Axis Bank Car Loan
दोस्तों एक बार फिर से आपके लिए Axis Bank Car Loan (एक्सिस बैंक कार लोन) इस के ऊपर यह आर्टिकल हम लिख रहे हैं, क्योंकि अगर आप axis bank से loan लेना चाहते हैं, तो आपको इसकी सही जानकारी होना बहुत जरुरी हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एकदम सटीक जनकारी देने वाले हैं, जिससे आप Axis Bank Car Loan लेने में कोई समस्या ना आवे।
Table of Contents
आपको बता दू मेरा नाम आशीष हैं, और में कई महीनों से फाइनेंस के ऊपर आर्टिकल लिख रहा हूँ, जिससे की आपको कोई सा भी लोन लेने में दिक्कत ना आवे, इसलिए छोटी से छोटी जानकारी आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाला हूँ, जिससे आप आसानी से कम ब्याज दर से अच्छे बैंक से लोन ले पाये, तो आज हम आपको Axis Bank Car Loan कैसे ले इसकी जानकारी देने वाला हूँ, जिससे आप सोच समझ कर आप इस loan का लाभ उठा सकते है।
Axis Bank Car Loan Eligibility
तो चलिए आपको हम एक्सिस बैंक कार लोन(Axis Bank Car Laon) के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ पात्रता मानदण्डो को जरूर पूरा करना पड़ेगा, जो कि कुछ इस प्रकार निम्नलिखित हैं:
वेतनभोगी व्यक्ति
- ग्राहक की कम से कम आयु 21 साल और उसकी अधिक से अधिक 70 साल होनीचाहिए।
- ग्राहक की साल भर की आय कम से कम 2,40,000/- हर साल होनी चाहिए।
- ग्राहक को कम से कम 1 साल के लिए नियोजित किया जाना चाहिए।
- बैंक की सैलरी स्लिप और आय पात्रता मानदण्ड फॉर्म 16 पर निर्भर करता है।
स्व-नियोजित व्यक्ति
- ग्राहक की कम से कम आयु 18 साल और उसकी अधिक से अधिक 75 साल होनी चाहिए।
- ग्राहक की साल भर की आय कम से कम 4,00,000/- हर साल होनी चाहिए।
- ग्राहक को कम से कम 3 साल के लिए नियोजित किया जाना चाहिए।
- आय पात्रता मानदण्ड नवीनतम आयकर रिटर्न पर निर्भर करता है।
स्व-नियोजित गैर व्यक्ति
- ग्राहक की वार्षिक काम की आय 4 लाख तक रूपये होनी चाहिए, और कुछ चयनित कार मॉडलो के लिए 18 लाख चाहिए।
- ग्राहक को कम से कम 3 साल के लिए नियोजित किया जाना चाहिए।
- ग्राहक को आय के साथ 2 साल की लेखापरीक्षित वित्तीय और कम से कम 2 सालों के लिए IT रिटर्न देना होगा।
Axis Bank Car Loan Documents
एक्सिस बैंक कार लोन (Axis Bank Car Laon) लेने के लिए आवश्यक डोक्युमनेट्स जो निम्नलिखित नीचे दिए गए हैं:
वेतनभोगी आवेदक
- पहचान प्रमाण :- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।
- जन्म का प्रमाण :- जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।
- पता प्रमाण पत्र :- बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल, जीवन बीमा पॉलिसी आदि।
- आय प्रमाण पत्र :- सैलरी स्लिप और नवीनतम फॉर्म 16।
- हस्ताक्षर प्रमाण पत्र :- बैंकर्स सत्यापन, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि।
- रोजगार प्रमाण पत्र :- राहत पत्र फॉर्म 16 का ITR वेतन स्लिप में शामिल होने की तारिख के साथ काम सीखने प्रमाण पत्र।
स्व-नियोजन पेशेवर
- पहचान पत्र :- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट आदि।
- जन्म प्रमाण :- जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।
- पता प्रमाण :- बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल, जीवन बीमा पॉलिसी आदि।
- आय प्रमाण :- नवीनतम ITR।
- हस्ताक्षर का प्रमाण :- बैंकर्स सत्यापन, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि।
- बैंक का स्टेटमेंट :- कम से कम पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
- रोजगार निंरतरता प्रमाण :- दुकान और स्थापना का प्रमाण पत्र, बिक्री कर या वैट प्रमाण पत्र आदि।
- व्यापार प्रमाण :- टेलीफ़ोन बिल, बिजली बिल, दुकान और स्थापना का प्रमाण पत्र अन्य जरूरत बिलों के साथ पंजीकृत पट्टा डॉक्यूमेंट।
साझेदारी फर्म/ट्रस्ट/सोसायटी
- पहचान पत्र :- पार्टनरशिप डीड की कॉपी, ट्रस्ट डीड की कॉपी, सोसायटी डीड की कॉपी आदि।
