Best BOB Car Loan complete Details In Hindi | बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे लें? New 2023

Share Now

BOB Car Loan

अब आप भी BOB Car Loan लेना चाहते हैं, तो ले सकते हैं, वैसे भी हर एक व्यक्ति चाहता है, एक अपने पसंद की कार लेना लेकिन सोचने और करने मै काफी फर्क होता है, सोचने से अगर सब मिल जाता फिर क्या ही बात थी, लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा का ये कार लोन सुविधा आपकी कार लेने की समस्या को दूर कर सकता है, और आप अपने पसंद की कार घर ला सकते हैं, वो भी कुछ ही प्रोसेस को पूरा करके, और आपको अपनी कार लेने के लिए बस इस अटिकल को ध्यान से पढना है, जिससे आपको कार लोन लेने मै आसानी हो।

Table of Contents

और आपको हमारी वेबसाइट- Www.MyMoneyMaker.in पर और भी बैंको से लोन कार लोन कैसे ले सकते हैं, उसका आर्टिकल भी आप पढ़ सकते हैं, और आपको हमारा आर्टिकल जरा भी पसंद आये तो फॉलो भी करलें, हम आपके लिए ऐसे ही जानकारी वाले आर्टिकल लाते रहते हैं, जो कि आपके जीवन को खुशहाल बना सकते हैं, और आप BOB Car Loan ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें –

Best Bank Of Baroda Personal Loan | पर्सनल लोन के लिएऑनलाइन आवेदन कैसे करे? पूरी जानकारी Latest 2023

BOB Car Loan Eligibility | बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन योग्यता

बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेने के लिए, आपको बैंक द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा करना होगा।

  • ग्राहक की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए।
  • और आपको सेवानिवृत होने तक लोन चुकाना पूरा कर लेना चाहिए।
  • अगर आपके लिए सेवानिवृत लागू नही है, तो लोन समय के लास्ट मै ज्यादा से ज्यादा उम्र 65 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन को प्रभावित करने वाले कारक-:

जब ग्राहक कार लोन लेने के लिए, आवेदन करते हैं, तो कुछ भूमिका निभाते हैं, जो आपकी योग्यता को प्रभावित करते हैं।

क्रेडिट स्कोर-: अब बैंकों मै क्रेडिट स्कोर बहुत जरूरी हो गया है, इससे पहले, की बैंक आपको पैसे उधार दे, उससे पहले बैंक यह जान लेती है, आप लोन के लिए योग्य हैं, या नहीं इसलिए बैंक आपसे सिबिल स्कोर के बारे मै पूछते हैं, कि आप पहले किस प्रकार से क्रेडिट ग्राहक रहे हैं, कम स्कोर आपकी कार लोन लेने के लिए प्रभावित कर सकता है, क्योंकि इससे बैंक यह सकती है, आप विश्वाश पात्र नहीं हैं।

BOB Car Loan Documents Required | बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेने के लिए जरूरी कागजात

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो.
  • पहचान के लिए कोई एक पहचान पत्र।
  • Voter I’d Card/ Adhar Card/ Pan Card/Driving Licence/ Passport
  • Quotation Of Car
  • Adress Proof
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप देनी होगी।
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होगी।

BOB Car Loan NOC | NOC क्या है?

जब हम BOB Car Loan से नई या पुरानी गाड़ी खरीदते हैं, तब आपको एनओसी की जरूरत पड़ती है, या फिर आप इलेक्ट्रिक किट या गैस किट रखवाते हैं, उसमे भी आपको एनओसी की जरूरत पड़ती है, और जब आप कभी दूसरे राज्य मै गाड़ी ट्रांसफर कराते हैं, या फिर अपनी गाड़ी बेचते हैं,

तब भी आपको NOC की जरूरत पड़ती है, और अगर आप भी NOC बनवाना चाहते हैं, या फिर निकलवाना चाहते हैं, तो आप

परिवहन वेबसाइट

पर जाके चेक कर सकते हैं, और आप नज़दीकी आरटीओ ऑफिस मै जाकर भी जानकारी ले सकते हैं।

BOB Car Loan Processing Fee | बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन की प्रोसेसिंग फीस

