता दूँ, की IDBI Home Loan Bank भारत की जो सबसे बड़ी बैंके हैं, उनमे इस बैंक का भी नाम हैं, तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं, यह बैंक कितनी बड़ी होगी।

तो आज हम आपको इस आर्टिकल में यही बताने वाले हैं, कि आप कैसे IDBI Home Loan ले पायेंगे, क्योंकि हर किसी व्यक्ति का अपना एक घर का सपना होता हैं, लेकिन पैसो की तंगी की वजह से वह अपना सपनों का घर नही बना पता, तो अब आपने बिलकुल भी टेन्शन लेने की जरुरत नही हैं, हम आपको कुछ ऐसे ही होम लोन के बारे में बताने वाले है, कि अब आप भी इस बैंक से लोन लेकर अपना खुद का घर बनवा सकते हैं।

Table of Contents

Muthoot Fincorp Gold Loan | मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन हिंदी में New 2023

में आपको IDBI Home Loan कैसे ले सकते हैं, और इसके लिए आपने क्या करना होगा, यह सब आपको बड़ी सावधानी पूर्वक इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ, यह भी बताऊंगा, कि आपको किन किन डोक्युमनेट्स की जरूरत पड़ने वाली है, कितने दिन में आपको लोन मिल जायेगा, या आप लोन लेने के लिए सक्षम है या नही ये सब आपको हमारी इस आर्टिकल में मिलने वाला हैं, जिसके लिए आपको इस पोस्ट IDBI Home Loan को थोडा ध्यान से पढ़ना होगा।

IDBI Home Loan App | आईडीबीआई बैंक होम लोन एप्प कैसे डाउनलोड करें?

यह बैंक आपको एक अपना खुद का Application भी देता हैं, जिसके जरिये आप अपने खाते को चलते-फिरते देख सकते हैं, या लेन-देंन कर पाते हैं, यानि आप इस एप्प से घर बैठे अपने खाते को देख पाएंगे और इसके बहुत से आप आपको इस एप्प से सरल बना देंगे।

तो आइये इस App को लॉगिन कैसे कर पाएंगे :

  • सबसे पहले आपने अपने Google Play Store से एक App को डाउनलोड कर लें।
  • जिसके बाद आपने अपने मोबाइल में इसे इंस्टॉल कर लें।
  • जिससे आपने इसे open करना हैं, जिसमे आपने एक्टिवेट ऐप पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपसे आपकी एक कस्टमर आईडी डालने को बोलेगा।
  • फिर उसके बाद आपको सत्यापन के लिए अपके बैंक में लगे नंबर पर एक SMS आएगा।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल में यह ऐप फोन पर सक्रीय हो जायेगा।
  • मान लो अगर आपके में पहले से ही मोबाइल बैंकिंग सेवा पहले से ही चालू हैं।
  • तो इसे आगे बढ़ाने के लिए अपना mPin डाल कर आगे बढ़ जाए।

किसी का भी जन्मदिन खास मानना चाहते है तो क्लिक करे :- Best Birthday

IDBI Documents Required For Home Loan | आईडीबीआई बैंक होम लोन के लिए जरूरी कागजात

IDBI Home Loan के लिए डाक्यूमेंट्स की क्या क्या जरूरत पड़ती है, तो आइये जानते हैं, जो कि कुछ इस प्रकार है :

नौकरीपेशा आवेदक के लिए

  • पासपोर्ट साइज़ के 3 फ़ोटो हाल ही के और इसके साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरा हुआ
  • पहचान के लिए कोई एक प्रूफ :- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि
  • बीते हाल ही 3 महीने के बैंक अकाउंट की सैलरी स्लिप
  • इसके साथ ही आपको फॉर्म 16 या ITR
  • बीते हाल ही 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • प्रोसेसिंग फीस के लिए चेक

