Best Bajaj Home Loan kaise le? Full Guide | बजाज फाइनेंस होम लोन कैसे ले। New 2023

Share Now

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से Bajaj Home Loan के बारे मैं हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं, और अगर आप हमारे इस आर्टिकल को अगर ध्यान से पड़ते हैं, तो आपको यहाँ पूरी जानकारी मिल जायेगी, और आपके लिए, Bajaj Home Loan लेना आसान हो जायेगा, और आप भी अपना ड्रीम हाऊस बना सकते हैं, हाउसिंग लोन के जरिये।

वैसे भी आज के समय मैं अपना खुद का घर होना बेहद जरूरी है, अगर आपके पास खुद का घर नहीं तो आपके रिलेटिव भी साथ छोड़ देते हैं, तो इस बार आप भी अपने घर को अपने मुताबिक बना सकते हैं, हाउसिंग लोन के कारण तो चलिए, सब जानते हैं, स्टेप बाई स्टेप आप कैसे Bajaj Home Loan ले सकते हैं।

Table of Contents

Bajaj Home Loan :


बजाज फाइनेंस नौकरीपेशा ग्राहकों को 8.50% प्रति वर्ष की शुरुआती ब्याज दर से होम लोन प्रदान करता है, और यह 40 वर्ष तक 5 करोड़ रुपये तक का लोन देता है, और यह ऐसेट ट्रांसफर वाले वेन्यु को 1 करोड़ रुपये तक का होम लोन के टॉप- उप औफर प्रदान करता है, Bajaj Finserv Se Home Loan Kaise Le और गृह लोन योग्यता और शुल्क की जानकारी पाने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें।

Best Canara Bank Car Loan Full Guide | केनरा बैंक से कार लोन कैसे लें New 2023

Bajaj Finserv Home Loan 2023 : बजाज फिनसर्व होम लोन

ब्याज दरे8.50% प्रति साल से शुरू
लोन राशि ₹ 5 करोड़ तक
लोन अवधी40 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्क0.3% से शुरू

Bajaj Home Loan App : बजाज होम लोन एप

Bajaj Finserv Home Loan मै कई खूबियां है, और इनमे से होम लोन एप, एक्सपीरिया होती है, इस डिजिटल टूल के साथ, आप कभी भी FUNDING का फायदा भी उठा सकते हैं, और आपके द्वारा लिए गए लोन को मैनेज भी कर सकते हैं, और इधर उधर जाए बिना भुगतान भी कर सकते हैं, इसके अलावा, एप डाउनलोड करना नये और मौजूदा ग्राहक दोनों के लिए सुविधाकारी है।

संभावित उधारकर्ता एप्लिकेशन के जरिये से होम लोन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं, और परसनालाइज्ड ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं, मौजूदा ग्राहक भी इन ऑफर का आनंद ले सकते हैं, और अपने एक्टिव और इनएक्टिव लोन के बारे मै जरूरी जानकारी ले सकते हैं, एप के जरिये से उपलब्ध सभी जानकारियों की लिस्ट नीचे दी गयी है।

  • प्राप्त लोन राशि
  • बकाया EMI
  • अकाउंट का स्टमेंट स्थिति
  • पुनर्भुगतान दिनचर्या
  • ब्याज सर्टिफिकेट
  • लोन और EMI जानकारी
  • शुल्क
  • प्री अप्रोवड और सुझाए गए लाभ
  • नोटिफिकेशन

How To Download & Install :

Google Play Store या Apple App Store से Bajaj Finserv App डाउनलोड करने और इंस्टाल करने की प्रक्रिया बेहद सरल है, यह आपके संदर्भ के लिए, 6 स्टेप दिये गए हैं।

  • Google Play या Apple एप स्टोर पर बजाज फिनसर्व एप सर्च करें।
  • डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल पर क्लिक करदें।
  • डाउनलोड होने के बाद बजाज फिनसर्व एप को ओपन करें।
  • फिर अंतिम यूजर लाइसेंस एग्रीमेंट स्वीकार करलें।
  • उपलब्ध 14 भाषा मै से अपनी भाषा का चुनाव करें, और जारी रखने के लिए क्लिक करें।
  • फिर अपनी मौजूदा एक्सपीरिया आईडी या रजिस्टर मोबाइल नम्बर से होम लोन ऐप पर लॉगिन करलें।

Documents Required For Bajaj Home Loan : बजाज होम लोन के लिए जरूरी दस्तावेज़

Bajaj Home Loan वह लोन है, जिसका प्रयोग घर खरीदने के लिए किया जाता है, और यह आमतौर पर एक बंधक द्वारा सुरक्षित किया जाता है, जो लोनदाता को प्रोपर्टी पर कानूनी दावा भी देता है, अगर उधारकर्ता लोन पर चूक करता है, होम लोन बैंको, क्रेडिट यूनियनों और अन्य लोनदाताओं से उपलब्ध है,

