Best ICICI Bank Car Loan Full Guide | आईसीआईसीआई बैंक से कार लोन कैसे लें? New 2023

Share Now

ICICI Bank Car Loan

इतने महंगाई के समय मै ICICI Bank Car Loan लेना कुछ ज्यादा ही मुश्किल हो गया है, और अगर आप भी कार लेना चाहते हैं, तो उसके लिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे, और फिर आप भी अपने घर एक कार ला सकते हैं, और अपने परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं, और छुट्टियाँ भी घूमते हुए, काट सकते हैं, तो अगर आप भी मिडिल क्लास फैमिली से हैं, तो आपके लिए ये आर्टिकल बहुत ही काम का है, बस आपको ये लास्ट तक बिना स्टेप मिस किये पड़ना है, और फिर आप भी ICICI Bank Car Loan ले पायेंगे।

Table of Contents

और आपको हमारी वेबसाइट- My Money Maker पर लोन से जुड़ी काफी जानकारी हम आपको आर्टिकल के माध्यम से देते रहते हैं, तो आप भी यहाँ से सिख सकते हैं, कुछ स्टेप्स मै लोन लेना।

ये भी पढे:-

Best SBI Car Loan Details In Hindi 2023 | एसबीआई कार लोन कैसे ले? पूरी जानकारी

ICICI Bank Car Loan Interest | आईसीआईसीआई बैंक कार लोन ब्याज

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन की ब्याज दरें काफी प्रतिस्पर्धी हैं, यह ब्याज दरें विभिन्न कामों जैसे रोजगार के प्रकार, क्रेडिट स्कोर, लोन अवधी, मासिक आय द्वारा निर्धारित की जाती है।

नई कार लोन ब्याज दरें-:

12- 35 – 9.50% हर साल से शुरू होती हैं।
महीने
36-38 – 8.75% हर साल से शुरू होती हैं
महीने
39-96 – 8.75% सिबिल स्कोर और कार मॉडल
महीने के आधार पर लागू होती हैं।

सेकंड हैंड कार के लिए ब्याज दर-:

11. 25% से 18. 00% प्रति वर्ष तक और सेकंड हैंड कार के आधार पर कार लोन दिया जाता है।

ICICI Bank Car Loan Interest Rate | आईसीआईसीआई बैंक कार लोन ब्याज दर

आईसीआईसीआई बैंक नई कारों के लिए, 8.85% से शुरू ब्याज दरों पर कार लोन प्रदान करता हैं। प्रयुक्त कार लोन के लिए, ब्याज दरें 11.25% से 18% के बीच होती हैं, नई करों के लिए ब्याज दर लोन अवधी, बैंक के साथ संबंध, कार श्रेडी आदि जैसे कारकों पर निर्भर करती है।

प्रयुक्त कारों के लिए ब्याज दर लोन अवधी, वाहन की आयु और लोन की प्रकृति जैसे पुनर्वित्, टॉप- अप आदि जैसे कारकों द्वारा निर्धारित की जाती है।

->ब्याज दर 8.85 से शुरू नई कारों के लिए।
->ब्याज दर 11.25% से 18% तक पुरानी कारों के लिए।

ICICI Bank Car Loan EMI Calculater | आईसीआईसीआई बैंक कार लोन EMI कैल्कुलेटर

आईसीआईसीआई बैंक कर लोन ईएमआई कैलकुलेटर एक ऑनलाइन टूल है, जो आपके साल की कार के लोन की गणना करने मै सहायता करता है, अपनी ईएमआई की गणना करने के लिए आपको अपनी लोन राशि, ब्याज दर और लोन का समय डालना होगा, आप कई तरह की कार लोन की तुलना करने के साथ- साथ अपने लिए अच्छा विकल्प सलेक्ट करने के लिए, नीचे दिये गये, ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ICICI Bank Car Loan Calculater | आईसीआईसीआई बैंक कार लोन कैल्कुलेटर

