Canara Bank Car Loan
हेल्लो दोस्तों आज फिर से हम एक नए आर्टिकल यानि Canara bank car loan एक नया आर्टिकल लेके आये हैं, तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे, कि कैसे हम केनरा बैंक कार लोन ले सकते हैं, इसकी क्या क्या जरूर हैं, क्या क्या दस्तावेजो की जरूरत पड़ने वाली हैं, हम आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी देने वाले हैं, जिससे canara bank car loan से लोन लेकर अपने सपने की कार को खरीद पायें।
Table of Contents
मेरे प्यारे दोस्तों अगर आपके पास पैसों की तंगी हैं, लेकिन आपका सपना हैं, कि मेरे घर भी एक कार हों, तो अब आपको टेन्शन लेने की कोई दिक्कत नही हैं, क्योंकि हम आपको आज इस पोस्ट में canara bank car loan की A to Z इंफोर्मेशन देने वाले हैं, जिससे आप भी अपने सपनों की कार को अपने घर ला सकें, इसके जो भी लोन के लिए आवश्यकता पड़ती हैं, इस पोस्ट में वो हमने सब साँझा किया हैं।
ये भी पढ़ें –
Axis Bank Car Loan kaise le | एक्सिस बैंक कार लोन कैसे लें। Best जानकारी स्टेप बाई स्टेप New 2023
Canara Bank Car Loan Eligibility
तो आइये जानते है canara bank car loan eligibility के बारे में –
• नौकरी करने वाला, या कोई व्यापारी, या कंपनी में काम करने वाला अब कोई भी व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता हैं।
• canara bank car loan लेने के लिए लोन लेने वाले व्यक्ति की सालाना आय 3,00,000/- तक होनी चाहिए।
• और अन्य व्यक्तियों कि कम से कम सकल सालाना आय 3,00,000/- से कम होनी चाहिए।
• इसमें आपको अगर 3 साल पुरानी कार है, तो आपको कार लोन नही दिया जायेगा।
• HUF वाले लोग योग्य नही हैं।
Canara Bank Car Loan Documents Required
केनरा बैंक कार लोन डॉक्यूमेंट जो कि इस प्रकार हैं, जो नीचे दिए हुए है –
पहचान पत्र के लिए –
• आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।
• आपके 2 पासपोर्ट साईट की करेंट फ़ोटो।
• बीते हुए 3 महीने का सैलरी स्लिप
एड्रेस प्रूफ –
• पानी का बिल, बिजली का बिल, टेलीफ़ोन का बिल आदि।
• बीते हुए 6 महीने का आपका बैंक स्टेटमेंट
• बीते 3 साल का आपका इनकम टैक्स रिटर्न प्रूफ और इसके साथ फार्म-16 जमा करना पड़ेगा।
Canara Bank Car Loan NOC Online
अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) एक ऐसा कानूनी डॉक्यूमेंट है जो कार फाइनेंस कंपनी या बैंक ये दोनों कोई भी ग्राहक को देती है, जिसमें साफ़-साफ लिखा होता है, कि लोन लेने वाले व्यक्ति के पास अब कोई ऋण बकाया नहीं है।
इसमें लोग बाग़ कभी-कभी इसे “नो ड्यूज सर्टिफिकेट” कह देते है, जब आपका सारा लोन पूरा हो जाता हैं, तो आपको ये एनओसी दी जाती है।
NOC को ऑनलाइन कैसे पाये?
आप अपनी एनओसी को ऑनलाइन या अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जाए भी प्राप्त कर सकते हैं।
एनओसी ऑनलाइन करने की प्रक्रिया –
आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर यानि सड़क परिवहन पर जाके इसको ऑनलाइन कर सकते हैं, ऑनलाइन करने के लिए नीचे कुछ पॉइंट दिए है?
