Latest Avanse Education Loan kaise Le | Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले? Best 2023

Share Now

Avanse Education Loan | Avanse एजुकेशन लोन

आज हम अपको इस पोस्ट में Avanse Education Loan के बारे में पूरी अच्छे से जानकारी देने वाले है, जिससे की आपको इस लोन में कोई दिक्कत परेशानी ना हो, जिससे कि आपको आगे की पढ़ाई के लिए कोई पैसे से लेकर दिक्कत ना आये इसके लिए हम आपको  इसमें Avanse Education Loan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है, बस आपको इस पोस्ट को सही और पूरी पढ़े जिससे कि आपने कोई स्टेप मिस ना हो जाये और आप अपने काम में सक्सेस हो पाये।

Table of Contents

वैसे बहुत से लोगो की पढ़ाई पैसो को लेकर छूट जाती हैं, और उनका सपना टूट जाता हैं, जो वह भविष्य में बनाना चाह रहे थे, लेकिन अब आप लोगो के साथ ऐसा बिलकुल नही होगा, क्योंकि आपको पैसों को लेकर बिलकुल भी टैंशन नही लेनी, हम आपको ऐसे ही बहुत से बैंक के साथ एजुकेशन लोन कैसे ले के बारे में बता रखा हैं, जिससे आप अपने अनुसार किसी भी बैंक से लोन लेने की डिटेल जान सकते हैं।

किसी का भी बर्थडे खास बनाए: Best Birthday

Avanse Education Loan Eligibility | Avanse एजुकेशन लोन के लिए योग्यताए

Avanse Education loan Eligibility आवेदक की क्या क्या होनी चाहिए चलिए आइये जानते है, वो क्या है :

  • व्यक्ति पहले एक भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • 10+2 पास :- विद्यार्थी को कम से कम 50% नंबर के साथ 10+2 में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • शिक्षा कोर्स :- आपके कोर्स द्वारा बैंक निधारित दिशा-निर्देशों के अनुसार ही होना चाहिए।
  • सह-उधारकर्ता : विद्यार्थी के माता-पिता या कोई अभिभावक को लोन लेने के लिए वह सह-उधारकर्ता के रूप में कार्य करना चाहिए।
  • प्रवेश परीक्षा/योग्यता आधारित प्रवेश :- आवेदक को परीक्षा या योग्यता के आधारित कोई प्रक्रिया के आधार पर ही अपने प्रवेश को सुरक्षित करना चाहिए।

Avanse Education Loan Criteria

  • भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • 10+2 में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उसका किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन होना अनिवार्य है।
  • भारत में एक कमाऊ सह-उधारकर्ता होना चाहिए।

Education Loan Kaise Le | तुरंत एजुकेशन लोन कैसे ले? New 2023

Avanse Education Loan Interest | Avanse एजुकेशन लोन ब्याज

अगर आप किसी बैंक से कोई सा भी लोन लेते है, तो लोन के साथ आप यह भी जरूर जानना चाहते होंगे, कि आप जो लोन ले रहे है, उस पर कितना लोन इंटरेस्ट लगने वाला है, तो हम आपको इस अवांसे एजुकेशन लोन के इंट्रेस्ट के बारे में बतायेंगे,आपको इस Avanse Education Loan लेने के लिए आपको कितना ब्याज दर चुकाने वाले हों, आपको Avanse एजुकेशन लोन से लोन लेते हैं, तो आपको इसमें इंटरेस्ट रेट 10.50% से 16.50% तक सालाना ब्याज दर लगने वाला है।

Avanse Education Loan Interest Rate

मेरे प्यारे भाईयो मान लो अगर आप किसी दूसरे बैंकों से या फिर किसी फाइनेंस संस्था से अगर आप एजुकेशन लोन ले रहे हैं, आपको यह जानना बहुत ही जरुरी होगा कि आपको किस बैंक में एजुकेशन लोन आसानी से और कम ब्याज दर से एजुकेशन लोन मिल सके, जिससे आप उस बैंक में अप्लाई कर सकें, तो आज हम आपको इसी संस्था के बारे में बताएंगे कि आपको इस Avanse Education Loan लेने के लिए आपको कितना ब्याज दर चुकाने वाले हों, आपको Avanse एजुकेशन लोन से लोन लेते हैं, तो आपको इसमें इंटरेस्ट रेट 10.50% से 16.50% तक सालाना ब्याज दर लगने वाला है।