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से कार लोन लेने की सोच रहे हैं, और आप यह जानना चाहते हैं, और आपको हर महीने समान मासिक किश्तें चुकानी होंगी, तो आप आईसीआईसीआई बैंक कार लोन EMI कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं, यह टूल त्वतरित और सरल तरीके से EMI की गणना करेगा और साथ ही आपको सटीक परिणाम देगा, जब आप अपनी EMI की गणना करते हैं, तो आप अपने मासिक बजट की अच्छी योजना बना पायेंगे क्युंकि आपको पता चल जायेगा कि आपकी कमाई का कितना हिस्सा आपके लोन चुकाने मै जायेगा। और आप नीचे दिये हुए Car Loan Calculater से ये सब जाँच सकते हैं।

ICICI Bank Car Loan Interest Rate 2022-:

ब्याज दर
नई कार लोन – 7.50% से 14.00%
पुरानी कार लोन- 10.00% से 18.00%

ICICI Bank Car Loan Eligibilty | आईसीआईसीआई बैंक कार लोन योग्यता

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन की पात्रता विभिन्न कामों पर निर्भर करती है, नीचे वो जरूरी कारक दिये गए हैं, जिन पर आवेदक की पात्रता निर्भर करती है।

-> उम्र (Age) -: ICICI Bank से कार लोन लेने के लिए आपकी कम से कम उम्र 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए।

->आय ( Income) -: आईसीआईसीआई बैंक आपकी इनकम के आपकी पात्रता की तुलना करता है, और कार लोन लेने के लिए, आपकी सालाना आय 2.50 लाख होनी चाहिए।

-> नोकरी की स्थिरता-: आईसीआईसीआई कार लोन लेने के लिए, आपकी नौकरी की स्थिरता जरूरी है, आपके पास कम से कम 2 साल का रोजगार होना चाहिए, और जो स्व- रोजगार लोग हैं, उनको एक ही बिजनिस मै कम से कम 2 साल का रोजगार होना चाहिए।

-> सिबिल स्कोर-: आपके सिबिल स्कोर का अच्छा होना भी बहुत जरूरी है, अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से कम हुआ तो शायद आपको लोन नही दिया जायेगा, इसलिए, बैंक मै सिबिल स्कोर न्यूनतम 700 और उससे ज्यादा सिबिल स्कोर वालों को लोन दिया जाता हैं, आप अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

ICICI Bank Car Loan Document Required | आईसीआईसीआई बैंक कार लोन जरूरी दस्तावेज़

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन लेने के लिए, आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गयी है।

-> फोटो और आवेदन पत्र-: उपभोक्ता की पासपोर्ट साइज 2 फोटो और भरा हुआ लोन पत्र।

-> पहचान प्रमाण-: पासपोर्टपासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड इनमे से किसी एक को आप लगा सकते हैं।

-> निवास प्रमाण पत्र-: लाइट बिल, टेलीफोन बिल, पानी बिल, पासपोर्ट, राशन कार्ड, रेंट अग्रीमेंट। इनमें से किसी एक निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी।

-> पैन कार्ड की फोटो स्टेट।

1. वेतन भोगी कर्मचारी-:

* आय डॉक्यूमेंट-: इसमें आपको सेलरी स्लिप 3 महीने की होनी चाहिए, या फिर 2 साल का 16 फॉर्म।
* बैंक स्टेटमेंट-: बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 महीनों का।

2. स्व- नियोजित व्यक्तियों के लिए-:

* आय डॉक्यूमेंट-: पिछले 2 साल के आयकर रिटरन।
* बैंक स्टेटमेंट-: बैंकस्टेटमेंटपिछले 6 महीनों का
* बिजनिस स्थिरता या स्वामित्व का प्रमाण।

ICICI Bank Car Loan NOC | आईसीआईसीआई बैंक कार लोन NOC

जब भी हम गाड़ी खरीदते हैं, तो हमें Noc बनवाना चाहिए, क्युकी जब हम अपनी गाड़ी दूसरे राज्य मै ट्रांसफर करते है, या बेचते हैं तो इसकी काफी जरूरत पड़ती है, इसको आप चाहे R.T.O ऑफिस मै जाकर बनवा सकते हैं, या फिर घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं।

