HDFC Home Loan | एचडीएफ़सी होम लोन
तो दोस्तों HDFC Home Loan अगर आप भी लेना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के माध्यम से अब आप ले सकते हैं, और घर बैठे पूरी जानकारी ले सकते हैं, हमारे इस आर्टिकल के जरिये, और सबका सपना होता है, एक प्यारा सा घर बनाने का और उसमे पूरा परिवार रह सके, अगर आप अपना खुद का घर बनाना चाहते हैं, तो इक्कठा पैसा तो किसी के पास नही रखा होता, और ज्यादातर मिडिल क्लास फैमिली वालों को बहुत परेसनियों का सामना करना होता है,
तो फिर अब घबराने की जरूरत नहीं है, अब आप भी HDFC Bank Home Loan लेकर अपने सपनो का घर बना सकते हैं, वो भी आसान ब्याज दरों के साथ आपको बस हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक सही से पढना होगा, बहुत ही सरल विधि द्वारा इसमें बताया गया है, HDFC Home Loan कैसे लेना है, वो भी स्टेप बाई स्टेप तो चलिए बड़ते है। आगे की ओर।
Table of Contents
और आपको हमारी इस वेबसाइट- My Money Maker पर आपको Home Loan, Car Loan, जैसी लोन से जुड़े काफी आर्टिकल आपको यहाँ देखने को मिल जायेंगे, अगर आप को पसंद आये तो फॉलो भी करलें, और अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं।
ये भी पढे ;
Best Money View Loan kaise le? Full Guide | मनी व्यू एप्प से लोन कैसे लें
HDFC Home Loan App :
HDFC Home Loan आमतौर पर घर लेनेलेने, कांस्ट्रक्शन इनोवेशन के लिए, और अपनी जमीन बड़ाने के लिए दिया जाता है, और यह लोन एचडीएफसी बैंक द्वारा दिया जाता है, और ये बैंक अन्य बैंकों के मुकाबले 6.75% साल की ब्याज दर से लोन लेता है, HDFC Home Loan App के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह एप एक सुरक्षित, और जल्दी होम लोन देने वाली एप है, और इस एप को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं, और इस एप्लिकेशन को 10 लाख लोगों से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, इसे रेटिंग भी 4.0 की मिली हुई है।
HDFC Home Loan Documents Required : एचडीएफ़सी होम लोन के लिए जरूरी कागजात
जो ग्राहक भारतीय बैंको और वित्तीय संस्थानों के जरिये से Home Loan के लिए अप्लाई करते हैं, चाहे वो नौकरी करने वाले हों या बिजनेस मेन उन्हे कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे वो आपको नीचे दिये गए हैं।
1. पता प्रमाण पत्र- लाइसेंस/ पंजीकृत किराया / 3 महीने पुराना लाइट बिल/ पासपोर्ट
2. रोजगार नियक्ति पत्र: अगर वर्तमान रोजगार एक साल से कम पुराना है, तो जरूरी है।
3. वित्तीय दस्तावेज-:
- फॉर्म 16 पिछले 2 सालों से
- 3 महीने की सैलरी स्लिप
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पहचान प्रमाण पत्र- पासपोर्ट/वोटर आईडी/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस।
HDFC Home Loan Interest Rate : एचडीएफ़सी होम लोन ब्याज दर
HDFC Bank Limited 30 साल तक के समय के लिए, और 10 करोड़ रुपये तक की लोन राशि के लिए 8.50% प्रति वर्ष की दर से होम लोन देता है, लोनदाता अन्य बैंको और एचडीएफसी के मौजूदा होम लोन उधर्कर्ताओं को होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा भी प्रदान करती है, इसकी ग्रामीण आवास लोन योजना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों मैं रहने वाले, किशानों, बागवानो, डेरी आदि और अपने घर नगरों और गांव मै घर बनाने इच्छुक वेतन भोगी आवेदकों के लिए है,