• सबसे पहले अपने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर को फिल करें और आगे बढे।
• जैसे ही आपको आपके गाड़ी का रजिस्ट्रेशन का विवरण दिखें तो आगे बढ़कर उसे क्लिक कर दे।
• इसके बाद अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन वाला आप्शन चुने।
• उसके बाद आपने यहाँ पर अपने गाड़ी का चेसिस नंबर के आखिरी पांच नंबर डाले।
जिसके बाद आपकी गाड़ी से अटैच मोबाइल नंबर दिखेगा।
• फिर उसमे OTP जनरेट करे और क्लिक कर दे।
• जैसे ही आप OTP भरें और उसको सबमिट करके क्लिक कर दे।
• इसके बाद आपने माय रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, और नंबर या चेसिस नंबर पर क्लिक करें।
इसके बाद ही आपको अगले पेज पर ले जायेगा जहाँ पर आपको आपके गाड़ी के रजिस्ट्रेशन संबधित सभी जानकारी दिखेगी।
• इसके बाद आपने यहाँ पर अपने लिए अपॉइंमेंट चुनें और क्लिक करके आगे बढ़े।
• जब आप आरटीओ जाना चाहते है, उसके लिए आप अपने अनुसार तारीख के सकते हैं।
• इसके लिए अभी बुक करे।
• आपने “डीएमएस” अपलोड बॉक्स पर क्लिक करे।
इनके बाद नीचे डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दे-
• फार्म-28
• जारी इंश्योरेन्स प्रमाण पत्र।
• गाड़ी का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र।
Canara Bank Car Loan CIBIL Score
आपका क्रेडिट स्कोर उस ब्याज की दर को दर्शाता हैं, जब आप कोई लोन लेते हैं, तो इसकी भूमिका काफी मानी जाती हैं, क्योंकि लोन देने से पहले आपका सिबिल स्कोर जाँचा जाता हैं।
वैसे सबसे अच्छा cibil score 900 के करीब माना जाता हैं, लेकिन जब आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक हो, तो यह आपके फाइनेंशियल जिम्मेदारी को दिखाता हैं, और इस तरह से आप जो लोन लेते है उस पर फिर कम ब्याज दर हो सकती है।
Canara Bank Car Loan Processing Fee
दोस्तों आपको यहाँ भी पता होना चाहिए कि canara bank car लोन प्रोसेसिंग फ़ीस कितनी हैं, क्योंकि अगर आप भी केनरा बैंक से कार लोन ले रहे हैं, तो आपको बैंक की जो प्रोसेसिंग फ़ीस लगती है, वह फ़ीस अमाउंट 0.25% यानि कि कम से कम राशि 1000 रूपये लेकर अधिकतम राशि 5000/- रूपये तक हो सकती है।
Canara Bank Car Loan Stamp Duty Charges
आपको बता दे canara bank car laon stamp duty charges भी उतना ही लगता हैं, जितना की आपसे processing fee ली जाती हैं।
इसके लिए आप stamp duty charges देख के घबराये नही ये दोनों सैम ही होते हैं।
Canara Bank Car Loan Interest Rate
केनरा बैंक कार लोन इंटरेस्ट रेट जो की 2023 का कुछ इस प्रकार है –
• केनरा बैंक में कार लोन के लिए ब्याज दर 7.30% से लेकर 9.90% तक साल भर के हिसाब से लिया जाता हैं।
• आपको अभी इस जरूरत बात यह भी बता दे, कि आपसे ब्याज दर आपकी कार के स्थिति पर भी निर्भर करती है।
• मान लो अगर आपने एक नई कार ली, तो उस पर इंटरेस्ट रेट यानि कि ब्याज की जो दर है, वो पुरानी कार या कमर्शियल कारो से कम ब्याज दर लगती है।
अगर आप चाहते हैं, कि आपसे ब्याज दर कम लगे तो आप बैंकों के द्वारा जब त्यौहार होता हैं, तो ये बैंक वाले काफी सारे ऑफर्स भी निकलते हैं, जब आपको पॉलिसी परिवर्तन में कुछ ब्याज दर का बदलाव देख सकते है।
Canara Bank Car Loan Interest Rate Calculator
केनरा बैंक में कार लोन के लिए ब्याज दर 7.30% से लेकर 9.90% तक साल भर के हिसाब से लिया जाता हैं।
इसके लिए हमने आपको इसमें नीचे एक कार लोन इंटरेस्ट रेट कैलकुलेटर दिया हैं जहाँ से आप अपनी लोन की किस तरह से देख सकते है आपको कितना इंटरेस्ट देना होगा।
Canara Bank Car Loan emi Calculator
