हेल्लो मेरे प्यारे दोस्तों एक बार फिर से मेरे नए आर्टिकल Canara Bank Education Loan में आपका बहुत बहुत स्वागत है, तो इसमें हम जानेंगे कि कैसे आप Canara Bank Education Loan को आप बड़ी आसानी से पाएंगे, इसके लिए हम आपको इसमें हर एक जानकारी देने वाले है, जिससे कि आपको यह लोन 100% मिल जाये और आप अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रख पाएं, क्योंकि बहुत से लोगो की पढ़ाई सबसे पहले पैसो की वजह से ही छूट जाती हैं, और उन विद्याथियों को सपना टूट जाता हैं, लेकिन अब आपको पैसो को लेकर टेन्शन नही होगी, क्योंकि अब आपको Canara Bank Education Loan आपको पढ़ने का मौका दे रहा हैं।
Table of Contents
दोस्तों आज में आपको इसमें वह सब कुछ बताने वाला हूँ, जिससे की आप लोन लेने में सक्षम हो पायेगे, इसमें आपको कितनी ब्याज दर देनी है, क्या-क्या जरुरी डाक्यूमेंट्स लगने वाले है, आपकी क्या एलिगिबिलिटी होनी चाहिए, आपको यह सब इसी आर्टिकल में मिलने वाला है, क्योंकि हमने अपने इस आर्टिकल में वो सब बताया है, जिससे आप लोन लेने में सक्षम हो पाएं।
SBI Credit Card Loan | एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ऐसे प्राप्त करें लोन New 2023
Canara Bank Education Loan Eligibility : केनरा बैंक एजुकेशन लोन के लिए योग्यता
Canara Bank Education Loan Eligibility के लिए सामान्य पात्रता :
- सबसे पहले आवेदक एक भारतीय नागरिक या NRI हो सकता है।
- सह-आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास उसका भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए।
- प्रवेश परीक्षा या योग्यता पर आधारित प्रक्रिया के माध्यम से सुरक्षित किया जाना चाहिए।
- आवेदक के पास 10+12 या यूनिवर्सिटी की डिग्री या PG डिप्लोमा होना चाहिए।
- आवेदक के 12th में कम से कम 50% अंको के साथ 10+2 में उत्तीर्ण हो चाहिए।
- सह-आवेदक का सिबिल स्कोर कम से कम 600 से अधिक होना चाहिए।
Canara Bank Education Loan Criteria | केनरा बैंक एजुकेशन लोन के लिए जरूरी मानदंड
• एजुकेशन लोन लेने वाला एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
• आवेदक के 12th में 60% मार्क से ऊपर होने चाहिए।
• एजुकेशन लोन लेने से पहले कॉलेज में एडमिशन होना अनिवार्य है।
• भारत में एक कमाऊ सह-उधारकर्ता होना चाहिए।
• आवेदक के पास सही आवश्यक जरुरी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए।
Canara Bank Education Loan Interest | केनरा बैंक एजुकेशन लोन ब्याज
Canara Bank Education Loan ब्याज दर के स्कीम के आधार पर अलग- होता है, लेकिन अगर इसके आंकड़े के आधार पर कम से कम ब्याज दर 6.90% से अधिक से अधिक ब्याज दर 11% तक हो सकता हैं।
इसके लिए हमने इसके स्कीम के आधार पर केनरा बैंक एजुकेशन लोन ब्याज दर को बताया है :
योजना का नाम | अधिकतम लोन राशि | ब्याज दर(प्रति वर्ष) |
IBA मॉडल एजुकेशन लोन योजना | आवश्यकता आधारित वित्त | 7.5 लाख रु0 तक तो 9.85% प्रति वर्ष / 7.5 लाख रु0 से अधिक तो 9.35% प्रति वर्ष विद्यार्थियों के लिए 7.5 लाख रु0 तक तो 9.35% प्रति वर्ष / 7.5 लाख रु0 से अधिक 8.85% प्रति वर्ष |
IBA कौशल लोन योजना | 1.5 लाख रु0 | 9.35% प्रति वर्ष |
विद्या तुरन्त | 40 लाख रु0 | 7.85% प्रति वर्ष |
विद्या शक्ति | 7.5 लाख रु0 | 7.85% प्रति वर्ष |
विद्या शक्ति | 1 लाख रु0 | 9.85% प्रति वर्ष |
Canara Bank Education Loan Interest Rate