HDFC Home Loan की मुख्य बातें :
ब्याज दर लोन राशि (एल टीवी अनुपात) | 8.50% प्रति वर्ष से आगे संपति की लागत का 90% तक |
कार्यकाल | 30 साल तक |
प्रक्रमण संसाधन शुल्क | * वेतन भोगी/स्व. रोजगार पेशेवरों के शुल्क लिए, लोन राशि का 0.50% तक या 3000 रुपये, जो भी अधिक हो। * स्व- रोजगार वाले गैर- पेशेवरों के लिए: लोन राशि का 1.50% तक या 4500 रुपये, जो भी अधिक हो। |
HDFC Home Loan Interest Rate Calculator :
HDFC Home Loan ग्राहक उधर्कर्ताओं को 8.60% प्रति वर्ष शुरू होने वाली Interest Rate के साथ किफायती Home Loan प्रदान करता है, EMI रुपये से शुरू होती है, 30 साल तक लोन के लिए, 762 प्रति लाख, शुल्क नियोजित व्यक्तिओं के लिए, अधिकतम 3000 रुपये से 5000 रुपये तक लागू करता है, और आप से कैल्कुलेटर की सहायता से Interest Rate को Calculate कर सकते हैं।
HDFC Home Loan Calculator : एचडीएफ़सी होम लोन calculator
अगर आप अपने घर के लिए, HDFC Home Loan लेते हैं, तो आप इस Home Loan कैल्कुलेटर की मदद से जान सकते हैं, आपके द्वारा लिये, गए लोन की ब्याज दर और मासिक किस्त कितनी देनी होगी, और आप EMI भी कैल्कुलेट कर सकते हैं, इस कैल्कुलेटर की सहायता से।
HDFC Home Loan EMI Calculater : एचडीएफ़सी होम लोन EMI calculator
ये कैल्कुलेटर यूज करने मै आसान ऑनलाइन कैल्कुलेटर आपको कुछ ही टाइम मै अपनी EMI गणना करने देता है, आपको बस अपने लोन से जुड़ी जानकारी दर्ज करनी है, जिसमे लोन राशि, Interest RateRate, लोन अवधी और शुल्क शामिल है, अपनी EMI राशि चेक करने के लिए, गणना करे बटन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद एक परिशोधन तालिका दी जायेगी जिसमें आपको अपने भुगतान का पूरा ब्यौरा दिया जायेगा।
मात्र | 10 साल | 20 साल | 30 साल |
10 लाख | 12,452 रु. | 8,742 रु | 7,760 रु |
20 लाख | 24,904 रु | 17,483 रु | 15,520 रु |
40 लाख | 49,808 रु | 34,967 रु | 31,040 रु. |
50 लाख | 62,261 रु | 43,708 रु | 38,801 रु |
NOTE-: Interest Rate 8.45% प्रति वर्ष मानी गयी है।
किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले आप अपनी EMI की गणना पहले से करले, जिससे लोन लेने के बाद अपनी किस्त का प्रबंधन ठीक से कर सके, और लोन चुकाने मै कोई परेसानी ना हो, आप इसके लिए नीचे दिये गए होम लोन कैल्कुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।
किसी का भी बर्थडे खास बनाए- Best Birthday
HDFC Home Loan Eligibility : एचडीएफ़सी होम लोन के लिए योग्यता
HDFC Home Loan के लिए ग्राहक की पात्रता मुख्य रूप से उनकी आय और लोन भुगतान क्षमता के आधार पर तय की जाती है, एचडीएफसी होम लोन कई अन्य कारणों पर विचार करता है, जैसे उपभोक्ता की उम्र, क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री, आदि, मूल पात्रता को निम्नानुसार सक्षेपित किया जा सकता है।
विवरण | वेतन भोगी व्यक्ति | स्व -रोजगार व्यक्ति |
उम्र | 21 से 65 साल तक | 21 से 65 साल तक |
न्यूनतम आय | प्रति माह 10,000₹ | प्रति वर्ष 2 लाख रु. |
रस्ट्रीयता | निवासी भारतीय | निवासी भारतीय |
HDFC Home Loan Eligibility Documents :
एचडीएफसी होम लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट निम्नलिखित हैं।