केनरा बैंक कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर एक बहुत ही अच्छा और काफी यूज़ में आने वाला उपकरण है, अगर आप जब भी कोई कार ले तो आप इससे अपने हर महीने कितने रूपये भरने है यह यहाँ से जान सकते हैं, इसके लिए यह कैलकुलेटर काम में आता है, जिससे आपको अपनी महीने की कितनी किश्ते भरणी है या कितने महीने की क़िस्त बनती है ये आप जान पाएंगे।
कि ईएमआई कैलकुलेटर का यह टूल आपके लिए ये इसका यह लाभ है, कि यह परेशानी मुक्त, त्वरित और सटीक किश्त बताता है।
Canara Bank Car Loan Calculator
यह canara bank car loan कैलकुलेटर एक बहुत ही यूज़फूल टूल है, जिसकी मदद से हम अपने लोन पर लगने वाला एक्स्ट्रा पैसा जान सकते हैं, कि कितनी हमारी किश्त बनेगी, इसको हम इस कैलकुलेटर की मदद से यह जान सकते हैं, ये कैलकुलेटर हमने अपने इस पोस्ट में दिया है, जहाँ से आप अपना लोन की किश्त चेक कर सकते हैं।
Canara Bank Car Loan Interest Rate For Govt Employees 2022
यह पर सरकारी कर्मचारी को जो इंटरेस्ट रेट लिया जाता हैं, वह 8.80% से 11.95 तक ब्याज दर के हिसाब से लगता है, लेकिन इनको कार लोन का 90% तक बैंक वाले इन्हें लोन दे सकते हैं, जिसमें जीवन कर, चालान मूल्य, पंजीकरण शुल्क आदि शामिल हैं।
Canara Bank Car Loan Online Apply
• केनरा बैंक कार लोन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले canara bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
• जिसके बाद आपको वेबसाइट की home page में आपको कार लोन वाले आप्शन को देखें और क्लिक कर दे।
• उसके बाद ही आपके सामने एक अप्लाई फॉर्म खुल जायेगा, जहां पर क्लिक करके आगे बढ़े।
• फिर आपसे जो भी अप्लाई फॉर्म में जरुरी जानकारी मांगे उनको आपने भरना हैं।
• सारे विकल्प भर जाने के बाद फिर आपने सबमिट कर देना है।
• फिर आपके सारे डॉक्यूमेंट को बैंक का कर्मचारी उन्हें बेरिफाइ करें।
• अगर आपके डॉक्यूमेंट सही हुए तो उनको आगे प्रोसेस के मै भेज देगा।
Canara Bank Car Loan Account Login
आपने अपने मोबाइल में केनरा बैंक का app को डाउनलोड करके अपने अकाउंट को login करके कर सकते है, या फिर आप canara bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट को login कर सकते हैं।
Canara Bank Car Loan Status
canara bank car loan स्टेटस में आपको लगा ये पता चलता रहता हैं, कि मेरा लोन अप्लाई होने के बाद कहा पंहुचा, और अभी कितने स्टेप में मेरा लोन अप्रुल होगा, और मेरा लोन कब तक अकाउंट में आएगा, कभी पेंडिंग में तो नही चला गया इन सब को जानने के लिए आप canara bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं, या नजदीकी बैंक शाखा में जाकर भी पता कर सकते है।
Canara Bank Car Loan Details
लोन का नाम | Canara Bank Car Laon |
ब्याज दर | 7.80% हर साल से शुरुआत |
ऋणदाता | केनरा बैंक |
लोन का समय | 84 महीनें |
लोन राशि | कार की प्राइस का 90% तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 0.25%, कम से कम 1000/- रूपये, या अधिक से अधिक 5000/- |
आधिकारिक वेबसाइट | www.canarabank.com |
Canara Bank Car Loan Login
अगर आपको अपनी canara bank car loan लॉगिन करना हैं, तो आपको पहले canarabank.com पर जाना होगा, जोकि इसके ये ऑफिसियल वेबसाइट हैं, या फिर आप अपने मोबाइल में canara bank का app भी डाउनलोड करके अपने कार लोन को लॉगिन कर सकते हैं।
Canara Bank Car Loan Statement
canara bank car loan स्टेटमेंट जानने के लिए आपको जब आप अपना लोन को पूरा भर देते हैं, तो उसके सभी लेन देन को किश्त को एक साथ स्टेटमेंट के रूप देखते हैं, मतलब इसका ये रिकॉर्ड रखना पड़ता हैं, इसलिए, केनरा बैंक आपको एक व्यक्तिगत विवरण प्रदान करता है जहां पर आप अपने द्वारा जो किए गए ऋण और आपके द्वारा किए गए लेनदेन का विवरण देख सकते हैं।
canara bank car loan balance check