- पता का प्रमाण :- टेलीफ़ोन बिल, बिजली बिल, दुकान बिल जरूरत बिलों के साथ पंजीकृत पट्टा डॉक्यूमेंट।
- आय का प्रमाण :- बीते 2 साल के लिए पी एंड एल खाता और ITR लेखा परीक्षित बैलेंस शीट के साथ।
- बैंक स्टेटमेंट :- बीते 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट।
- अतरिक्त डॉक्यूमेंट :- पैन कार्ड या प्राधिकरण पत्र।
Axis Bank Car Loan Noc Online
आपको बता दे कि Axis Bank Car Loan NOC Online क्यों जरुरी हैं, अगर आप कभी भी अपनी कार बेचते हों, या उसमे कोई गैस किट या इलेक्ट्रिक किट या फिर अपनी कार को किसी दूसरे राज्य में उसे ट्रांसफर करना चाहते हों, तो आपको एक नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट (NOC) की आपको खास जरूरत पड़ने वाली हैं, इसके लिए आपको ये NOC कैसे मिलेगा, चाहे तो आप इसे RTO से ले सकते हैं, या इसे आप अपने घर बैठे Online के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं।
NOC को आप ऑनलाइन उसके ऑफिसियल वेबसाइट यानि परिवहन विभाग से ऑनलाइन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
NOC को Online ऐसे अप्लाई करें?
- सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाएं.
- फिर आपको इसके Application For No Objection Certificate पर क्लिक करें और जरुरी डिटेल भरें.
- इसके बाद आपने वैलिडेट रेजिस्ट्रेशन नंबर या चेसिस नंबर को ले.
- उसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को फिल करे और उसके otp को उसमे जनरेट करे.
- फिर आपने show Detail पर क्लिक करके एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा.
- जिसके आप आपने उस एप्लीकेशन को एक बार क्रॉस चेक करके आगे बढ़ जाए.
- सारा प्रोसेस हो जाने के बाद आपने इसकी पेमेंट करे और इसकी रिसिप्ट ले ले.
- इन सब को बाद आपको कुछ जरुरी दस्तावेज के साथ अपने RTO ऑफिस जाना हैं।
Axis Bank Car Loan Cibil Score
दोस्तों आपको हम बता दे कि Axis Bank Car Laon लेने के लिए आपका Cibil Score जितना अच्छा होगा, उतना ही आपको फायदा होगा, क्योंकि Cibil Score आपको यहाँ बताता हैं, की आपने अपने लोन को कैसे मैनेज किया है, वैसे Cibil Score 750 से अधिक होना चाहिए, अगर आपका Cibil Score 600 हैं,
तब भी आप Axis Bank Car Laon ले सकते हैं, आपको सीधे-सीधे बता दे अगर आपका स्कोर जितना अच्छा होगा, उतनी ही जल्दी आपको Axis Bank Car Loan मिल सकता हैं, लेकिन एक अच्छा क्रेडिट स्कोर न केवल कार लोन के लिए अप्रूवल होने की आपकी संभावनाओं को बेहतर करेगा।
Axis Bank Car Loan Processing Fee
अगर आप Axis Bank Car Loan की प्रोसेसिंग फ़ीस को देखें तो ये दो प्रकार से लगती हैं, वो कैसे चलिए देखते हैं –
Processing Fee
न्यू कार के लिए :- 3500 रूपये से लेकर 5500 रूपये तक लगती हैं।
पुरानी कार के लिए :- यहाँ पर आपसे लोन की राशि का 1% या फिर 6000 रूपये (जो भी कम हो)।
Axis Bank Car Loan Stamp Duty Charges
यहाँ पर आपको Axis Bank Car Laon के लिए वही स्टाम्प ड्यूटी चार्जेस लिए जायेंगे, जो सच में एक्चुअल चार्जेस लगते हैं, अन्यथा आपसे कोई एक्स्ट्रा चार्जेस नही लिए जायेंगे।
नई कार के लिए 3500 से 5500 रूपये और पुरानी कार के लिए 1% या फिर 6000 रूपये तक चार्ज लग सकता हैं।
Axis Bank Car Loan Interest Rate
यहाँ पर आपको पता चलेगा की Axis Bank Car Laon के इंटरेस्ट रेट के बारे मेंवो भी न्यू कार और ओल्ड कार लोन के ब्याज दर के साथ तो नीचे लिस्ट में देखिए –
1 Yr MCLR | Spread Over MCLR | Effective ROI Range |
8% | 0.20% – 3.40% | 8.20% – 11.40% |
Axis Bank Car Loan Interest Rate Calculator
हम आपको बता दे कि Axis Bank Car Laon अब अपने हर ग्राहक को उसके सपनों की कार दिला रहा है, फिर चाहे वह कार नई ही या पुरानी आपको खरीदने के लिए Axis Bank अब आपको बहुत ही कम ब्याज दरो पर आपको loan दे रही हैं, अब इस लोन को कोई भी ले सकता हैं, फिर चाहे आपका सिबिल या क्रेडिट स्कोर थोडा कम ही क्यों ना हों।