होम लोन लेने के लिए, उपभोक्ता को कुछ कागजात प्रदान करके की जरूरत होती है, जिसमें केवाईसी सत्यापन, प्रोपर्टी कागजात, आय प्रमाण पत्र और अगर आप एक स्व- रोजगार पेशेवर हैं, तो व्यसायिक अस्तित्व का प्रमाण शामिल है, ग्राहक एक वेतन भोगी ग्राहक है, स्व- रोजगार पेशेवर है, इसके आधार पर जरूरी डॉक्यूमेंट की सूची अलग हो सकती है,

होम लोन आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज–:

संपत्ति के दस्तावेज-:

  • विक्रय विलेख, बेचने का मुद्रांकित समझौता, या आवंटन पत्र।
  • हाउस सोसाईटी या बिल्डर से NOC
  • कब्ज़ा प्रमाण पत्र और संपति की लोन रशीद भूमि भू राजस्व विभाग से बनवा सकते हैं।
  • निर्माण लागत का बड़ा अनुमान।
  • बेचने वाले या बिल्डर को किये गए भुगतान की जानकारी देने वाला बैंक खाता जानकारी या भुगतान रसीद।
  • अधिभोग प्रमाण पत्र (निर्मित अपार्टमेंट के लिए)।

पहचान प्रमाण पत्र–: एक

* आधार कार्ड
* वोटर कार्ड
* पासपोर्ट
* ड्राइविंग लाइसेंस

निवास प्रमाण पत्र- एक -:

* निवास प्रमाण पत्र
* बिजली बिल
* टेलीफोन बिल
* पोस्टपेड मोबाइल का बिल
* जल टैक्स
* संपति टैक्स
* पासपोर्ट साइज फोटो

स्व- रोजगार ग्राहकों द्वारा अप्लाई किये जाने वाले दस्तावेज-:

व्यापार करने वाले उपभोक्ता को अपने आवेदन के लिए जरूरी कागजात लिस्ट नीचे दी गयी हैं।

* व्यवसाय के अस्तित्व का प्रमाण-:

* पैन कार्ड
* GST पंजीकरण प्रमाण पत्र
* बिजनेस लाइसेंस
* साझेदारी जानकारी
* एसोसिएशन के लेख/ एसोसिएशन ज्ञापन
* आयात निर्यात कोड
* सेबी पंजीकरण प्रमाण
* ROC पंजीकरण प्रमाण

वित्तीय जानकारी (CA द्वारा लिखित)

* फायदा और नुक्सान खाते की जानकारी
* तुलना पत्र।

* बैंक खाता विवरण पिछले 6 महीने का।

Bajaj Home Loan Interest Rate : बजाज होम लोन ब्याज दर

Bajaj Home Loan 8.50% प्रति साल से शुरू होने वाली आकर्षक Interest Rate के साथ आता है, फीस और शुल्कों की आकर्षक संरचना आपको आराम से भुगतान करने और अपनी EMI को कम करके , 733 प्रति लाख हमारे आसान पात्रता मापदंडों और कम से कम होम लोन दस्तावेजों, की जरूरतों को पूरा करकेकरके, आप अपने सपनों का घर खरीदने, व निर्माण करने या रेनोवेशन करने के लिए पर्याप्त धन राशि ले सकते हैं।

और आसानी से अपने पुनर्भुगतान का विचार बनाने के लिए हमारे ऑनलाइन गृह लोन EMI कैल्कुलेटर का यूज करे, आप अपने लिए उपयुक्त EMI निर्धारित करने के लिए, 30 साल तक की अवधी और ब्याज दर का चयन भी कर सकते है।
आप एक आसान प्रक्रिया का पालन करके अपना मौजूदा गृह लोन हमें हस्तांतरित करना भू चुन सकते हैं, हमारी बैलेंस ट्रांसफर सुविधा आवास लोन ब्याज दर और उच्च मूल्य वाले टॉप- अप लोन सहित काफी सुविधा के साथ आती है, और इसे अलावा, यह शून्य पार्ट – प्री पेमेंट और फौजदारी शुल्क के साथ आता है।

होम लोन

लोन प्रकारब्याज दर के प्रकार
चल वेतन भोगी ग्राहकों के लिए8.50% से 14.00% प्रति वर्ष
स्व- रोजगार ग्राहकों के लिए9.10% से 15.00% प्रति वर्ष

Home Loan Interest Rate Top-up 2023 :

