Latest Canara Bank Home Loan In Hindi | केनरा बैंक होम लोन कैसे लें? Best 2023

Share Now

Canara Bank Home Loan

नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों अगर आप भी केनरा बैंक होम लोन (Canara Bank Home Loan) लेना चाहते हैं, तो आप बने रहिये हमारे इस पोस्ट में क्योंकि हम आपको इसमें बड़ी आसानी से कैसे आप Home Loan ले सकते हैं, जिससे आपको कोई दिक्कत या परेशानी ना आवें, जिसके लिए आपको बस ये काम करना है, और आपको आपके सपने का घर बना सकते हैं।

Table of Contents

हम आपको इसमें वह सब कुछ बातयेगे, जिससे आपको लोन की राशि बहुत जल्दी मिल जाये और आप अपने सपनों का घर बना सकें, और फिर आपका भी खुद का एक घर हों, जिसके लिए आप को केवल Canara Bank Home Loan के लिए आप इन दस्तावेजों के साथ Home Loan को Apply कर सकते हैं, तो आइये आपको हम Loan से रेलैटिड कुछ महत्वपूर्ण जानकरी बताते हैं।

New LIC Home Loan In Hindi | एलआईसी होम लोन कैसे लें? Best 2023 पूरी जानकारी

Canara Bank Home Loan App | केनरा बैंक होम लोन एप्प डाउनलोड करे?

अगर आप चाहता हैं, कि आप घर बैठे की Canara Bank Home Loan को Apply करना तो आप अपने मोबाइल में केनरा बैंक का आप App डाउनलोड करके आप अपने लिए होम लोन को अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए नीचे कुछ स्टेप को आपने फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपने अपने मोबाइल में Google PlayS Store से आप Canara Bank का App डाउनलोड करिये।
  • आपके बैंक में पहले से Net Banking चालू होनी चाहिए।
  • इसके आप अपने मोबाइल पर App को Mobile Number की मदद से चालू कर लें।
  • इसके बाद आपको App से Home Page पर ही कई सारे आप्शन देखने को मिल जाएंगे।
  • जहां पर आपने Apply Loan वाले Option पर क्लिक करके ओपन करना हैं।
  • जिसके बाद आपके सामने फिर कई तरह के Loans दिखेंगे।
  • उसमे आपने Home Loan पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपसे जो भी डिटेल पूछे आपको बस फिल कर देना है।
  • जिसके बाद आपको Home Loan App के माध्यम से Apply हो जायेगा।

Canara Bank Home Loan Documents | केनरा बैंक होम लोन के लिए जरूरी कागजात

यहाँ पर आपको Canara Bank Home Loan के लिए आपको इन डाक्यूमेंट्स की खास जरूरत पड़ सकती है, जो कि कुछ इस प्रकार से है-

  • सावधानी पूर्वक लोन आवेदन पत्र जो लगभग पूरा भरा हो।
  • आवेदक जिसके पास गांरटर के 2 पासपोर्ट साईट का फ़ोटो।
  • बिक्री विलेख और बिक्री का समझौता।
  • जोड़ने/विस्तार/निर्माण के लिए स्वीकृत योजना प्रति।
  • बैंक के खाते की स्टेटमेंट और चार्टडर इंजिनियर से विस्तृत मूल्यांकन।
  • बैंक की बीते 3 सालो की बैलेंस शीट(स्व-रोजगार के लिए) और P & L खाता।
  • सोसाइटी/हाऊसिंग बोर्ड/एसोसिएसन/बिल्डर/को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण पत्र।
  • व्यवसाय की प्रकृति, स्थापना की साल और व्यवसाय के संबंध के और प्रासंगिक विवरण।
  • खाता, चुकाया गया सपंत्ति कर रसीद, गिरवी रखने की अनुमति और 13 वर्षो के लिए EC और एक क़ानूनी जाँच रिपोर्ट(जब कभी भी इसकी आवश्यक हों)।
  • बीते 3 सालों की मूल्यांकन के लिए IT return (गैर-वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए)
  • आय प्रमाण पत्र और फॉर्म-16 (केवल वेतनभोगी व्यक्तियो के लिए)