गैर – नौकरीपेशा आवेदक के लिए

  • पासपोर्ट साइज़ के 3 फ़ोटो हाल ही के और इसके साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरा हुआ
  • पहचान के लिए कोई एक प्रूफ :- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि
  • शिक्षा का क्वालिफिकेशन सेटिफिकेट और आपका जो कारोबार चल रहा है, इसका कोई प्रमाण
  • बीते हाल ही 3 सालों का आयकर रिटर्न(आपके खुद का और आपके कारोबार का)
  • हाल ही बीते 3 साल का लाभ और हानि बैंक स्टेटमेंट और बैलेंस शीट
  • हाल ही बीते 6 महीने का आपका बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • प्रोसेसिंग फ़ीस के लिए चेक

गैर-नौकरीपेशा नॉन-प्रोफेशनल के लिए

  • पासपोर्ट साइज़ के 3 फ़ोटो हाल ही के और इसके साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरा हुआ
  • पहचान के लिए कोई एक प्रूफ :- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि
  • आपका अभी जो कारोबार चल रहा है, इसके लिए उसका प्रमाण
  • आपके कारोबार का प्रोफाइल
  • हाल ही बीते 3 साल का इनकम टैक्स रिटर्न
  • हाल ही बीते 3 सालों का लाभ और हानि बैंक अकाउंट स्टेटमेंट और बैलेंस शीट
  • हाल ही बीते 6 महीने का आपका बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • प्रोसेसिंग फ़ीस के लिए चेक

IDBI Home Loan Interest Rate | आईडीबीआई बैंक होम लोन का ब्याज दर

IDBI Home Loan Interest Rate जो कि ब्याज दर 8.65% से हर साल शुरू होती है, इसके लिए आपको बहुत आसान भुगतान करने के लिए आपको समय अवधि की सीमा जो की 30 साल तक भी दी जाती है, आपको बता दे आईडीबीआई बैंक आवास लोन राशि 10 करोड़ तक प्रदान करती हैं, आपको लोन का भुगतान करने के लिए आईडीबीआई बैंक आपकी जरूरत के अनुरूप कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है।

IDBI होम लोन योजनाएब्याज दर (प्रतिवर्ष)
IDBI प्लेन विला होम लोन वेतनभोगी/स्व-रोजगार पेशेवर: 8.65% से 10.75% और स्व-रोजगार गैर-पेशेवर: 8.70% से 12.25%
होम लोन टॉप अपहोम लोन ROI + 20 BPS
IDBI नीव 9.80% स्व 10.40% प्रति वर्ष
गांव/अर्धशहरी आवास  9.45% प्रति वर्ष से आगे
संपत्ति के बदलें लोन 10.45% से 11.45% प्रति वर्ष

IDBI Home Loan Calculator

आपको हमने इसमें एक IDBI Home Loan कैलकुलेटर दिया हुआ है, जिसके सहायता से आप कुछ ही सेकड़ो में आप अपनी Loan की क़िस्त की जाँच कर सकते हैं।
अगर आप आईडीबीआई बैंक होम लोन के EMI कैलकुलेटर का भी यूज़ कर सकते हैं, जिसके किए आपको यह सटीक और सही गणना करके बताता हैं, अगर आप इस कैलकुलेटर से अपनी EMI की गणना करेगे, तो आपकी कुछ यूह किश्त निकल कर आएगी।

IDBI Home Loan EMI किस्तों की गणना :

अमाउंट10 साल20 साल30 साल
10 लाख रु012479 रु0 8773 रु07796 रु0
20 लाख रु024958 रु017547 रु0 15591 रु0
40 लाख रु0 49916 रु0 35094 रु031183 रु0
50 लाख रु062395 रु043876 रु038978 रु0

IDBI Home Loan EMI Calculator

IDBI Home Loan EMI Calculator की सुविधा हर कोई बैंक देती हैं, जिससे कि आप इसको ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर से गणना करके अपनी मासिक होम लोन की किश्त की जाँच कर सकते हैं, यह ग्राहक के लोन राशि लिए गए ब्याज दर और लोन अवधि सहित विवरण भर सकता है, जिसे आप भर कर अपने हर महीने ही EMI की किश्त जाँच सकते है, और आप अगर होम लोन ले रहे है, तो आपको इससे यह भी पता लग जायेगा कि आपको उसके लिए आपके हर महीने जेब पर कितना लोड पड़ने वाला है।