Axis Bank Car Loan EMI Calculator
हमने इसमें नीचे एक EMI Calculator का उपयोग करके आप बड़ी आसानी से Axis Car Laon EMI निकल सकती हैं, इसमें केवल आपको लोन राशि, ब्याज दर और समय भरना पड़ेगा, और यह ईएमआई कैलकुलेटर आपको Axis Bank Car Laon की ईएमआई निकाल कर दिखा देखा, अगर आप चाहे तो Axis Car Loan EMI Calulator का भी यूज़ कर सकते हैं, अपनी लोन की ईएमआई जानने के लिए।
Axis Bank Car Loan Interest Rate For Govt Employees 2022
यदि गवरर्मेंट एम्प्लाइज के लिए इंटरेस्ट रेट देखा जाये तो
तो कुछ इस प्रकार हैं-
Axis bank car loan | 7.35% प्रति वर्ष |
अधिकतम लोन राशि | ओन रोड प्राइस का 90% तक लोन पाएं |
समय (वर्ष) | 1 साल – 7 साल तक। |
Axis Bank Car Loan Apply
आपने Axis Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ से आप Axis Bank Car Laon के लिए अप्लाई कर सकतें है, इसके लिए आपको यहाँ पर कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने पड़ेंगे। जिसके बाद बैंक का एक कर्मचारी आपके उन सभी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करेगा, अगर आपके सारे डोक्युमेंट सही हुए तो बैंक वाले आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर देंगे।
Axis Bank Car Loan Status
अगर आपने Axis Bank Car Loan का status चेक करना है, तो आप सबसे पहले अपने नजदीकी शाखा में जाकर या Axis Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप इसका status जाँच सकते हैं।
Axis Bank Car Loan Balance Check
अगर आपके मन में भी ये बिचार आया हैं, कि आप अपने कार के फाइनेंस बैलेंस की जांच कैसे कर सकते हैं, इसके लिए हमने नीचे कुछ पॉइंट दिए हैं, जिन्हें आप एक बार देख सकते हैं –
- 1. आपने Axis Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए या इसके एप्प पर जाएं।
- 2. फिर आपने इसके क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें।
- 3. उसके बाद आपने अपने कार लोन के खाता नंबर को दर्ज करना हैं।
- 4. और आप अपने कार लोन की बकाया राशि को ऐसे ऑनलइन जाँच सकते हों।
Axis Bank Car Loan Account Login
जब भी आप कार लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको एक एप्लीकेशन आईडी जेनरेट की जाती हैं,
जिसके बाद आप अपने लोन का स्टेटस को देख सकते हैं, इसके लिए आपको एप्लीकेशन आईडी की आवश्यकता पड़ती हैं, इसके लिए आपको इस आईडी को याद करना या नोट करना जरुरी है, जिसके बाद आप अपने अकाउंट को लॉगिन कर सकते है।
• लिंक पर क्लिक करें – Axis Bank
• दिए गए स्थान पर आवेदन आईडी और अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।
• कैप्चा दर्ज करें और ‘पूछताछ’ बटन पर क्लिक करें।
• आपके कार लोन का अकाउंट लॉगिन हो जायेगा।
Axis Bank Car Loan Login
- एक्सिस बैंक कार लोन लॉगिन करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,
- जिसके बाद आपने अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डाल के आप लॉगिन कर सकते हैं।
- अगर आप चाहे तो इसके एप्प को डाउनलोड करके भी आप Axis Bank Car Loan की आईडी को login कर सकते हैं।
Axis Bank Car Loan Details
एक्सिस बैंक कार लोन (Axis Bank Car Laon) से सम्बंधित डिटेल्स जो कि निम्नलिखित हैं –
• लोन की राशि :- एक्सिस बैंक से आप लोन कम से कम 1 लाख रूपये का 100% तक का ऑन रोड तक की कीमत तक वित्तपोषण ले सकते हैं।
• ब्याज की दर :- एक्सिस बैंक कार लोन की जो आकर्षक ब्याज की दर है, वो 7.35% से हर साल शुरू होती है।
• लोन का समय :- एक्सिस बैंक कार लोन से अगर आप नई कर लेते हैं, तो आप इसे 7 साल और पुरानी कार लेते है, तो उसे 5 साल तक चूका सकते है।
• डॉक्यूमेंट की जरूरत नही :- एक्सिस बैंक कार लोन के लिए ग्राहक को सैलरी खाता या ग्राहक ने पहले से कोई लोन बैंक से ले रखा हों, तो उसे कोई आय डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नही हैं।