टॉप अप लोन

लोन प्रकारब्याज दर
वेतन भोगी ग्राहकों के लिए9.80% से 1800% प्रतिवर्ष
स्व- रोजगार ग्राहकों के लिए10.00%से 18.00% प्रतिवर्ष

Bajaj Home Loan Interest Rate Calculator :

Bjaj Home Loan ईएमआई कैल्कुलेटर आपकी होम लोन राशि, इंटरेस्ट और अवधी के आधार पर, आपके गृह लोन ईएमआई की गणना करने मै सहायता करने के लिए एक अच्छा उपकरण है, ग्राहक केवल कुछ बुनियादी इनपुट के साथ देने वाली EMI की जाँच कर सकते हैं, और कैल्कुलेटर टूल EMI राशि को प्रतिम्बित करेगा, पहले से की गयी ये गणना आपको रुपये से स्टार्ट होने वाली, सबसे प्रतिस्पर्धी गृह लोन EMI सुरक्षित करने मै सहायता करेगी।

Bajaj Home Loan Calculator : बजाज होम लोन कैल्कुलेटर

एक बार जब आपका ईएमआई पुनर्भुगतान शेड्यूल हो जाए, तो आज ही बजाज फिनसर्व के साथ गृह लोन के लिए आवेदन करें और पात्र वेतन भोगी और पेशेवर आवेदकों के लिए, 8.50% प्रति साल से शुरू होने वाली आकर्षक ब्याज दरों का फायदा उठा सकते हैं।

Bajaj Home Loan Emi Calculator : बजाज होम लोन के लिए EMI कैल्कुलेटर

अगर आप जानना चाहते हैं, कि आप अपने लोन की EMI कैसे कैल्कुलेट कर सकते हैं, तो वो बहुत ही आसान है, आप Bajaj Home Loan की EMI की गणना कर सकते हैं, आपको बस लोन राशि ब्याज दर और अवधी को चुनना है, ईएमआई कैल्कुलेटर आपकी देने वाली EMI, कुल ब्याज और मूल राशि सहित कुल देने वाली राशि दिखायेगा, नीचे दिये गए कैल्कुलेटर का आप यूज कर सकते हैं।

Bajaj Home Loan Eligibility : बजाज होम लोन योग्यता

एक जरूरत होने के अलावा, घर खरीदना आपको और आपके परिवार को सुरक्षा की व्यापक भावना देता है, गृह लोन ने लोगों को ब्याज आधारित मासिक भुगतान के बदले मैं अपनी ओर से भुगतान करके खरीदारी का निर्णय लेने मैं सहायता करने मैं जरूरी भूमिका निभाई है, लेकिन, आपको गृह लोन पात्रता के लिए कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा, इसमें आपकी प्रोपर्टी के मूल्य और आपके द्वारा दी जा रही इसके अलावा आपकी वर्तमान आ, क्रेडिट हिस्ट्री, वित्तीय स्थिरिता, उम्र और चुकाने की क्षमता को भी ध्यान मैं रखा जाता है,

यह न केवल सुनिश्चित करता है, कि पात्र उम्मीदवारों को उनकी इच्छाअनुसार लोन मिले, लेकिन वास्तविक रूप से भुगतान भी कर सकें।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस द्वारा गृह लोन पात्रता कैल्कुलेटर एक सुरक्षा बाधा है, जो व्यवहारिक निर्णय लेने और आपकी मासिक आय, आयु और दायित्वों के आधार पर गणना जोखिम लेने मैं सहायता करता है।

गृह लोन पात्रता कैल्कुलेटर का यूज करके, आप जान सकते हैं, कि आपको कितना लोन स्वीकृत किया जायेगा, भले ही आपको वास्तव मैं कितनी राशि की जरूरत हो, इस तरह आप उस प्रोपर्टी के बारे मैं, अपनी अपेक्षाएं निर्धारित कर सकते हैं, जिसे आप उस बजट मैं खरीद सकते हैं, या उसे पूरा करने के लिए जरूरी डाउन पैमेंट कर सकते हैं, लोन पात्रता कैल्कुलेटर सभी इच्छुक गृह लोन उधारकर्ताओं को लाभन्वित करता है, जिससे उन्हें अपनी लोन पात्रता बढ़ाकर अनुकूल लोन शर्तों को सुरक्षित करने मैं सहायता मिलती हैं।

Bajaj Home Loan Eligibility Documents :

बजाज हाउसिंग फाइनेंस से धनराशि प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित गृह लोन दस्तावेजों के सेट के साथ अप्लाई करें, गृह लोन के लिए, जरूरी डॉक्यूमेंट प्रसंसकरण समय सीमा को कम करने के लिए कम से कम है।