Note : अगर आप मान लो इंडिया में पढ़ते हो तो आपको लोन अमाउंट 10 लाख रु0 तक मिल जायेगा, यही अगर आप कही विदेश में पढ़ते है तो आपको 20 लाख रु0 तक लोन अमाउंट मिल सकता है।

Avanse Education Loan Calculator | Avanse एजुकेशन लोन कैल्कुलेटर

Avanse Education Laon Calculator आपको वह जानकारी में मदद करता है, जो कि आप अपनी हर महीने की EMI के लिए आपको हर महीने कितने पैसे देने पड़ेंगे, इस कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना बहुत ही सरल और आसान है, इसमें आपने लोन राशि, ब्याज दर, और इसके साथ ही लोन का समय इसमें डालना है, और कैल्कुलेट गणना पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद यह आपके लोन की EMI निकालकर दिखा देगा, इससे आपको यह भी एक जानकरी मिल जायेगी कि आपको इसमें कुल कितना ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा।

Avanse Education Loan EMI Calculator

जब भी आप कभी लोन लेंने के लिए अप्लाई करते हैं, तो आप सबसे पहले लोन की EMI यानि Equated Monthly Installment की गणना करनी चाहिए, जिससे आपको यहाँ पता रहे कि जब भी आप अपनी EMI किश्त का भुगतान करेंगे, तो आपको हर बार लगभग कितने रूपये चुकाने होंगे,

इसके लिए आप चाहे तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट Avanse Financial Services Limited पर जाकर आप Avanse Laon EMI Calculator से आप अपनी सारी EMI ही बहुत ही आसानी से इसकी गणना कर सकते है, और आपके जेब पर लगने वाले भार का भी पता लग जायेगा, आपको लोन की ईएमआई को आप लोन राशि, ब्याज दर और लोन के समय।पर निर्भर करती है।

Avanse Education Loan Interest Rate Calculator


आप अपने महीने का भुगतान करने के लिए आप पहले अपने भुगतान की गणना करें, जिसके लिए आपको इनके इंटरेस्ट कैलकुलेटर का उपयोग करना है, जिससे आपको यह पता रहेगा कि आपको हर महीने कितना लोन के साथ इंटरेस्ट देना होगा, क्योंकि लोन लेने से पहले हम यही एक योजना बनाते है, कि जो हम लोन ले रहे है, उसके लिए हमे कितना हर महीने इंटरेस्ट देना पड़ सकता है, जिसके लिए आप इस कैलकुलेटर में केवल लोन राशि, ब्याज दर और समय को भरें और क्लिक कर दे, जिसके बाद आपके सामने कुल राशि के साथ ही आपकी EMI की ब्याज से साथ मूलधन का विवरण दिखाई देगा।

Avanse Education Loan Documents Required | Avanse एजुकेशन लोन के लिए जरूरी कागजात

अवांसे से अगर आप एजुकेशन लोन ले रहे है, तो आपको इन निम्न डाक्यूमेंट्स की जरूरत पढ़ने वाली है :

  • पहचान के लिए प्रमाण पत्र :- पैन कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट आदि।
  • मूल निवास के लिए प्रमाण पत्र :- राशन कार्ड, पानी बिल और बिजली बिल आदि।
  • बीते हाल ही 6 महीने का आपका बैंक स्टेटमेंट
  • 12th या उसके बाद कोई कोर्स की मार्कशीट
  • हाल ही के 3 पासपोर्ट साइज़ के फोटोज
  • और आपका आय प्रमाण पत्र