Canara Bank Education Loan में आपको ब्याज दर जो की इसके पहले साल से 7.80% प्रतिवर्ष से शुरू हो जाती है, मान लो अगर आपका क्रेडिट स्कोर काफी हद तक अच्छा हुआ तो आपको बैंक की कुछ शर्तों को पूरा करके आप अपने लिए ब्याज दर को कम करा कर लोन प्राप्त कर सकते है, स्टूडेंट लोन के लिए आप आगे आवेदन करते है, तो उससे पहले आप पर लगने वाली ब्याज दर को एक बार इसके बारे में अच्छे से जान लें।
आपको अगर अपने लिए ब्याज दर कम करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको विभिन्न तरह के एक बार एजुकेशन लोन की तलाश करनी पड़ेगी जिससे की आप एजुकेशन लोन की ब्याज दर की EMI को प्रभावित करती है।
Canara Bank Education Loan Calculator
विद्यार्थी अगर लोन के लिए आवेदन करते है, तो सबसे पहले आपको यह जानना बहुत आवश्यक है, कि आपके EMI कितनी बनेगी और कितनी उसकी किश्त रहेगी, अगर आप इसका पता लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसमे आपको एक Education Loan EMI Calculator मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने लोन के EMI की गणना करनी पड़ेगी।
आपको विभिन्न तरह के एजुकेशन लोन देखना चाहिए और उनकी EMI की गणना करनी चाहिए जिससे आप शायद कोई सस्ता एजुकेशन लोन ले सकें।
Canara Bank Education Loan EMI Calculator
इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इसके एजुकेशन लोन कैलकुलेटर की मदद से आप अपने लो की EMI की गणना कर सकते हैं, जिससे की आपको लोन लेते वक्त आपको पता रहेगा कि आपकी हर महीने की एजुकेशन लोन EMI की किश्त कितनी जाने वाली हैं, जिससे की आप पहले से एक प्लान लेकर चलेगें, और इस कैलकुलेटर से आपकी काफी मदद होगी।
Canara Bank Education Loan Interest Rate Calculator
एजुकेशन लोन लेने से पहले आप अपनी लोन की EMI जानने के लिए आपको इस कैलकुलेटर की जरूरत पड़ने वाली है, जिसके मदद से आप अपने जेब पर पड़ने वाला भार का पता लगा सकते है, जब भी आप कोई सा लोन लेते है, तो उसके लिए आप अपने घर में एक योजना जरूर बनाते होंगे जिससे की आप कितना लोन लेते है, और कितना आपको उसका इंटरेस्ट देना होगा, कितनी आपकी EMI बनेगी, ये बस आप इस कैलकुलेटर से जाँच सकते हो, जो हमने अपने इस आर्टिकल में भी एक कैलकुलेटर टूल दे रखा है, चाहे तो आप इसे भी यूज़ कर सकते है।
Canara Bank Education Loan Documents Required | केनरा बैंक एजुकेशन लोन के लिए जरूरी दस्तावेज़
विद्यार्थियो के लिए जरुरी डोक्युमेट्स :
- पहचान का प्रमाण :- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।
- निवास का प्रमाण :- बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल, मौजूदा घर लीज एग्रीमेंट आदि।
- आय का प्रमाण :
- सभी भुगतान को दर्शाने वाली नवीनतम वेतन पर्ची या हाल ही के वेतन प्रमाण पत्र के साथ फॉर्म-16
- हाल ही के बीते 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- सुरक्षित प्रवेश का प्रमाण :
- 10+2 में उत्तीर्ण होने के साथ उसकी मार्कशीट
- आवेदक के लिए अनिवार्य पासपोर्ट
सह-आवेदक द्वारा जमा किए जाने वाला केनरा बैंक का एजुकेशन लोन डॉक्यूमेंट :
- निवास प्रमाण – पानी बिल, बिजली बिल, गैस बिल और आधार कार्ड आदि।
- पहचान का प्रमाण :- पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
- 3 पासपोर्ट साइज़ के फ़ोटो
- हाल ही बीते 3 साल की बैंक बैलेंस शीट में लाभ और हानि
- सैलरी स्लिप कम से कम 3 महीने की
- बीते 2 साल की आयकर रेसिप्ट्स
- बीते 2 साल का फॉर्म 16
- व्यवसायिक पते का प्रमाण
- नियोक्ता का ID Card
किसी का भी बर्थडे खास बनाए : Best Birthday
Canara Bank Education Loan Without Collateral
