ICICI Education Loan | ICICI एजुकेशन लोन
वैसे देखा जाये तो हर एक विद्यार्थी का सपना होता है, विदेश में पढ़ने का लेकिन अब आप भी ICICI Education Loan की वजह से अब हर विद्यार्थी पढ़ पायेगा, क्योंकि बहुत के विद्यार्थी पैसे की दिक्कत से बाहर देश में पढ़ना चाहते है, लेकिन पढ़ नही पाते और उनका जो सपना होता होगा वह टूट जाता होगा, तो अब किसी भी विद्यार्थी का अब वह सपना नही टूटेगा, क्योंकि उनका सपना अब ICICI Education Loan Vale अब उनका सपना पूरा कराने वाले हैं, जिसकी मदद से आप भी अब लोन लेकर आपना पढ़ाई को लेकर सपना पूरा कर सकते है।
Table of Contents
बर्थड़े गिफ्ट्स की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें :- Best Birthday
ICICI Education Loan Eligibility | ICICI एजुकेशन लोन के लिए योग्यताए
ICICI Education Loan के लिए एप्लिकेंट/स्टूडेंट को जरुरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ने वाली हैं :
- KYC के लिए डाक्यूमेंट्स जैसे :- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, बिजली बिल जैसे कई डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है।
- विद्यार्थी के पास 10th और 12th की मार्कशीट होना अनिवार्य है।
- इनकम सर्टिफिकेट, जाति सर्टिफिकेट और दूसरे जरुरी कुछ प्रमाण पत्र।
- कुछ महत्वपूर्ण कोर्सेस के लिए आय प्रमाण पत्र
- विद्यार्थी एडमिशन लेटर
- विद्यार्थी की करंट कोर्स की फ़ीस रसीद
ICICI Education Loan Criteria
- विद्यार्थी एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- विद्यार्थी के पास खुद का पासपोर्ट होना चाहिए।
- विद्यार्थी का किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में प्रवेश होना अनिवार्य हैं।
- आवेदक के पास सभी आवश्यक जरुरी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए।
Avanse Education Loan kaise Le | Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले? Best 2023
ICICI Education Loan Interest | ICICI एजुकेशन लोन ब्याज
ICICI Education Loan के लिए लगने वाला ब्याज दर लगभग 9.50% प्रति वर्ष निर्धारित की गयी, अगर आप इस बैंक की नियम और शर्तों को पूरा करते है, और अगर आपका सालाना इनकम काफी सही है, तो आप उसकी ऐसी कई जगहो पर आप ब्याज दर में काफी हद तक छूट पा सकते है।
ICICI Education Loan Interest Rate
ICICI Education Loan ब्याज दर जो कि 8.75% प्रति वर्ष से शुरुआत होती है, लेकिन जिन कोर्स की स्थिति के आधार पर बदलती रहती है, लेकिन वैसे नॉर्मल स्थिति में ICICI एजुकेशन लोन ब्याज दर जो कि कुछ इस प्रकार है :
लोन की स्थिति | ब्याज दर |
सिक्योर्ड | 10.50% प्रति वर्ष |
अनसिक्योर्ड | 10.75% प्रति वर्ष |
ICICI Education Loan | Interest Rates |
कम से कम | 8.75% प्रति वर्ष |
मध्यम | 11.32% प्रति वर्ष |
अधिक से अधिक | 12.25% प्रति वर्ष |
ब्याज दर के प्रकार | ब्याज दर |
यूजी-घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय | 11.75 प्रति वर्ष |
पीजी-घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय | 11.75 प्रति वर्ष |
ICICI Education Loan Calculator | ICICI एजुकेशन लोन कैल्कुलेटर