• विशेष लाभ :- प्रिवी बैंकिंग, प्रायोरिटी बैंकिंग और वेल्थ बैंकिंग के आवेदकों को विशेष लाभ भी मिल सकता हैं।
• इसमें आप बैलेंस को ट्रांसफर या इसके टॉप-अप लोन के मामले में मूल ऋण राशि का आप 150% तक प्राप्त कर सकते हैं।
Axis Bank Car Loan Statement
अगर आपने कभी एक्सिस बैंक कार लोन(Axis Bank Car Laon) के स्टेटमेंट की जरूरत पड़ी तो आप इस तरह से डाउनलोड करके देख सकते हैं, इसके लिए आपको इसके बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, फिर आपने उसमे आपने कहते को लॉगिन करके कार लोन वाले आप्शन पर जाना होगा, आप अपनी वह पर स्टेटमेंट देख सकते है, या आप अपने बैंक शाखा में जाकर भी पता कर सकते हैं।
Axis Bank Car Loan Payment Online
अगर आपको एक्सिस बैंक कार लोन की पेमेंट को ऑनलाइन भरना चाहते हैं तो इन स्टेप को फॉलो करें –
- 1. इसके लिए आपको फ्रीचार्ज पर एक्सिस फाइनेंस लिमिटेड भुगतान पर जाएं ।
- 2. अपना वह पर अपना लोन खाता नंबर दर्ज करें।
- 3. ‘भुगतान योग्य राशि प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।
- 4. जो राशि दी गयी है, उसको जांच करें और पेमेंट करने के साथ आगे बढ़ें।
- 5. आपकी ऑनलाइन पेमेंट हो गयी इसके बार पेमेंट स्लिप ले लै।
Axis Bank Car Loan Prepayment Online
अगर आप अपना कार लोन को हमेशा के लिए बंद करना चाहते हैं, तो आप समय से पहले किश्तों का भुगतान करना चाहते हैं, लोनकर्ता अगर समय समाप्त होने से पहले अगर अपना लोन राशि का भुगतान करके लोन को हमेशा-बंद कर सकते हैं।
इसके लिए ग्राहक बैंक में जाकर अपनी सारी बकाया राशि को जमा कर सकता हैं, या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोन का prepayment भी कर सकता हैं।
Axis Bank Car Loan Prepayment Charges
एक्सिस बैंक कार लोन प्रीपेमेंट चार्जेस कुछ इस प्रकार हैं:
एक्सिस बैंक कार लोन प्रीपेमेंट चार्जेस
आंशिक पूर्वभुगतान के लिए | 5% + GST |
पूर्ण पूर्वभुगतान के | 5% + GST (मूल बकाया पर) |
Axis Bank Car Loan Closure Procedure
वैसे अब भारत में कई सारी बैंकें अब नई और पुरानी कारों के साथ अब कर लोन लेना चालू कर दिया हैं, जो ग्राहक अगर अपनी कम बचत के कारण अपने सपनों की कार नही ले पाते, वो भी अब कार को खरीदने में सक्षम हो पाएंगे।
इस लिए अब कोई भी वेतनभोगी कर्मचारी या स्थिर आय और स्थिर व्यवसाय वाला स्व-रोज़गार व्यक्ति बैंकों से कार ऋण के लिए आवेदन कर सकता है।
Axis Bank Car Loan Foreclosure Charges
एक्सिस बैंक कार लोन की फौजदारी भुगतान कुछ इस प्रकार है :
फौजदारी/आंशिक भुगतान समापन मूल बकाया का 5% चार्जेस लगता है।
Axis Bank Car Loan Customer Care
अगर आपने अपने किसी भी प्रश्न का कोई जबाब चाहते हैं, तो आप Axis Bank Car Laon Customer Care के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं, जो कि कुछ इस प्रकार हैं –
1. 1-860-419-5555
2. 1-860-500-5555
इन नंबर पर आप 24×7 कभी भी कर सकते है।
Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी axis bank car loan ले सकते हैं।
किसी का भी बर्थडे खास बनाए – Best Birthday
तो भाइयो और बहनों आपसे हम यही आशा करते हैं, कि अगर आपको इस axis bank car loan आर्टिकल से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी।
Best HDFC Car Loan kaise le। एचडीएफसी बैंक से कार लोन कैसे ले? पूरी जानकारी 2023
Best SBI Credit Card Loan | एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ऐसे प्राप्त करें लोन New 2023
तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏
ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट mymoneymaker.in को फॉलो कर लें।
4 thoughts on “Axis Bank Car Loan kaise le | एक्सिस बैंक कार लोन कैसे लें। Best जानकारी स्टेप बाई स्टेप New 2023”