वेतन भोगी व्यक्तियों के लिए-:
* आय प्रमाण पत्र
* अधिकतम 3 महीने की सैलरी स्लिप
* बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 महीने का।
* आईटी रिटरन और फॉर्म 16
अन्य दस्तावेज :
* रोजगार की जानकारी
* स्वयं के योगदान का प्रमाण
* पिछले 6 महीने के बैंक की जानकारी कोई अन्य लोन तो नहीं है।
* आपका और सह आवेदक के साइन के साथ पासपोर्ट साइज के फोटो।
* HDFC Bank Home Loan के लिए भुगतान की जाने वाली प्रोसेसिंग फीस या फिर चेक।
स्व- रोजगार व्यक्तिओं के लिए :
* आय प्रमाण-:
* पिछले 3 साल के लिए आपके आपके कारोबार और आपकी आय की जानकारी के साथ आयकर रिटरन ।
* पिछले 3 साल की बैलेंस शीट फायदे और नुक्सान की जानकारी।
* और आपके कारोबार के पिछले 6 सालों के चालू खाता जानकारी और आपके बचत खाते की जानकारी।
अन्य डॉक्यूमेंट :
- बिजनेस प्रोफाइल
- फॉर्म 26 एएएस (नवीनतम)
- स्वयं के योगदान का प्रमाण
- साझेदारी विलेख (अगर लागू हो )
- आपके और आपके कारोबार के चल रहे, लोन की जानकारी
- आपके और सह- आवेदक का साइन के साथ पासपोर्ट साइज फोटो
- शेयरधारिता जानकारी के साथ कंपनी के निर्देशकों और शेयर धरोकों की लिस्ट
- HDFC Bank Home Loan के लिए भुगतान की जाने वाली प्रोसेसिंग फीस का चेक।
वेतनभोगी और स्व- रोजगार के लिए समान्य दस्तावेज-:
दस्तावेज का प्रकार दस्तावेज की आवश्यकता
पहचान और पते – आधार, वोटर, पासपोर्ट या ड्राइविंग
का प्रमाण – लाइसेंस।
संपंत्ति संबंधित – 1. क्रेता अनुबंध की प्रतिलिप और दस्तावेज ठेकेदार को किये गए भुगतान की रसीद ( नये घरों के लिए) 2. स्वामित्व विलेख, बिल्डर को किये गए भुगतान की रसीद, और बेचने के के प्रति ( रेनोवेशन घरों के लिए). 3. प्लॉट का शीर्षक विलेख, संपत्ति पर की भार न होने का प्रमाणप्रमाण, और और वास्तुकार द्वारा दिया गया निर्माण अनुमान ( गृह निर्माण के लिए).
HDFC Home Loan Eligibility Calculator :
यदि अपने सपनो की संपत्ति खरीदने की योजना बनाने वाले ज्यादातर लोगोँ को HDFC Bank Home Loan की जरूरत का सामना करना पड़ता है, होम लोन लेने के लिए, आवेदन करने से पहले, व्यक्तिओं को से पाने के लिए अपनी पात्रता की जाँच करनी चाहिए, होम लोन पात्रता मै कुछ मानदंड शामिल होते हैं, जिन्हें उधर्करता को अप्लाई करते समय पूरा करना पड़ता है, गृह लोन पात्रता भुगतान अनुसूची के अनुसार और किसी डिफाउल्ट के बिना होम लोन के आधार पर ली गयी राशि को चुकाने के लिए उधरकर्ता की क्रेडिट योग्यता की गणना करती है।
आपकी होम लोन पात्रता निर्णय करने वाले प्रमुख कारण इस प्रकार हैं।
- उपभोक्ता की उम्र
- वेतन
- वेतनभोगी व्यक्ति के मामले मै कुल कार्य अनुभव
- स्व- रोजगार वालों के लिए कारोबार की स्थिरता
- सिबिल स्कोर
- संपत्ति के मूल्य पर लागू ज्यादा से ज्यादा लोन राशि
- व्यक्ति की आय सीमा के अनुसार ज्यादा से ज्यादा एमी की अनुमति
HDFC Home Loan Eligibility Calculator कैसे Use करे
HDFC Limited आपके शहर मैं आपके लिएलिए, पात्र लोन की राशि की गणना करने के लिए, एक आसान होम लोन पात्रता कैल्कुलेटर प्रदान करता है। जैसे- आपकी उम्र 35 साल है और आपकी साल की मासिक आय 40,000₹, आप 25 साल की अवधी के लिए 6.90% की Interest Rate पर 25.69 लाख रुपये की लोन राशि का फायदा उठा सकते हैं, बस शर्त ये है, आपके पास लोन चुकाने के लिए, कोई दूसरा चालू लोन, जैसे कार लोन या पर्सनल लोन ना हो।
