Best Bank Of Baroda Personal Loan | पर्सनल लोन के लिएऑनलाइन आवेदन कैसे करे? पूरी जानकारी Latest 2023

Share Now

Bank of Baroda Personal Loan

मेरे प्यारे दोस्तो Bank Of baroda Personal Loan 20 लाख रुपये तक का देता है, जिसकी ब्याज प्रतिशत 10.90% हर साल से शुरू होती है, और इसका समय 7 साल तक है, यह बैंक पेंशन खाताधारकों को 12.00% हर साल की ब्याज प्रतिशत पर पेंशन लोन देती है, (Bank Of Baroda Personal Loan Kaise le) या फिर बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करें, आप नीचे लिखे गए लेख मै जान सकते हैं।

Bank of Baroda Personal Loan App Download

Table of Contents

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के प्रकार-: Types Of Bank of Baroda Personal Loan

यहा हमने नीचे कुछ लोन के प्रकार बताए है, जिनके तहत Bank Of Baroda लोन देता है। आप अपनी सुविधा अनुसार देख ले। की आप कौन से प्रकार के अंतर्गत आते है।

बड़ौदा पर्सनल लोन-:

  • उद्देश्य-: जोखिम भरे कामों के लिए किसी काम को छोड़कर किसी भी काम के लिए लोन राशि
  • अधिकतम-: 15 लाख रुपये तक ( मेट्रो और शहर के लोग) ।
    15 लाख रुपये (अर्धनगरीय और ग्रामीण) ।
  • न्यूनतम-: 1 लाख रुपये तक (मेट्रो और शहर के लोग) ।
    50000 रुपये तक (अर्धनगरीय और ग्रामीण)।
  • अवधी-: 48 से 60 महीने।

बड़ौदा पर्सनल लोन कोविड- 19

  • उद्धेश्य-: कोविड -19 की बजह से उतपन्न किसी भी अर्थिक जरूरत को पूर्ण करने के लिए।
  • लोन राशि-: कम से कम- 25000 रुपये।
  • ज्यादा से ज्यादा- 5 लाख रुपये।
  • अवधी- 5 साल तक

पेंशनर के लिए बड़ौदा लोन-:

पेंशनर द्वारा जोखिम भरे कामो को छोड़कर, अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए ये लोन ले सकते हैं।

प्री अप्रोवड पर्सनल लोन-:

  • उद्देश्य-: कोविड- 19 की बजह से उपजी किसी भी आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए।
  • लोन राशि-: 5 लाख रुपये तक।
  • अवधी-: 5 साल तक

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की ब्याज दरें | Bank of Baroda Personal Loan Interest Rate -:


सबसे जरूरी होता है, ब्याज प्रतिशत तो आपको बात दें, की कि बैंक ऑफ बड़ौदा से अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो पर्सनल लोन पर लगने वाला ब्याज प्रतिशत कम से कम 9.35% से लेकर ज्यादा से ज्यादा 15. 60% सालाना तक जाता है।

ग्राहक के प्रकार के हिसाब से ब्याज दर (प्रतिवर्ष):-

कैटेगरी A-: ( प्राइवेट/पब्लिक)

कर्मचारी, ट्रस्ट, LLP, इंस्योरेंश एजेंट गैर – नोकरीपेशा प्रोफेशिनल और 14.65% से18.25% बिजेनेस करने वाले) जिनका किसी अन्य बैंक मै एकाउंट है।

कैटेगरी B-: (प्राइवेट/पब्लिक)

कर्मचारी, ट्रस्ट, LLP, इंश्योरेंस एजेंट, गैर- नोकरिपेशा प्रोफेशिनल और 12.65% से 16.25% बिजनेस करने वाले लोग) जिनका बैंक ऑफ बड़ौदा मै खाता है।

कैटेगरी C-: सिल्वर: Employees of

केंद्र/राज्य/सरकार /पियेसयु/ स्वायत्त/ निकाय/ लिस्टेड पब्लिक लिमिटेड 11.90% से 16.25% कंपनी जिनकी एक्स्टर्नल रेटिंग “A” और उससे ज्यादा है/ जॉइंट सेक्टर उंडरटेकिंग & राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के शैक्षणिक संस्था के कर्मचारी जिनका किसी अन्य बैंक मै सेलरी अकाउंट है

