Best ICICI Credit Card Loan | ICICI क्रेडिट कार्ड पर पर्सनल लोन कैसे लें? New 2023

Share Now

ICICI Credit Card Loan

मेरे प्यारे भाईयो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे, कि आप कैसे icici credit card loan को ले पायेंगे, क्योंकि अब icici bank भी क्रेडिट कार्ड से loan देता हैं, अगर आपके पास भी icici बैंक का क्रेडिट कार्ड हैं, तो आप भी इस क्रेडिट कार्ड से लोन ले सकते हैं, इसके लिए आपको हम इस icici credit card loan कैसे ले इसके लिए हम आपको इसमें सारी जानकारी देने वाले हैं।

अगर आपको भी पैसों की जरूरत हैं, और आपके पास icici bank का credit card हैं, तो आपने पैसों को लेकर टेन्शन नही लेना हैं, क्योंकि घर में अगर पैसों की जरूरत पडे तो आप यहाँ से लोन लेकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

ICICI Credit Card Loan Hindi Mein

icici बैंक का क्रेडिट कार्ड लोन आपको जरूरत पड़ने पर धन का लाभ देता हैं, जिसके पास icici बैंक खाता हैं, उनको पैसों की जरूरत पडने पर यह आपको धन प्रदान करता हैं, इसमें बैंक ग्राहकों को पर्सनल लोन 20 लाख तक मिल सकता हैं, इसमें उपभोक्ता के बैंक से जो लेन देन होता हैं, उसके पैटर्न और भुगतान के इतिहास पर उसको बैंक वाले लोन प्रदान कराते हैं, यह icici credit card loan आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हों।

ICICI Credit Card Loan Detail

ब्याज दर14.99% से शुरू होती हैं
लोन राशि20 लाख तक का लोन
लोन अवधि5 साल तक
प्रोसेसिंग फ़ीसओनली 2%

ICICI Credit Card Loan Interest Rate | ब्याज की दर

इस बैंक में icici credit card persnal loan की ब्याज की दर जिसमें 14.99% से लेकर 15.99% तक की ब्याज ली जाती हैं, इस ब्याज को ग्राहक के खर्चे लेनदेन पैटर्न और भुगतान के इतिहास पर ब्याज पर निर्भर करती हैं।

ICICI क्रेडिट कार्ड पर पर्सनल लोन की विशेषताए :

आपको बता दे icici बैंक क्रेडिट कार्ड पर आपको पर्सनल लोन की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं –

• लोन राशि : icici बैंक वाले क्रेडिट कार्ड पर पर्सनल लोन में 20 लाख तक का लोन बैंक प्रदान करती हैं।

• लोन अवधि : लोन लेकर आपको इसमें 4 साल तक की अवधि प्रदान करता हैं।

• आकर्षक ब्याज दर : इसमें आपको ब्याज 14.99% से शुरू होकर 15.99% तक ब्याज पेशकश करता हैं।

• गारंटर की जरूरत नही : icici credit card loan के लिए इसमें आपको कोई भी गारंटर की जरूरत या पोस्ट कैंसिल चेक की जरूर नही हैं।

ICICI क्रेडिट कार्ड लोन के प्रकार :

इस icici bank credit card के loan टोटल प्रकार के हैं, जो बैंक प्रदान करती हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं –

• EMI On Call
• Instant EMI
• Personal Loan Credit Card
• Balance Transfer

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड लोन पात्रता | ICICI Credit Card Loan Eligibility

आपको इसमें नीचे निम्न को पूरा करने वाले ग्राहक को icici credit card loan को लेने के लिए है:

• इस लोन को लेने के लिए आपके पास icici bank का credit card होना अनिवार्य होना चाहिए।

• आपके क्रेडिट कार्ड में अच्छा लेनदेन का भुगतान होना चाहिए, और साथ ही अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड होना माँगता हैं।

फंड को ट्रांसफर करने के तरीके –

•इस बैंक से जो लोन आप लेंगे वो आपके icici बैंक के बचत अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

• मान लो अगर किसी ग्राहक के पास icici बैंक का बचत अकाउंट नही हैं, तो इसके लिए उसे धन NEFT के जरिये उस ग्राहक को डिमांड ड्राफ्ट जारी किया जायेगा।

• इसमें ग्राहक को NEFT के लिए एक कैंसिल चेक या बैंक की स्टेटमेंट को स्कैन करके फिर उसके बाद आपने icici के कोड के साथ आपने नीचे दिए गए ईमेल पर भेजना हैं।
cashin@icicibank.com

ICICI Bank Credit Card लोन के लिए आवेदन कैसे करें :

आपको क्रेडिट कार्ड पर icici बैंक से लोन पाने के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए नियमो का पालन करना हैं –

ICICI बैंक EMI ऑन कॉल के लिए आवेदन :

इंटरनेट बैंकिंग के मदद से :

• आपने icici bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
• उसके बाद आपने अपनी इंटरनेट बैंकिंग को लॉगिंग करें।
• फिर आपने अपने my account section के क्रेडिट कार्ड पर जाएं, जहाँ पर आपने ‘कन्वर्ट टू ईएमआई’ पर क्लिक करना हैं।
• इसके बाद आपने कार्ड, लेनदेन, EMI जैसी अवधि को सेलेक्ट करें और सबमिट कर दे।

ICICI Bank Mobile App के मदद से :

• आपने icici वाले बैंक के आईमोबाइल के एप्प में।जाकर लॉगिंग करना हैं।
• उसके बाद आपने कार्ड्स वाले सेक्शन पर जाएं, और यहाँ आपने अपने क्रेडिट कार्ड को चुनना हैं।
• इसके बाद आपने ‘हाल के लेनदेन,वाले लेनदेन के ‘कन्वर्ट टू ईएमआई’ पर क्लिक करें।
• और फिर आपने EMI की अवधि को चुनकर सबमिट वाले आप्शन पर क्लिक करें।

कस्टमर केयर के मदद से :

आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल पर आपने 9537667667 पर आपने मिस्ड कॉल पर देना हैं, जिसके बाद icici बैंक की तरफ से आपके मोबाइल पर कम से कम 2 दिन के अंदर कॉल आयेगा।

फंड ट्रांसफर में लगने वाला समय :

आपको बता दे अपने बैंक खाते में लोन की राशि को कम से कम 3 से 4 दिन के अंदर ट्रान्सफर कर दिया जायेगा, अगर कस्टमेर ने डिमांड ड्राफ्ट को चुनता हैं, तो उस ड्राफ्ट को प्राप्त करने में 7 दिन लग जाते हैं।

Official Website ICICI Bank

Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी icici credit card loan ले सकते हैं।

तो भाइयो और बहनों आपसे हम यही आशा करते हैं, कि अगर आपको इस icici credit card loan आर्टिकल से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी।

किसी का भी बर्थडे खास बनाए – Best Birthday

तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏

ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट mymoneymaker.in को फॉलो कर लें।

ये भी पढ़ें :-

Best Bank Of Baroda Personal Loan | पर्सनल लोन के लिएऑनलाइन आवेदन कैसे करे? पूरी जानकारी Latest 2023

Best Kisan Credit Card Loan | केसीसी लोन कैसे ले Latest 2023

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी पोस्ट ICICI Credit Card Loan को शेयर किया

1 thought on “Best ICICI Credit Card Loan | ICICI क्रेडिट कार्ड पर पर्सनल लोन कैसे लें? New 2023”

Leave a Comment

error: Content is protected !!