Best Premium Credit Card In India | भारत के बेस्ट प्रीमियम क्रेडिट कार्ड | New 2024

Share Now

Best Premium Credit Card In India

नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल मैं Best Premium Credit Card In India के बारे में बताने वाले हैं, अगर आप प्रीमियम कार्ड कार्ड ख़ोज रहे हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं, यहां पर हम आपको बताएंगे भारत के बेस्ट सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड कौन से हैं, उनकी फीस, विशेषताएं, ऑफर क्या है , जिससे आप उनमें तुलना करके अपने लिए बेहतर क्रेडिट कार्ड चुन सकें।

पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो यहां देखें तरीके :- Crypto Pack

बेस्ट सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड | Best Premium Credit Card In India

नीचे दी गई सूची मैं HNI (हाई नेट वर्थ) वाले व्यक्तियों के लिए कई बैंको के बेस्ट सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के बारे मैं बताया गया है।

क्रेडिट कार्डवार्षिक फीस (टैक्स की छोड़कर)विशेषताएं
HDFC बैंक इन्फिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन₹12500दुनियांभर मैं अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस, फ्री गोल्फ जेम्स, अच्छे खासे रिवार्ड्स प्रोग्राम
SBI ऑरम क्रेडिट कार्ड₹10,000अनलिमिटेड इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस, हर तीन महीने मैं 4 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस, हर तीन महीने मैं 1 डोमेस्टिक एयरपोर्ट स्पा एक्सेस
एक्सिस रिजर्व क्रेडिट कार्ड₹ 50,000प्रति वर्ष 4 लक्जरी एयरपोर्ट ड्रॉप और पिक अप अनलिमिटेड डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस, इंटरनेशनल खर्चों पर दोगुने रिवार्ड्स
डाइनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड₹ 10,000150 रु. खर्च करने पर 5 रिवार्ड पॉइंट्स पार्टनर बॉन्ड्स पर 10 गुना रिवार्ड पॉइंट्स, वीकेंड डाइनिंग पर 2 गुना रिवार्ड्स
इंडसइंड बैंक लीजेंड क्रेडिट कार्डशून्यएक्सीलेंट रिवार्ड्स प्रोग्राम, प्रायोरिटी पास मेंबरशिप
सिटी प्रिस्टीज क्रेडिट कार्ड₹20,000प्रिविलेज्ड गोल्ड सेशंस रिवार्ड्स को एयर माइल्स मैं बदलने की सुविधा
स्टैंडर्ड चार्टर्ड वीजा इंफिनिट क्रेडिट कार्डशून्यअंतर्राष्ट्रीय खर्च पर 5 गुना रिवार्ड, 4 कंप्लीमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस

भारत मैं करीबन सभी प्रमुख बैंक की सूची मैं न्यूनतम एक ऐसा प्रीमियम क्रेडिट कार्ड अवश्य शामिल होता है, जो हाई नेट वर्थ व्यक्तियों के आश्यकताओं की ध्यान मैं रखकर बनाया गया होता है, सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड सभी कैटेगरी मैं अच्छे खासे फायदे प्रदान करते हैं, लेकिन वो इसके लिए सालाना फीस भी ज्यादा वसूलते हैं, इसलिए भारत मैं टॉप सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के बारे मैं बात करने से पहले प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के बारे मैं 3 जरूरी फैक्ट्स के बारे मैं जानते हैं।

सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के बारे मैं 3 जरूरी बातें | Best Premium Credit Card In India

  1. हर व्यक्ति इस सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड को नहीं के सकता है।
  2. इन क्रेडिट कार्ड्स पर काफी ज्यादा सालाना फीस (10,000 रु. से 20,000 रु.) ली जाती है, कभी कभी ये शुल्क 50,000 रु. से भी अधिक हो सकती है।
  3. सामान्य क्रेडिट कार्ड के मुकाबले प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स पर विशेष फायदे प्राप्त होते हैं।

HDFC बैंक इनफिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन

इसके लिए उपयुक्त: रिवार्ड, लाउंज एक्सेस, और एयर मील

सालाना फीस

  • 18 अक्टूबर 2021 से पहले लिए गए क्रेडिट कार्ड के लिए, 10,000 रुपए + टैक्स (8 लाख रुपए या ज्यादा खर्च करने पर माफ)
  • Infinia क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन के लिए: 12,500 रु. + टैक्स (10 लाख रुपए या ज्यादा खर्च करने पर माफ)

यह एक इनवाइट – ओनली क्रेडिट कार्ड है

एचडीएफसी बैंक इनफिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन बाजार मैं सबसे अच्छे प्रीमियम क्रेडिट कार्डों मैं से एक है, इसके फायदे नीचे दिए गए हैं।

