Credit Score Check | क्रेडिट सीबिल स्कोर यहाँ से करें मुफ्त मैं चेक Best 2024

Share Now

Credit Score Check

Credit Score Check: सिबिल की वेबसाइट के अलावा आप बैंकिंग सर्विसेज एग्रीगेटरो की वेबसाइट पर भी क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है।।

Credit Score Check: दोस्तों बैंक आपका लोन श्री करेगा या नहीं, इसे तय करने मैं सिबिल स्कोर की बड़ी भूमिका होती है, सिबिल स्कोर 3 अंक का हॉट है, यह ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री के बारे मैं बताता है, इसे किसी व्यक्ति की क्रेडिट प्रोफाइल का चेहरा कह सकते हैं, किसी यूजर ने अपने कर्ज की अदायगी जैसे की है, या फिर तमाम तरह के बिलों का राइपमेंट करने मैं उसका रवैया कैसा रहा है, इन्हीं बातों से क्रेडिट स्कोर तैयार होता है।

सिबिल स्कोर की रेंज 300 से 900 के बीच होती है, सिबिल स्कोर 900 के जितना करीब होगा, ग्राहक को लोन या क्रेडिट कार्ड मिलने की उम्मीद उतनी ज्यादा बढ़ जाती है, सिबिल देश मैं चार रेटिंग एजेंसियों मैं से एक है।

भाई के Birthday पर भाई को क्या Gift दें : 👉 Best Birthday

सिबिल की वेबसाइट के अलावा आप बैंकिंग सर्विसेज एग्रीगेटरों की वेबसाइट पर भी क्रेडिट स्कोर को चेक कर सकते हैं, सिबिल की वेबसाइट पर अपना क्रेडिट स्कोर चेक करने की फ्री सुविधा मिली है, सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर भी आप इसे चेक कर सकते है, मुफ्त सब्सक्रिप्शन से आप वर्ष मैं एक बार अपनी मौजूदा सिबिल रिपोर्ट जांच सकते हैं, सिबिल पेड़ प्लान की भी पेशकश करती है, इसमें आपको काफी अतिरिक्त फीचर मिलते हैं, जो चुने गए प्लान पर निर्भर करता है।

सिबिल क्रेडिट स्कोर मुफ्त कैसे चेक करें? | Credit Score Check

यहां पर हम बता रहे हैं, कि सिबिल की वेबसाइट पर अपने क्रेडिट स्कोर के फ्री में कैसे चेक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-Supreme Court Decision Loan EMI : ईएमआई न भरने के मामले में Supreme Court ने सुनाया बड़ा फैसला,आइये जानें Latest 2024

  • सिबिल स्कोर की वेबसाइट मैं लोगों करें

सिबिल स्कोर की वेबसाइट https://www.cibil.com/ पर जाएं और पेज के दाहिनी तरफ टॉप कॉर्नर मैं गेट योर सिबिल स्कोर पर क्लिक करें।

  • अकाउंट क्रिएट करें

यहां पर आपको अपना ईमेल आईडी, नाम ( इस अकाउंट के किए यह आपका यूजरनेम होगा), पासवर्ड, आईडी प्रूफ (जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट नंबर, आधार), जन्मतिथि, पिन कोड और मोबाइल नंबर डालें, इन जानकारी को भरने के बाद एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें।

  • अपनी पहचान को वेरिफाई करें

अगला स्टेप अपनी पहचान को वेरिफाई करने का होता है, आपने जो फोन नंबर दिया है, उस पर आपको एक ओटीपी मिलेगा, ओटीपी डालेंज और कंटिन्यू पर क्लिक करें।

  • डैशबोर्ड पर जाए

आपके एनरोलमेंट की पुष्टि की दिखाते हुए आपको नई विंडो पर ले जाएगा, इस बारे मैं आपको ईमेल भी भेजा जाएगा, अपने क्रेडिट स्कोर को जांचने के किए गो टू डैशबोर्ड पर क्लिक करें।

  • सिबिल स्कोर देखे

आपको माईस्कोर डॉट सिबिल डॉट कॉम पर के जाएगा, यहां पर आप अपना मुफ्त मैं सिविल स्कोर और सिबिल रिपोर्ट देख सकते हैं।

जब आप एक बार अकाउंट बना लेंगे, https://myscore. cibil.com/ पर मेंबर लोग इन सेलेक्ट करके अपना सिबिल स्कोर देख सकते हैं, लॉग इन करने के किए आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना होगा, यदि आपको उसी वर्ष अपना सिबिल स्कोर दोबारा चाहिए जो सिबिल के पेड़ प्लान को सब्क्राइब करना होगा।

FAQ Credit Score Check

Q. मेरा क्रेडिट स्कोर क्या है कैसे पता करें?

Ans. सिबिल की वेबसाइट https://www.cibil.com/ पर जाएं और पेज के राइट टॉप करने मैं गेट योर सिबिल स्कोर पर क्लिक करें।

Q. नॉर्मल क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए?

Ans. 750 या उससे ज्यादा स्कोर अच्छा माना जाता है।

Q. बार बार क्रेडिट स्कोर चेक करने से क्या होता है?

Ans. आपका क्रेडिट स्कोर कम होने लगता है।

दोस्तों आज आप इस आर्टिकल (Credit Score Check) में जान गए होंगे कि कौन से आप जल्दी लोन ले सकते हैं, और जो पर्सनल लोन लेने का मौका देते हैं, तो जल्दी से आप इन्हें डाउनलोड कर और पैसे कमाएं।

More About Cibil

आई इन्हें भी पढ़ सकते हैं : 👇

{Best News} CIBIL Score कैसा भी हो कोई भी दस्तावेज न हो फिर भी यहाँ मिल रहा है 1 लाख का लोन-इंस्टेंट लोन

SBI Loan 2024 | एसबीआई की नयी स्कीम चुटकियों मैं लें 1 लाख तक का लोन घर बेठे Best 2024

Supreme Court Decision Loan EMI : ईएमआई न भरने के मामले में Supreme Court ने सुनाया बड़ा फैसला,आइये जानें Latest 2024

दिल से आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Credit Score Check) को लास्ट टीएक आके पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने सोशल मीडिया पर Share किया

1 thought on “Credit Score Check | क्रेडिट सीबिल स्कोर यहाँ से करें मुफ्त मैं चेक Best 2024”

Leave a Comment

error: Content is protected !!