अनुसरण करने योग्य चरण-:
- HDFC Home Loan Eligibilty Calculator पर जाएं।
- फिर चेक लिस्ट और कैल्कुलेटर पर जाये।
- कैल्कुलेटर अनुभाग के अंतर्गत दिये गए होम लोन पात्रता कैल्कुलेटर पर क्लिक करदें।
- कैल्कुलेटर मै अपनी सही मासिक आय (आईएनआर) डालें।
- फिर वह वर्ष चुने जिसके लिए आप लोन लेना चाहते हैं,
- Interest Rate डालें (% प्रति साल)
- फिर अपनी चल रही EMI (INR) की राशि का उल्लेख करें।
- होम लोन पात्रता कैल्कुलेटर दिखायेगा की आप कितने होम लोन के लिए योग्य हैं, और यह भी बतायेगा, की लोन प्राप्त करने के लिए आपको कितनी EMI का भुगतान करना पड़ेगा।
HDFC Home Loan Eligibility Criteria :
HDFC Limited से होम लोन लेने के लिए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा किया जाना चाहिए।
- निवासी प्रकार-: भारतीय और अनिवासी भारतीय ( NRI)
- आवेदक की उम्र-: 21 साल से 65 साल तक
- न्यूनतम-: नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए प्राथमिकता आवेदक की मासिक आय- 10,000 रुपये तक।
- बिजनेस करने वाले व्यक्ति के लिए कम से कम कारोबारिक आय- 2 लाख रुपये प्रति साल
HDFC Home Loan CIBIL Score : एचडीएफ़सी होम लोनCIBIL स्कोर
- सिबिल स्कोर मूल रूप से पिछले क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर किसी व्यक्ति की साख इंगित करने के लिए CIBIL द्वारा दिया एक क्रेडिट स्कोर है, यह जानकारी लोनदाताओं को लोन आवेदनों को परखने मै मदद करती है।
- CIBIL या क्रेडिट जानकारी ब्यूरो इंडिया लिमिटेड भारत की पहली क्रेडिट जानकारी कंपनी हैं, इन्हें क्रेडिट ब्यूरो के नाम से भी जाना जाता है, क्रेडिट ब्यूरो लोन और क्रेडिट कार्ड के संबंध मै ग्राहकों और कमापनियों की क्रेडिट जानकारी का रिकॉर्ड रखता है, ये जानकारी सदस्यों बैंको और लोन दाताओं द्वारा महीने के आधार पर सिबिल को सौपी जाती है,
- इस जानकारी का इस्तेमाल क्रेडिट सूचना रिपोर्ट बनाये रखने के लिए किया जाता है, जिससे क्रेडिट क्रेडिट स्कोर विकसित किया जाता है, CIBIL को RBI द्वारा लाइसेंस प्राप्त है और यह क्रेडिट सूचना कंपनी अधिनियम 2005 द्वारा शासित है,
CIBIL स्कोर 300-900 के बीच होता है, और यह देखा भी गया है, कि 750 से अधिक क्रेडिट स्कोर लोन दाताओं द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं।
HDFC Bank Home Loan Processing Fee : एचडीएफ़सी होम लोन प्रोसेसिंग फीस
नौकरीपेशा ग्राहकों और बिजनेसमेन पेशेवरों के लिए, एचडीएफसी लोन राशि का 0.50% या प्रसंस्करण शुल्क के रूप मै 3,000 जो भी ज्यादा हो, स्व- रोजगार वाले गैर- पेशवरों के लिए, एचडीएफसी लोन राशि का 1.50% या रुपये तक प्रोसेसिंग शुल्क लेता है।
HDFC Home Loan Stamp Duty Charges :
पंजीकरण शुल्क वह शुल्क है, जो आप किसी की प्रोपर्टी को अपने नाम पर पंजीकृत कराने के लिए सरकार को देते हैं, यह शुल्क राशि स्टांप शुल्क के अतिरिक्त भुगतान की जा सकती है, प्रोपर्टी के पंजीकरण कानून भारतीय पंजीकरण अधिनियम 1908 के तहत लागू हुआ।
पंजीकरण शुल्क भारत की केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है, और इसीलिए पूरी दुनियाँ मै एक जैसा है, शुल्क आप तौर पर कुल प्रोपर्टी मूल्य का 1% है, लेकिन ध्यान दें कि शुल्क राशि आपके द्वारा खरीदी जा रही प्रोपर्टी के आधार पर अलग भी हो सकती हैं।