Canara Bank अब उन विद्यार्थियों की भी मदद करता है, जिनके पास पैसे नही है, और अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते है, ये एजुकेशन लोन योजना लेकर आये है, Canara Bank Education without Collateral सुविधा चालू हो गयी है, जो अब किसी भी स्ट्रीम में जो पुरे समय का हो या कुछ समय के लिए कोर्स का अगर पढ़ना चाहता है, और असुरक्षित लोन और बिना कोलैटरल एजुकेशन लोन देता है, इसी लाभ को उठाने का मानदंड यह है, कि आपकी आयु इसके लिए कम से कम 21 साल से अधिक नही होनी चाहिए, इसके साथ ही आपके पास आपका पासपोर्ट भी होना चाहिए, और उसके साथ ही आपके पास केनरा बैंक का अकाउंट भी होना चाहिए।
Canara Bank Education Loan Details | केनरा बैंक एजुकेशन लोन डिटेल्स
अब जब भी कभी आप किसी बैंक से लोन ले तो उसकी सबसे पहले कुछ जरुरी डिटेल जान ले, जिससे की लोन लेते वक्त बहुत कुछ क्लिअर हो जाता है, आइये वो जल्दी से जानते है :
- एजुकेशन लोन लेने से पहले आपको बैंक की जो टर्म्स एंड कंडीशन हो उनको आप पहले जरूर पढ़ ले।
- इसमें लगने वाले ब्याज दर को भी एक बार जरूर जानें और इसके अलावा आप ब्याज के और शुल्कों के बारे में जरूर देखें।
- एजुकेशन लोन की सारी डिटेल के बारे में जानें।
- इसके अलावा आपने एलिजिबिलिटी और दस्तावेजो पर भी एक बार ध्यान दे।
- एजुकेशन लोन आवेदन करने के लिए विद्यार्थी के बारे में भी जरूर जाने।
- लोन की रीपेमेंट भुगतान के समय अवधि के बारे में भी जाने।
- बैंक से लोन लेने के क्या-2 फायदे हो सकते हैं, इसके बारे में भी पूछे।
Canara Bank education loan process | केनरा बैंक एजुकेशन लोन लेने का प्रोसैस
Canara Bank Education Loan लेने का Process क्या और कैसे होता है आइये जानते है :
- सबसे पहले आप यह सुनिचित कर ले की आप कौन से बैंक से एजुकेशन लोन लेना चाहते है।
- उसके बाद फिर आप उस बैंक से कांटेक्ट करें।
- आप सीधे बैंक के किसी एक अधिकारी से Student Loan के बारे में सब कुछ पता करें, अगर आप उनकी शर्तों से सहमत हैं, तो उनसे आवेदन फॉर्म ले।
- जिसके बाद फॉर्म को ठीक से भरे और जो आपसे जरुरी डाक्यूमेंट्स मांगे उसको इसके साथ अटैच करें।
- अपने बैंक अधिकारी को वह डाक्यूमेंट्स जमा कर दे।
- जिसके बाद बैंक आपके उन सभी डोक्युमेंट को बार बेरीफाई करेगी, कि आप लोन लेंने में सक्षम है या नही या फिर कोई डोक्युमेट्स गलत तो नही।
- सब कुछ सही होने के बाद आपका लोन फॉर्म अप्रूव हो जायेगा।
- जिसकी जानकारी आपको आपके मोबाइल नंबर या Email पर दे दी जायेगा।
- कुछ दिन में आपको आपका लोन की राशि ट्रान्सफर कर दी जायेगी।
Dhani App Se Loan Kaise le? | Dhani App से 15 लाख की Personal Loan kaise le? New 2023
Best Muthoot Fincorp Gold Loan | मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन हिंदी में New 2023
Canara Bank Education Loan Apply Online | केनरा बैंक एजुकेशन लोन को ऑनलाइन अप्लाई ऐसे करे
Canara Bank Education Loan के लिए ऑनलइन अप्लाई करने के लिए हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है, जिन्हें आप फॉलो कर सकते है :
- सबसे पहले आप Canara Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
- वहाँ पर आपके सामने एक पेज ओपन होगा।
- जिसके बाद आपने होम पेज को नीचे स्क्रोल करना है।
- फिर नीचे आपको एक Online Services का ऑप्शन दिखेगा।
- जिस पर आपने क्लिक करना है।
- जिसमें आपने कुछ जरुरी जानकारी फिल करनी है, जैसे :- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि को भरकर इसे Register कर लें।
