How To Check My All Loan Details By Pan Number | पैन कार्ड धोखाधड़ी से बचने के ये तरीका जरूर जान लें Latest 2024

Share Now

How To Check My All Loan Details By Pan Number

नमस्कार दोस्तों आज इस लेख मैं How To Check My All Loan Details By Pan Number के बार मैं जानकारी लेकर आए हैं, जो आपके बेहद काम आ सकती है, और अगर आप भी इसके बारे मैं जानना चाहते हैं, तो हम बता दें, आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं, यहां पर आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाएगा, तो चलिए करते हैं, शुरू बने रहिए हमारे साथ अंत तक।

How To Check My All Loan Details By Pan Number: दोस्तों किसी भी तरह के वित्तीय फ्रॉड मैं सबसे कॉमन बात क्या होती है, यानी फ्रॉड चाहे किसी बड़े संस्थान मैं हो या निजी स्तर पर, पैन कार्ड के बगैर वित्तीय मामलों का काम आगे नहीं बढ़ता, ऐसे मैं आपका ये जानना बेहद आवश्यक हो जाता है, कि कहीं आपके पैन कार्ड पर कोई लोन तो नहीं किसी ने आपके नाम पर धोखाधड़ी कर रखी हो तो, कैसे पता चलेगा, तो हम आपको एक तरीका बताते हैं, जो आपकी परेशानी को हल करने का काम करेगा।

पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो यहां देखें तरीके :- Crypto Pack

पैन कार्ड पर किसी ने लोन तो नहीं ले रखा

सरकार ने पैन कार्ड को आधार से जोड़कर एक अच्छा काम किया है, उम्मीद है ऐसा करने से फाइनेंस फर्जीवाड़ों की रोकने मैं सहायता मिलेगी, लेकिन पैन कार्ड के गलत उपयोग से आज भी फर्जीवाड़े होते हैं, ये भी सच्चाई है, पर्दे के पीछे होने वाले इन फर्जीवारो का सबसे बड़ा असर भुक्त भोगी के CIBIL स्कोर पर पड़ता है।

और जाहिर सी बात है, कि सिबिल स्कोर अगर कम होगा तो कैसी भी तरह का लोन मिलना संभव नहीं होगा, भले ही ऊपर से आपका प्रोफाइल कितने भी अच्छा क्यों न हो इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है, कि समय रहते यह पता कर लिया जाए कि आपके पैन कार्ड की स्थिति कैसी है, इसमें आपकी सहायता करेगा One Score: Credit Score Insight एप्लीकेशन।

ऐप गूगल प्ले स्टोर के सहायता से आप डाउनलोड कर सकते है, लेकिन आपके मन मैं सवाल होगा कि ऐसे तो प्ले स्टोर पर काफी ऐप देखने को मिल जायेंगे। इसका जवाब आपको ऐप के डिस्क्रिप्शन मैं ऐप आपका डाटा थर्ड पार्टी से शेयर नहीं करती है, कहने का अर्थ है, लोगों करने के बाद आपको दुनियां भर के फाइनेंस संस्थानों से लोन लेने के लिए कॉल और मेसेज नहीं आयेंगे।

यह भी पढ़ें:-Top 8 High Return Mutual Fund : 8 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फण्ड 2024

इतना ही नहीं अगर आप ऐप को डिलीट कर देते हैं, या फिर आगे उपयोग नहीं करते हैं, तो अपने से जुड़ी सारी जानकारी को हटाने के लिए कह सकते हैं, ये थी कुछ ऐप से जुड़ी जानकारी।

ऐप कैसे मदद करता है? | How To Check My All Loan Details By Pan Number

One Score की सहयता से आप अपने असली लोन क्रेडिट लिमिट, पेमेंट हिस्ट्री का पता कर सकते हैं, यदि आपके नाम पर कोई फर्जी लोन है, तो इसका पता भी ऐप पर चल जाता है, इतना ही नहीं यदि आपको कोई फर्जी लोन आपके नाम पर नजर आता है, तो आप यहीं से उसकी शिकायत सिबिल से कर सकते हैं, प्रोसेस पूरा होने के बाद ऐसे लोन को बंद कराया जा सकता है, इसके साथ मैं आपको क्रेडिट स्कोर को टिप टॉप रखने के टिप्स भी मिल जाती है।

अपने क्रेडिट स्कोर से लेकर पैनकार्ड का हालचाल पता रखना एक अच्छी आदत है, चाहे आपको कोई लोन लेना हो या फिर नहीं, इसलिए हमारे बताए गए तरीके को अपना सकते हैं, या फिर किसी CA की सहायता ले सकते हैं।

FAQ How To Check My All Loan Details By Pan Number

Q. मैं अपना लोन हिस्ट्री कैसे ढूंढू?

Ans. CIBIL की वेबसाइट पर जाएं, और अपनी क्रेडिट रिपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

Q. मैं कैसे चेक करूं कि मेरा लोन एक्टिव है या नहीं?

Ans. क्रेडिट ब्यूरो वेबसाइट के जरिए से।

Q. लोन की डिटेल कैसे निकाले?

Ans. ग्राहक सेवा को कॉल कर सकते हैं, और स्टेटमेंट की हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

तो दोस्तों इस आर्टिकल (How To Check My All Loan Details By Pan Number) को यहां तक पढ़ने के बाद मैं अपने जान लिया है, कि आप कैसे लोन की स्थिति जांच सकते हैं, तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।

More About Check Loan

यह भी पढ़ें:-

Paysense Loan App RBI registered | पेसेंस ऐप से लें 5 मिनट मैं 5 लाख तक का इंस्टेंट लोन Best 2024

Latest IBL Finance IPO Allotment Status | आईबीएल, आईपीओ आवंटन स्थिति यहाँ जानें Best 2024

Mahindra Finance Car Loan EMI Calculator : महिंद्रा फाइनेंस कार लोन कैलकुलेटर योजना Best 2024

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल How To Check My All Loan Details By Pan Number को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे आपने शेयर भी किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!