स्टांप शुल्क को प्रभावित करने वाले कारण-:
- वो जगह जहाँ प्रोपर्टी स्थिति हो।
- प्रोपर्टी खरीदने वाले की आयु और लिंग्
- प्रोपर्टी का उपयोग
- खरीदी जाने वाली संपत्ति का प्रकार
- परियोजना सुविधाएँ
HDFC Bank Home Loan Apply : एचडीएफ़सी होम लोन ऐसे अप्लाई करे
HDFC Bank Home Loan आवेदन करने के लिए, निम्न चरण हैं, जो नीचे निम्नलिखित हैं।
1. फॉर्म भरना-:
होम लोन प्रक्रिया अप्लाई करने के साथ ही शुरू होती है,
HDFC Bank Home Loan के लिए अप्लाई करना बेहद सरल है, निम्नलिखित बुनियादी जानकारी है, जिन्हें आपको फॉर्म मै भरना होगा।
- नाम
- पता
- संपर्क जानकारी- मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी
- शिक्षा
- रोजगार के प्रकार- नौकरी या बिजनेस
- कितनी आय इक्कठि की
2. दस्तावेजीकरण-:
जब आप अपनी मूल जानकारी भर लेते हैं, तो आपको चेक करने के लिए, निम्नलिखित डॉक्यूमेंट सलग्न करने होंगे।
- पहचान पत्र – पैन/आधार/ वोटर/ ड्राइविंग लाइसेंस जैसी आदि।
- प्रमाण का पता- किसी भी उपयोगिता जैसे बिजली बिल
- सैलेरी स्लिप पिछले 3 महीनों की
- रोजगार का प्रूफ
- 6 महीने की बैंक जानकारी पिछले 6 महीनों की
- फॉर्म 16
NOTE-: अगर आप एक बिजनेसमेन व्यक्ति हैं, तो आपको पिछले 2 सालों का आईटीआर और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने पड़ेगे।
HDFC Home Loan Account Login :
जब आप HDFC होम लोन औंलाइन पोर्टल के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं, तो आप फिर पोर्टल मै लॉग इन करने के लिए निम्नलिखित तरीके हैं। जिनका पालन करना होगा।
पहले से मौजूदा उपभोक्ता के लिए–:
- HDFC Bank की नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाके, अपना User ID दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।
- फिर अपना IPIN (नेट बैंकिंग पासवर्ड) दर्ज करें और LOGIN पर क्लिल करदें।
- और जब आप पहली बार अपना नेटबैंकिंग IPIN बदलने के लिए, लॉगिन करेंगे तो एक वेब पेज दिख जायेगा, जिसपे लिख होगा IPIN बदलें और Confirm पर क्लिक करदें।
- पासवर्ड चेंज करने की प्रक्रिया के सफलतापूर्वक पूरा होने पर कई वेब पेज दिखाई देंगे, और आपको सिर्फ होम लोन से जुड़ी जानकारियों की जाँच के लिए अपने USER आईडी और नये पासवर्ड का उपयोग करके HDFC नेटबैंकिंग पोर्टल मै लॉगिन कर सकते हैं।
नये उपभोक्ताओं के लिए-:
- HDFC ELOANS लॉगिन पोर्टल पर चले जाये।
- HDFC बैंक के इस ऑनलाइन पोर्टल पर दी जाने वाली कई सेवाओं का फायदा उठाने के लिए, अपना लॉग इन आईडी, पासवर्ड दर्ज करें, और LOGIN पर क्लिक करें।
HDFC Home Loan Login :
अगर आप अपने HDFC Bank Home Loan खाते मै लॉगिन करने के लिए, आपको 2 सरल स्टेप्स का पालन करना होगा।
- Customer Log In पर क्लिक करें, और फिर कॉस्टोमर लॉगिन के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
- अपनी USER आईडी( खाता संख्या) और पासवर्ड दर्ज करें, फिर अपने खाते मै लॉगिन करने के लिए, SIGN IN पर क्लिक करें।
- एक बार HDFC होम लोन पर लॉगिन करने के बाद, फिर आप मुख्य सुविधाओं तक पहुँच सकते हैं।
- एचडीएफसी होम लोन सारांश
- एचडीएफसी होम लोन लेन देन हिस्ट्री
- एचडीएफसी होम लोन खाता जानकारी
- ब्याज का प्रमाण पत्र
- एचडीएफसी होम लोन पुनर्भुगतान अनुसूची