  • केवाईसी काग़ज़ात ( डॉक्यूमेंट जो आपकी पहचान और पते के प्रमाण के रूप मै काम करते हैं।
  • आय का प्रमाण पत्र (ग्राहक की प्रोफाइल के आधार पर, नौकरी पेशा ग्राहकों के लिए नई सैलरी स्लिप और स्व- रोजगार ग्राहकों के लिए P&L शामिल हैं।
  • न्यूनतम 5 साल की अवधी के साथ बिजनेस अस्तित्व का प्रमाण (केवल स्व- रोजगार ग्राहकों के लिए)
  • आय प्रमाण पत्र के रूप मै ग्राहक के पिछले 6 महीनों के प्राथमिक खाते की जानकारी।

Bajaj Home Loan Eligibility Calculator :

साफ और सीधे शब्दों मैं कहा जाए तो गृह लोन पात्रता कैल्कुलेटर एक ऑनलाइन टूल है, जिसका इस्तेमाल आप अपनी होम लोन पात्रता की गणना करने के लिए किया जा सकता है, ताकि आपको यह पता चल सके, कि आप अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति के अनुसार लोन राशि के लिए पात्र हैं।

आवास लोन आपके घर की बड़ी खरीदारी के लिए धन जुटाने का एक सेफ और सरल तरीका प्रदान करता है, यह आपको आपकी पसंद की प्रोपर्टी खरीदने का मौका देता है, बिना इसे खरीदने के लिए जरूरी सभी नकदी के बिना, लोन देने वाली एजेंसी आपकी ओर से ज्यादा राशि का भुगतान करती है, लेकिन सब कुछ कहा और किया गया, गणित उतना आसान नहीं है जितना कि देखने मैं लगता है, उदाहरण के लिए, आप कोई भी लोन राशि मांग कर उस प्राप्त नही कर सकते,

आप जिस लोन की मांग कर रहे हैं, उसे चुकाने के लिए आपको अपनी क्षमता दिखानी होगी, कि आप उस लोन को वापस कर सकते हैं, फिर सभी लोनदाताओं द्वारा गृह लोन पात्रता उपायों को लागू किया जाता है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके, कि वे केवल उतनी ही राशि आपको उधार देते हैं, जितनी उधारकर्ता वास्तव मैं चुका सकता है।

How To Use Elligibility Calculator :

Bajaj Home Loan पात्रता कैल्कुलेटर उपयोगकर्ताओं और अलग- अलग पात्रता कारणों के आधार पर अधिकतम लोन राशि का आकलन करने की अनुमति देता है, जिसका वो फायदा उठा सकते हैं, हमारे लोन राशि पात्रता कैल्कुलेटर के साथ गृह वित्त के लिए, अपनी पात्रता की जाँच करने के लिए नीचे उल्लिखित स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।

  • यहाँ अपनी जन्म तिथि दर्ज करें।
  • ड्रॉपडाउन मेनू से अपने शहर का नाम चुनें, चयनित शहर आवास लोन पात्रता कैल्कुलेटर को आपकी आय और खरीदे जाने वाले घर के मार्केट मूल्य के अनुसार आपकी लोन राशि की उपयुक्ता निर्धारित करने मैं सहायता करता है।
  • फिर अपना महीने की वेतन आय या फिर (कमाई के किसी भी अतिरिक्त श्रोत सहित) रुपये भरें।
  • उसके बाद मौजूदा वित्तीय दायित्व, जैसे देने वाली EMI, निश्चित व्यय, क्रेडिट कार्ड बाकी आदि प्रदान करें।

Bajaj Home Loan Cibil Score : बजाज होम लोन सिविल स्कोर

ग्राहक का क्रेडिट स्कोर होम लोन के लिए आपकी पात्रता निर्धारित करने मैं जरूरी भूमिका निभाता है, क्युकिं यह उन प्राथमिक कारणों मैं से एक हैं, जिस पर लोन दाता यह निर्णय लेते समय विचार विमर्श करते हैं, कि आपका आवेदन को मंजूरी दी जाए या नहीं, CIBIL स्कोर 300 से 900 तक की 3 संख्या है, जो आपकी साख और लोन चुकौती व्यवहार को दर्शाता है, आमतौर पर 750 और उससे ज्यादा का स्कोर अच्छा होता माना जाता है, और गृह लोन स्वीकृत होने की संभावना बढ़ जाती है।

Bajaj Home Loan Processing Fee : बजाज होम लोन प्रोसेसिंग फीस

जब कुछ लोनदाता होम लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क लेते हैं, वहीं कुछ नहीं लेते हैं, आमतौर पर, प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के 0.5% से शुरू होती है, और कुछ मामलों मैं 7% तक जाती है, बजाज फिनसर्व कम प्रोसेसिंग शुल्क के साथ प्रतिस्पर्धी Bajaj Home Loan जब होम लोन की Interest Rate की बात आती है, तो आपको हमेशा होम लोन EMI Calculator का इस्तेमाल करके अपने मासिक पुनर्भुगतान की तुलना और गणना करनी चाहिए। गृह लोन