अगर आप BOB Car Loan से नई कार के लिए, लोन लेना चाहते हैं, तो उस पर प्रोसेसिंग शुल्क कम से कम 2500₹ और ज्यादा से ज्यादा 10000 रुपये ये बैंक शुल्क चार्ज करता है।

और आप अगर इस बैंक से पुरानी कार के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो उस पर प्रोसेसिंग शुल्क बराबर ही लगेगा।

BOB Car Loan Interest | बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन का ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक कार लोन के लिए आवेदन करने हेतु अपनी पात्रता जांचे, कार लोन पर ब्याज दरें नई कारों के लिए, 8.70% से 12.15% और पुरानी कारों की ब्याज दर 11.90% से 14.65% हर साल अलग- अलग होती हैं, और 25% प्रति वर्ष आवेदक की प्रोफाइल उत्पाद खंड, BOB बैंक कार लोन द्वारा ब्याज उन्यन दृष्टि कोण के आधार पर निर्भर करता है।

BOB Car Loan Interest Rate -:

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन लेना चाहते हैं, तो कार लोन लेने से पहले किसी भी बैंक की ब्याज दर को सबसे पहले जान ले, जिससे आपको लोन लेने के बाद कोई परेसानी ना हो, ब्याज दर के बारे मै नीचे बताया गया है, तो एक नजर उस पर भी डाल लें।

विशेष विवरण

ब्याज दर8.70% से 12.30%
लोन राशि₹1 करोड़ तक
कार्यकाल7 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का0.50%
कम से कम₹2,500
ज्यादा से ज्यादा₹10,000+ GST
पूर्व भुगतानशून्य

BOB Car Loan Calculator -:

बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक से कार लोन कैलकुलेटर आपके बहुत काम आता है, लोन लेने से पहले आप अपने लेने वाले लोन की ब्याज दर कैल्कुलेट कर सकते हैं, इससे ग्राहकों को ये स्पष्ट पता चल जाता है, कि हर महीने आपको कितनी किस्त भरनी होगी ब्याज सहित और ये आप निचे दिये गये, कैलकुलेटर की सहायता से जान सकते हैं।

BOB Car Loan EMI Calculator-:

  • आप ब्याज दर के आधार पर देने वाले कार लोन ईएमआई जाँचने के लिए आप बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा वसूल की जाने वाली सबसे कम ब्याज दर 9.2% है।
  • और आप 810 रुपये प्रति लाख की दर पर मासिक किस्त प्राप्त कर सकते हैं।
  • 5 साल के समय के लिए, ज्यादा से ज्यादा ईएमआई 1,043 रुपये देने हैं।
  • 2 वर्ष के समय के लिए, ज्यादा से ज्यादा देने वाली ईएमआई 2,289 रुपये है।
  • देने वाले कार लोन ईएमआई निर्धारित करने वाले लोन राशि प्री पेमेंट समय, ब्याज दर, क्रेडिट स्कोर आदि हैं।

अपनी पसंदीदा कार लेने के लिए, कार लोन लेने के इच्छुक उपभोक्ताओं के लिए, ये बात पहले जानना चाहेंगे, की लोन चुकाने के लिए, हर महीने उन्हे कितनी ईएमआई का भुगतान करना होगा, तो बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर की सहायता से ग्राहक कुछ ही समय मै भुगतान की जाने वाली ईएमआई के बारे मै जान सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा ईएमआई कैल्कुलेटर- कैसे काम करता है?

बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन ईएमआई की जाँच करने के लिए, उपभोक्ताओं को कार लोन के नीचे जानकारी को भरना होगा, जानकारी भरने के बाद ईएमआई कैलकुलेटर उपभोक्ता की कुछ ही समय मै सटीक परिणाम दे देगा।