- एचडीएफसी होम लोन की ब्याज दर मै बदलाव।
HDFC Home Loan Balance Check :
औंलाइन लोन की जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप अपनी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाए, उसके बाद होम लोन खाते तक पहुँचे, अब आप बैंक की ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अपने लोन राशि की जानकारी प्रमाणपत्र और अन्य जानकारी आप ले सकते हैं,
HDFC Home Loan Statement :
एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करे, फिर अपना होम लोन खाता संख्या भर कर और कुछ ही क्लिक्स मै Loan Statement के लिए, अप्लाई कर सकते हैं, फिर इसके बाद आपको आपके लोन की जानकारी का विस्तरत सारांश आपके ईमेल आईडी पर सेंड कर दिया जायेगा, और आप इसे ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं, अपनी नज़दीकी HDFC Bank शाखा मै जाकर किसी बैंक अधिकारी से मिल सकते हैं।
HDFC Home Loan Application Status :
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट से अगर आवेदन किया है,तो आप जानना तो चाहेंगे ही कि आपके द्वारा किये गए आवेदन की स्थिति क्या है, इसे आप औंलाइन या ऑफलाइन, आपके मोबाइल के साथ साथ पर्सनल कंप्यूटर पर भी चेक किया जा सकता है।
अपना एचडीएफसी बैंक होम लोन एप्लिकेशन स्टेट्स कैसे जांचे-:
अपने HDFC Home Loan की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक करना बेहद आसान प्रक्रिया है, निम्नलिखित चरणों का पालन करें।
- एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये।
- उसके बाद उत्पाद टैब पर क्लिक करदें।
- फिर ड्रॉपडाउन मेन्यू मैं लोन के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक उप- मेन्यू ओपन हो जायेगा, जिसके अंतर्गत आपको होम लोन को चुनना होगा।
- फिर यह आपको अगले पेज पर ले जायेगा, जहाँ आपको दायीं ओर एक स्लाइडिंग विजेट दिख जायेगा, इस पर होम लोन चुन लें।
- फिर आपको अगले पेज पर ले जायेगा, ट्रैक योर एप्लिकेशन पर क्लिक करदें।
- अगले पेज पर आपको ट्रैक योर एप्लिकेशन विकल्प दिखाई दे जायेगा, यहाँ पर ग्राहक की USER आईडी और PASSWORD भरने के लिए, दो फील्ड हैं, जो आपको आवेदन के समय दिये जायेंगे, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें, उसके बाद आपके होम लोन की स्थिति अगले पेज पर दिख जायेगी।
HDFC Home Loan Tax Benefit :
HDFC Home Loan पर भुगतान किया गया मूलधन और ब्याज दोनों लोन कटौती के लिए पात्र हैं, आयकर अधिनियम धारा 80सी के तहत होम लोन पुनर्भुगतान पर लोन लाभ की पेशकश की जाती है, अनुमति कटौती की ज्यादातर राशि 15,0,000₹ रुपये जो वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित बड़े हूये, आकड़ों का परिणाम है।
HDFC Home Loan Subsidy :
नये घरों के निर्माण के लिए लोन राशि पर 6.5% तक की ब्याज सब्सिडी ले सकते हैं, पात्र लाभार्थी मौजूदा घर की मरम्मत के लिए लोन राशि पर 3% तक की ब्याज सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
वार्षिक घरेलू आय | 3 लाख | ₹ 6 से 12 लाख |
सब्सिडी के लिए अधिकतम लोन राशि | 6 लाख | 12 लाख |
सब्सिडी प्रतिशत | 6.50% | 4% |
अधिकतम सब्सिडी लोन राशि | ₹2.20 लाख | ₹ 2.35 लाख |
HDFC Home Loan Payment Online : एचडीएफ़सी होम लोनन का ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे?