  • फ्री प्रायोरिटी पास मेंबरशिप और देश विदेश मैं इसके लाउंज मैं कभी भी जा सकते हैं।
  • 2% की काम फॉरन करेंसी मार्क अप फीस (जीएसटी अलग से लागू)
  • भारत और विदेशों मैं चुनिंदा गोल्फ कोर्स में अनलिमिटेड फ्री गोल्ड गेम्स
  • 1 वर्ष की क्लब मैरियट मेंबरशिप का वेलकम बिनिफिट (इस मेंबरशिप के तहत उनके होटलों में डाइनिंग और रुकने पर 20% की छूट मिलती है)
  • फ्यूल को छोड़कर रिटेल पर प्रति 150r रुपए खर्च करने पर 5 रिवार्ड प्वाइंट, HDFC स्मार्टबॉय के जरिए से ट्रैवल और शॉपिंग पर किए गए खर्च पर 10 गुना और डाइनिंग संबंधी खर्च पर 2 गुना रिवार्ड प्रदान किए जाते हैं।
  • 3 करोड रुपए तक का हवाई दुर्घटना मृत्यु कवरेज
  • 50 लाख रुपए का मेडिकल इमरजेंसी कवर
  • 9 लाख रुपए तक का क्रेडिट शील्ड कवर
  • टॉप शहरों के प्रीमियम रेस्टोरेंट में गुड़ फूड ट्रेल डाइनिंग प्रोग्राम का फायदा उठाएं।
  • भारत मैं सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% की फ्यूल सरचार्ज छोट 400 और 1 लाख रुपए के बीच किए गए ट्रांजेक्शन पर मान्य।

SBI ऑरम क्रेडिट कार्ड | Best Premium Credit Card In India

इसके लिए जरूरी: ट्रैवल और रिवार्ड्स
सालाना फीस: 10,000 रुपए (1 वर्ष मैं 12 लाख या उससे ज्यादा के खर्च पर फीस माफ)

यह एक इनवाइट – ओनली क्रेडिट कार्ड है

SBI ऑरम क्रेडिट कार्ड हाई नेट वर्थ वाले व्यक्तियों के लिए एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है, इस कार्ड की सालाना शुल्क बहुत ज्यादा है, लेकिन यह कई तरह के फायदे भी प्रदान करता है, जो नीचे उल्लिखित हैं।

  • वेलकम बेनिफिट के रूप मैं 40,000 रिवार्ड प्वाइंट जिनका मिली 10,000 रुपए होता है।
  • माइलस्टोन बेनिफिट: 1 लाख रुपए के मासिक खर्च पर 1500 रुपए का टाटा क्लिक वाउचर, 5 लाख रुपए के वार्षिक खर्च पर 5,000 रुपए का LUXE वाउचर, 10 लाख रुपए के वार्षिक खर्च पर 10,000 रुपए का ताज वाउचर।
  • 100 रुपए खर्च करने पर 4 रिवार्ड प्वाइंट।
  • आप रिवार्ड पॉइंट्स का उपयोग फ्लाइट टिकट ई गिफ्ट वाउचर खरीदने और होटल बुक करने के लिए कर सकते हैं।
  • प्रति महीने 1,000 रुपए तक के फ्री मूवी टीकत्ज एक ट्रांजेक्शन मैं सिर्फ दो टिकट क्लेम कर सकते हैं।
  • प्रति महीने मैं 4 डोमेस्टिक लाउंज विजिट।
  • अनलिमिटेड इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस
  • 1.99% की काम फॉरन करेंसी मार्क अप शुल्क
  • फ्लाइट टिकट कैंसल करने पर फायदा: रिफंडेबल टिकट पर 3,500 रुपए हर टिकट का कवरेज, नॉन रिफंडेबल टिकट पर 3,00p रुपए हर टिकट पर कवरेज।

एक्सिस रिजर्व क्रेडिट कार्ड | Best Premium Credit Card In India

इसके लिए उपयुक्त: ट्रैवल और लाइफस्टाइल
सालाना शुल्क; 50,000 रुपए ( पिछले वर्ष 25 लाख रुपए खर्च करने पर शुल्क माफ)

यह एक इनवाइट ओनली क्रेडिट कार्ड है:

एक्सिस रिजर्व क्रेडिट कार्ड एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है, जो मजेदार फायदे प्रदान करता है, इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग शुल्क 50,000 रुपए तक है, इस कार्ड के प्रमुख लाभों के बारे मैं नीचे लिखा है।