विद्यार्थी अगर लोन के लिए आवेदन करते है, तो सबसे पहले आपको यह जानना बहुत आवश्यक है, कि आपके EMI कितनी बनेगी और कितनी उसकी किश्त रहेगी, अगर आप इसका पता लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसमे आपको एक Education Loan EMI Calculator मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने लोन के EMI की गणना करनी पड़ेगी।
आपको विभिन्न तरह के एजुकेशन लोन देखना चाहिए और उनकी EMI की गणना करनी चाहिए जिससे आप शायद कोई सस्ता एजुकेशन लोन ले सकें।
ICICI Education Loan EMI Calculator
एजुकेशन लोन की EMI कैलकुलेटर एक बहुत ही आसान और सरल टूल है, जिसका यूज़ आप बड़ी सरलता से पूर्वक कर सकते है,
इसके लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये, जहाँ आपको कैलकुलेटर मेनू से एजुकेशन लोन EMI कैलकुलेटर को चुनना होगा, जिसके बाद आपने निम्न चीजे उसमे दर्ज करनी जैसे :- लोन राशि, लोन अवधि और ब्याज दर को इन तीनों को दर्ज कर दे, इसके बाद आपको तो EMI कैलकुलेटर आपके द्वारा भुगतान की जाने वाली ईएमआई राशि निकल कर आ जायेगी।
ICICI Education Loan Interest rate Calculator
आपको यह पता होना चाहिए, कि जब आप कोई सा लोन लेते हैं, तो उससे पहले आपको अपने लोन के इंटरेस्ट के बारे में जरूर जाने है, जिससे कि क्या होगा, आपको मालूम रहेगा, कि आपको हर महीने कितना लोन के साथ इंटरेस्ट देना होगा यह सब आप इस कैलकुलेटर से जान सकते हैं।
- यह वह राशि है जो आपको हर महीने EMI के रूप में देनी पडती है।
- यहाँ पर P राशि है, जिसे आप बैंक से उधार लेते है।
- R यहाँ पर ब्याज दर है, जो बैंक आप पर लागू करता है, लेकिन यह आपके प्रति वर्ष के बजाय मासिक आधार पर इसकी गणना की जाती है,
- इसके लिए इस फॉर्मूला R = (प्रतिवर्ष ब्याज/12)×100 का भी आप यूज़ कर सकते है।
- N महीनों के आधार पर लोन का समय है जिसके आधार पर इसे n 60होगा।
ICICI Documents Required For Education Loan | ICICI एजुकेशन लोन के लिए जरूरी कागजात
- KYC के लिए जरुरी डोक्युमेट्स जैसे :- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल आदि जैसे डॉक्यूमेंट की आपको जरूरत पड़ सकती है।
- विद्यार्थी के पास अपनी 10th और 12th की डिग्री उसके पास अवश्य होनी चाहिए।
- इनकम सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट और इसके बाद कुछ दूसरे आइडेंटिटी सर्टिफिकेट।
- जरुरी कोर्स के लिए आय प्रमाण पत्र
- विद्यार्थी का एडमिशन लेटर
- विद्यार्थी का करंट कॉर्स फ़ीस का स्ट्रक्चर
ICICI Education Loan Details | ICICI एजुकेशन लोन की डिटेल
ICICI Education Loan की details जो कुछ इस प्रकार है :-
- सबसे पहले आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन इस ICICI Education Loan के बारे में पूरा अच्छे से जाने।
- जिसके बाद आप इसके अप्लाई के बारे में जाने।
- अब आपको इनके इंटरेस्ट के बारे में भी में सब कुछ जान ले।
- इसमें आपको कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता भी पड़ती है।
- आपको पहले किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन होना अनिवार्य है।
- जिसके बाद आपको इसको इसको अप्लाई करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी कर सकते है।
- इसके आवेदन फॉर्म को ध्यान से फिल करे और अपने डाक्यूमेंट्स को इसमें अटैच करें।
- जिसके बाद आपको इस फॉर्म को जमा करना है।
- आपके उन डोक्युमेट्स की एक बार जाँच होगी, जिसके बार आपके डोक्युमेंट सही हुए।
- तो आपको लोन के लिए अप्रूवल मिल जायेगा।