IDBI Home Loan Eligibility | आईडीबीआई बैंक होम लोन के लिए योग्यताए

आईडीबीआई बैंक होम लोन के लिए इसकी एलिगिबिलिटी के लिए, आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • इसके लिए कौन आवेदन कर सकता है : वेतनभोगी व्यक्ति, स्व-रोजगार पेशेवर(SIP), और स्व-रोजगार गैर-पेशेवर (SINP)/व्यवसायी।
  • राष्ट्रीयता : आवेदक पहले एक भारतीय होना चाहिए, या फिर  अनिवासी भारतीय(NRI) या भारतीय मूल का व्यक्ति (PIO) भी हो सकता है।
  • आयु : 21 साल से 65 साल के बीच
  • वेतनभोगी आवेदक :- लोन आवेदक की आयु कम से कम 22 साल और अधिक से अधिक 70 साल तक होनी चाहिए।
  • SEP एंड SENP :- लोन आवेदक के समय कम से कम 25 साल और अधिक से अधिक 65 साल तक होनी चाहिए।
  • आय :- बैंक आवेदको की आय इसलिए जानना चाहते है, लोन लेने के बाद आवेदक लोन को चुकाने में सक्षम रहेगा या नही।
  • Home Loan टेकओवर कि सुविधा के लिए आवेदक के पास कम से कम 6 महीने का लेन-देन ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए।

वेतनभोगी कर्मचारी

  • फोटो के साथ आवेदन पत्र
  • पहचान और आवासीय प्रमाण
  • फॉर्म 16 तथा आईटीआर
  • हाल ही बीते 6 महीने का स्टेटमेंट
  • हाल ही बीते 3 महीने की सैलरी स्लिप

स्व-रोज़गार पेशेवर

  • फोटो के साथ आवेदन पत्र
  • पहचान और आवासीय प्रमाण
  • शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र और व्यावसायिक अस्तित्व का प्रमाण
  • हाल ही बीते 3 साल का आईटीआर
  • हाल ही 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

•स्व-नियोजित गैर-पेशेवर

  • फोटो के साथ आवेदन पत्र
  • पहचान और आवासीय प्रमाण
  • व्यावसायिक प्रोफ़ाइल और व्यावसायिक अस्तित्व का प्रमाण
  • लाभ या हानि शेष के साथ पिछले 3 साल का आईटीआर
  • पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट.

IDBI Home Loan Eligibility Documents

व्यक्ति के लिए IDBI Home Loan Eligibility Documents के लिए उसके पास क्या क्या डाक्यूमेंट्स होने चाहिए, जिसके लिए हमने नीचे इसकी कुछ जानकारी कुछ इस प्रकार दी है –

  • पहचान का प्रमाण :- आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
  • आय का प्रमाण :- बैंक की स्टेटमेंट,
  • बिजनेस/रोजगार का प्रमाण :- सैलरी स्लिप,  लाभ और हानि खाता।
  • इसके साथ-साथ प्रॉपर्टी से सम्बंधित डॉक्यूमेंट आदि।

IDBI Home Loan Eligibility Calculator

IDBI Home Loan एकिगिबिलिटिय कैलकुलेटर से आप आपकी शुद्ध मासिक आय से अपनी ही ईएमआई का निर्धारण करेगी जिसे आप अपने मासिक खर्चों को पूरा करते समय भुगतान करने में सक्षम होंगे, अधिकांश बैंक/लोन आवेदक किसी के मासिक वेतन का 60 गुना तक लोन राशि पर तय करती हैं,  इसलिए, यदि आपका मासिक वेतन लगभग 25,000/- रुपये है, तो आपको लगभग 15 लाख रुपये की लोन बड़ी आसानी से मिल सकता है।

IDBI Home Loan CIBIL Score | आईडीबीआई बैंक होम लोन का सिबिल स्कोर

IDBI Home Loan सिबिल स्कोर (IDBI Home Loan CIBILl Score) ये एक ऐसा नंबर है, जो केवल तीन अंकों का होता है, जिसके आधार पर ग्राहक का बैंक वित्तीय व्यवहार को दर्शाती है, और साथ में यह भी बताती है, इससे यह भी पता लगता है, कि ग्राहक ने अपना सही समय पर लोन को चुकाने की कितनी संभावना रखता हैं।