  • प्रति वर्ष 4 बार एयरपोर्ट ड्रॉप और पिकअप
  • अनलिमिटेड डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस
  • प्रायोरिटी पास मेंबरशिप के साथ अनलिमिटेड इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस
  • क्लब मैरियट एशिया पैसिफिक मेंबरशिप: खानपान पर 20% की छूट, एशिया पैसिफिक और भारत के पार्टिसिपेंटिग मैरियट होटल्स मैं 20% की छूट (वेकेंड रेट्स पर)
  • पोस्टकार्ड होटल्स पर 15% की बचत
  • भारत के बेस्ट गोल्फ कोर्सों मैं प्रति साल 50 गोल्फ राउंड
  • Book My show पर ऑफर्स: 1 टिकट खरीदने पर 1 टिकट फ्री, 1 टिकट खरीदें ओर दूसरी टिकट पर 500 रुपए तक की छूट ( प्रति महीने ज्यादातर 5 बार), 1 नॉन मूवी टिकट खरीदें ओर दूसरी टिकट पर पाएं 1000 रुपए का डिस्काउंट (प्रति महीने ज्यादा से ज्यादा 5 बार)
  • प्रीमियम रेस्टोरेंट में Eazy Dinner प्राइम मेंबरशिप के साथ 25% की बचत
  • 200 रुपए खर्च करने पर 15 एज रिवार्ड पॉइंट्स
  • अंतर्राष्ट्रीय खर्च पर दोगुने रिवार्ड्स
  • 1.5% की फॉरन करेंसी मार्क अप शुल्क
  • कैश विड्रॉल चार्ज : शून्य
  • 400 रुपए से 4000 रुपए तक के फ्यूल ट्रांजेक्शन पर 1% की फ्यूल सरचार्ज छूट
  • 4.5 करोड़ रूपए एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर।

स्टैंडर्ड चाटर्ड प्रायोरिटी वीजा इनफिनिट | Best Premium Credit Card In India

इसके लिए उपयुक्त: रिवार्ड
सालाना शुल्क: शून्य
कम से कम वार्षिक इनकम: आवेदन के समय बताई जाएगी।

स्टैंडर्ड चाटर्ड प्रायोरिटी वीजा इनफिनिट एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है, जिस पर काफी तरह के रिवार्ड मिलते हैं, यह कार्ड स्टैंडर्ड चाटर्ड प्रायोरिटी बैंकिंग क्लाइंट्स को दिया जाता है, इस क्रेडिट कार्ड के साथ आप द गुड लाइफ प्रोग्राम के तहत ट्रैवल, इंश्योरेंस, डाइनिंग जैसे काफी सारे लाइफस्टाइल फायदे प्राप्त कर सकते बैंक इस कार्ड के कुछ खास फीचर्स के बारे मैं नीचे लिखा है।

  • 100 रुपए के अंतर्राष्ट्रीय खर्च पर 5 गुना रिवार्ड प्वाइंट
  • रिटेल फैशन मैं 100 रुपए के खर्च पर 5 गुना रिवार्ड प्वाइंट
  • अन्य खर्च पर 2 गुना रिवार्ड प्वाइंट
  • प्रति तीन महीने मैं चुनिंदा एयरपोर्ट्स मैं 4 डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस
  • प्रायोरिटी पास मेंबरशिप के साथ विश्वभर के 1000 एयरपोर्ट लाउंज मैं एक्सेस वो भी नामत्र शुल्क के साथ
  • 1.2 करोड़ रुपए का ओवरसीज एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर और 25000 अमेरिकी डॉलर का मड़िकाल इंश्योरेंस

FAQ Best Premium Credit Card In India

Q. प्रीमियम कार्ड क्या होता है?

Ans. प्रीमियम कार्ड के माध्यम से आप गोल्फ कोर्स, एयरपोर्ट लाउंज, बेस्ट स्पा में डिस्काउंट, डाइनिंग मैं छूट सस्ती होटल टिकट सुविधाएं ले सकते हैं।

Q. किस क्रेडिट कार्ड की लिमिट सबसे ज्यादा है?

Ans. चेज सैफायर प्रेफर्ड कार्ड।

Q. क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?

Ans. 15000 रुपए हर महीने।

तो दोस्तों इस आर्टिकल (Best Premium Credit Card In India) को यहां तक पढ़ने के बाद मैं अपने जान लिया है, तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।

More About Credit Card

यह भी पढ़ें:-

SBI Cashback Credit Card Eligibility : एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड की पात्रता जाँचे Best 2024

HDFC Millennia Credit Card Charges : एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के चार्जेस और जानकारी Latest 2024

Kisan Credit Card Apply Online SBI : एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें? Best 2024

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Best Premium Credit Card In India को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे आपने शेयर भी किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!