  • लोन राशि -:
    बैंक के द्वारा दी जाने वाली लोन राशि का चयन करने के लिए, उपभोक्ताओं को आपकी लोन राशि तक पहुँचने के लिए, पॉइंटर को स्केल पर खीचना होगा, जैसे- 2 लाख रुपये, 5 लाख रुपये, और 10 लाख रुपये।
  • कार्यकाल –: आप पॉइंटर की मदद से लोन अवधी चुन लें।
  • ब्याज दर -: आपको कार लोन पर बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर को भर दें।
  • प्रोसेसिंग शुल्क-: और बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिया जाने वाला प्रोसेसिंग शुल्क भी आपको भरना होगा।
  • प्री पेमेंट-: उपभोक्ता भी चुन सकते हैं, कि वे ईएमआई की गणना प्री- पेमेंट के साथ करना चाहते हैं, या फिर उसके बिना।
  • गर आवेदक ईएमआई गणना मै पूर्व भुगतान शुल्क जोड़ना नही चाहता है, तो वह सीधा गणना पर भी क्लिक कर सकता हैं
  • अगर कोई पूर्व- भुगतान करना चाहता है, तो नीचे दी गयी जानकारी प्रदान करनी होगी।
    • पूर्व भुगतान कैसे लागू होता है।
    • पूर्व भुगतान शुल्क
    • और पूर्व भुगतान राशि
    • पूर्व भुगतान अवर्ति

ये जानकारी आपके भर देने के बाद गणना पर क्लिक करदें, उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे ग्राफ भी दिया होगा।

वर्तमान मै बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिये जाने वाले कार लोन पर ब्याज दरें, 9.75% है। तो चलिए आइये हम गणना करें कि आवेदक कई अवधियों के लिए, कितनी ईएमआई का भुगतान करना होगा, और हम प्रोसेसिंग शुल्क 2% मान के चलेंगे।

लोन राशि रुपयेब्याज दरप्रक्रमण संसाधन शुल्क2 साल के ईएमआई रूपये3साल लिए ईएमआई के लिए रुपये
10 लाख9.75%2%4603032,150
15 लाख9.75%2% 69,044 48,225
20 लाख9.75%2%92,059 64,300
25 लाख 9.75%2%1,15,07480,375

BOB Car Loan Interest Rate- 2022

अगर आप कार लोन लेने से पहले देखना चाहते हैं, 2022 मै BOB Car Loan Interest Rate कितना था, तो वो भी हम आपको बता देते हैं, तो 2022 की चौथी तिमाही के लिए, नई कार और पुरानी कारों के लिए लोन दाता प्रकार के अनुसार औसत दरें कुछ इस प्रकार हैं, कैप्टिव लोन 5.45% और (नया) 9.25% पुरानी कारों के लिए।

BOB Car Loan Apply | बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन कैसे अप्लाई करे?

  • सबसे पहले BOB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद सर्च बार से व्हीकल लोन कार लोन वाला विकल्प को चुनना है।
  • फिर इसके बाद आपको अपना फॉर्म आवेदन करने का आपशन मिल जायेगा।
  • सारी जानकारी को भरदें उसके बाद अप्लाई करदें।
  • उसके बाद आपको ग्राहक सेवा की तरफ से कॉल आयेगा और आगे का प्रोसेस उनसे जानने को मिल जायेगा।

BOB Car Loan Login-:

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन लेने के लिए, एक ऑनलाइन पोर्टल है, जो अपने ग्राहक की सेवाओं को एक विस्तरत श्रृंखला प्रदान करता है, यह आपके बैंकिंग और वित्तीय प्रबन्धित करने का एक सरल और अच्छा तरीका प्रदान करता है, यह खाता खोलने, फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान, निवेश लोन आवेदन जैसी सेवाएँ प्रदान करता है। तो आप BOB Car Loan लॉगिन के लिए, Bank Of Baroda की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके आप login कर सकते हैं, और अगर आपके नज़दीकी कोई बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा है, तो आप उसमें भी जाकर बैंक अधिकारी से मिल कर ऑफलाइन भी काम करा सकते हैं।

BOB Car Loan Status :

अगर आप BOB Car Loan Status जानना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना हैं, जहाँ आपने लोन के लिए आवेदन किया था, उसके बाद आप उस अनुभाग को देखें जो आपको आपकी लोन स्थिति की जाँच करने की अनुमति देता है, जिसे लोन ट्रैकर या लोन स्थिति कह सकते हैं, या फिर आप नज़दीकी बैंक शाखा मै जाकर बैंक प्रतिनिधि से मिलकर भी आप लोन ली स्थिति जान सकते हैं।

BOB Car Loan Customer Care | बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन कस्टमर केयर

बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के पास एक समर्पित हेल्प लाइन टोल फ्री नंबर18002584455 और18001024455 है, जिसे कार लोन से जुड़े किसी भी प्रश्न के लिए ग्राहक सेवा टीम से बात करने के लिए आप इस नंबर को डायल कर सकते हैं, और आप बैंक की नेटबैंकिंग सुविधा और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके भी आप बाकी की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

ग्राहक सेवा किसी भी संगठन का एक जरूरी हिस्सा है, जो अपने उपभोक्ताओं की पूर्ण संतुष्टि के लिए प्रयास करता है, और यह और भी जरूरी है, कि बैंक अपने उपभोक्ताओं को शिकायतों से सीधा समाधान या जानकारी प्रदान करता है, कार लोन से जुड़ी लोन जानकारी के लिए आप सोमवार से शनिवार सुबह 6:00 बजे से रात 10 :00 बजे तक ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

* बैंक ऑफ बड़ौदा मिस्ड कॉल सेवा भी प्रदान करता है, तो बैलेंस जानने के लिए, 8468 00 1111 पर मिस्ड कॉल दें।
* और आप अपने पिछले 5 टांसेक्शन का BOB मिनी स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं, इस नंबर 8468 00 1122 पर मिस्ड कॉल करके।

BOB Car Loan Statement-:

अगर BOB Bank Car Loan Statement डाउनलोड करना चाहते हैं, या देखना चाहते हैं, तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा की नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग या बैंक शाखा मै विजिट करके, अपने खाते की जानकारी तुरंत और फ्री मै देख सकते हैं, और डाउनलोड भी कर सकते हैं, लोन स्टेटमेंट जाँचने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

नेट बैंकिंग -:

* सबसे पहले नेट बैंकिंग मै लॉगिन करलें।
* उसके बाद किस्त लोन पर क्लिक करदें।
* फिर व्यक्तिगत लोन पर क्लिक करदें।
* उसके बाद अवलोकन के विकल्प पर क्लिक करदें।
* और अब आपके सामने जानकारी आ गयी होगी, इस जानकारी को देखें या डाउनलोड करें या देखें।

2. मोबाइल बैंकिंग-:

* सबसे पहले आपको मोबाइल बैंकिंग मै लॉगिन करना होगा।
* उसके बाद Car Loan Statement पर क्लिक करदे।
* अब आपके सामने लोन की जानकारी आ गयी होगी, डाउनलोड करें या देखें।

और आपके पास एक विकल्प और है, आप अपनी नज़दीकी बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मै जाकर भी बैंक स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं।

BOB Car Loan Application Form Status-:

अगर आप व्यक्तिगत रूप से काम को करना पसंद करते हैं, तो आप अपने कार लोन आवेदन की स्थिति जानने के लिए, बैंक ऑफ बड़ौदा की नज़दीकी बैंक शाखा मै जाकर, आप कार लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, फिर आपको एक लोन से जुड़ी संख्या प्राप्त होगी, जो आपको कार लोन आवेदन की स्थिति जांचने के लिए बैंक के अधिकारियों को संभावित संख्या की जरूरत होगी,

अगर आपके पास संभावित ग्राहक संख्या नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं हैं, बैंक अधिकारी आपके मोबाइल नंबर के जरिये आपके लोन स्टेट्स को ट्रैक कर सकते हैं, और आप बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी आप अपने BOB Car Loan का एप्लिकेशन स्टेट्स चेक कर सकते हैं।

How To Check BOB Car Loan Balance-:

कार लोन की बाकी की राशि प्राप्त करने के लिए, आप कार लोन कितना बाकी है ये जानने के लिए, खाता संख्या, के साथ अपनी नज़दीकी बैंक ऑफ बड़ौदा की बैंक शाखा मै जा सकते हैं, और आप टोल फ्री नंबर 18002584455 और 18001024455 पर कॉल करके भी अपना बैलेंस जान सकते हैं, अगर आप बैंक के पुराने ग्राहक हैं, तो आप बैंक की नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करके बकाया राशि जान सकते हैं।

BOB Car Loan Tracking-:

BOB Car Loan लेने के लिए, बैंक ने आपके कार लोन आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए, इसे एक सरल और त्वतरित परेसानी मुक्त प्रक्रिया बना दिया है। जैसा की पहले भी बताया गया है, और आप नीचे दिये गए विकल्पों की सहायता से स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।
1. बैंक की नज़दीकी शाखा मै जाकर।
2. और कस्टोमर केयर पर कॉल करके।

