How To Activate SBI Debit Card In ATM | एसबीआई बैंक का डेबिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करें Best 2024

Share Now

How To Activate SBI Debit Card In ATM

नमस्कार दोस्तों आज इस लेख मैं How To Activate SBI Debit Card In ATM के बारे में जानकारी देने वाले हैं, SBI डेबिट कार्ड से भुगतान करने या इसके द्वारा ATM से पैसे निकालने से पहले इस कार्ड को एक्टिवेट करना अनिवार्य होता है, नया कार्ड हमेशा बैंकों से पोस्ट द्वारा ग्राहक को भिजवाया जाता है, क्योंकि कोई और इसका दुरुपयोग न कर सके। डेबिट कार्ड मिलने पर अभी तक लोग बैंक मैं जाकर ही इसे एक्टिवेट या चालू कराते थे, इसके बाद ATM पर जाकर कार्ड को एक्टिवेट करने की सुविधा प्रारंभ हुई, लेकिन अब आप बैंक या ATM या फिर कहीं बाहर जाए बिना ही घर बैठे ATM कार्ड की ऑनलाइन एक्टिवेट कर सकते हैं।

SBI डेबिट कार्ड को ऑनलाइन एक्टिवेट करने की प्रक्रिया फोन कॉल, SMS और इंटरनेट बैंकिंग द्वारा भी पूर्ण की जा सकती है, तो चलिए जानते हैं, इसके बारे मैं।

पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो यहां देखें तरीके :- Crypto Pack

SBI डेबिट कार्ड को ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग द्वारा कैसे एक्टिवेट करें?

आप इस कार्ड की ऑनलाइन एसबीआई पोर्टल पर जाकर भी चालू कर सकते हैं।

  • सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं , और पर्सनल बैंकिंग मैं अपने यूजर पासवर्ड के साथ लोग इन करें।
  • फिर इसमें e- service के ऑप्शन को चुनें और Dabit कार्ड सर्विस मैं जाएं।
  • अब यहां पर ATM PIN जनरेट करने के ऑप्शन को चुनें।
  • फिर आपसे दोबारा लोग इन करने की कहा जायेगा, और मोबाइल पर आया ओटीपी भी मांगा जाएगा।
  • फिर अपने खाता नंबर की चुनें, जिससे आपका नया डेबिट कार्ड जुड़ा है।
  • उसके बाद एसबीआई डेबिट कार्ड को चुनें जिसका नया PIN जनरेट करना चाहते हैं।
  • PIN के पहले दो अंक भरें और आखिर के दो अंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आयेंगे, उन्हें भरें।
  • उसके बाद दोबारा पिन भरकर वेरिफाई करें और कन्फर्म कर दें।
  • बस अब आप ये ATM कहीं भी उपयोग कर सकते हैं।

टोल फ्री नंबर पर कॉल करके डेबिट कार्ड को कैसे एक्टिवेट करें

एसबीआई ग्राहक सेवा से कॉल करके भी (How To Activate SBI Debit Card In ATM) का पिन जनरेट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-Axis Bank Ace Credit Card Benefits in Hindi : एक्सिस बैंक एसीई क्रेडिट कार्ड के लाभ जो कुछ इस प्रकार से है? Latest 2024

  • सबसे पहले SBI के ग्राहक सेवा नंबर 1800112211 या 18004253800 पर कॉल करें।
  • कॉल पर आने वाले सभी निर्देशों को ध्यान से सुनें और आगे बढ़ें और ATM And Prepaid Card Services का ऑप्शन चुनें।
  • उसके बाद पिन जनरेट करने के लिए 1 दबाएं।
  • फिर आपसे आपके SBI डेबिट कार्ड का 16 अंको का नंबर पूछा जाएगा, यूज भरें और कन्फर्म करें।
  • फिर अपने डेबिट कार्ड से लिंक हुए बैंक अकाउंट नंबर को भरें और कन्फर्म करें।
  • ये जानकारी भरते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • इस ओटीपी को लेकर किसी भी एसबीआई एटीएम मैं जाएं और अपना कार्ड लगाकर चेंज पिन का विकल्प चुनें।
  • फिर आपसे एक ओटीपी मांगा जाएगा, इसे भरें, इसके बाद अपना नया पिन चुनकर भरें और कन्फर्म कर दें।

SMS द्वारा SBI डेबिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करें

  • इसके लिए 567676 नंबर पर PIN <स्पेस> डेबिट कार्ड के आखिरी चार नंबर <स्पेस> बैंक खाता के आखिरी चार नंबर लिखकर भेज दें, उदाहरण के लिए PIN 3487 1719।
  • इस मैसेज को भेजते ही आपको एक OTP मिलेगा।
  • इस OTP को लेकर भी आपको SBI ATM जाकर चेंज पिन ऑप्शन चुनें, फिर OTP भरें और नया पिन सेट करें।

FAQ How To Activate SBI Debit Card In ATM

Q. SBI एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें?

Ans. ATM जाकर या फिर Customer Care पर कॉल करके।

Q. एटीएम ऊब जनरेट कैसे करते हैं?

Ans. एटीएम मशीन की सहायता से।

Q. एसबीआई डेबिट कार्ड एक्टिवेट होने मैं कितना समय लगता है?

Ans. एटीएम डेबिट कार्ड तुरंत एक्टिवेट हो जाता है।

तो दोस्तों इस आर्टिकल (How To Activate SBI Debit Card In ATM) को यहां तक पढ़ने के बाद मैं अपने जान लिया है, तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।

More About Debit Card

यह भी पढ़ें:-

Indian Bank Debit Card Apply Online | ऐसे करें डेबिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन घर बैठे Best 2024

HDFC Debit Card EMI Eligibility Check : एचडीएफसी डेबिट कार्ड ईएमआई पात्रता की जांच ऐसे करें? Best 2024

Canara Bank Debit Card Charges : केनरा बैंक डेबिट कार्ड चार्जेस Latest 2024

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल How To Activate SBI Debit Card In ATM को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे आपने शेयर भी किया।

1 thought on “How To Activate SBI Debit Card In ATM | एसबीआई बैंक का डेबिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करें Best 2024”

Leave a Comment

error: Content is protected !!