गोल्ड-: टार्गेट ग्राहक जिनके बारे मै

सिल्वर कैटेगरी मै बताया गया है, 11.40% से 16.25% हालाँकि, बैंक मै सेलरी एकाउंट होना चाहिए।

सरकारी कर्मचारी/ रक्षा कर्मचारी

बैंक ऑफ बड़ौदा मै ब्याज 10.90% से 11.40% है जिनका सेलरी अकाउंट है, स्कीम कोड SB 182 & 186 के तहत

लोन प्रोडक्ट ब्याज दर (प्रति वर्ष)

  • पेंशनर के लिए बड़ौदा लोन 12.00%
  • प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन 12.40% से 16.00%

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर-: Bank of Baroda Personal Loan EMI Calculator

आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने से पहले उसकी EMI जान लें, इस तरह आपको पता चल जायेगा की आपको कितने लोन के पैसे लेने पर कितनी EMI देनी पड़ेगी, नीचे दिये गए माई मनी मेकर के EMI कैलकुलेटर मैं मांगी गयी जानकारी भरें और तुरंत EMI जानें।

पर्सनल लोन EMI कैल्कुलेटर-:

पर्सनल लोन EMI कैल्कुलेट करें-:

Monthly EMI Total amount payble
8,534.95₹ – 7,16,935.90 ₹
Principal Amount Total Intrests Payble
5,00,000 ₹ – 2,16,935.90 ₹

Bank of Baroda Personal Loan Cibil Score:

Bank Of Baroda Personal Loan Cibil Score लोन अगर आप लेना चाहते हैं, तो उसके लिए सिबिल स्कोर का सही होना बहुत जरूरी है, तो आप यहाँ से देख सकते हैं, सिबिल स्कोर क्या है, या पर्सनल लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर का कम है। Cibil Score या Credit Card स्कोर जारी किया जाता है,लेकिन आपको पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर 750 से कम नहीं होना चाहिए, और वही आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा है, तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा है, और बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन लेने के लिए, कम से कम सिबिल स्कोर 701 है। और आपकी जानकारी के लिए बता दें, सिबिल स्कोर क्यों जरूरी है।

Why is a CIBIL Score Important while Applying for A Personal Loan?

पर्सनल लोन आवेदन करते समय सिबिल स्कोर के अच्छे होने से लोन मिलने मै आसानी हो सकती हैं, और आप इन चीजों को ध्यान मै रखे। जैसे- क्रेडिट स्टेट्स, अधिकतम लिमिट, कम ब्याज दर, ज्यादा समय के लिए, कम से कम काग़ज़ों का काम, जल्दी से जल्दी बैंक अकाउंट मै ट्रांसफर कर दिया जायेगा, इन सारे ऑपशन को आप ध्यान से पढलें लोन लेने मै आसानी होगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें-: Bank of Baroda Personal Loan Eligibility-:

  1. कम से कम आयु-: 21 साल
  2. ज्यादा से ज्यादा आयु-: नौकरीपेशा के लिए: 60 साल
  3. गैर- नौकरीपेशा के लिए: 65 साल
  4. सरकारी निकायों और खुद की कंपनियों के कर्मचारी जो कम से कम एक साल से काम कर रहे हों।
  5. प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों, प्रोपराइटरशिप फर्मों, ट्रस्टो और पार्टनरशिप फर्मों मै काम करने वाले कर्मचारी जिनके पास कम से कम एक साल का अनुभव हो।
  6. NRI/ PIO और स्टाफ के लोग ये लोन नहीं ले सकते हैं।
  7. न्यूनतम पिछले 2 साल मै बिजनेस मै बीमा एजेंट।
  8. गैर- नौकरीपेशा लोग जिनका कम से कम एक साल से बिजनेस चल रहा हो।
  9. गैर- नोकरिपेशा लोग पेशेवर जैसे डॉक्टर, इंजिनियर, कंपनी सेक्रेटरी, आर्किटेक्ट, इंटीरियर, डिजाईनर आदि जिनका काम कम से कम 1 साल से चालू हो।

Bank Of Baroda Personal Loan : Bank of Baroda Personal Loan Documents Required (जरूरी दस्तावेज)-:


बैंक ऑफ बड़ौदा लोन का फायदा उठाने के लिए जिन डॉक्यूमेंटस की जरूरत पड़ती है, वे निम्नलिखित हैं।

  • पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भरा हुआ लोन एप्लिकेशन फॉर्म , इसके साथ ही फॉर्म 135 को भी सबमिट कराना होगा, जिसमें देनदरियों और संपति का ब्यौरा हो।
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और अप्डेट की हुई पासबुक।
  • पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंसलाइसेंस, पासपोर्ट, आदि आपकी कंपनी द्वारा जारी एप्लायी आईडी, प्रैक्टिस सर्टिफिकेट और CFAI, ICAI, ICWA जैसे पेशेवर निकायों द्वारा जारी पहचान डॉक्यूमेंट।

नौकरी पेशा आवेदकों के लिए:

बैंक ऑफ बड़ौदा के पिछले 6 महीने के खातखाता स्टेटमेंट/ पिछले 3 महीने की सेलरी स्लिप।

गैर- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए-:

  • पिछले एक साल के आय का टैक्स रिटरन ।
  • पिछले 1 साल के फायदे और नुकसान स्टेटमेंट, इनकम कंप्युटेशन और बैलेंस शीट।
  • इनकम टैक्स चालान/ क्लीयरेंस सर्टिफिकेट/ आईटी असेसमेंट/ टीडीएस सर्टिफिकेट ( फॉर्म 16ए)/ फॉर्म 26 एएस ।
  • व्यवसायिक प्रमाण-: रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, गुमास्ता लाइसेंस, सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन, आदि।

Bank of Baroda Personal Loan Online Apply

बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपये तक ले सकते है, बहुत ही सरल तरीके है, Bank Of Baroda से लोन लेने के, अन्य बैंको के मुकाबले बहुत ही का समय मैं पर्सनल लोन उपलब्ध कराता है।

जानिए बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे लें, कैसे अप्लाई कर सकते हैं, प्रोसेसिंग चार्ज कितना लगता है, डॉक्यूमेंट कौन कौन से लगेंगे, और कौन कौन से लोग इस लोन को ले सकते हैं।

Bank of Baroda Personal Loan Eligibilty-:

आवेदक की आयु-:

आवेदक की आयु सबसे जरूरी कारकों मै से एक है, जिसे बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ध्यान मै रखा जाता ही, बैंक ऑफ बड़ौदा कम से कम 21 साल की उम्र वाले लोगों के लिए पर्सनल लोन देता है, उनके पास ग्राहक की आयु की ऊपरी सीमा भी है जो आवेदक के रोजगार पर निर्भर करता है।

क्रेडिट स्कोर-:

ग्राहक का क्रेडिट स्कोर उसकी योग्यता का एक सही संकेत है, आमतौर पर 750 या उससे उससे ज्यादा का क्रेडिट स्कोर एक अच्छा क्रेडिट स्कोर माना जाता है, अधिकांश बैंक जरूरी मानदंडों मैं से एक रूप मै क्रेडिट स्कोर की एक विशेष श्रेडी का भी उल्लेख करते हैं, यदि किसी ग्राहक के पास आवश्यकता के अनुरूप क्रेडिट स्कोर है, तो उसके लिए लोन आवेदन मान्य कराना सरल हो जाता है।

आवेदक की आय का स्तर -:

अधिकांश बैंको मै पर्सनल लोन के लिए बहुत ही कम आय मानदंड होता है। हालाँकि, ग्राहक के पास आय का एक स्थिर और नियमित स्रोत होना जरूरी है, इन्ही के आधार पर लोन राशि तय की जाती है, उधर्करता की आय उस लोन राशि को भी प्रभावित करेगी, जिसके लिए वह योग्य होगा, ज्यादा मासिक आय वाले ग्राहकों को ज्यादा राशि का लोन दिये जाने की सम्भावना बड़ जाती है।

आवासीय स्थिति-:

ग्राहकों की आवासीय स्थिति भी एक जरूरी कारक है, जिसे व्यक्ति की पात्रता की पुष्टि करते समय ध्यान मै रखा जाता है, ज्यादातर मामलों मै, पर्सनल लोन लेने के लिए, पात्र होने के लिए आवेदक को भारत का निवासी होना जरूरी है।

