How to Get Data Loan in Airtel : अब फ्री में डाटा पाएं और USSD CODE को यूज़ करें? {Best 2024}

Share Now

How to Get Data Loan in Airtel

हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज में आपको इस आर्टिकल (How to Get Data Loan in Airtel) में बताने वाला हूँ, कैसे आप अपने एयरटेल की सिम पर डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि कभी कबार हमारे साथ ऐसा होता हैं, कि हम कोई जरुरी काम कर रहे है, और हमारे मोबाइल का डाटा खत्म हो गया हैं, लेकिन आपके मोबाइल में डाटा उपडेट होने में तकरीबन अभी टाइम लगेगा।

तो आप ऐसे How to Get Data Loan in Airtel से डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं, अगर आपको भी कभी कबार लोन डाटा की जरूरत पड़ती है तो आपको इस आर्टिकल के अंत तक रुकना होगा। जिसके बाद आपको में कुछ स्टेप बताऊंगा उन्हें आपने पूरा करना होगा और आप अपने सिम पर Data Loan प्राप्त कर लेंगे।

इस साल के बेस्ट शेयर कौन से है अब यहाँ से जानें : 👉 crypto pack

एयरटेल डाटा लोन क्या हैं? | What is Airtel Data Loan?

How to Get Data Loan in Airtel : आपको जानकारी के लिए बता देते हैं, कि Airtel Data Loan जो कि एक तरह की सुविधा होती हैं, जो कि Airtel Company अपने Cutomer को प्रदान कराती हैं, जब कस्टमर का डाटा ख़त्म हो जाता हैं। लेकिन वह कोई अपना जरुरी काम इंटरनेट पर कर रहे होते हैं, लेकिन उनका काम बीच में रुक जाता हैं।

also read : 👉 How to Earn Money From Home for Students : आज के समय स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाएं,आइये विस्तार से जाने {Best 2024}

लेकिन वह अपने काम को जारी रखना चाहते हैं, तो Airtel Company ऐसे में अपने ग्राहकों को Data Loan देती हैं। क्योंकि इस सुविधा के अनुसार कस्टमर अपने अकाउंट से Data Loan प्राप्त कर सकते हैं, और उसे वह अपने अगले रिचार्ज पर उसे फिर बाद में वापस भी कर सकते हैं।

एयरटेल सिम में डाटा लोन लेने के लिए कुछ जरुरी चीजें | Some Important Things to Take Data Loan in Airtel SIM

जब भी कभी आप Airtel Sim में Data Loan लेंगे तो आपको इन आवश्यक चीजों की जरूरत पड़ेगी –

  • Airtel Sim Card : आपको Data Loan लेने के लिए आपके पास सबसे पहले Airtel Sim Card होना चाहिए।
  • Airtel App : जिसके बाद आपके Smartphone में Airtel App होना चाहिए जिसके सहायता से ही आप Data Loan को प्राप्त कर सकते हैं।
  • Active Recharge : इसके साथ ही आपके Airtel Number पर Active Recharge होना चाहिए, जिसके लिए आपके Recharge Valid होना चाहिए।
  • Data Loan Ability : जब भी कभी आप Data Loan प्राप्त करें, तो उसके लिए आपको इसमें अपनी डाटा लोन योग्यता जांचना चाहिए, जिसे आप Airtel App में जाकर जाँच सकते हैं।
  • जिसके बाद ही आप Airtel App से डाटा लोन को प्राप्त कर सकते हैं।

एयरटेल सिम में डाटा लोन कैसे लें? | How to Get Data Loan in Airtel Sim

तो आइये में कुछ आपको एयरटेल सिम पर आप कैसे डाटा लोन ले सकते है, उसके लिए मेने कुछ स्टेप बताये हैं, जिन्हें फॉलो करके आप Data Loan प्राप्त कर सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार से हैं –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Airtel App को Download करें, और उसे Login करें।
  • जिसके बाद आपको App के Account के Menu वाले Section में जाए।
  • जिसके बाद आपको फिर उसमे Data Loan वाले Option पर Click करें।
  • अब आपको यहाँ पर अपने डेटा लोन की योग्यता की जाँच करने के लिए आपको कुछ विकल्प मिलेंगे, जिसमे आपको देखने को मिलेगा, कि आपको किस तरह का डाटा लोन मिल सकता हैं।
  • जो आपको Data Loan चाहिए उस पर आपने क्लिक करना होगा।
  • जिसके तुरन्त वाद आपको उसमे Data Loan का Amount को फिल करना होगा।
  • जैसे ही आप Amount को फिल करते हैं, तो आपको उस अमाउंट का डाटा लोन प्राप्त हो जायेगा।
  • जिसके बाद आपको अगले रिचार्ज में, आपको डेटा लोन राशि सहित अपने Account से Deduction हो जाएगी।

also read : 👉 How to Earn 1 Crore in a Year : एक साल में 1 करोड़ कैसे कमाएं? आइये जानें {Best 2024}