- फिर आपने इसे पंजीकरण ईमेल से अपने को साइनअप कर लें।
- जिसके बाद आपके सामने loan online अप्लाई का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपसे :-
- विद्या तुरंत
- आईबीए स्किल लोन योजना
- विद्या शक्ति
- आईबीए मॉडल एजुकेशन लोन योजना
- विद्या सहाय
- इनमे से आपको अपने लोन को चुने।
- जिसके बाद आपने इसमें अपनी जो जानकारी पूछे उसे फिल करनी है।
- उसके बाद आपसे जो डॉक्यूमेंट मांगे उन्हें अपलोड करना है।
- इसके बाद ही आपने इसमें अपनी फ़ीस को लिंक पर जाकर इस फ़ीस को कटवा लें
- जिसके बाद आपने इस फॉर्म को सबमिट पर क्लिक कर दे।
- इस तरह आपका यहाँ Canara Bank Education Loan अप्लाई कर सकते हैं।
Canara Bank Education Loan Login
केनरा बैंक एजुकेशन लोन को login करने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्न पॉइंट फॉलो करना होगा :
- इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
- जिसके बाद आपने login वाले आप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपने अपना यहाँ पर यूजर और पासवर्ड को डालकर इसको लोगिन पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद आपका education loan इन स्टेपों की मदद से बड़े आराम से login हो जायेगा।
How To Apply For Canara Bank Education Loan | केनरा बैंक एजुकेशन लोन के लिए कैसे अप्लाई करे?
यहाँ पर आप अपने केनरा बैंक एजुकेशन को दो तरफ से अप्लाई कर सकते हैं, ऑफलाइन और ऑनलाइन
ऑफलाइन करने की प्रक्रिया :-
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Canara Bank बैंक की शाखा में जाना होगा।
- फिर बैंक के मेनेजर से आपको अपने लोन के बारे में संपर्क करें, और अपने एजुकेशन लोन की पूरी जानकारी ले।
- जिसके बाद आपके सारे डाक्यूमेंट्स को बेरिफाई किया जायेगा।
- फिर आपको एक अप्लाई फॉर्म दिया जायेगा, जिसे आप फिल करके अपने डाक्यूमेंट्स के साथ अटैच करके वापस बैंक में जमा करना पड़ेगा।
- इसके बाद अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है, तो आपके लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।
ऑनलाइन के लिए अप्लाई प्रक्रिया :-
- आपको सबसे पहले केनरा बैंक की लोन वाले वेबसाइट पर जाना होगा, जिसमे आपने एजुकेशन लोन पर क्लिक कर दे।
- जिसमे आपने एजुकेशन लोन की सही जानकारी को लें।
- फिर आप इसे अप्लाई नाउ पर क्लिक करके इसमें मांगी जाने वाली जानकरी को फिल करें।
- और इस सारी प्रक्रिया के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना हैं।
- जिसके बाद बैंक का अधिकारी आपके डाक्यूमेंट्स को बेरीफाई करेगा, अगर डोक्युमेट्स सही हुए तो आपको लोन अप्रूव हो जायेगा, और लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।
Canara Bank Education Loan Status
तो आइये हम आपको अब ऑनलाइन इसको कैसे चेक कर सकते है –
- आपको सबसे पहले canara bank education loan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट में आपने education loan वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपने इसमें eduaction loan online का एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपने क्लिक करना है।
- फिर आप इसके अगले पेज पर पहुँच जाओंगे, जहाँ पर आपको TRACK EXISTING APPLICATION का आप्शन दिखेगा जिस पर आपने क्लिक करना है।
- फिर आपको एक बॉक्स जैसा एक पेज ओपन होगा,
- जिसमे आपने अपना रिफरेन्स नंबर या application number को फिल करे और सबमिट कर दे।
- और आपके सामने आपके आवेदन का स्टेटस शो होने लगेगा।