आवेदक का कार्य अनुभव-:

चाहे आवेदक एक नियोजित व्यक्ति हो, या एक बिजनेसमेन व्यक्ति हो, एक बीमा एजेंट हो, या एक स्वरोजगार पेशेवर हो, बैंक ऑफ बड़ौदा ने उन सभी के लिए एक विशेष आवश्यकता निर्धारित की है, आवेदक को बैंक के निर्धारित मानदंडों के अनुसार मानदंड पूरा करना जरूरी है।

आवेदक के रोजगार की स्थिति-:

आवेदक को रोजगार के प्रकार के लिए निर्धारित संबंध मै बैंक की जरूरत को पूरा करना होगा,

Bank of Baroda Personal Loan Processing Fee : फीस और चार्जस-:

  • प्रोसेसिंग फीस- लोन राशि का 2%, न्युनतम 1000 रुपये और अधिकतम 10000 रुपये+ जिएसटी
  • दंडनात्मक ब्याज-अतिदेय राशि पर 2%
  • चेक/ईसीएस बाउंस बचत खाता चेक या शुल्क ईसीएस के लिए हर बार 100 रुपये चालू खाता चेक या ईसीएस के लिए हर बार 200₹
  • पूर्व भुगतान/ फोरक्लोजर शुल्क- NILL

Bank of Baroda Personal Loan Foreclosure Charges | बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन को प्रीक्लोज़ करने के क्या लाभ हैं?

बैंक ऑफ बड़ौदा के पर्सनल लोन के मौजूदा उधरकरता बची हुई लोन राशि की प्रीपेमेंट करके आसानी से अपनी देने वाली ब्याज पर बचत कर सकते हैं, जिनका भुगतान उन्होंने पूरी लोन अवधी के दौरान लोन जारी रखने पर करना होता है, जैसे- कोई ग्राहक 8% हर साल की ब्याज प्रतिशत पर 5 साल तक की अवधी के लिए 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन लेता है, तो EMI 40,553 रुपये होगी, और कुल ब्याज प्रतिशत 4.33 लाख रुपये होगी, यदि उपभोक्ता लोन लेने के 1 साल बाद बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन को फोरक्लोज करना चाहता है, तो ब्याज लागत पर, 2.85 लाख रुपये तक की बचत हो जायेगी।

यदि वही उपभोक्ता समान लोन समय और ब्याज प्रतिशत 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेता है, तो उसे 20,276 रुपये की EMI का भुगतान करना पड़ेगा, और ब्याज प्रतिशत पर कुल 2.16 लाख रुपये की बचत होगी। अगर वह व्यक्ति पर्सनल लोन लेने के एक समय बाद बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन को फोरक्लोज करना चाहता है, तो उसकी ब्याज लागत पर 1.42 लाख रुपये की कुल बचत हो जायेगी।

ज़ीरो प्रीक्लोज़र फीस-:
जैसा की बैंक ऑफ बड़ौदा फ्लोटिंग ब्याज प्रतिशत पर पर्सनल लोन देता है, इसलिए बकाया लोन के पैसे पर कोई फोरक्लोज़र फीस नहीं ली जाती है।

Bank Of Baroda Personal Loan Process-:

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन आपकी सभी आर्थिक जरूरतों का आसान समाधान प्रदान करते हैं,चाहे आपके परिवार मै किसी मैडिकल इमर्जेंसी के लिए पैसों की जरूरत हो तो, आप पर्सनल लोन आपकी सभी जरूरतो को पूरा कर सकता है, पर्सनल लोन के बहुत से प्रकार के क्रेडिट पर कई फायदे हैं, जैसे क्रेडिट कार्ड दोस्तों, परिवार के सदस्यों या अधिकांश वेतनभोगी व्यक्ति, स्व नियोजित और पेशेवर लोग लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, बैंक ऑफ बड़ौदा आकर्षक ब्याज प्रतिशत, कम से कम डॉक्युमेंट और त्वरित प्रोसेसिंग के साथ आपको पर्सनल लोन देता है, जो की मार्केट मै उपलब्ध उत्कृष्ट मै से एक है।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल पोर्टल पर लोगिन कैसे करें-:
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए नीचे दिये गए विकल्पों का पालन करें।