Airtel SIM में Emergency Data Loan कैसे लें? | How to Get Data Loan in Airtel

  • आपको सबसे पहले अपने Airtel SIM से *121# या फिर आप 52141 को टाइप या कॉल कर सकते हैं।
  • जिसके बाद आपको Data Loan के आप्शन पर जाना हो और वहाँ पर Emergency Data Loan पर क्लिक करना होगा।
  • अगर आप इस डाटा लोन के लिए योग्य होंगे तो आपको तुरन्त ही आपके Number पर Emergency Data Loan प्राप्त हो जायेगा।
  • वही अगर आप अपने Data Loan के लिए योग्य नही हैं, तो आपको इसके लिए Active Recharge का भुगतान करना पड़ेगा।
  • मान लो अगर आपने यहाँ से डाटा लोन प्राप्त कर लिया तो आपको फिर इसके अगले रिचार्ज को करने पर इसको भी वापस करना होता हैं।
  • जब भी कभी आपको अगर Data Loan की Emergency आवश्यकता पड़े तो आपको Airtel App में जाए और Data Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Airtel App से Emergency Data Loan कैसे लें? | How to Get Data Loan in Airtel

  • इसके लिए आपको अपने Airtel App पर जाये, और उसमे Data Loan Ootion पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपको फिर उसमे से Emergency Data Loan वाले Option पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपको इसमें Data Loan की सारी डिटेल देखने को मिल जायेगी।
  • जिसके बाद आप डाटा लोन के लिए अप्लाई वाले आप्शन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद ही आपके सामने एक नया पेग ओपन हो जायेगा, जहा पर आपको अपना नाम, एयरटेल नंबर और अपने रिचार्ज की डिटेल को फिल कर देना हैं।
  • आपने इन सभी जानकारी को फिल करके सबमिट कर देना हैं।
  • जिसके बाद ही आपके नंबर पर तुरन्त ही डाटा लोन प्रदान कर दिया जायेगा।
  • आपको यह भी यहाँ पर ध्यान देंना हैं कि इमरजेंसी डाटा लोन आपके अगले रीचार्ज के समय वापस करना होगा।

Airtel SIM Data 4G Loan कैसे लें?

  • आपको लोन लेने वाले नंबर से डायल करे – 12151
  • जिसके बाद ही आपको तुरन्त ही एक MSG मिलेगा, जिसमें Data Loan की डिटेल और लोन को वापस करने का समय दिया गया होगा।
  • आपको जानकारी के लिए बता दे कि आपके Airtel Number पर पहले से डाटा लोन नही होना चाहिए।
  • यहाँ पर आपको जितना लोन लेना चाहते हैं, उसको आपने चुनना होगा।
  • जिसके बाद ही आपके नंबर पर डाटा लोन भेज दिया जायेगा।
  • आपको यहाँ ध्यान देंना हैं कि आपको अपने अगले रीचार्ज के समय लोन वापस करना होगा ताकि आपके खाते से लोन राशि की वसूली की जा सके। 

also read : 👉 How To Earn Dollars In India | डॉलर मैं पैसे कमाने हैं, घर बैठे तो ये जरूर पढ़ें Best 2024

Airtel SIM में 1GB Data Loan कैसे लें? | How to Get Data Loan in Airtel

  • आपको अपने एयरटेल सिम से *121# को डायल करे, या फिर *141*567# को टाइप करे।
  • अब आपको Data Loan के लिए इसके Option पर जाये जाना पर आपने 1GB Data Loan पर सेलेक्ट करें।
  • जिसके बाद ही Airtel Company आपके Number पर 1GB Data Loan प्रदान करेगी।
  • अगर मान लो आप डाटा लोन के लिए योग्य नही हैं, तो आपको डाटा लोन कतई नही मिलेगा।
  • जिसके लिए आपको Active Recharge करना होगा।
  • जब आप 1 जीबी डेटा लोन ले लेते हैं, तो आपको इसे अपने अगले रीचार्ज के समय वापस करना होगा।

FAQ How to Get Data Loan in Airtel

Q. एयरटेल में डाटा लोन कैसे लें?

Ans : इसके लिए उन्हें एक USSD कोड एंटर करना होगा, यूजर्स को *567*3# कोड डायल करना होगा।

Q. एयरटेल में 1GB डाटा फ्री में कैसे लें?

Ans : आपको एयरटेल का 209 रुपये का प्लान 21 दिनों की वैधता प्रदान करता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 1GB डेटा और प्रति दिन 100 एसएमएस शामिल हैं।

Q. क्या एयरटेल में फ्री डाटा मिल सकता है?

Ans : अगर आप अपनी प्रीपेड एयरटेल लाइन को रिचार्ज करने के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप का उपयोग करते हैं, तो आप मुफ्त 2GB डेटा कूपन प्राप्त कर सकते हैं। 

दोस्तों तो आज आप इस आर्टिकल How to Get Data Loan in Airtel में जान गए होंगे, कि कैसे आप Airtel SIM पर Data Loan प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए मेने आपको कई तरीके बताये हैं, जिन्हें आप अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

more about loan

आपको यह भी पढ़ना चाहिए : 👇

jio Data Loan Kaise Le | जियो डाटा लोन कैसे ले? Best Method 2024

Vi Me Data Loan Kaise Le | VI में Talktime और Data Loan कैसे ले? Best आसान तरीका 2024

Airtel Me Data Loan Kaise Le | एयरटेल में डाटा लोन कैसे लें। Best आसान तरीका 2024

दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल How to Get Data Loan in Airtel को लास्ट तक आके पढ़ा और फिर इसे आपने लोगों के साथ शेयर भी कर दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!