BOB Car Loan Payment Online | बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन का ऑनलाइन पेमेंट

अगर आप कार लोन EMI की पेमेंट करना तो आप ऑनलाइन या फिर BOB Car Loan एप्लिकेशन मै लॉगिन करके कर सकते हैं। जो की नीचे स्टेप्स सहित बताया गया है।

  • Step.1- आप BOB की ऑफिशियल वेबसाइट को जैसे ही ओपन करेगे।
  • Step. 2- उसके बाद चेक बॉक्स पर टिक करके वेब पेज के लिए आगे बडें।
  • Step. 3- आपकी जानकारी दर्ज करने के बाद, यह आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी को चेक करेगा।
  • Step. 4- सफल प्रमाणीकरण पर आपका लोन खाता प्रदर्शित किया जायेगा।
  • Step. 5- उसके बाद आप वो खाता चुनें जहाँ आप लोन भुगतान करना चाहते हैं।
  • Step. 6- उसके बाद राशि डालें।
  • Step. 7- फिर नेटबैंकिंग चुनें।
  • Step. 8- फिर आप उस बैंक का चयन करें, जिसके माध्यम से आप भुगतान करना चाहते हैं।

अपने भुगतान की पुष्टि करें-:

  • Step.9- फिर नेटबैंकिंग के माध्यम से अपना प्रमाणीकरण
  • जानकारी दर्ज करें।
  • Step.10- बैंक ऑफ बड़ौदा लोन खाते के प्रति अपने भुगतान को चेक करें।
  • Step.11- आपके चुने हुए खाते से ऑनलाइन डेबिट कर दिया जायेगा।
  • Step 12- उसके बाद आपको ऑनलाइन लेनदेन की जाँच करने और एक लेनदेन खाता संख्या प्राप्त होगी।

BOB Car Loan Prepayment Charges-:

अगर आप BOB Car Loan को पहले ही बंद करना चाहते हैं, तो प्री- क्लोजर 13-24 बीच किया जाता है, to पहली ईएमआई से 3% जुर्माना लिया जायेगा, बैंक ऑफ बड़ौदा पहली ईएमआई को जमा करने के बाद फौजदारी की इज़ाज़त देता है, बैंक फौजदारी पर कोई अतिरिक्त जुरमाना नहीं लिया जाता है।

BOB Car Loan ForeClosure charges-:

अगर आप BOB Car Loan को समय सीमा से पहले ही अपना लोन चुका देते हैं, तो आपकी बैंक को नुक्सान हो सकता है, आपके पहले लोन चुकाने से, आपका बैंक इस नुकसान के मुआवजे के रूप मै पूर्व भुगतान जुर्माना लगती है, और बैंक अकसर 2- 4 प्रतिशत पूर्व भुगतान शुल्क लगता है।

BOB Car Loan Customer Care Number-:

अगर आपको कार लोन से जुड़ी कोई जानकारी चाहते हैं, वो भी 24/7 निशुल्क टोल फ्री नंबर पर कॉल करके, लोन से रिलेटेड कैसी भी जानकारी प्राप्त करें।
Customer Care No. -:
* 1800223344
* 18002584455
* 18001024455

Bank of Baroda Official Website

दोस्तों आपसे उम्मीद हू, आपको हमारी ये BOB Car Loan आर्टिकल पसंद थोड़ा बहुत जरूर पसंद आया होगा, तो अगर आप ये इंफोर्मेशन पसन्द आये तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे।

किसी का भी बर्थडे खास बनाए – Best Birthday

तो मित्रों आपको इस आर्टिकल से सही जानकारी लेकर आप भी BOB Car Loan के जरिये अपने घर अपनी ड्रीम कार ला सकते हैं।

SBI Car Loan Details In Hindi 2023 | एसबीआई कार लोन कैसे ले? पूरी जानकारी

Axis Bank Car Loan kaise le | एक्सिस बैंक कार लोन कैसे लें। Best जानकारी स्टेप बाई स्टेप New 2023

ऐसी ही कार लोन से जुड़ी जानकारी के लिए, हमारी वेबसाइट- My Money Maker को फॉलो कर लीजिये और अपने दोस्तों के साथ साझा भी करें।

error: Content is protected !!