  • बैंक ऑफ बड़ौदा की अधिकारक वेबसाइट पर जाये।
  • पेज के ऊपर आपको Login मिल जायेगा उसपे क्लिक करदें।
  • अपने User ID और Password का इस्तेमाल करें।

Personal Loan Status की जाँच कैसे करें | Bank of Baroda Personal Loan Status Kaise Check Kre


Bank Of Baroda Personal Loan आवेदन स्थिति की जाँच करने के लिए नीचे दिये गए विकल्पों को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाए, फिर आप वहाँ से चेक कर सकते हैं।
  • अब “Loan Application Status Tracker” पेज पर चले जाये।
  • उसके बाद अपना प्रस्ताव पावती आईडी या संदर्भ संख्या दर्ज करें।
  • नीचे दिये गए कैप्चा कोड सही से दर्ज करें।
  • लोन आवेदन की स्थिति चेक करने के लिये Track Application पर क्लिक करदें।
  • आपके लोन की स्थिति आपकी स्क्रीन पर अब आपको दिख जायेगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन कॉस्टमर केयर नम्बर-: Bank of Baroda Personal Loan Customer Care Number


बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन से जुड़ी किसी भी परेसानी या समस्या के लिए आप नीचे दिये गए, कॉस्टमर केयर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

  • टोल फ्री नंबर-: 1800-258-4455 / 1800-102-4455
  • शाखा का दौरा-: अपनी परेसानी का हल पाने के लिए आप नज़दीकी बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा मै भी जा सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए पात्रता मापदंड-:


Bank Of Broda Personal Loan लेने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना पड़ेगा।

  • उम्र -: ग्राहक की आयु कम से कम 21 saal और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए।
  • रोजगार-: नौकरी करने वाले और बिजनेसमैन दोनों ही इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

व्यवसायिक कार्यकाल-:

  • नौकरी करने वाले लोगों को कम से कम एक साल तक काम करना चाहिए।
  • बिजनेस करने वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा एक साल के लिए एक खुद का बिजनेस होना चाहिए।
  • बीमा एजेंट कम से कम 2 साल से व्यवसाय मै होना चाहिए।
  • क्रेडिट स्कोर-: ग्राहक का क्रेडिट स्कोर 750 या उससे ज्यादा होना चाहिए, अपना क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Bank of Baroda Personal Loan Website

अगर आप बैंक ऑफ बरौड़ा की वैबसाइट visit करना चाहते है। साथ ही साथ चाहते है कि और अधिक जानकारी लेकर अपना काम ऑनलाइन खुद से ही करा लिया जाये। वो भी बैंक ऑफ बरौड़ा कि official साइट से तो हम नीचे लिंक दे रहे है। उस पर क्लिक करेक आप साइट visit कर सकते है।

Bank Website


उम्मीद है आप सभी को ये पोस्ट और लोन की जानकारी पसन्द आयी होगी, तो ऐसे ही और भी लोन से जुड़ी जानकारी आपको मिल जायेगी हमारी वेबसाइट- WWW.MyMoneyMaker.In पर तो जल्दी से फॉलो कर लिजिये।

Paytm Loan Important Link

Join Telegram LinkJoin WhatsApp Group
Bank of Baroda Official WebsiteClick Here
Marksheet Loan Kaise LeClick Here
Bank of Baroda Personal Loan Helpline Number18002584455/18001024455

NOTE:-  केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई और पुरानी सारी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपको हमारी Website My Money Maker के माध्यम से आप तक पहुंचाते रहेंगे इसलिए कृपा करके हमारी वेबसाइट mymoneymaker.in को फॉलो करना ना भूलें।

अगर आपको सच में यह आर्टिकल बहुत ज्यादा पसंद आया है तो इसे आप अपने दोस्तो और रिश्तेदार को Share जरूर करें। आपने इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ा इसके लिए आपको दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद.

अगर आप हमने जुड़ना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए लाल घंटी पर क्लिक करके हमसे और हमारी वेबसाइट से जुड़ सकते हैं, अब जो भी योजना आएगी आप तक सबसे पहले पहुँचेगी।तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत।🙏

error: Content is protected !!