- जिसके बाद आपके लोन की राशि आपके अकाउंट में भेज दी जायेगी।
ICICI Education Loan Without Collateral
एजुकेशन लोन को अप्लाई करने के लिए आपको तत्काल ही यह एजुकेशन लोन अपने ग्राहकों को ICICI Bank बिना किसी डोक्युमेट्स के और ना ही किसी कार्रवाई के अपने ग्राहकों को अब एजुकेशन लोन देता है,
इससे आप काफी झंझटो से भी बच सकते है।
इस सुविधा से बहुत से नए सुविधा में काफी हद तक सुधार हुआ है, हालांकि अब इसमें एक मंजूरी भी पत्र प्रदान करने के लिए अब किसी भी नयी बैंक की शाखा में आपको अब एक बार भी जाने की जरूरत नही हैं, क्योंकि अब आपको इंटरनेट बैंकिंग में बहुत से सुविधा जैसे बैंक में पर कुछ ही क्लिक में आपको काफी काम चुटकियों में हो जाते है।
अगर आप अपने मन पसंद के यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोच रहे है, तो आप घर बैठे ही पर कुछ क्लिक में आप अपना स्वीकृति पत्र को तैयार कर सकते है, और इसके साथ ही आप अपनी पढ़ाई के बारे में बहुत कुछ घर बैठे का पता कर सकते है।
ICICI Education Loan Process | ICICI एजुकेशन लोन प्रोसेस
- सर्वप्रथम आप ICICI bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ICICI पर जाए
- जिसके बाद आपके सामने Home Page पर आ जायेगे, इसमें आपको loan वाले आप्शन पर क्लिक करके एजुकेशन लोन को चुनें।
- जिसमे बाद आप Education Loan वाले पेज पर आ जायेगे।
- यहाँ पर आपको सभी जानकरी को ध्यान से पढ़ना और समझना है, और Apply Now पर क्लिक कर दे।
- जिसके बाद आप सीधे अप्लाई फॉर्म पर पहुँच जायेंगे।
- जिसमे आपने सारी जानकारी फिल करनी है, जैसे :- नाम, लोन राशि, मोबाइल नंबर, आदि अन्य जानकारी को सही से फिल करें।
- जिसके बाद कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दे।
- जिसके बाद आपका लोन आपके पास आपके खाते में आ जायेगा।
ICICI Education Loan Apply Online | ICICI एजुकेशन लोन ऑनलाइन आवेदन
अगर आप Online Apply करना चाहते है, तो हमने आपको नीचे कुछ स्टेप बताये है, इन स्टेप को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन कर सकते है :
- आपको सबसे पहले ICICI Bank की आधिकारिक वेबसाइट icicibank.com पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको Home Page पर जाकर Loans वाले सेक्शन में आपको Education Loan पर क्लिक करे।
- जिसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमें आपने Education Loan Now वाले आप्शन पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद आपने आगे वाले पेज पर आपको Apply Now पर क्लिक कर दे।
- जिसके बाद आपको यहाँ पर अपना नाम, पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और ईमेल आईडी डालकर प्रोसीड वाले आइकॉन पर क्लिक कर दे।
- इसके साथ ही आपने अपने जरुरी दस्तावेजो को अपलोड करे करके सबमिट पर क्लिक कर दे।
- जिसके बाद आपको ऐसे ICICI Education Loan के लिए अप्लाई कर सकते है।
ICICI Education Loan Login
यहाँ पर आप अपनी ICICI Education Loan को लोगिन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके बाद आपको इसको login वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसमे आप अपना यूजर और पासवर्ड डाल कर इसको लॉगिन वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा और इस तरह आपका एजुकेशन लोन लोगिन हो जायेगा।
How To Apply For ICICI Education Loan
