Business Loan Kaise Le
तो दोस्तों हम आपको इसमें बताएंगे कि कैसे आप अपने कारोबार के लिए Business Loan Kaise Le सकते हैं, क्योंकि जब हम अपना Business स्टार्ट करते हैं, तो सबसे पहले हमे पैसों की जरूरत पड़ती हैं, लेकिन Business तो पैसे के बिना हो ही नही सकता, और ना किसी के पास इतना पैसा होता हैं, जो अपना Business खड़ा कर सकें, तो हम आपको अपने इस आर्टिकल में यही बताएंगे, कि कैसे आप Business Loan Kaise Le ले सकते हैं, अगर आपके पास पहले से कोई व्यवसाय हैं, और आप उसको और बड़ा करने के लिए loan की जरूरत तो पड़ेगी ही।
Table of Contents
यहाँ पर आपको Loan दो तरह से मिलता हैं, सिक्योर्ड और अन-सिक्योर्ड अगर आप सिक्योर्ड लोन लेना चाहते हैं, तो आपको बैंक के पास कोई सिक्योरटी या गारन्टी देनी होती हैं, जिसके आधार पर बैंक आपको Business Loan Kaise Le देता है, अगर आप अन-सिक्योर्ड Loan ले रहे हो, तो इसमें बैंक को कोई सिक्योरिटी या गारन्टी देने की जरूरत नही हैं, Business Loan Kaise Le इसके बारे में हम आपको कुछ शर्तों के बारे में बतायेगे कैसे लोन ले सकते हैं।
किसी का भी बर्थड़े स्पेशल बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें : Best Birthday
Business Loan : कुछ मुख्य बैंके और NBFC की ब्याज दरें
अगर आप Business Loan Kaise Le लेना चाहते हैं, तो आपने इसके ब्याज दर यानि Business Loan Interest Rates देखना होगा, जिसकी जिसकी ब्याज दर 9.75%
हर साल से शुरुआत होती है, जिसके साथ-साथ अवेदककर्ता की अभी तक का क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर ही इन्हें तय किया जायेगा, जो कुछ इस तरह हैं –
बैंक/NBFC/फिनटेक | ब्याज दर (प्रतिवर्ष) | |
बजाज फिनसर्व | 9.75% – 30% प्रति वर्ष | अप्लाई करें |
एचडीएफसी बैंक | 10.00% – 22.50% प्रति वर्ष | अप्लाई करें |
IIFL फाइनेंस | 11.25% – 33.75% प्रति वर्ष | |
फ्लेक्सी लोन | 1% प्रति माह से शुरू | |
ZipLoan | 1% – 1.5% प्रति माह (फ्लैट ब्याज दर) | |
आईसीआईसीआई बैंक | 12.50% – 13.60% प्रति वर्ष | अप्लाई करें |
ऐक्सिस बैंक | 14.65% – 18.90% प्रति वर्ष | अप्लाई करें |
Indifi फाइनेंस | 15% – 24% प्रति वर्ष | अप्लाई करें |
कोटक महिंद्रा बैंक | 16% – 26% प्रति वर्ष | अप्लाई करें |
आरबीएल बैंक | 12.25% – 25% प्रति वर्ष | अप्लाई करें |
लेंडिंगकार्ट फाइनेंस | 12% – 27% प्रति माह | अप्लाई करें |
टाटा कैपिटल फाइनेंस | 19% प्रति वर्ष से शुरू | अप्लाई करें |
नियोग्रोथ फाइनेंस | 19%-24% प्रति वर्ष | अप्लाई करें |
हीरो फिनकॉर्प | 26% प्रति वर्ष तक |
Latest Avanse Education Loan kaise Le | Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले? Best 2023
Business Loan : योग्यता शर्तें
- आपका बिज़नेस कब से चल रहा है :- 1 वर्ष हो गया हैं, या उससे ज़्यादा हो गया है।
- आपने जो लोन ले रखा हैं, उसका मौजूदा बिज़नेस का सबसे कम साल का टर्नओवर 12 लाख रु. होना चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर हमेशा बैंक की तरफ से 750 से अधिक अच्छा माना जाता है
- नया लोन लेते समय आवेदक का पिछला लोन में गलती से भी कोई डिफ़ॉल्ट का कोई रिकॉर्ड उसके नाम नहीं होना चाहिए।
सामान्य आवेदक जो लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- व्यक्ति, गैर- नौकरीपेशा पेशेवर हो, और वह अपने स्टार्ट-अप और छोटे मध्यम व्यवसाय का होना चाहिए (MSME)।
- जिसके पास प्राइवेट पब्लिक हो, और जिनके पास लिमिटेड कम्पनियाँ हो, या जिनके पास पार्टनरशिप फर्म, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप और निर्माण, व्यापार या सेवा क्षेत्र की बड़ी कम्पनियाँ होनी चाहिए।