ICICI Car Loan Processing fee | आईसीआईसीआई बैंक कार लोन प्रोसेसिंग फीस

आईसीआईसीआई बैंक के कार लोन पर लिए जाने वाले चार्जस् निम्नलिखित हैं।

* प्रोसेसिंग फीस-: नई कार के लिए, 3500 से शुरू,। और सेकंड हैंड कार के लिए, लोन राशि 2% या 15000 रुपये।

  • लोन पेमेंट शुल्क- 2% प्रति महीने।
  • लोन रद्धिकारन शुल्क — 3000 रुपये।
  • पुरानी कार मूल्यांकन शुल्क — 800 रुपये+ GST
  • पूर्व प्री- पेमेंट शुल्क —– 6% + GST
  • पूर्व भुगतान विवरण शुल्क —- 200 रुपये।
  • दस्तावेजीकरण शुल्क — 650 रुपये + GST
  • बाउंस शुल्क — 500 रुपये।
  • खाता विवरण शुल्क— 200 रुपये।

ICICI Bank Car Loan Apply | आईसीआईसीआई बैंक कार लोन कैसे अप्लाई करे

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन लेने के लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • मेन्यू मै आपको दिख जायेगा वहाँ पर Loan सेक्शन के अंडर Car Loan पर क्लिक करदें।
  • फिर आपके सामने आईसीआईसीआई बैंक कार लोन से जुड़ी सारी जानकारी आपको वहाँ दिख जायेगी, उसके बाद नीचे BOOL YOUR DREAM CAR का विकल्प देखने को मिल जायेगा, उस पर क्लिक करदें।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, और वहाँ आपसे बैंक के साथ रिलेशन पूछा जायेगा, और फिर आप Skip & Continue As A Guest मिलेगा इनमें से आपको अपने विकल्प पर क्लिक करना है और आगे बड़ जाना है।
  • उसके बाद बाद अगला पेज आपके सामने Eligibilty Check करने के लिए एक खुलेगा, जहाँ आपको अपना नाम और मोबाइल नम्बर और लोन प्रकार जैसी अन्य जानकारी भरनी होगी, और Check Eligibilty पर क्लिक कर देना है।
  • आपकी योग्यता के आधार पर आपको लोन औफर दिख जायेंगे, फिर अपने ऑफर को चुन लें, और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
  • जब आप लोन लेने के लिए तेयार हो जाए, तब आपको अपने दस्तावेज ऑनलाइन ही जमा करने होंगे, या आईसीआईसीआई बैंक शाखा का प्रतिनिधि आपके दस्तावेज लेने के लिए आपके घर का दौरा करेगा।
  • आपको आईसीआईसीआई बैंक एक स्वीकृति पत्र जारी करेगा और आपको बैंक के साथ एक लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने होंगे इसके बाद लोन राशि आपके खाता संख्या मै ट्रांसफर कर दी जायेगी।

ICICI Bank Car Loan Login | आईसीआईसीआई बैंक कार लोन लॉगिन

आईसीआईसीआई बैंक ने कार लोन आवेदन या लॉगिन करने के लिए आप आईसीआईसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके लॉगिन कर सकते हैं,

ICICI Bank Car Loan Aplication Status | आईसीआईसीआई बैंक कार लोन एप्लिकेशन स्टेटस

आपको बैंक या वित्तीय संस्था की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर, आपको लोन स्थिति जांचे विकल्प ढूढ़ना होगा, और अब आपको लोन आवेदन मै मांगी हुई जानकारी देनी होगी जैसे, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आदि आपको फिल करना होगा।

How To ICICI Bank Car Loan Balance | आईसीआईसीआई बैंक कार लोन बैलेन्स चेक करे

आप ग्राहक सहायता हेल्पलाइन 1860-120-7777 पर कॉल करके भी अपने आईसीआईसीआई बैंक कार लोन बैलेंस की स्थिति भी चेक कर सकते हैं। और नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करके भी आप जान सकते हैं।