HDFC Home Loan औंलाइन भुगतान 2 तरीको से कर सकते हैं, ऑनलाइन और मोबाइल एप के जरिये से।
1. एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से-:
उपभोक्ता एचडीएफसीबैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड़ के जरिये से लोन EMI का भुगतान कर सकते हैं,आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा, और फिर लॉगिन करना होगा, सफल लॉगिन के बाद, आप उपयुक्त खाते को चुन सकते हैं, और अपने एचडीएफसी बैंक खाते की शेष राशि का उपयोग करके लोन EMI का भुगतान करने के लिए आगे बड़ सकते हैं।
2. एचडीएफसी मोबाइल ऐप का यूज करना-:
एचडीएफसी अपने उपभोक्ताओं को मोबाइल एप सुविधा भी प्रदान करती है, ग्राहक PLAY STORE के माध्यम से एचडीएफसी मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं, एप्लिकेशन मै लॉगिन करने के बाद पेमेंट टैब पर क्लिक करें, और फिर HDFC Bank Home Loan अब मोबाइल एप के जरिये लोन की EMI का भुगतान कर सकते हैं।
HDFC Home Loan Prepayment Online :
ऑनलाइन HDFC Home Loan का आंशिक पूर्व भुगतान संभव है, आपको इंटरनेट बैंकिंग का यूज करके, ऑनलाइन भुगतान जमा करना होगा, या फिर वही करना होगा जो आमतौर पर EMI के लिए करते हैं, लेकिन अगले महीने लोन खाते की जाकारी की समीक्षा करने और पुष्टि लेने मै सावधानी बरतें, आपके लोन की अवधी या EMI पूर्व भुगतान के कारण अलग अलग होगी।
HDFC Home Loan Prepayment Rules :
आप अगर पहले 6 महीने के बाद और 36 महीने तक प्रत्येक वित्तीय वर्ष मैं प्रारंभिक मूल लोन राशि के 25% तक बिना किसी शुल्क के पहले भुगतान की अनुमति है, किसी भी वित्तीय वर्ष मै 25% से ज्यादा प्रीपेड राशि पर 2% का पूर्व भुगतान शुल्क देना होगा।
HDFC Home Loan Prepayment Charges :
HDFC Banl Home Loan प्री- पेमेंट के आंशिक भुगतान शुल्क 2.5%+ GST और मूल बकाया राशि का प्रीपेड होना या बैंक द्वारा निर्धारित की गयी दरों पर, अगर प्रीपेड की जाने वाली राशि 25% से ज्यादा है, युक्त 25% से ज्यादा राशि पर शुल्क लागू होगा मूल बकाया राशि अधिकतम 2.5% है।
HDFC Home Loan Prepayment Calculator :
HDFC Limited होम लोन प्रिपमेंट कैल्कुलेटर आपको उस राशि की गणना करने मै सहायता करता है, जो आप एचडीएफसी से अपने गृह लोन पर प्रीमेंट करके, बचाते हैं, एचडीएफसी का आंशिक पूर्व भुगतान आपके मौजूदा होम लोन, EMI या इन दोनों की कुल अवधी को एक साथ कम करने मै आपकी सहायता करेगा, और यह आपकी बित्तीय जरूरतों के अनुसार किया जाता है।
कभी- कभी जब आपके पास किसी और श्रोत से पैसे की अच्छी तरलता होती है, या यदि आपके पास आपने होम लोन को आंशिक रूप से चुकाने का कोई रास्ता होता है, तो आप अपनी मौजूदा वित्तीय देनदरियों को कम करने के लिए, उसे चुकाने का औपशन चुन सकते हैं, एक बार मै या अधिक अंतराल मै एकमुस्त राशि का भुगतान करके, पूर्व भुगतान आसानी से किया जा सकता है।