बर्थड़े मनाने के अनोखे आइडियास जाने : Best Birthday

Canara Bank Home Loan Interest Rate | केनरा बैंक होम लोन के लिए ब्याज दर

इसमें बैंक विवरण के अनुसार जो ब्याज दर लोन की आवश्यकता और जरूरत के अनुसार हमेशा बदलती रहती हैं, हमेशा जिसके ऊपर, अरिरिक्त कारक जैसे की लिंग, जोखिम फैक्टर, लोन राशि और ब्याज दर तय करने में भी महत्वपूर्ण इसकी भूमिका निभाते हैं, इसके लिए कुल मिलाकर, जो आपसे हाउसिंग लोन की क्या उम्मीद कर सकते हैं –

इसके लिए हमने एक नीचे लिस्ट दी है, जिसके लिए आपको घर खरीदी, घर बनाने, घर की मरम्मत, नवीनीकरण के लिए लोन पर जो ब्याज दर लगती है जो हमने नीचे बताया है –

जोखिम ग्रेड महिला के लिएअन्य के लिए
1 6.90% 6.95%
26.95%   7.00%
37.35%7.40%
48.85%  8.90%

Canara Bank Home Loan Interest Rate Calculator

जब भी कभी आप Home Loan ले, तो आपको पहले एक योजना बनाने पड़ेगी कि कैसे आप केनरा बैंक होम लोन लेकर फिर आप उनकी कैसे EMI बनेगी, इसके लिए आप यहाँ इस टॉपिक के नीचे एक कैलकुलेटर दिया हुआ हैं, जहाँ से आप जान सकते है, कि आपके हर महीने आपकी जेब पर कितना Load पड़ रहा हैं, जिससे आपके ऊपर लगने वाले ब्याज भी पता कर सकते है। और यहाँ से आप अपने EMI की किश्त की गणना भी कर सकते हैं।

Canara Bank Home Loan Calculator | केनरा बैंक होम लोन कैल्कुलेटर

हमने इसके लिए आपको नीचे एक EMI कैलकुलेटर को दिया हैं, जिसके इस्तेमाल से आप भी अब अपने Canara Bank Home Loan की EMI को बड़ी आसानी और सरल तरीके से जान सकते हैं, इस कैलकुलेटर से आप लोन की राशि, ब्याज दर और अवधि, इन सबको आप दर्ज करके इस केनरा बैंक के EMI की गणना करके को कुछ ही सेकंड में दिखा देखा।

Canara Bank Home Loan EMI Calculator

हमने आपके जानकारी के लिए आपको नीचे एक EMI Calculator को दिया हुआ हैं, जिसके इस्तेमाल से आप भी अब अपने Canara Bank Home Loan की EMI को बड़ी आसानी और सरल तरीके से इसकी गणना करके जान सकते हो, और आप इस कैलकुलेटर की मदद से आप लोन की राशि, ब्याज दर और अवधि, इन सबको आप दर्ज जिसके बाद आपने इस केनरा बैंक के EMI की गणना करके आपके सामने बस कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट दिखा देखा।

Canara Bank Home Loan Eligibility | केनरा बैंक होम लोन के लिए योग्यता

केनरा बैंक होम लोन (Canara Bank Home Loan) लेने के लिए आपकी क्या-क्या एलिगिबिलिटी होनी चाहिए –

  • आवेदक की आयु :- 21 साल से लेकर 70 साल तक होनी चाहिए।
  • आवेदक का रोजगार के प्रकार :- इसमें स्वरोजगार और वेतनभोगी दोनों ही इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • आवेदक की निवासी हैसियत :- वह सबसे पहले एक भारत का निवासी होना चाहिए/भारत का अनिवासी (चुने गए योजना के आधार पर) आवेदन कर सकते है।
  • अन्य
    • अच्छा क्रेडिट स्कोर
    • आय स्थिरता
    • आय निरंतरता का प्रमाण

Canara Bank Home Loan Eligibility Documents

यहाँ पर हम आपको Canara Bank Home Loan के एलिगिबिलिटी डॉक्यूमेंट क्या क्या होने चाहिए वो हम आपको इसमें बताने वाले है जो कुछ इस प्रकार हैं –

पहचान के लिए :- आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
आय प्रमाण :- बैंक की स्टेटमेंट,