  • आप अपने लोन देने वाली बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या एप्लिकेशन पर जा सकते हैं।
  • अपने क्रेडेंशियलस के साथ लॉगिन करें।
  • उसके बाद अपना कार लोन खाता संख्या और अन्य जानकारी जैसे विवरण दर्ज करें।
  • अपने कार लोन बाकी की स्थिति ऑनलाइन जांचे।

ICICI Bank Car Loan Customer Care | आईसीआईसीआई बैंक कार लोन कस्टमर केयर

आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को 24/7 ग्राहक सेवा प्रदान करता है, ताकि किसी भी समय, कहीं से भी शिकायतों का समाधान किया जा सके। आईसीआईसीआई कार लोन ग्राहक अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए, या फिर अपनी किसी समस्या का उत्तर पाने के लिए ग्राहक सेवा नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

तुरंत कार लोन प्राप्त करें।
आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल बैंकिंग
1860 120 7777

ICICI Bank Car Loan Payment | आईसीआईसीआई बैंक कार लोन पेमेंट

आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों और व्यवसायों के लिए गृह लोन, व्यक्तिगत लोन, और कार लोन सहित कई प्रकार के लोन विकल्प प्रदान करती है, आईसीआईसीआई कार लोन का भुगतान ईएमआई या फिर स्टेप- अप ईएमआई कर सकते हैं, और इसी तरह व्यक्तिगत लोन का लाभ उठा सकते हैं, और आईसीआईसीआई व्यक्तिगत लोन का भुगतान हर महीने EMI के रूप मै किया जा सकता है, जिसकी अवधी 72 महीनों तक बड़ जाती है, और आप EMI CALCULATER का इस्तेमाल करके, आईसीआईसीआई लोन की दूसरी पैमेंट के बारे मै देख सकते हैं, और सुनिश्चित कर सकते हैं, और ऐसे आप जमा करने वाली किस्त मिस ना करें।

ICICI Bank Car Loan Statement | आईसीआईसीआई बैंक कार लोन स्टेटमेंट

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन स्टेटमेंट एक अधिकारिक दस्तावेज होते हैं, जिसमें उधारकर्ता का लोन खाता की जानकारी होती है, जैसे भुगतान देने की तारीख, लोन के लिए देने वाली ईएमआई, बकाया राशि, ब्याज दर, पेमेंट हिस्ट्री और अन्य जरूरी लोन जानकारी होती है।

ICICI Bank कार लोन स्टेटमेंट देखने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। ।

  • आईसीआईसीआई बैंक कार लोन स्टेटमेंट निकालने के लिए, आपको बैंक खाता संख्या पता होनी चाहिए।
  • लोन खाता संख्या बैंक द्वारा आपके लोन खाते के लिए, एक अलग नंबर होता है, जो कि आपके बैंक लोन से संबंधित दस्तावेज या महीने के लोन स्टेटमेंट मै दिया जाता है।
  • ICICI Bank कार लोन विवरण निकालने के लिए काफी तरीके हैं, जिनकी सहायता से आप लोन स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
    • ऑनलाइन नेटबैंकिंग
    • मोबाइल नेटबैंकिंग।
    • बैंक ब्रांच विजिट।
1. नेटबैंकिंग-:

अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक ऑनलाइन बैंकिंग खाता है, तो आप उस खाते से अपने आईसीआईसीआई बैंक कार लोन स्टेटमेंट को निकाल सकते हैं।
* ऑनलाइन बैंकिंग मै ज्यादातर बैंक अपने उपभोक्ता के लिए लोन खाता के लिए, एक खास सेक्शन उपलब्ध कराते हैं, जहाँ से आप अपने कार लोन स्टेटमेंट, लोन पैमेंट और लोन खाता मैनेज कर सकते हैं।

2. मोबाइल बैंकिंग-:

अगर आप अपने आईसीआईसीआई बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन का यूज करते हैं, तो आप उसकी सहायता से अपना आईसीआईसीआई बैंक कार लोन स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