प्रोसेसिंग फीस शुल्कों की लिस्ट नीचे दी गयी है।

फीस प्रकारशुल्क लागू
प्रक्रमण संसाधन शुल्कलोन राशि का 7% तक
सुरक्षित शुल्करुपये 10,000 तक(एक बार)

Bajaj Home Loan Stamp Duty Charges-:

Bajaj Home Loan आमतौर पर, संपत्ति के कुल मार्केट मूल्य का 1% पंजीकरण शुल्क के रूप मैं लिया जाता है, जैसे अगर कोई ग्राहक रुपये की संपत्ति खरीदना चाहता है, दिल्ली मैं जहाँ स्टांप शुल्क की दर 6% है, वहाँ 60 लाख रुपये का भुगतान करना होगा, स्टांप शुल्क के रूप मैं 3.6 लाख रुपये।

Bajaj Home Loan Apply : बजाज होम लोन आवेदन

Bajaj Home Loan फाइनेंस के साथ अपने आवास के सपने को साकार करें, हम ग्राहक की योग्यता के आधार पर 5 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा का बड़ा होम लोन प्रदान करते हैं, पात्र नौकरी पेशा ग्राहक और पेशेवरों के लिए हमारी ब्याज दरें, 8.60% प्रति साल से शुरू होती हैं, जिसकी EMI कम से कम ₹733/लाख है,

40 साल तक की लचीली पुनर्भुगतान अवधी के साथ, आप अपनी EMI सरल गति से चुका सकते हैं। और आप बजाज फिनसर्व की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और अगर आप चाहे, तो नज़दीकी बैंक शाखा मैं जाकर भी आवेदन कर सकते हैं, बैंक के अधिकारी से मिलकर।

Bajaj Home Loan Account Login :

बजाज हॉउसिंग फाइनेंस आवेदन पोर्टल तक पंहुचना बेहद सरल है, बस स्क्रीन के उपरी दाएं कोने पर ग्राहक लॉगिन बटन पर क्लिक करदें।

वैकल्पिक रूप से, आप बजाज हाउसिंग फाइनेंस आवेदक पोर्टल जाने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. अधिकारिक बजाज होम फाइनेंस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये।
  2. फिर डैशबोर्ड से मेरा खाता पर क्लिक करें।
  3. ड्रॉप- डाउन मेनू से उपभोक्ता पोर्टल के ऑपशन का चयन करें।

अगर पहली बार उपयोगकर्ता के लिए बजाज फाइनेंस आवेदक पोर्टल पर लॉगिन प्रक्रिया।

  1. अपने रेजिस्टर मोबाइल नम्बर से साइन अप करें।
  2. उसके बाद आपके फोन पर भेजा गया ओटीपी भरदें।
  3. फिर आप अपने पासवर्ड का यूज करके OTP के जरिये से लॉगिन कर पायेंगे।
  4. सफलतापूर्वक लॉगिन करने के उपरांत किसी भी जरूरी जानकारी तक पहुँच सकते हैं।

फिर अपने लोन जानकारी के संबंध मै ज्यादा जानकारी के लिए, आप इन तरीकों से bajaj Home Loan मैं संपर्क कर सकते हैं।

Bajaj Home Loan Login :

मेरा खाता- Bajaj Home Loan उपभोक्ता पोर्टल किसी भी (DIY) सेवाओं के लिए एक सुविधा संपन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म है, यह आपके चल रहे थे लोन, जमा और बहुत कुछ प्रबंधित करने मैं आपकी सहायता करता है, यह बजाज फिनसर्व सेवाओं से जुड़े किसी भी प्रश्न के लिए वन- स्टॉप- शॉप है, उसकी हेल्प आप ले सकते हैं।

अगर आप बजाज हाउसिंग के किसी भी उत्पाद के लिए, इन बजाज फिनसर्व सेवाओं का यूज करना चाहते हैं, तो मेरे खाते मैं लॉगिन करें, और हमारी स्वयं सेवा के ऑपशन का पता लगाएं।

  • अपने चल रहे लोन, कारणों या सावधि जमाओं की जानकारी जांचे।
  • आप अपने लोन भुगतान का प्रबंधन करें।
  • बीमा की पॉलिसियों और प्रिमियमों की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
  • जरूरी कागजात और जानकारी डाउनलोड करें।
  • सिर्फ आपके लिए बनाये गए पर्व अनमोदित ऑफर की जाँच करें।