आप ICICI Education Loan को अप्लाई दो तरह से कर सकते है, ऑफलाइन और ऑनलाइन
ऑफलाइन करने का तरीका :
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना पड़ेगा।
- जिसके बाद आपको बैंक के मैनेगर से मिलना होगा, और अपने एजुकेशन लोन के बारे में पूछना पड़ेगा।
- जिसके बार आपको बैंक मैनेजर आपको एजुकेशन लोन की सारी जानकारी देखा।
- इसके बाद आपको बैंक से अप्लाई फॉर्म को लेना होगा, और उसको आपने अच्छे से भरना होगा
- जिसके बाद जरुरी डॉक्यूमेंट को उसके साथ अटैक करना होगा।
- उसके बाद उस फॉर्म को आप बैंक में जमा कर दे।
- आपके उन डॉक्यूमेंट को बैंक का एक अधिकारी चेक करेगा, अगर आपके डोक्युमेंट सही हुए तो आपका एजुकेशन लोन अर्पूवल हो जायेगा।
- इसके बाद आपका लोन अमाउंट आपके खाते में पंहुचा जायेगा।
ऑनलाइन करने का तरीका :
- लोन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके आपने लोन वाले आप्शन को क्लिक करें, जिसमे आपको और कई सारे लोन दिखेंगे, जिसमे आपने एजुकेशन लोन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपने उसने सारी जानकारी को फिल करना है, और जरुरी डोक्युमेट्स को अपलोड कर देना।
- जिसके बाद आपके फॉर्म के साथ आपके डोक्युमेंट को बैंक का अधिकारी चेक करेगा।
- सब कुछ सही होने के बाद आपको लोन आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
ICICI Education Loan Status | ICICI एजुकेशन लोन स्टेटस
- अगर आप अपने एजुकेशन लोन के अप्लाई का स्टेटस देखना चाहते है, तो आपको सबसे पहले अपने बैंक की वेबसाइट पर जाए।
- इसके बाद आपको लोन वाले ऑप्शन में जाकर एजुकेशन लोन पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद आपको इसमें Track My Loan वाली लिंक पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आपने इसमें लोन ट्रैकिंग का पेज पर आ जायेगे जिसमें आपने Application Number और मोबाइल नंबर को फिल करे और इसके बाद Send OTP पर क्लिक कर दे।
- उस OTP को आगे एक बॉक्स मिलेगा जिसमे आपको ऐंटर करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने एजुकेशन लोन की स्टेटस को देख पायेंगे।
ICICI Education Loan Scheme
ICICI Education Loan की स्किम कुछ इस प्रकार है, जिसके कुछ फायदे इस प्रकार हो सकते है :
- आईसीआईसीआई एजुकेशन लोन को लेकर विद्यार्थी अपने पसंद के कोर्स को कर पाते है, और वो इस प्रकार अपने सपने को पूरा करते है।
- इसमें आपको समय पर एजुकेशन लोन के लिए Repayment करने से आपका यहाँ पर क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है, जिससे आपको आगे चलकर लोन मेने में बहुत आसानी होगी।
- इसमें लोन का भुगतान करने के लिए आपको अधिक समय मिलता है।
- इस बैंक से आप एजुकेशन लोन को लेकर आप एक अच्छे सरकारी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले कर उसमे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते है।
- इस लोन को आप जब भी चूका सकते है, जब आप अपना कॉर्स को पूरा करके नौकरी ले ले।
- इससे लोन लेकर आप विदेश में भी शिक्षा ले सकते है।
- अगर देखा जाये तो पर्सनल लोन की तुलना में ये एजुकेशन लोन आपको उचित ब्याज दर पर दिया जाता है।
ICICI Education Loan Tax Benefit | ICICI एजुकेशन लोन टैक्स बेनिफ़िट
आईसीआईसीआई एजुकेशन लोन बेनिफिट :-
- इसमें बैंक से आप 1 करोड़ रु0 तक का लोन ले सकते है।