* इसके लिए आपको अपने बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन मै करना है और उसमे कार लोन स्टेटमेंट के ओपशन पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपको आपकी मोबाइल डिस्प्ले पर आपका आईसीआईसीआई बैंक कार/
व्हीकल लोन स्टेटमेंट दिखाई देता है, जिसे आप वहाँ से डॉनलोड भी कर सकते हैं।

3. बैंक ब्रांच विजिट-:

यदि आप आईसीआईसीआई बैंक ऑनलाइन बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का यूज नहीं करते हैं, तो आप नज़ीदीकि बैंक शाखा मै जाकर कार लोन स्टेटमेंट के लिए आवेदन करना होगा, और वहाँ से आपको फिजिकल कॉपी प्रोवाइड करा दी जायेगी, और ये भी ध्यान मै रखें लोन स्टेटमेंट आवेदन करने जाए तो कोई एक पहचान पत्र भी अवश्य आपके पास होना चाहिए।

ICICI Bank Car Loan Status | आईसीआईसीआई बैंक कार लोन स्टेटस

आप अपने कार का लोन स्टेट्स जानने के लिए ग्राहक सहायता हेल्पलाइन 1860-120-7777 टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके भी अपने आईसीआईसीआई बैंक कार लोन के स्टेट्स को चेक कर सकते हैं, और जब आप नम्बर पर कॉल करते हैं, और अपना लोन संदर्भ प्रदान करते हैं, तो ग्राहक सेवा प्रतिनिधि आपके लोन आवेदन की स्थिति का पता लगायेंगे और आपको बतायेगे।

ICICI Bank Car Loan Tracking | आईसीआईसीआई बैंक कार लोन ट्रेकिंग

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन का स्टेट्स ट्रैक करना सरल और सुविधाजनक है, और से ऑनलाइन, ऑफलाइन या ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करके किया जा सकता है, आईसीआईसीआई बैंक से कार लोन 9.30% से शुरू होने वाली ब्याज दर पर 84 महीनों तक की दूसरी किस्त अवधी के साथ प्राप्त किया जा सकता है, बैंक कार की ऑन- रोड कीमत पर 100% तक लोन प्रदान करती है।

आईसीआईसीआई बैंक कार लोन आवेदन की स्थित को ट्रैक करें। -:

आप नीचे दिये गए सभी तरीके से आईसीआईसीआई बैंक कार लोन आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

  • बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन
  • नज़दीकी शाखा पर जाकर ऑफलाइन
  • ग्राहक सहायता हेल्पलाइन पर कॉल करना।

ICICI बैंक कार लोन आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के सभी 3 तरीकों के बारे मै बताया हैं।

1. आईसीआईसीआई बैंक कार लोन स्थिति की जाँच करने का ऑनलाइन तरीका

यदि आपने आईसीआईसीआई बैंक से कार लोन लेने के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई किया है,तो आपको एक संदर्भ संख्या प्राप्त होगी, फिर इस संदर्भ संख्या का इस्तेमाल करके, आप नीचे दिये गए स्टेप्स का पालन करके लोन आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

  • आईसीआईसीआई वेबसाइट पर मौजूदा लिंक पर क्लिक करें, और लोन आवेदन स्थित चेक करें, बटन खोजने के लिए अधिक ओपशन चुनें।
  • आपको एक नये पेज पर वापस से निर्देशित किया जायेगा, जहाँ आप अपने लोन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।
  • दिये गए स्थान पर अपना खाता नंबर या फॉर्म नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अगर आप खाता संख्या भूल गए हैं, तो आप नीचे दिये गए अनुभाग पर आप आगे बड सकते हैं, जो कहता है, खाता संख्या भूल गए हैं, और फिर अनुरोधित जानकारी ( नाम, जन्मतिथि, उत्पाद, पैन नम्बर, और अनुरोधित लोन राशि) दर्ज करदें।
  • एक बार जब आप सबमिट बटन पर क्लिक करेगे, तो आपको आपके लोन आवेदन की स्थिति दिख जायेगी।