Bajaj Home Loan Balance Check :

Bajaj Home Loan जांचने के लिए, आप बजाज फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं, वेबसाइट को ओपन करने के बाद फिर आपको अपने होम लोन खाते तक पहुँचना होगा, उसके बाद आप वहाँ से चेक कर पायेंगे।

Bajaj Home Loan Statement :

Bajaj Home Loan उधारकर्ता के रूप मैं, यह सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है, कि आपका लोन पुनर्भुगतान सही रास्ते पर कर रहे हैं, या नहीं, इस पर देखरेख रखने का एक प्रभावी तरीका यह है, कि अपनी लोन कार्यवाही पर सावधानी से नजर रखें जिसे यह सुनिश्चित हो सके कि भुगतान समय पर दिखाई देता रहे और आपकी EMI भुगतान अंतिम संसोधित राशि पर आधारित है।

और होम लोन स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गए चरणो का पालन करें।

  • बजाज हाउसिंग फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये।
  • फिर मेरा खाता चुनें।
  • उसके बाद ड्रॉप- डाउन मेनू से ग्राहक पोर्टल ऑपशन चुनें।
  • अपने लोन खाता या अपने मोबाइल नम्बर का यूज करके लॉगिन करें।
  • अगर आप अपना मोबाइल नम्बर यूज कर रहे हैं, तो आपके फोन पर एक OTP आ जायेगा
  • फिर पोर्टल डैश बोर्ड से खाता सारांश को चुनें।
  • जिस महीने की आप लोन जानकारी चाहते हैं, अनुरोध करें।
  • फिर एक बार जानकारी देखने के बाद आपके पास इसे डाउनलोड करने का ऑपशन चुनें।

Bajaj Home Loan Application Status :

Bajaj Home Loan हर कदम पर सुविधा और सहजता का वादा करता है, और केवल 24 घंटों मैं लोन अनुमोदन के साथ, बस शर्त ये है, कि कोई इच्छुक उधारकर्ताओं के लिए निर्धारित पात्रता मानदंड और डॉक्यूमेंट की जरूरतों को पूरा करता हो, बजाज फिनसर्व के माध्यम से, आप रुपये की लोन राशि का आकलन भी कर सकते हैं, आपकी वित्तीय जरूरतों, अप्लाई और पात्रता के आधार पर 5 करोड़ या इससे ज्यादा, लेकिन गृह लोन की सबसे आकर्षक विशेषताओं मैं से एक आसानी से मेल खाने वाला पात्रता मानदंड है, जो आपके लिए हमारे बड़े प्रतिबंधों से फायदा उठाना सरल बनता है,

जब आप अपना होम लोन आवेदन सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, तो हमारा प्रतिनिधि आपको अगले स्टेप मैं मार्ग दर्शन करने के लिए आपसे संपर्क करेगा, अगर आपका लोन आवेदन सत्यापन मैं सफल हो जाता है, तो आपके खाते मैं लोन राशि वितरित करने से पहले ग्राहक को हमसे आपकी लोन राशि और अन्य होम लोन शर्तों को चेक करने के लिए आपको एक कॉल प्राप्त होगी, फिर आपको अपना होम लोन स्वीकृति पत्र भी मिल जायेगा।

Bajaj Home Loan Tax Benefit : बजाज होम लोन टैक्स फायदा

यह निर्धारित करता है, कि अगर आप पहली बार अपने लिए घर खरीद रहे हैं, तो आप रुपये का दावा कर सकते हैं, धारा 24 और धारा 80C के अनुसार अर्जित फायदों के अतिरिक्त, आपके ब्याज भुगतान के विरुद्ध 50,000 अतिरिक्त हो सकता है।

Bajaj Home Loan Subsidy :

भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी, प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्षय मार्च 2022 तक अभी आवास उपलब्ध कराना है, लेकिन फिर इसे दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया, क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना पीएमवाई का एक जरूरी हिस्सा है, जो गृह लोन पर ब्याज, सब्सिडी देती है, उधारकर्ताओं को पीएमवाई के अन्य तीन घटक इन- सीटू स्लम पुनर्विकास, लाभार्थी- आधारित निर्माण और साझेदारी मैं किफायती घर हैं।

Bajaj Home Loan Payment Online : बजाज होम लोन ऑनलाइन पेमेंट

ग्राहक दो प्रावधानों के जरिये से अपने बकाया बजाज फिनसर्व भुगतान का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं, आप अपनी जानकारी के साथ बजाज फिनसर्व समर्पित उपभोक्ता पोर्टल कर लॉगिन कर सकते हैं, और ऑनलाइन भुगतान की जाँच कर सकते हैं।