More Details on Canara Bank Loan
Canara Bank Education Loan Scheme | केनरा बैंक एजुकेशन लोन की स्कीम
केनरा बैंक एजुकेशन लोन योजना | लागू |
IBA मॉडल एजुकेशन लोन योजना | विदेश और भारत में उच्च अध्ययन करने के लिए |
मॉडल लोन योजना व्यवसायिक एजुकेशन और प्रशिक्षण | UGC/AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानो से भारत में व्यावसायिक और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए |
केनरा विद्या तुरन्त | प्रतिष्ठित भारतीय संस्थानों से व्यावसायिक और तकनीकी कोर्स |
केनरा विद्या सहाय एजुकेशन लोन योजना | उन छात्रों के लिए जिन्होंने प्रतिष्ठित भारतीय संस्थानों में प्रवेश प्राप्त किया है। |
Canara Bank Education Loan Tax Benefit
केनरा बैंक एजुकेशन लोन टैक्स बेनिफिट जो कुछ इस तरह है :
• केनरा बैंक अब लोगो को कस्टमाइज्ड एजुकेशन लोन की सुविधा भी लोगो को देता है।
• ऑनलाइन आवेदन करके आप केनरा बैंक एजुकेशन लोन के लिए आप तुरन्त ही उसकी एलिगिबिल्टी की भी जाँच करा सकते हैं।
• यहाँ पर आपको आपकी प्रोफाइल और वार्षिक आय के आधार पर लोन आपको अलग-अलग होगा।
Canara Bank Education Loan Subsidy :
केनरा बैंक सरकारी ब्याज दर पर सब्सिडी योजना के लिए समन्वय मे विध्यार्थी को केनरा बैंक एडुकेशन लोन की सेवाए के लिए अधिक से अधिक लाभ देने के लिए सक्षम है, यव सब्सिडी योजनाए स्कॉलर और राष्ट्रीय फ़ेलोशिप के साथ भी उपयोगी है, जकुछ विध्यार्थी तो अपनी योग्यताए के आधार पर भी प्राप्त कर सकते है, Canara Bank Education Loan ब्याज दर सब्सिडी योजना जो की इस प्रकार है
Canara Bank Education Loan Abroad :
यह एजुकेशन लोन सिर्फ उन्हें ही दिया जाता है, जो काफी अच्छे रैंकिंग वाले विद्यार्थी होते है, और उन्हें विदेश के किसी यूनिवर्सिटी में बाहर पढ़ने जाते है :
- ये लोन बस कुछ ही चुनिंदा लोगो को यानि शीर्ष रैंकिंग वाले विश्वविद्यालय से जो विद्यार्थी बाहर विदेश में पढ़ने के लिए जाता हैं, उसी विद्यार्थी को ले लोन दिया जाता है।
- इस एजुकेशन लोन के तहत कम से कम आपको लोन राशि 7.50 लाख रू0 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं, और इसके अधिकतम के लिए इसमें कोई सीमा नही है।
- यह लोन विद्यार्थी को STIM (विज्ञान तकनीकी, इंजीनियरिंग और प्रंबधन) कोर्स के तहत मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए भी यह लोन दिया जाता है।
- पुरे दुनिया में शीर्ष 50 रैंक वाले यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले भी विद्यार्थी इस Carana Bank Education Loan का फायदा भी उठा सकते है।
- इसमें आपको रहने के खर्चे, ट्यूशन की फ़ीस और पैसेज पर 100% की फाइनेंस की सुविधा भी दी जाती है।
- मार्जिन : लोन राशि का 10%
- इसकी प्रोसेसिंग फ़ीस स्वीकृत सीमा का 0.50% और अधिकतम 20000/- रु0 तक।
- इस एजुकेशन लोन की अवधि 15 साल तक है।
Canara Bank Education Loan For Abroad Eligibility
- एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी की आयु कम से कम 18 साल तक होनी चाहिए।
- लोन केवल उन्हें ही दिया जायेगा जो कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पहले से एडमिशन करा चुके है।
- विद्यार्थी को लोन के लिए नौकरी करने वाले सह-उधारकर्ता के साथ सह-आवेदन करना होगा।
Canara Bank Non Collateral Education Loan
यदि आपके पास कोई संपार्श्विक नहीं है या आप उसे देने को बिलकुल तैयार नहीं हैं तो फिर क्या होगा?
इसका सीधा मतलब यही है कि आपको कोई Canara Bank Education Loan नहीं मिलेगा?