CIBIL स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच होता है, लेकिन जिसमें से 900 वाला सिबिल स्कोर बहुत ही उच्चतम और सबसे अनुकूल स्कोर माना जाता है, अगर आपका आईडीबीआई बैंक सिबिल स्कोर 750 से ऊपर है, फिर भी आपका लगभग काफी अच्छा स्कोर माना जाता है।  

IDBI Home Loan Processing Fee | आईडीबीआई बैंक होम लोन प्रोसेसिंग फीस

आपको एक गुड़ न्यूज़ हम यह भी बता देते हैं, कि आपको IDBI Home Loan Processing Fee के लिए आपको कई भी चार्जेज नही देना पड़ेगा, यह इस बैंक के ग्राहकों के लिए एक अच्छी बात हो सकती हैं।

Note :- अन्य बैंकों में आपको प्रोसेसिंग फीस देना अनिवार्य होता हैं।

IDBI Home Loan Stamp Duty Charges

IDBI Home Loan शाखा आवेदकों पर वह स्टाम्प ड्यूटी चार्ज लगती है, अब आवेदक सम्पत्ति खरीदते या उसको बेचें लेकिन दोनों पर ही बेचनी और खरीदने के लिए सरकार को हम ये वाला चार्ज देना ही होता है, इस चार्जेस की गणना स्थानीय सरकार द्वारा इसको तय करती है, और जो संपति होती है उसके मूल्य की निश्चित % के रूप में दिया जाता है।

स्टाम्प ड्यूटी चार्ज का जब हम भुगतान करते हैं, जिसके बाद कुछ डॉक्यूमेंट को पूरा करना है, बैंक द्वारा एक तारीख तय किया जाता हैं, जिसमें केवल चार महीने के अंदर ही आपको रेजिस्ट्रेशन कारन चाहिए, जिसमे लगने वाला आपका पैसा जो कि 0.5%, से अधिक हो, और अधिकतम रु. 2500/- होता हैं।

IDBI Home Loan Apply | आईडीबीआई बैंक होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

दोस्तों अब हम अपको एक बहुत ही आसान सा तरीका बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप IDBI Home Laon के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसका इस बैंक में पहले से ही अकाउंट हैं, उनके लिए यह बहुत सरल स्टेपो की मदद से अप्लाई हो जायेगा, तो आइये जानते है वो कैसे –

  • आईडीबीआई होम लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट को ओपन करते ही आपके सामने होम लोन का आप्शन देखने को मिलेगा, जिस पर आपने क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।
  • जिसको आपने ध्यान पूर्वक भर कर सबमिट कर देना है।
  • अब आपने यहाँ पर कुछ पूछे गए डोक्युमेट्स को अपलोड करना है।
  • और फिर दोबारा सबमिट पर क्लिक कर दीजिए।
  • ये सारे डोक्युमेट्स को बैंक का अधिकारी इनको वेरिफाई करेगा
  • अगर आपके डाक्यूमेंट्स सारे सही हुए तो आपका होम लोन को अप्रूवल हो जायेगा।
  • जिसकी जानकारी आपको आपके Email पर मिल जायेगी।

IDBI Home Loan Account Login

  • इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके होम पेज पर ओको Account Login का आप्शन मिलेगा।
  • उस पर आपने क्लिक करना हैं
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपसे वह यूजर नेम और पासवर्ड पूछेगा।
  • आपने अपने यूजर नेम और पासवर्ड को फिल कर देना है, और उसके बाद आपका Account Login हो जायेगा।

IDBI Home Loan Login

आईडीबीआई होम लोन लोगिन के लिए आपके मैं नेटबैंकिंग होनी जरुरी हैं, जिसके आधार पर ही आप अपना Loan को Login कर पाएंगे :

  • सबसे पहले आप इस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप उसको login पर क्लिक करें
  • जिसमे आपने अपना यूजर नेम और पासवर्ड डाल कर इसको लोगिन कर लें।
  • और इस तरह से आपका IDBI Home Loan Login हो जायेगा।
  • जहाँ से आप कई जानकारी अपने बैंक होम लोन की प्राप्त कर सकते हैं।