- अगर आप NGO खोलना चाहते हों, या आप को-ऑपरेटिव सोसाइटी के लिए, या किसी ट्रस्ट, CA, डॉक्टर, जैसे आर्किटेक्ट, कंपनी सेक्रेटरी, डिज़ाइनर, आदि लोग अप्लाई कर सकतें हैं।
बिज़नेस लोन लेने के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज
अगर आप बिज़नस लोन ले रहे हैं, तो आपने कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, जिसे आपको पहले से बनवाकर या निकालकर रखने पड़ेंगे, क्योंकि उनकी आपको जरूरत पढ़ने वाली हैं –
- आवेदककर्ता को KYC वाले दस्तावेज होने जरुरी हैं, जिनमें ये डॉक्यूमेंट जरूर होने चाहिए, जैसे :-आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल (जैसे बिजली बिल/ पानी के बिल) शामिल हैं।
- और आपके आज से पिछले 1 साल का बैंक स्टेटमेंट चाहिए होता हैं।
- नॉन-कोलैटरल ओवरड्राफ्ट की कॉपी, अगर ये आपके पास कोई है तो।
- इसके साथ ही आपको बिज़नेस इनकॉर्पोरेशन की कॉपी
- बैंक/ लोन संस्थान द्वारा ज़रूरी कोई अन्य दस्तावेज जो इसके साथ लग सकते हैं।
बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
अगर आप Business Loan Kaise Le नीचे दिए गए लिंक पर आप आसानी से इस तरीके से बिज़नेस लोन को आसानी से अप्लाई करें:
- आपने इसमें जो जानकारी पूछे उसको उसको सही से दर्ज करना है, जैसे :- लोन राशि, पेशा, मोबाइल नंबर, आदि जरूरतें फिल करे।
- उसके बाद अपने कुछ अन्य जानकारी भी दर्ज करनी जैसे :- नाम, जन्मतिथि, किस बैंक में आपका अकाउंट है ये आपने सही ध्यानपूर्वक देखकर फिल करना है।
- इसके बाद आपने इसमें देखना हैं, कि आपको कौन सा ऑफर देखना हैं, जिससे आप ऑफर लिस्ट को चेक करें, जो आपको सबसे अच्छा ऑफर लगे, उस ऑफर को आप चुन सकते है।
- इसके बाद आपने संबंधित बैंक का प्रतिनिधि करते हुए आपसे अन्य औपचारिकताओं के लिए संपर्क जरूर करेगा।
- आपने जो भी बैंक को जानकारी लोन के लिए दी हैं, उन डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन और बैंक की मंज़ूरी के कुछ दिनों के बाद आपको Business Loan Kaise Le लोन राशि आपके सीधे अकाउंट बैंक के खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली ये मुख्य लोन योजनाएं हैं
- PMRY: प्रधानमंत्री रोज़गार योजना
- PMEGP: प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन योजना
- CGTMSE: छोटे व्यवसायों के लिए क्रेडिट गारंटी फण्ड ट्रस्ट मुद्रा लोन योजना
- 59 मिनट में PSB लोन
- स्टैंड-अप इंडिया
- स्टार्ट-अप इंडिया
- क्रेडिट-गारंटी योजना
Business Loan लेने के फायदे
आपको Business Loan Kaise Le इसके क्या-क्या फ़ायदे आपको मिल सकते है :
- अपना नया बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
- पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।
- कम अवधि या लंबी अवधि के लिए पैसों की जरूरत है पूरी हो जाती है।
- अपने बिजनेस को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने में मदद मिलती है।
- केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी स्टार्टअप या बिजनेस लोन के लिए सपोर्ट कर रही हैं।
- पूंजी जुटाने का टेंशन कम हो जाता है।
- बिजनेस के विकास मे आप पूरा ध्यान दे पायेंगे।
More Business Loan
तो आप Business Loan Kaise Le सीख गए होंगे, जिससे आप अपने लिए ऐसे लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं, हमने अपनी वेबसाइट My Money Maker में बहुत से ऐसे लोन बता रखें हैं, जो आपके बहुत काम आने वाले हैं।
Personal Loan (पर्सनल लोन) लेने वाले अब जान लो ये नियम और शर्ते नही तो आप बुरी तरह फंसोगे- Best 2023
Best Kisan Credit Card Loan | केसीसी लोन कैसे ले Latest 2023
तो हम आपसे आशा करते हैं, कि आप अब अपने दोस्तों को भी Business Loan Kaise Le दिलवा सकते हैं।