बिजनेस/रोजगार प्रमाण :- सैलरी स्लिप,  लाभ और हानि खाता।

और अन्य डाक्यूमेंट्स प्रॉपर्टी के सम्बंधित आदि।

Canara Bank Home Loan Eligibility Calculator


इसमें आप ऋणदाता के मानदंडो को पूरा नहीं कर सकते, लेकिन इसके सम्पूर्ण होम लोन आवेदन की प्रक्रिया से गुजरना असुविधाजनक हो सकता है। लेकिन इसके परिदृश्य से बचने के और समय का प्रयास बचाने में यह आपकी मदद करता है, लेकिन इसको आप कैसे इस्तेमाल करेंगे चलिए वो जान लेते हैं –

  • सबसे पहले आपने होम लोन के पात्रता कैलकुलेटर पर जाएं।
  • फिर वांछित होम लोन राशि को साझा करें।
  • इसमें आपने अपनी सही महीने की आया दर्ज करे।
  • इसके बाद मौजूद लोन की दायित्व का विवरण दर्ज करें।
  • फिर होम लोन की ब्याज दर को दर्ज करे
  • जिसके बाद आपने पात्रता जाँचे पर क्लिक कर दे।

Canara Bank Home Loan CIBIL Score | केनरा बैंक होम लोन के लिए जरूरी CIBIL स्कोर

आपको जानकारी के तौर पर बता दे, वैसे CIBIL Score ज्यादातर बैंकों का Same ही होता है, तो आपको Canara Bank Home Loan के लिए आपका कितना CIBIL Score होना चाहिए –

रेटिंग  सिबिल/क्रेडिट स्कोर
गुड़  750 इन अबोव
एवरेज   600-750
पुअर  बिलो 600

Canara Bank Home Loan Processing Fee | केनरा बैंक होम लोन की प्रोसेसिंग फीस

केनरा बैंक होम लोन प्रोसेसिंग फ़ीस (Canara Bank Home Loan Processing Fee) जो आपने ली जाती है, वो सिर्फ नाम मात्र ही लगती है, कम से कम प्रोसेसिंग फ़ीस 1500/- रूपये और अधिक से अधिक 10000/-  हजार रूपये तक लगती है।

Canara Bank Home Loan Stamp Duty Charges

केनरा बैंक होम लोन शाखा आवेदकों पर वह स्टाम्प ड्यूटी चार्ज लगती है, अब आवेदक सम्पत्ति खरीदते या उसको बेचें लेकिन दोनों पर ही बेचनी और खरीदने के लिए सरकार को हम ये वाला चार्ज देना ही होता है, इस चार्जेस की गणना स्थानीय सरकार द्वारा इसको तय करती है, और जो संपति होती है उसके मूल्य की निश्चित % के रूप में दिया जाता है।

स्टाम्प ड्यूटी चार्ज का जब हम भुगतान करते हैं, जिसके बाद कुछ डॉक्यूमेंट को पूरा करना है, बैंक द्वारा एक तारीख तय किया जाता हैं, जिसमें केवल चार महीने के अंदर ही आपको रेजिस्ट्रेशन कारन चाहिए, जिसमे लगने वाला आपका पैसा जो कि 1%, से अधिक हो, और अधिकतम रु. 30,000/- होता हैं।

Canara Bank Home Loan Apply Online | केनरा बैंक होम लोन कैसे आवेदन करे?

केनरा बैंक होम लोन के लिए आप दो तरह से होम लोन को अप्लाई कर सकते है,  ऑनलाइन और ऑफलाइन जिसमे हम आपको दोनों तरह से आपको निम्न बिंदुओं की मदद से समझाने वाले हैं :

ऑनलाइन अप्लाई के लिए –

  • आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • इसके बाद आपने इस्क्व होमपेज पर पहुँचे जिसमे आपको एक Loan का आप्शन मिलेगा
  • उस पर आपने क्लिक करना है, और उसके बाद ही आपको और कई सारे नए लोन दिखेगे जिसमे आपने होम लोन को सेलेक्ट करना है और क्लिक कर दे।
  • जिसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा,
  • इसके बाद इसमें जो जानकारी पूछे उसको ध्यान पूर्वक फिल कर देना है।
  • फिर आप इसमें अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना है, जो आपने पूछे जाए।
  • इसके बाद सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपका आवेदन फार्म जमा हो जायेगा।
  • जिसके बाद उन डाक्यूमेंट्स को बैंक का एक कर्मचारी बेरिफाइ करेगा,
  • अगर डाक्यूमेंट्स आपके सही हुए तो आपकी लोन राशि आपके बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