2. आईसीआईसीआई बैंक कार लोन स्थिति की जाँच करने का ऑफलाइन तरीका -:

अगर आप उन लोगों जैसे हैं, जो परम्परिक तरीके से काम करना पसंद करते हैं, तो आप अपने कार लोन आवेदन की स्थिति जानने के लिए, आईसीआईसीआई बैंक की नज़दीकी शाखा मै जा सकते हैं, आपसे बैंक के अधिकारियों को लोन आवेदन खाता संख्या प्रदान करने के लिए कहा जायेगा, जिसके बाद वो आपको आपकी लोन स्थिति के बारे मै बता देंगे,

3. ग्राहक सहायता को कॉल करके आईसीआईसीआई बैंक कार लोन स्थिति की जाँच करना-:

आप ग्राहक सहायता हेल्पलाइन 1860-120- 7777 टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके भी अपने आईसीआईसीआई बैंक कार लोन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं, एक बार जब आप नंबर पर कॉल करते हैं, और अपने लोन खाता नंबर प्रदान करते हैं, तो ग्राहक सेवा प्रतिनिधि आपके लोन आवेदन की स्थिति का पता लगायेंगे और आपको बतायेगे।

ICICI Bank Car Loan Prepayment Charges

ज्यादातर बैंक लोन दाताओं को 12 ईएमआई का भुगतान करने के बाद पूर्व भुगतान अनुमति देते हैं, प्री पेमेंट को आप साल मै एक बार, किसी भी समय 2 बार किया जा सकता है, भुगतान मूल बाकी के 25% से नहीं बड़ना चाहिए, अगर प्री- पेमेंट की पहली ईएमआई से 13- 24 महीने के अंदर है, तो 5% जुर्माना लगाया जाता है।

प्रेपमेंट शुल्क -:

नई कारों के लिए – बकाया मूलधन या ब्याज पर 5%
पुरानी कारों के लिए — बकाया मूलधन या ब्याज पर 5%

ICICI Bank Car Loan ForeClosure Charge :

अगर आप अपने कार लोन का भुगतान पहले से करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं, आपको शेष मूल लोन राशि पर 5% + GST के शुल्क पर अपने कार लोन को पहले से जमा करा सकते हैं, या समय- समय पर जमा कर सकते हैं।

ICICI Bank Car Loan Customer Care Number :

आईसीआईसीआई बैंक ग्राहक सेवा को काफी ज्यादा महत्व देता है, और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करता है, की ग्राहक संतुष्टि अपने उच्तम स्तर पर हो, बैंक उपभोक्ताओं को बैंक से संपर्क करने के लिए विभिन्न रास्ते प्रदान करता हैं।
Customer Care No. -: 1860 120 7777

Icici Bank Official Website

दोस्तों आपको ये आर्टिकल पड़ने के बाद जरा भी परेसानी नहीं होगी, ICICI Bank Car Loan लेने मै और अब आप भी अपने घर नई कार ला सकते हैं।

किसी का भी बर्थडे खास बनाए : Best Birthday

ये भी पढे:

Best ICICI Credit Card Loan | ICICI क्रेडिट कार्ड पर पर्सनल लोन कैसे लें? New 2023

Best SBI Car Loan Details In Hindi 2023 | एसबीआई कार लोन कैसे ले? पूरी जानकारी

तो उम्मीद करता हूँ, आपको हमारी ये पोस्ट पसन्द आई होगी, और आपको हमारी वेबसाइट- www.MyMoneyMaker.in पर लोन से संब्ंधित जानकारी आपको सबसे पहले मिलती रहेगी, तो आप इस वेबसाइट को फॉलो भी करलें, और अपने दोस्तों के साथ साझा करें, जिससे उनके भी ये काम आ सके।

1 thought on “Best ICICI Bank Car Loan Full Guide | आईसीआईसीआई बैंक से कार लोन कैसे लें? New 2023”

Leave a Comment

error: Content is protected !!