HDFC Home Loan Foreclosure Process :
जब आप फौजदारी के लिए तेयार हो जाएं, तो उन सभी डॉक्यूमेंट की एक लिस्ट बनाये, जो आपने लोन अप्लाई के दौरान जमा किये थे, इससे उन्हे भी लोन चुकाने के बाद अपने रिकॉर्ड से सभी जानकारी प्राप्त करने मै सहायता मिलती है।
दस्तावेजों की सूची-:
- कब्ज़ा पत्र
- संपत्ति का विक्रय विलेख
- बिल्डर क्रेता समझौता
- संवहन विलेख
- त्रिपक्षीय समझौता
आपको फिर लोन बंद करने के अनुरोध वाले पत्र के साथ अपना आईडी कार्ड और लोन की जानकारी भी जमा करनी होगी।
HDFC Home Loan Foreclosure Charges :
अगर आप HDFC Bank Home Loan इसका मतलब है, की अगर आप बिना किसी निश्चित Interest Rate के होम लोन चुका रहे हैं, तो आप कोई शुल्क या जुर्माना देने के लिए, जिम्मेदार नहीं है, लेकिन आपकी ब्याज दर निश्चित है, तो बैंक आपसे बकाया लोन राशि का 4% से 5% फौजदारी शुल्क के रूप मै ले सकते है।
HDFC Home Loan Customer Care : एचडीएफ़सी होम लोन कस्टमर केयर
एचडीएफसी बैंक होम लोन कस्टमर केयर उन ग्राहकों के नये लोन संबंधी प्रश्नप्रश्न हुआ है, या भविष्य मै लेने की सोच रहे हैं, एचडीएफसी बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर नीचे दिये गए हैं।
टोल फ्री नंबर-: 18002100018
HDFC Home Loan Review :
- HDFC Home Loan में ग्राहकों को उनके जरूरत के अनुसार 14 तरह के loan देने की सुविधा है।
- इसका flexible लोन समय की अवधि।
- इसमें होम लोन को जल्दी अप्रूवल मिल जाता है।
- यहाँ पर आपका अगर cibil score अच्छा हैं, तो आपको यहाँ अधिक से अधिक से लोन मिल सकता है।
- महिलाओ को यहाँ पर विशेष ब्याज दर की छूट का 0.05 का दी जाती है
- कम होम लोन फ़ीस के साथ
- HDFC Bank app के जरिये भी आप Home Loan को अप्लाई कर सकते है।
- देखा जाये तो अन्य बैंकों के मुकाबले इसमें ब्याज दर कम लगती है।
More Info On HDFC Home Loan
दोस्तों आपसे उम्मीद हू, आपको हमारी ये HDFC Home Loan आर्टिकल पसंद थोड़ा बहुत जरूर पसंद आया होगा, तो अगर आप ये इंफोर्मेशन पसन्द आये तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे।
तो मित्रों आपको इस आर्टिकल से सही जानकारी लेकर आप भी HDFC Home Loan के जरिये अपने घर अपनी ड्रीम कार ला सकते हैं। ऐसी ही कार लोन से जुड़ी जानकारी के लिए, हमारी वेबसाइट- My Money Maker को फॉलो कर लीजिये और अपने दोस्तों के साथ साझा भी करें।
Bajaj Home Loan kaise le? Full Guide | बजाज फाइनेंस होम लोन कैसे ले।
Best Canara Bank Car Loan Full Guide | केनरा बैंक से कार लोन कैसे लें
1 thought on “Best HDFC Home Loan Kaise Le? Full Guide | एचडीएफ़सी होम लोन कैसे मिलता है? New 2023”