Avanse Education Loan Details | Avanse एजुकेशन लोन की डिटेल्स

Avanse Education Loan (अवांसे एजुकेशन लोन) यह एक नए ज़माने की एजुकेशन  वित्त कंपनी है, और इसके ही DHFL की एक सहयोगी कंपनी है, जो एक काफी जानी पहचानी प्रमुख वित्तीय संस्थान है, {Avanse एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC) है, यह जो एक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भी मान्यता प्राप्त बैंक है} इसके लिए ही और कंपनी की कल्पना उचित उद्देश्य से एजुकेशन वित्त की गंभीर जरूरत को पूर्ण बनाने का उद्देश्य से किया गया था, इसी कारण हर एक विद्यार्थी अपने पसन्द का कोर्स को करने के लिए और अपने करियर के लक्ष्य को बनाने के लिए यह विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन प्रदान कराता है।

Avanse Education Loan Without Collateral

आपको बता दे, कि किसी नॉर्मल लोन की तरह यह बैंक भी एजुकेशन लोन के लिए अमाउंट की सिक्योरिटी के तौर पर कोलेट्रल की मांगे करती है, अगर मान लो किसी कारण आपका भुगतान रुक जाए तो इसके कोलेट्रल का उपयोग करके कंपनी अपना अमाउंट को वापस पाने के लिए कर सके, कोलेट्रल में भी कई चीजे शामिल होती है,

जैसे कि कोई भी संपत्ति, घर, जमीन, इंश्योरेंस कॉर्पस, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि, यह एजुकेशन लोन में इस तरह के किसी भी कोलेट्रल जी जरुरत बिलकुल नही पड़ती है, जिनको कोलेट्रल के बिना अगर किसी एजुकेशन लोन या असुरक्षित एजुकेशन लोन भी कहा जा सकता है, इसलिए ऐसे लोन में काफी ब्याज दर हाई होती है, या फिर इसकी जो प्रक्रिया है वह काफी सख्त होती है।

Avanse Education Loan Process | Avanse एजुकेशन लोन का प्रोसैस

जब भी कोई आप लोन ले तब आप इसके लिए बैंक से या किसी संस्था से लोन ले रहे है, तो इसका एक पूरा प्रोसेस होता है, जिसे हम लोगो को फॉलो करना चाहिए, जिससे की क्या होता है, लोन का अमाउंट जल्दी मिल सके, तो आइये जानते है, Avanse Education Loan Process कैसे होता है :

  • सबसे पहले आप यह सुनिचित कर ले की आप कौन से बैंक से एजुकेशन लोन लेना चाहते है।
  • उसके बाद फिर आप उस बैंक से कांटेक्ट करें।
  • आप सीधे बैंक के किसी एक अधिकारी से Student Loan के बारे में सब कुछ पता करें, अगर आप उनकी शर्तों से सहमत हैं, तो उनसे आवेदन फॉर्म ले।
  • जिसके बाद फॉर्म को ठीक से भरे और जो आपसे जरुरी डाक्यूमेंट्स मांगे उसको इसके साथ अटैच करें।
  • अपने बैंक अधिकारी को वह डाक्यूमेंट्स जमा कर दे।
  • जिसके बाद बैंक आपके उन सभी डोक्युमेंट को बार बेरीफाई करेगी, कि आप लोन लेंने में सक्षम है या नही या फिर कोई डोक्युमेट्स गलत तो नही।
  • सब कुछ सही होने के बाद आपका लोन फॉर्म अप्रूव हो जायेगा।
  • जिसकी जानकारी आपको आपके मोबाइल नंबर या Email पर दे दी जायेगा।
  • कुछ दिन में आपको आपका लोन की राशि ट्रान्सफर कर दी जायेगी।

Avanse Education Loan Apply Online

अगर आप यहाँ तक पहुच गए हैं, तो में आपको बहुत ही सरल स्टेटस के साथ आपको Avanse Education Loan अप्लाई ऑनलाइन के बारे में बताऊंगा जिसे आप बड़ी आसानी से घर बैठे लोन को अप्लाई कर सकते है :