Canara Bank Home Loan Login

केनरा बैंक होम लोन को के Login करने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्न पॉइंट फॉलो करना होगा?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • यहाँ पर आपने Login वाले आप्शन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपने अपना पर यूजर नेम और पासवर्ड को डालकर उसको लोगिन कर लें।
  • आपका Home Loan इन स्टेप की मदद से  Login हो जायेगा।

Canara Bank Home Loan Application Status

जब भी आप Canara Bank Home Loan के लिए जब भी आवेदन करते है, तो आप अपने होम लोन को कैसे ट्रैक कर पाएंगे, जिसके लिए आपको यहाँ दो तरह के विकल्प दिए हुए है :

ऑनलाइन और ऑफलाइन

अगर आप ऑफलाइन अपने होम लोन का स्टेट देखना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको बार बार अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना पड़ेगा।

तो आइये हम आपको अब ऑनलाइन इसको कैसे चेक कर सकते है –

  • आपको सबसे पहले Canara Bank Home Loan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट में आपने Home Loan वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपने इसमें Home Loan Online का एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपने क्लिक करना है।
  • फिर आप इसके अगले पेज पर पहुँच जाओंगे, जहाँ पर आपको TRACK EXISTING APPLICATION का आप्शन दिखेगा जिस पर आपने क्लिक करना है।
  • फिर आपको एक बॉक्स जैसा एक पेज ओपन होगा,
  • जिसमे आपने अपना रिफरेन्स नंबर या Application Number को फिल करे और सबमिट कर दे।
  • और आपके सामने आपके आवेदन का स्टेटस शो होने लगेगा।

Canara Bank Home Loan Account Login | केनरा बैंक होम लोन का अकाउंट लोग इन करे?

Canara Bank Home Loan के Account को Login करने के लिए आपको निम्न पॉइंट फॉलो करना होगा?

  • इसके लिए आपको केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • यहाँ पर आपने Login वाले आप्शन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपने वहाँ पर यूजर और पासवर्ड डालकर उसे लोगिन कर लें।
  • इन स्टेप की मदद से आपका Account Login हो जायेगा।

Canara Bank Home Loan Balance Check

केनरा बैंक होम लोन बैलेंस चेक को आप दो तरह से चेक कर सकते है, बैंक शाखा में जाकर और आप खुद ऑनलाइन चेक कर सकते हैं-

ऑनलाइन चेक भी आप दो तरह से कर सकते है:

  • केनरा बैंक के App से
  • केनरा बैंक की वेबसाइट पर जाकर

Canara Bank Home Loan Statement

आपको जानकारी के तौर पर बता दे कि आप अपनी लोन की स्टेटमेंट भी दो तरह से जाँच सकते हैं : ऑनलाइन और ऑफलाइन

  • इसके लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग होना चाहिए।
  • जिसके लिए आपको मोबाइल बैंकिंग के खाते तक पहुचने की आवश्यकता पड़ेगी।
  • इसके लिए लिए आवेदक के पास अभी आई और पासपोर्ट जिसके साथ आपको एमपिन की भी आवश्यकता पड़ने वाली है।
  • इस सबकी मदद से आप अपनी स्टेटमेंट घर बैठे देख सकते है, और साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Canara Bank Home Loan Tax Benefit | केनरा बैंक होम लोन पर टेक्स में फायदे

केनरा बैंक होम लोन टैक्स बेनिफिट जो कुछ इस तरह है :

  • केनरा बैंक अब लोगो को कस्टमाइज्ड होम लोन की सुविधा भी लोगो को देता है।
  • इसमें आपको कई सारे आप्शन देखने को मिल जाएंगे जैसे :- खरीद, कंट्रक्शन और रिपेयर, रेनोवेशन आदि।
  • इसमें ककी पार्ट प्री-पेमेंट या फोरक्लोजर चार्जेज भी नही है।
  • ऑनलाइन आवेदन करके आप केनरा बैंक होम लोन के लिए आप तुरन्त ही उसकी एलिगिबिल्टी की भी जाँच करा सकते हैं।
  • यहाँ पर आपको आपकी प्रोफाइल और वार्षिक आय के आधार पर लोन आपको अलग-अलग होगा।