- 20 लाख रु0 के लोन के लिए आपको कोई मार्जिन मनी की आवश्यकता नही पड़ती है।
- विद्यार्थी विनिमय यात्रा लागत, लैपटॉप की फीस तक कवर करता हैं
- जिन विद्यार्थियों के लिए विदेश में एजुकेशन के लिए अप्लाई किया है, तो उन्हें प्री-वीजा वितरण मिल सकता है।
- भुगतान किए गए ब्याज पर धारा 80E के तहत tax में छूट
- इंस्टिटूशन्स या कॉर्सेस के लिए 40 लाख रु0 तक कोलैटरल फ्री प्राप्त करें।
ICICI Education Loan Abroad
भारत के विद्यार्थियों के लिए एजुकेशन में ICICI Education Loan सेवाए बहुत पहले से ही भारत के लोगो को दी जा रही है, क्योंकि ICICI Bank विद्यार्थियो को उनको अब विदेशो में पढ़ाई करने के लिए अब उनको लोन देकर काफी मदद कर रही है।
विदेश में पढ़ने के लिए ICICI Education Loan जो की अब 1 दिन में ही आपको विदेशी एजुकेशन लोन को मंजूरी और बहुत आसानी से आपको लोन दे देता है, इसके लिए आप यहाँ से 3 करोड़ रु0 तक का लोन प्राप्त कर सकते है, जिसके बाद आपके वहाँ पर सारे खर्च को यह लोन कवर करेगा, यह लोन उन लोगो को काफी मददगार होगा जो बाहर पढ़ाई करके कुछ करना चाहते है, और अपने सपने को पूरा कर सकेंगे।
ICICI Education Loan For Abroad Eligibility
ICICI Education Loan फॉर अब्रोड एलिगिबिलिटी क्या-क्या होनी चाहिए :
- निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड
- डी मैट अकाउंट रिपोर्ट(विवरण)
- फॉर्म 16 / आयकर रिटर्न
- शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र
- 10th और 12th की मार्कशीट
ICICI Non Collateral Education Loan
असुरक्षित लोन में आवेदक एजुकेशन लोन को लेने के लिए अब वह विद्यार्थी से कोई सुरक्षा गिरवी रखने को नही बोलता है, यानि कि कोलैटरल की जरूरत ही नही होती है, जिससे की लोन लेने में प्रसंस्करण के समय काफी वचत होती हैं, और इसमें कोई डाक्यूमेंट्स की प्रक्रिया की कोई ज्यादा खास जरूरत भी नही पड़ती है, जिसके लिए असुरक्षित एजुकेशन लोन का सबसे बड़ा लाभ मिल सकता है।
जब भी कोई विद्यार्थी इस लोन को लेता है, तो इसके लिए अक्सर सह-आवेदक या कोई सह-हस्ताक्षरकर्ता की भी यहाँ पर कोई जरूरत नही होता है, इसमें आपको बिना कोलैटरल के विद्यार्थी लोन सह-आवेदक की आय और Cibil Socre के आधार पर भी दिया जा सकता है, ऐसे कई अन्य और भी है, सह-आवेदकों को बिना कोलैटरल के लिए एजुकेशन लोन लिया जा सकता है।
ICICI Education Loan College List | ICICI एजुकेशन लोन कॉलेज लिस्ट
कैटेगरी – (A)
- इंडियन स्कूल ऑफ़ बिजनेस महोली, चंडीगड़
- इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस, हैदराबाद
कैटगरी – (B)
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, अहमदाबाद
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, बैंग्लोर
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, इंदौर
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, कोलकत्ता
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, लखनऊ
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, रांची
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, रोहतक
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, उदयपुर (जयपुर)
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, काशीपुर (दिल्ली)
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, नागपुर (पुणे)