ऑनलाइन के लिए अप्लाई :-

  • आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसमे आपको उस पेज में Loans का एक आप्शन दिखेगा, जिस पर आपने Click करना है।
  • लोन पर क्लिक करने के बाद आपको फिर Education Loan वाले आप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • जिसके बाद आपके सामने एक Application Form open हो जायेगा।
  • आपने इसको ध्यान पूर्वक सही से फिल कर लें।
  • इसके बाद आपने अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करे, और सबमिट कर दे।
  • जिसके बाद आपसे जो डॉक्यूमेंट पूछे जाये है, उन डोक्युमेंट को फिल करना है।
  • जिसके बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है।
  • ये आपका एजुकेशन लोन आवेदन रिव्यू में चला जाता है, जिसके बाद बैंक का एक अधिकारी आपके उन डोक्युमेट्स को बेरिफाई करेगा।
  • अगर आपके डाक्यूमेंट्स सही हुए तो आपका एजुकेशन लोन  अप्रूव हो जायेगा।
  • जिसकी जानकारी आपको आपके Email या आपके मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा दी जायेगा।
  • जिसके बाद आपकी लोन राशि को आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर सी जायेगी।

ऑफलाइन के लिए अप्लाई :-

  • लोन के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा।
  • जिसके बाद आपको बैंक मैनेजर से इसके लिए संपर्क करना पड़ेगा।
  • जिसके बाद बैंक मैनेजर आपको एक आवेदन फार्म देगा।
  • उस आवेदन फार्म को आपने सही से भरना है, और जो आपने जरुरी डॉक्यूमेंट मांगे जाये उन्हें इसके साथ अटैज करन है।
  • जिसके बाद आपने उस फॉर्म को बैंक में जमा कर दे।
  • इसके बाद आपके उन डॉक्यूमेंट की जाँच की जायेगी, अगर आपके डॉक्यूमेंट सही हुए तो आपका एजुकेशन लोन Approve हो जायेगा।
  • अर्पूव हो जाने के बाद आपकी लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

Avanse Education Loan Login

  • आपको सबसे पहले किसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  • जिसके बाद आपने उस वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक Login Form का Option दिख जायेगा।
  • जिसमें आपने अपना यूजर और पासवर्ड डाले।
  • उसके बाद आप लॉगिन पर क्लिक कर दे।
  • इस तरीके से आप Avanse पर लॉगिन हो जायेंगे।

How To Apply For Avanse Education Loan

आप Avanse Education Loan को दो तरह से अप्लाई कर सकते है, पहला की आप ऑनलाइन दूसरा की आप ऑफलाइन।

ऑनलाइन के लिए :-

  • आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • इसके बाद इसे अप्लाई फॉर्म पर क्लिक करे।
  • वहाँ पर आपने अपनी सारी जानकारी फिल कर देनी है, जो भी आपसे पूछी जाये।
  • आपके बाद आपका ये फॉर्म बैंक का अधिकारी चेक करेगा
  • अगर आपका फॉर्म सही हुआ तो लोन अप्रूव हो जायेगा।

ऑफलाइन के लिए :-

  • अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाए।
  • बैंक अधिकारी से लोन के विषय में बात करें।
  • उससे लोन का आवेदन फॉर्म ले।
  • उसे अच्छी तरह से भर कर जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ लगा कर उसे जमा कर दे।
  • जिसके बाद आपके उन डोक्युमेट्स को बैंक अधिकारी बेरिफाइ करेगा।
  • जिसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जायेगा।

Avanse Education Loan Application Status | Avanse एजुकेशन लोन के एप्लिकेशन का स्टेटस

अपना अवांसे एजुकेशन लोन एप्लिकेशन स्टेट्स कैसे जांचे-:
अपने Avanse Education Loan की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक करना बेहद आसान प्रक्रिया है, निम्नलिखित चरणों का पालन करें।