IDBI Home Loan Application Status | आईडीबीआई बैंक होम लोन का एप्लिकेशन स्टेटस

आपने ऑनलाइन आईडीबीआई होम लोन एप्लीकेशन स्टेटस की जांच करने के लिए हमने नीचे कुछ स्टेप बनाये है जिनको आप का पालन करें:

  • इसके लिए आपने सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
  • जिसके बाद आपने लोन आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए “लोन आवेदन ट्रैकिंग” वाले आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको लोन ट्रैकर पेज पर ले जायेगा
  • जैसे ही आप इसमें यूआरएन नंबर, पैन नंबर और मोबाइल नंबर को फिल करें।
  • इसके बाद आप अपनी लोन आवेदन का स्टेटस को देखने के लिए सबमिट करके क्लिक कर दे।
  • फिर आप अपने स्टेटस का ऑनलाइन पता कर सकते है, कि अभी आपका लोन फॉर्म कहा पंहुचा है।

IDBI Home Loan Balance Check | आईडीबीआई बैंक होम लोन का बैलेन्स चेक करे

आईडीबीआई होम लोन बैलेंस चेक आप दो तरह से इसको चेक कर सकते है, पहला नंबर कि आप अपने बैंक शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से पता कर सकते है, और नंबर दूसरा कि आप खुद ही इसको ऑनलाइन चेक कर सकते हैं –

ऑनलाइन चेक भी आप दो तरह से कर सकते है,
• केनरा बैंक के App से
• केनरा बैंक की वेबसाइट पर जाकर

IDBI Home Loan Statement

IDBI Home Loan Statement आप इसको दो तरह से चेक कर सकते हैं, ऑफलाइन और ऑनलाइन

ऑफलाइन
इसके लिए आपको अपने नजदीकी ही बैंक शाखा में जाना होगा, और आपको अपने बैंक अधिकारी से बात करके आप अपने आईडीबीआई होम लोन की स्टेटमेंट देखा सकते हैं, और उनसे मांग भी सकते है।

ऑनलाइन –

1. आईडीबीआई लोन की वेबसाइट का उपयोग करके

  • इसकी ऑफिसियल IDBI बैंक लोन विवरण पोर्टल पर जाए
  • जहाँ पर आपने अपना लोन अकाउंट या कस्टमर आईडी को एंटर करे
  • जिसके बाद आपने अपनी Date of Birth एंटर करें
  • अब आपने इतना करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दे

2. नेटबैंकिंग का उपयोग करके

  • वैसे ही आपने IDBI Bank online पोर्टल पर इसको लॉगिन हो जाएं
  • इसमें आपने पहले की तरह यूजर आईडी और पासवर्ड को एंटर करें
  • पूछताछ वाले टैब पर आप जाये और “होम लोन प्रोविजनल सर्टिफिकेट” को चुनें
  • अनुरोध के आधार पर होम लोन को विवरण फिल करे
  • इसके बाद आपको अपना नवीनतम IDBI होम लोन स्टेटमेंट दिख जायेगा, इसके बाद आप चाहे तो  इसे डाउनलोड भी कर सकते है

IDBI Home Loan Tax Benefit | आईडीबीआई बैंक होम लोन के टैक्स में फायदे

धारा 80C :- इसमें आपको रूपये के मूल के भुगतान पर जो ब्याज लगती है, उसके 1.5 लाख में से इसके पंजीकरण और स्टांप फ़ीस और फ़ीस शामिल भी हो सकती है, और आपको बता दे ये दावा केवल एक बार ही किया जाता है।

धारा 84 :- इसमें लोन राशि के रकम पर भी ब्याज की राशि पर भी आपको टैक्स की छूट मिल सकती है, और इस लोन को पूरा करने के लिए आपको पुरे 5 साल के अंदर के समय मिलता है, अगर इस समय के अंदर ग्राहक ने लोन नही चूका पाया तो इसके लिए पुरे 30000/- तक वसूलने का दावा करती है।