Canara Bank Home Loan Subsidy

इस होम लोन में आपको सब्सिडी भी मिल सकती हैं, जो कुछ इस प्रकार हो सकती है –

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) है।
  • ये योजना केवल जब आप पहली बार घर खरीदते है, जिसके लिए 2.67 लाख तक की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाती है।
  • आप अगर केनरा बैंक होम लोन ग्राहक हैं, तो आप अपनी सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इसकी आधिकारिक वेबसाइट PMAY नामांकित होने पर आप इसका सीधा लाभ अपने लोन खाते में भी जमा करा सकते हैं।

Canara Bank Home Loan Payment Online | केनरा बैंक होम लोन का ऑनलाइन भुगतान

आप अपने Canara Bank Home Loan Payment Online को कई तरह से आप पेमेंट कर सकते हैं, चलिए जल्दी एक बार देख लीजिए –
आपने Canara Bank Home Loan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और पेमेंट वाले आप्शन पर जाकर आप पेमेंट कर सकते हैं। अन्यथा आप Paytm के जरिए भी Home Loan की पेमेंट कर सकते है आइये जाने वो कैसे-

पेटीएम आपको आपके लिए होम लोन को EMI का भुगतान करने के लिए कई अच्छे तरीके देता हैं, जिन्हें आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेविट कार्ड, नेट बैंकिंग, और इसके साथ ही यूपीआई (लेकिन यूपीआई से आप पेटीएम से ही पेमेंट का ऑप्शन हैं) इन सभी के साथ आप Paytm पर होम लोन की ईएमआई का भुगतान कर सकते है।

Canara Bank Home Loan Prepayment Online

केनरा बैंक होम लोन प्रीपेमेंट ऑनलाइन के लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट पर बस एक बार ध्यान देना है:

  • Canara Bank Home Loan को Prepayment ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपके पास आपका एक Canara Bank खाता होना चाहिए।
  • इसके बाद आपके उस अकाउंट की नेटबैंकिंग होनी चाहिए।
  • फिर आप लेंन-देन करने के लिए अपना उसमे Home Loan खाता जोड़े।
  • उसके बाद आपने होम लोन अकाउंट को जोड़ने के बाद होम लोन अकाउंट को आप यही देख भी सकते है।
  • प्रीपेमेंट करने के लिए आपको अपने Canara Bank Home Loan की राशि को खाते में ट्रान्सफर करनी होगी।
Canara Bank Home Loan Prepayment Rules

अगर आप अपना होम लोन समय से पहले ख़त्म करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा भुगतान करने की आवश्यकता पड़ेगी, जिसके लिए आपको पहले भुगतान की गई राशि कि EMI के दो महीने के बराबर या उससे अधिक होनी चाहिए।
फिर बाद में आप समय के हिसाब से ब्याज व्यय को कम करने के एक तरीके के रूप में किया जाता है।इसके बाद आपका जो लंबे समय तक ये लोन चलता है वह जल्दी ही ख़त्म हो जाता है, ये केवल होम लोन पर ही होता है। 

इस आप्शन को आपने जब ही करना चाहिए जब आप होम लोन का पूरा भुगतान के लिए आपके पास ज्यादा धनराशि पहले से हो।

Canara Bank Home Loan Prepayment Charges

आपको एक जरुरी बात हम यह भी बता देते, कि Canara Bank Home Loan कोई कि Prepayment के ग्राहक से कोई Charge नही लेता हैं।

Note :- अगर आपको पता हो तो यह हर बैंक वाले ग्राहकों से चार्जेस लेते हैं, लेकिन आपको यह केनरा बैंक में नही लगता हैं।