चलिए अब आप, निराश मत होइए. इस मामले में, असुरक्षित लोन आपके लिए है, कई सारे वित्तीय संस्थान असुरक्षित (गैर-संपार्श्विक) एजुकेशन लोन भी प्रदान करते हैं, जिससे आप अपनी प्राथमिकता और वित्तीय आवश्यकता के आधार पर सुरक्षित और असुरक्षित एजुकेशन लोन के बीच चयन कर सकते हैं।
Canara Bank Education Loan College List | केनरा बैंक एजुकेशन लोन की कॉलेज लिस्ट
कैटेगरी – (A)
- इंडियन स्कूल ऑफ़ बिजनेस महोली, चंडीगड़
- इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस, हैदराबाद
कैटगरी – (B)
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, अहमदाबाद
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, बैंग्लोर
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, इंदौर
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, कोलकत्ता
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, लखनऊ
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, रांची
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, रोहतक
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, उदयपुर (जयपुर)
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, काशीपुर (दिल्ली)
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेन्ट, नागपुर (पुणे)
कैटेगरी – (C)
- राजीव गांधी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, शिलांग (गुवाहटी)
- आईआईटी, दिल्ली (दिल्ली)
- आईआईटी, गुवाहटी (गुहावती)
- आईआईटी, कानपुर (लखनऊ)
Canara Bank Education Loan Repayment | केनरा बैंक एजुकेशन लोन के रीपेयमेंट का तरीका
Canara Bank में एजुकेशन लोन पुनर्भुगतान की प्रक्रिया 15 वर्ष तक चलती रहती है, क्योंकि यह केनरा बैंक से लिए गए एजुकेशन लोन की अधिकतम पुनर्भुगतान की अवधि है।
मान लो किसी एक विद्यार्थी ने 12% की ब्याज पर बिना गारंटी के उसने 30 लाख रु0 का एजुकेशन लोन के लिए उसने अप्लाई किया है, और वह 10 साल में वह अपना सारा लोन का भुगतान करने के लिए तैयार हो जाता है, तो उसी को हम रीपेमेंट कहते है।
Canara Bank Education Loan Repayment Rules
अगर आप अपना एजुकेशन लोन समय से पहले ख़त्म करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा भुगतान करने की आवश्यकता पड़ेगी, जिसके लिए आपको पहले भुगतान की गई राशि कि EMI के दो महीने के बराबर या उससे अधिक होनी चाहिए।
फिर बाद में आप समय के हिसाब से ब्याज व्यय को कम करने के एक तरीके के रूप में किया जाता है।
इसके बाद आपका जो लंबे समय तक ये लोन चलता है वह जल्दी ही ख़त्म हो जाता है, ये केवल एजुकेशन लोन पर ही होता है।
इस आप्शन को आपने जब ही करना चाहिए जब आप एजुकेशन लोन का पूरा भुगतान के लिए आपके पास ज्यादा धनराशि पहले से हो।
Canara Bank Education Loan Repayment EMI Calculator
केनरा बैंक एजुकेशन लोन रिपेमेंट ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करने की प्रक्रिया बहुत ही सीधी और सिंपल है, यह बिलकुल फ्री है, और आप इसे किसी भी समय इस्तेमाल भी कर सकते है, केनरा बैंक प्रीपेमेंट कैलकुलेटर का इस्तेमाल आप इन स्टेप द्वारा कर सकते हैं:
- सबसे पहले अपनी लोन राशि दर्ज करें.
- फिर आपने अपनी अवधि को दर्ज करें.
- ब्याज दर दर्ज करें.
- जिसके बाद आपने अपनी EMI की गणना पर क्लिक करें।
Canara Bank Education Loan Customer Care Number | केनरा बैंक एजुकेशन लोन कस्टमर केयर
मेने आपको इस पोस्ट में Canara Bank Education Loan के बारे में पूरी जानकारी दे दी है, जिसके बाद आप आसानी से एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है, और अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हो।
अगर फिर भी आपको कोई एजुकेशन लोन मेने में कोई दिक्कत या परेशानी आये तो हम आपको Canara Bank से उनके हेल्पलाइन नंबर देने वाले है, जिसने आप कभी भी कॉल कर सकते हैं, कॉल एक दम फ्री हैं :
Contact Number – 1800 425 0018 / 1800 103 0018 / 1800 208 3333 / 1800 3011 3333
Canara Bank Education Loan Official Bank
Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी Canara Bank Education Loan ले सकते हैं।
तो भाइयो और बहनों आपसे हम यही आशा करते हैं, कि अगर आपको इस Canara Bank Education Loan आर्टिकल से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी।
HDFC Home Loan Kaise Le? Full Guide | एचडीएफ़सी होम लोन कैसे मिलता है? New 2023
Money View Loan kaise le? Full Guide | मनी व्यू एप्प से लोन कैसे लें New 2023
तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी एक नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏 ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.mymoneymaker.in फॉलो कर ले।