IDBI Home Loan Subsidy

IDBI Home Loan में आपको सब्सिडी भी मिल सकती हैं, जो कुछ इस प्रकार हो सकती है –

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) है।
  • ये योजना केवल जब आप पहली बार घर खरीदते है, जिसके लिए 2.67 लाख तक की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाती है।
  • आप अगर केनरा बैंक होम लोन ग्राहक हैं, तो आप अपनी सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इसकी आधिकारिक वेबसाइट PMAY नामांकित होने पर आप इसका सीधा लाभ अपने लोन खाते में भी जमा करा सकते हैं।

IDBI Home Loan Payment Online | आईडीबीआई बैंक होम लोन का ऑनलाइन पेमेंट करे

IDBI Home Loan पेमेंट ऑनलाइन को आप दो तरह से पेमेंट कर सकते हैं, पहला ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन।

ऑनलाइन : पेटीएम से

  • आपको बता दे पेटीएम सभी प्रकार की EMI का भुगतान करता हैं
  • यह सभी तरह के कार्ड को उपलब्ध कराता हैं।
  • पहले अपने पेटीएम को लॉगिन करें
  • इसके आप आपने रिचार्ज और बिल भुगतान वाले आप्शन पर जाये
  • जहाँ पर आपको लोन पे का आप्शन मिलेगा।
  • आप उसमे अपना लोन नंबर को दर्ज करें।
  • जिसके बाद आपको अब भुगतान करने का नियम देखना होगा, इसमें आप अपना पेटीएम वॉलेट से या अन्य किसी माध्यम से आप होम लोन का पेमेंट कर सकते है।

IDBI Home Loan Prepayment Rules

अगर आप आईडीबीआई होम लोन प्रीपेमेंट रूल्स जानना चाहते हैं तो वो इस प्रकार है –

• जब भी आप होम लोन के लिए समय से पहले कुछ अमाउंट एक साथ जमा करते है, तो यहाँ पर आपकी कुछ EMI कम हो जाती है, और इसके साथ ही आपके समय से पहले कुछ महीने भी बचते है।

• जब भी आप होम लोन के लिए समय से पहले कुछ अमाउंट एक साथ जमा करते है, तो यहाँ पर आपका कुछ समय के साथ EMI और पैसा बच जाती है, और इसके साथ आपके समय से पहले कुछ महीने भी बचते है।

अगर आप अपना लोन जल्दी से भरना चाहते है, तो इसके लिए IDBI आपसे 3% तक IDBI Home Loan Prepayment फ़ीस लगा सकती हैं।

IDBI Home Loan Prepayment Online

IDBI Home Loan प्रीपेमेंट ऑनलाइन के लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट पर बस एक बार ध्यान देना है:

  • IDBI Home Loan को Prepayment ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपके पास आपका एक IDBI Bank खाता होना चाहिए।
  • इसके बाद आपके उस अकाउंट की नेटबैंकिंग होनी चाहिए।
  • फिर आप लेंन-देन करने के लिए अपना उसमे Home Loan खाता जोड़े।
  • उसके बाद आपने होम लोन अकाउंट को जोड़ने के बाद होम लोन अकाउंट को आप यही देख भी सकते है।
  • प्रीपेमेंट करने के लिए आपको अपने IDBI Bank Home Loan की राशि को खाते में ट्रान्सफर करनी होगी।

IDBI Home Loan Prepayment Charges

  • फ्लोटिंग ब्याज दर या निश्चित ब्याज दर वाले ऋण के विरुद्ध पूर्व भुगतान करने पर शून्य शुल्क 
  • कम से कम पूर्व भुगतान राशि 25,000 रुपये निर्धारित है 
  • पूर्व भुगतान की अधिकतम संख्या प्रति माह एक भुगतान है 
  • 6 महीने की लॉक-इन अवधि पूरी होने के बाद ही प्रीपेमेंट की अनुमति है
  • कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं 

IDBI Home Loan Prepayment Calculator

आईडीबीआई होम लोन प्रीपेमेंट कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, और यह आपके प्रीपेमेंट पर जिम्मेदार वित्तीय निर्णय लेने में आपकी काफी मदद कर सकता है, यहां बताया गया है कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं: 