कैटेगरी – (C)
- राजीव गांधी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, शिलांग (गुवाहटी)
- आईआईटी, दिल्ली (दिल्ली)
- आईआईटी, गुवाहटी (गुहावती)
- आईआईटी, कानपुर (लखनऊ)
ICICI Education Loan Repayment | ICICI एजुकेशन लोन रिपेंमेंट
ICICI Education Loan में एजुकेशन लोन पुनर्भुगतान की प्रक्रिया 15 वर्ष तक चलती रहती है, क्योंकि यह आईसीआईसीआई एजुकेशन लोन से लिए गए एजुकेशन लोन की अधिकतम पुनर्भुगतान की अवधि है।
मान लो किसी एक विद्यार्थी ने 12% की ब्याज पर बिना गारंटी के उसने 30 लाख रु0 का एजुकेशन लोन के लिए उसने अप्लाई किया है, और वह 10 साल में वह अपना सारा लोन का भुगतान करने के लिए तैयार हो जाता है, तो उसी को हम रीपेमेंट कहते है।
ICICI Education Loan Repayment Rules
अगर आप अपना एजुकेशन लोन समय से पहले ख़त्म करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा भुगतान करने की आवश्यकता पड़ेगी, जिसके लिए आपको पहले भुगतान की गई राशि कि EMI के दो महीने के बराबर या उससे अधिक होनी चाहिए।
फिर बाद में आप समय के हिसाब से ब्याज व्यय को कम करने के एक तरीके के रूप में किया जाता है।
इसके बाद आपका जो लंबे समय तक ये लोन चलता है वह जल्दी ही ख़त्म हो जाता है, ये केवल एजुकेशन लोन पर ही होता है।
इस आप्शन को आपने जब ही करना चाहिए जब आप एजुकेशन लोन का पूरा भुगतान के लिए आपके पास ज्यादा धनराशि पहले से हो।
ICICI Education Loan Repayment EMI Calculator
होम एजुकेशन प्रिपमेंट कैल्कुलेटर का उपयोग आप कैसे करें। निम्न स्टेप्स का पालन करें।
- ICICI Education Loan अनुभाग के अंदर पार्ट पेमेंट कैल्कुलेटर पर क्लिक करें।
- बाकी लोन मूल राशि को सही ढंग से दर्ज करें,
- फिर आपको अपने मौजूदा होम लोन पर लागू ब्याज दर भरनी होगी।
- बाकी लोन समय को दर्ज करें
- उसके बाद आंशिक जमा करने वाली राशि को भरदें।
और फिर सब विकल्प को सही से चेक करलें, उसके बाद आप गणना करके आगे बढ़ सकते हैं।
ICICI Education Loan Customer Care | ICICI एजुकेशन लोन कस्टमर केयर
मेने आपको इस पोस्ट में ICICI Education Loan के बारे में पूरी जानकारी दे दी है, जिसके बाद आप आसानी से एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है, और अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हो।
अगर फिर भी आपको कोई एजुकेशन लोन मेने में कोई दिक्कत या परेशानी आये तो हम आपको ICICI Education लोन से उनके हेल्पलाइन नंबर देने वाले है, जिसने आप कभी भी कॉल कर सकते हैं, कॉल एक दम फ्री हैं :
Contact Number :- 1800 1080
Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी ICICI Education Loan ले सकते हैं।
More ICICI Bank
तो भाइयो और बहनों आपसे हम यही आशा करते हैं, कि अगर आपको इस ICICI Education Loan आर्टिकल से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी।
तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏
Canara Bank Personal Loan In Hindi | केनरा बैंक पर्सनल लोन कैसे लें? Best 2023
ICICI Bank Home Loan Kaise Le? | आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन कैसे लें? Best 2023
Kotak Bank Car Loan Full Guide | कोटक महिंद्रा बैंक से कार लोन कैसे लें? New 2023
ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट Mymoneymaker.in को फॉलो कर लें।