इसके लिए आपको अपने मोबाइल में canara bank app को डाउनलोड कर फिर उसे रजिस्टर करके अपने कार लोन का बैलेंस चेक कर सकते हैं, कि अभी आपकी कितनी क़िस्त बची हैं, और कितना अमाउंट बाकि है, इसके आप केनरा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या पास केनरा की शाखा में भी पता कर सकते है।
Canara Bank Car Loan Payment Online
canara bank car loan की पेमेंट को आप दो तरह से कर सकते हैं-
• ऑनलाइन
• ऑफलाइन
ऑनलाइन :- इसके लिए आपने केनरा बैंक के एप्लीकेशन से आप घर बैठे इसकी पेमेंट कर सकते हैं, या फिर आप केनरा बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी पेमेंट को कर सकते हैं।
ऑफलाइन :- इस पेमेंट को आप केनरा बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर अपनी पेमेंट को जमा कर सकते हैं।
Canara Bank Car Loan Prepayment Online
जब भी अगर आप canara bank car loan prepayment online की शुरुआती लोन prepayment कर रहे हैं, तो आपको बता दे कि ब्याज दर पर बचत अधिक ही सकती है, क्योंकि आपकी सभी जरुरतो के लिए आपके पास हमेशा पैसा होगा, यही आपके पास canara bank car loan से अधिक कोई लोन नही हैं, तो आप इसे समय से पहले भर सकते है, कार ऋण पर निश्चित ब्याज दर के साथ पूर्व भुगतान शुल्क लगाया जाता है।
Canara Bank Card Loan Prepayment Charges
अगर आप अपने canara bank car की लोन समय से पहले चुकाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप पर एक छोटा सा जुर्माना लगाया जा सकता है, जिसमें canara bank आपने prepayment के लिए पहले 13-24 महीने आपसे 5%, अगर 24 महीने के बाद तो आपसे 3% अलग से ब्याज लगेगा, अगर आप पहले ही पूरा लोन की राशि जमा करता है, तो आपके कार पर जो लोन है, उसकी राशि कम हो जाती हैं, लेकिन इसके भी अभी दो विकल्प है –
• आपके लोन का समय कम करें और अपनी कार की लोन की EMI अपरिवर्तित रखें।
• EMI लोन की राशि को कम करें और अपने लोन राशि के समय को समान रखें।
Canara Bank Car Loan Closure Procedure
closure procedure यह है कि जब ग्राहक 7वीं EMI अगर वो 1 वर्ष के अंदर भारत है, तो उस पर कम से कम 6% जुर्माना लगाया जाता है।
अगर यही वह 13-24 महीनों के अंदर, वह पहली EMI से उसमे जो बकाया राशि का 5% जुर्माना लगाया जाता है।
अगर यही closure procedure में ग्राहक 13-24 महीनों के भीतर अगर कोई EMI भरता है तो उसकी पहली EMI से 3% जुर्माना लिया जाएगा है।
Canara Bank Car Loan Foreclosure Charges
ज्यादातर बैंके लोन लेने की तारिख से अगर 6 महीने के अंदर फौजदारी चार्ज नही लगता है, मान लो अगर प्रीपेमेंट क्लोजेर ने 7वीं अपनी EMI से अगर 1 साल के अंदर है, तो उससे जो मूल बाकी है उस पर 6% तक का जुर्माना लग सकता है, EMI का भुगतान करने के बाद फौजदारी की अनुमति को प्रदान कर देता है, जिसके बाद कोई बैंक फौजदारी पर कोई एक्स्ट्रा जुर्माना नही लगा सकती है।
Canara Bank Car Loan Customer Care
केनरा बैंक में आप राष्ट्रीय त्यौहार छोड़ कर आप 24×7 कभी भी कॉल कर सकते है, वो भी बिल्कुल मुफ़्त में –
Toll free number :- 1800 425 0018 / 1800 103 0018 / 1800 208 3333 / 1800 3011 3333
Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी canara car loan ले सकते हैं।
किसी का भी बर्थडे खास बनाए – Best Birthday
तो भाइयो और बहनों आपसे हम यही आशा करते हैं, कि अगर आपको इस canara bank car loan आर्टिकल से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी।
तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏
ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट mymoneymaker.in को फॉलो कर लें।
2 thoughts on “Best Canara Bank Car Loan Full Guide | केनरा बैंक से कार लोन कैसे लें New 2023”