Bajaj Home Loan Prepayment Rules :

Bajaj Home Loan पूर्व भुगतान, आप गृह लोन का आंशिक या पूरा भुगतान समय से पहले कर सकते हैं, अगर आपको आंशिक रूप से पहले भुगतान करने की जरूरत है, तो भुगतान की गयी राशि EMI के दो महीने के बराबर या उससे ज्यादा होनी चाहिए, पूर्व भुगतान आमतौर पर कार्यकाल को प्रभावी ढंग से कम करके, समग्र Interest व्यय को कम करने के एक विचार के रूप मै किया जाता है।

Bajaj Home Loan Prepayment Online :

ऑनलाइन Bajaj Home Loan का आंशिक पूर्व भुगतान संभव है, आपको इंटरनेट बैंकिंग का यूज करके, ऑनलाइन भुगतान जमा करना होगा, या फिर वही करना होगा जो आमतौर पर EMI के लिए करते हैं, लेकिन अगले महीने लोन खाते की जाकारी की समीक्षा करने और पुष्टि लेने मै सावधानी बरतें, आपके लोन की अवधी या EMI पूर्व भुगतान के कारण अलग अलग होगी।

Bajaj Home Loan Prepayment Charges :

आमतौर पर तय ब्याज दरों पर लिए गए, गृह लोन पर प्री- पेमेंट जुर्माना लगाया जाता है, यह जुर्माना गृह लोन पर ब्याज के हानि की भरपाई के लिए लगाया जाता है, लेकिन यह जुर्माना कुल लोन राशि के 0.5% और 3% के बीच अलग हो सकता है, ध्यान दें कि राशि आपके लोन समझौते के आधार पर अलग होती है।

Bajaj Home Loan Prepayment Calculator :

कुछ प्री- पेमेंट इंस्वेस्मेंट मैं से एक है, जिसमें आप लोन की अवधी से पहले आंशिक या पूर्ण लोन पे करके अपने लोन को कम या एकीकृत कर सकते हैं, इससे सिर्फ आपका कर्ज कम हो सकता है, बल्कि ब्याज के रूप मैं पैसे के भुगतान से भी बचा जा सकता है।

प्री- पेमेंट के साथ गृह लोन क्रेट का इस्तेमाल करने से, आपको प्री- पेमेंट के साथ सेव की जाने वाली राशि निर्धारित करने मैं सहायता मिलती है, इस मामले का इस्तेमाल करना आसान है, और आपके लिए, बस फील्ड मैं जानकारी भरनी है।

  • देय राशि
  • अवधी
  • सबसे पहले
  • प्री- पेमेंट राशि

Bajaj Home Loan Foreclosure Process : बजाज होम लोन फोर्क्लोजर प्रोसैस

अगर आप अपने होम लोन की अवधी समाप्त करने के करीब है, या लोन को बंद करने के बारे मैं सोच रहे हैं, तो यहाँ पर आपको बताया गया है, कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं, सबकुछ यहाँ बताया गया है।

नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1. लोनदाता को सूचित करें-:

लोनदाताओं के पास एक साथ सैकड़ों लोन चल रहे हैं, लेकिन यह उनके रिकॉर्ड मैं है, आपको लोनदाता को सूचित करना होगा कि आप एक विशेष तिथि पर अपना लोन बंद कर रहे हैं।

2. सभी डॉक्यूमेंट कार्यवाही व्यवस्थित करलें-:

यह सुनिश्चित करें कि आपने लोन समझौते और भुगतान की गयी EMI की रसीदों सहित अपने सभी दस्तावेज काम ठीक से करने हैं, इन कागजों को हाथ मैं रखने से हमें सत्यापन प्रक्रिया को तेज करने मैं सहायता मिलेगी।

3. भुगतान का आकलन-:

होम लोन बंद करते टाइम किये गए भुगतान और दस्तावेजों से संबंधित हैं, इन सत्यापनों के लिए पर्सनल रूप से उपस्थित होने की सलाह दी जाती है, क्युकिं इससे प्रक्रिया काफी जल्दी हो जायेगी।

किसी का भी बर्थडे खास बनाए: Best Birthday

4. NOC प्राप्त करें-:

बैंक और एनबीएफसी आपके गृह लोन बंद होने की अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करते हैं, यह प्रमाण पत्र बताता है, कि आपने अपना पूरा होम लोन चुका दिया है, और आपके नाम पर कोई बाकी लोन नहीं है, इसे गृह लोन बंद होने का सर्टिफिकेट भी कहा जाता है।

5. संपत्ति पर से गृहणाधिकार हटाएं-:

यह एक वैकल्पिक कदम हो सकता है, लेकिन अगर आपको अपनी संपत्ति बेचने से रोकने के लिए कोई गृहणाधिकार है, तो आपको इसे खत्म करना होगा क्युकिं होम लोन का भुगतान कर दिया गया है, और प्रोपर्टी आपकी है, इसे कार्य को पूरा करने के लिए 10 दिन तक का समय लगता है।

6. सुरक्षा जाँच पुन: प्राप्त करें-:

अगर आपने लोनदाता के पास उत्तर- दिनांकित सुरक्षा जाँच जमा करदी है, तो सुनिश्चित करें, कि लोन समाप्त होने पर आप उन्हें इक्कठा करलें।

7. नया भार प्रमाण पत्र एक प्राप्त करें-:

जब आप एक बार अपना होम लोन समाप्त कर देते हैं, तो आप अपनी संपत्ति से जुड़ी सभी वित्तीय लेन देन को बताते हुए एक EC प्रमाणपत्र ले सकते हैं, यह एक प्रमाणपत्र के रूप मैं भी काम करता है, कि आपकी संपत्ति किसी भी मौद्रिक या कानूनी देनदारियों से मुक्त हैं, इससे आपको भविष्य मैं अपनी प्रोपर्टी बेचने मैं सहायता मिलेगी।

8. दस्तावेज पुन: प्राप्त करें-:

लोन आवेदन के दौरान आपके द्वारा जमा किये गए सभी कागजात वापस प्राप्त करें, विशेष रूप से संपाश्रविक के मामले मैं, संपत्ति के कागजात पुन: वापस लें।

9. अपनी क्रेडिट रिपोर्ट अपडेट करें-:

जब एक बार होम लोन का भुगतान हो जाने के बाद, यह आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर प्रतिबिंबित होना चाहिए, लोन चुकाने से आपकी क्रेडिट लाइन पर सही प्रभाव पड़ सकता है।

Bajaj Home Loan Foreclosure Charges :

गृह लोन फौजदारी न केवल आपके आवास लोन के ब्याज का एक बड़ा हिस्सा बचाती है, बल्कि फ्लोटिंग रेट गृह लोन वाले पर्सनल उधारकर्ता भी शून्य अतिरिक्त लागत पर ऐसा कर सकते हैं।
लेकिन निश्चित ब्याज वाले गृह लोन वाली संस्थाओं या लोगों को गृह लोन को बंद करने पर अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा, जो 4% तक हो सकता है।

Bajaj Home Loan Customer Care : बजाज होम लोन कस्टमर केयर


कस्टमर सेवा अधिकारी से बात करने के लिए, ग्राहक सोमवार से शनिवार कभी भी 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच बजाज फिनसर्व ग्राहक सेवा नंबर- 02245297300 पर कॉल कर सकते हैं।

Bajaj Home Loan Review :

Bajaj Home Loan में ग्राहकों को उनके जरूरत के अनुसार 14 तरह के loan देने की सुविधा है।

  • इसका flexible लोन समय की अवधि।
  • इसमें होम लोन को जल्दी अप्रूवल मिल जाता है।
  • यहाँ पर आपका अगर CIBIL score अच्छा हैं, तो आपको यहाँ अधिक से अधिक से लोन मिल सकता है।
  • महिलाओ को यहाँ पर विशेष ब्याज दर की छूट का 0.05 का दी जाती है
  • कम होम लोन फ़ीस के साथ
  • Bajaj App के जरिये भी आप Home Loan को अप्लाई कर सकते है।
  • देखा जाये तो अन्य बैंकों के मुकाबले इसमें ब्याज दर कम लगती है।


दोस्तों आपसे उम्मीद हू, आपको हमारी ये Bajaj Home Loan आर्टिकल पसंद थोड़ा बहुत जरूर पसंद आया होगा, तो अगर आप ये इंफोर्मेशन पसन्द आये तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे।

More Details on BAJAJ Home Loan

तो मित्रों आपको इस आर्टिकल से सही जानकारी लेकर आप भी Bajaj Bank Home Loan के जरिये अपने घर अपनी ड्रीम कार ला सकते हैं। ऐसी ही कार लोन से जुड़ी जानकारी के लिए, हमारी वेबसाइट- www.MyMoneyMaker.in को फॉलो कर लीजिये और अपने दोस्तों के साथ साझा भी करें।

PNB Car Loan Kaise Le? Full Guide | पीएनबी से कार लोन कैसे लें ? New 20233

Education Loan Kaise Le | तुरंत एजुकेशन लोन कैसे ले? New 2023

2 thoughts on “Best Bajaj Home Loan kaise le? Full Guide | बजाज फाइनेंस होम लोन कैसे ले। New 2023”

Leave a Comment

error: Content is protected !!