  • मूल लोन राशि (मूलधन) दर्ज करें
  • कुल लोन का समय दर्ज करें
  • पहले से लोन का भुगतान की गई EMI संख्या को दर्ज करें 
  • अब वह लोन राशि इसमें दर्ज करें जिसे आप पूर्व भुगतान करना चाहते हों 
  • इसके बाद अब ‘गणना करें’ पर क्लिक दे

IDBI Home Loan Foreclosure Process

  • आपने अपने IDBI की ब्रांच में जाना है।
  • जिसके बाद आपने होम लोन देने वाले कर्मचारी से लोन समापन का फॉर्म माँगना है।
  • जिसके बाद लोन समापन फॉर्म को भरें और अपने कर्मचारी को दे।
  • जिसके बाद बैंक कमर्चारी उसको पुष्टि करेगा तब तक इंतजार करें।
  • उसके बाद आप अपनी लोन राशि को एक बार चेक करे।
  • इसके बाद आपने अपनी होम लोन राशि को जमा करने के लिए आप Cheque, NEFTIMPSRTGS इनमे से किसी का भी उपयोग या अन्य तरीकों से भी भुगतान कर सकते है।
  • जिसके बाद आपने बैंक से NOC को मांगे और अपने Home Loan Account को बंद कर दे।

IDBI Home Loan Foreclosure Charges

अगर कोई व्यक्ति अपना IDBI Home Loan हमेशा के लिए बंद करना चाहता हैं, तो वह उसके लिए बैंक द्वारा चलाये गए इस नियम को फॉलो करके अपना होम लोन को एक साथ पैसे जमा करके जिसके तहत आप पर एक छोटा सा जुर्माना लगाया जायेगा, और वह समय से पहले अपना सारा पैसा भर सकता हैं।
इसके लिए अगर वह 2 साल से पहले भी अपना होम लोन राशि चुकाना चाहता है, तो उसके लिए फौजदारी चार्जेस 3% +GST  थियो बैलेंस पर केवल तभी लगाया जाएगा जब लोन के वितरण से 2 साल के भीतर बंद कर दिया जाए।

IDBI Home Loan Customer Care | आईडीबीआई बैंक होम लोन कस्टमर केयर

IDBI Home Laon Customer Care से बात करने के लिए आप चाहे तो लैंडलाइन/मोबाइल नंबर से आप कभी भी 24×7 इन टोल फ्री नंबरो से कर सकते है –

टोल फ्री नंबर – 1800 209 4324/1800 22 1070

IDBI Home Loan Review

  • इसमें आपको आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन की सुविधा देता है।
  • यहाँ पर महिला अगर होम लोन लेती है, तो उनको विशेष दर के साथ उन्हें छूट दी जाती हैं।
  • इसमें आपको कम से कम लोन की EMI से शुरुआत होती है।
  • देखा जाये इसमें लोन का समय 5 साल से 30 साल तक हो सकती है।
  • इस बैंक से आपको घर बनाने और जमीन खरीदने के लिए लोन मिलता है।
  • यहाँ पर आपको होम लोन लेने के लिए ब्याज दरो पर 100% तक टॉप

Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी IDBI Home Loan ले सकते हैं।

More Detail IDBI Loan

तो भाइयो और बहनों आपसे हम यही आशा करते हैं, कि अगर आपको इस IDBI Home Loan आर्टिकल से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी।

तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏

Avanse Education Loan kaise Le | Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले?

Paytm Personal Loan Apply : पेटीएम ग्राहकों को दे रहा 200000 तक का लोन यहां से करें ऑनलाइन अप्लाई,

ICICI Bank Car Loan Full Guide | आईसीआईसीआई बैंक से कार लोन कैसे लें?

LIC Home Loan In Hindi | एलआईसी होम लोन कैसे लें? Best 2023 पूरी जानकारी

ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट MyMoneyMaker.in को फॉलो कर लें।

2 thoughts on “IDBI Home Loan Kaise Le? | आईडीबीआई होम लोन की पूरी जानकारी Best 2023”

Leave a Comment

error: Content is protected !!