Canara Bank Home Loan Prepayment Calculator

केनरा बैंक होम लोन प्रीपेमेंट कैलकुलेटर का उपयोग करने की प्रक्रिया बहुत ही सीधी और सिंपल है, यह बिलकुल फ्री है, और आप इसे किसी भी समय इस्तेमाल भी कर सकते है, केनरा बैंक प्रीपेमेंट कैलकुलेटर का इस्तेमाल आप इन स्टेप द्वारा कर सकते हैं:

  • सबसे पहले अपनी लोन राशि दर्ज करें.
  • फिर आपने अपनी अवधि को दर्ज करें.
  • ब्याज दर दर्ज करें.
  • जिसके बाद आपने अपनी EMI की गणना पर क्लिक करें

Canara Bank Home Loan Foreclosure Process

  • आपने सबसे पहले अपने Home Loan अकाउंट की Foreclosure के संबंध में आपने अपने बैंक ब्रांच के लिए आवेदन लिखें।
  • जिसके बाद बैंक का एक कर्मचारी आपको आपकी EMI का बकाया राशि बताएगा।
  • जिसके बाद आपने पैसे को जमा करने के लिए RTGS/NEFT या फिर Cheque का इस्तेमाल करना होगा।
  • अगर आप सारा पैसा जमा कर देते है, जिसके बाद बैंक कुछ दिनों में आपके मूल दस्तावेज वापस कर देगा।
  • बैंक वाले आपको फिर एक NDA भी देंगे, जिसमे स्पष्ट रूप में लिखा होगा, कि आपने बैंक को सारे पैसे लोन के जमा कर दिए।
  • अगर आपसे बैंक वालो ने कोई आपकी संपत्ति अपने पास रखी थी, तो आपको इसके लिए आपने अपने कागज और बैंक से NOC लेना जरुरी होगा।
Canara Bank Home Loan Foreclosure Charges

आपको एक जरुरी बात हम यह भी बता देते, कि Canara Bank Home Loan कोई कि Foreclosure के ग्राहक से कोई Charge नही लेता हैं।

Note :- अगर आपको पता हो तो यह हर बैंक वाले ग्राहकों से चार्जेस लेते हैं, लेकिन आपको यह केनरा बैंक में नही लगता हैं।

Canara Bank Home Loan Customer Care | केनरा बैंक होम लोन कस्टमर केयर

आप इन नीचे दिए नंबरों पर कॉल करके केनरा बैंक होम लोन के लिए कभी भी कॉल कर सकते हैं, लेकिन राष्ट्रीय छुट्टियों को छोड़कर 24×7 कभी भी कस्टमर केयर से संपर्क आप बना सकते हैं।

अगर आप कभी भी Canara Bank Home Loan Toll Free Number:
• 1800 425 0018
• 1800 103 0018
• 1800 208 3333
• 1800 3011 3333

केनरा बैंक होम लोन नॉन टोल फ्री नंबर: (भारत के बाहर से कॉल करने वाले ग्राहकों के लिए)

+91-80-22064232

Canara Bank Home Loan Review

आपको हम बता दे केनरा बैंक होम लोन Review

  • Canara Bank Home Loan में ग्राहकों को उनके जरूरत के Home Loan देने की भी सुविधा है।
  • इसका Flexible लोन समय की अवधि।
  • इसमें होम लोन को जल्दी अप्रूवल मिल जाता है।
  • यहाँ पर आपका अगर CIBIL Score अच्छा हैं, तो आपको यहाँ अधिक से अधिक से लोन मिल सकता है।
  • महिलाओ को यहाँ पर विशेष ब्याज दर की छूट का 0.05 का दी जाती है
  • कम से कम होम लोन फ़ीस के साथ
  • देखा जाये तो अन्य बैंकों के मुकाबले इसमें ब्याज दर कम लगती है।
  • इसमें को Prepayment और Foreclosure चार्जेस ग्राहकों से नही लिया जाता हैं।

Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी Canara Bank Home Loan ले सकते हैं।

More Home Loan Info

तो भाइयो और बहनों आपसे हम यही आशा करते हैं, कि अगर आपको इस Canara Bank Home Loan आर्टिकल से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी। तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत

Latest Avanse Education Loan kaise Le | Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले? Best 2023

Best ICICI Credit Card Loan | ICICI क्रेडिट कार्ड पर पर्सनल लोन कैसे लें? New 2023

ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट My Money Maker को फॉलो कर लें।

error: Content is protected !!