  1. अवांसे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये।
  2. फिर ड्रॉपडाउन मेन्यू मैं लोन के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. फिर यह आपको अगले पेज पर ले जायेगा, जहाँ आपको दायीं ओर एक स्लाइडिंग विजेट दिख जायेगा, इस पर होम लोन चुन लें।
  4. फिर आपको अगले पेज पर ले जायेगा, ट्रैक योर एप्लिकेशन पर क्लिक करदें।
  5. अगले पेज पर आपको ट्रैक योर एप्लिकेशन विकल्प दिखाई दे जायेगा, यहाँ पर ग्राहक की USER आईडी और PASSWORD भरने के लिए, दो फील्ड हैं।
  6. जो आपको आवेदन के समय दिये जायेंगे, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें, उसके बाद आपके होम लोन की स्थिति अगले पेज पर दिख जायेगी

Avanse Education Loan Scheme | Avanse एजुकेशन लोन कि पुरी स्कीम

Avanse Eduaction Loan Scheme जानने के
लिए इनकी कुछ ये Scheme है :

  • अब कोई भी विद्यार्थी फिर वह चाहे भारत में हो या विदेश में पढ़ने के लिए वह Avanse Education Loan ले सकता हैं।
  • प्रवेश/वीजा से पहले लोन की स्वीकृत है।
  • 100% वित, कोई एक्स्ट्रा मार्जिन मनी नही है।
  • इसका लाभ पाने वाले व्यक्ति Avanse Financial Services इसके तहत वह जितना चाहे पढने के लिए लोन प्राप्त कर सकता है।
  • यह लोन बहुत ही सरल और आसान लोन लेने के लिए विकल्प है।
  • इसमें आपको कोई परेशानी नही होगी और यह आपको सीधा लोन देता है।
  • आपके इसमें परिवार या माता-पिता या फिर कोई अभिभावक सह-आवेदक के रूप में हो सकता है।
  • अगर कोई सह-उधारकर्ता है तो वह एक भारतीय होना चाहिए, और उसके पास भी बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • अवांसे एजुकेशन लोन में आपको अधिकतम 120 महीनों का समय मिलता है।
  • इसमें जो प्रोसेसिंग फ़ीस रहती है, वह आपके लोन राशि का 1% से 2% तक रहता हा।
  • इसके लिए आप चाहे तो अपने लोन का पूर्व भुगतान भी कर सकते है।
  • यहाँ पर आपको एजुकेशन लोन विद्यार्थी के कोर्स की फ़ीस एडमिशन एग्जाम की लागत, उपकरण खरीद लागत, कोई भी जमा देय आदि खर्चो को पूरा करती है।

Avanse Education Loan Tax Benefit

आपको हम इसमें Avanse Education Loan Tax Benefit के बारे में बतायेगे जिनसे शायद आपका कुछ फायदा हो सकें :

  • आकर्षक ब्याज दर के साथ
  • इसमें सरल कागजी करवाई के साथ
  • इसके लिए आपको इसमें कोई प्रोसेसिंग शुल्क नही लगती
  • यह आपको बहुत जल्दी लोन प्रदान कराता है
  • इसमें आपको किसी भी कोई पूर्व भुगतान शुल्क नही देना पड़ता
  • यह लोन पाने के लिए भारत का हर को छात्र इन बैंक की कुछ शर्तों को पूरा करके बड़ी आसानी से लोन पा सकते है।

Avanse Education Loan Abroad

Avanse Education Loan Abroad के लिए आपको कितना लोन मिल सकता है, तो आइये जानते है :
अगर कोई विद्यार्थी बाहर विदेश में पढ़ाई करना चाहता हैं, लेकिन इसके लिए उसके पास कोई पैसे की जुगाड़ नही हैं, तो आपको यह बैंक Avanse Education Loan Abroad प्राप्त करती हैं, यह बैंक आपको बड़ी आसानी से लोन प्राप्त कराती है, अगर आप विदेश में कोई कोर्स करना चाहते है, तो आपको यह अवांसे लोन कई विकल्प चुनने के लिए देती है।

  • प्री-वीजा संवितरण लोन :- अगर आपने बहार विदेश में किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अपना एडमिशन ले लिया है, तो आपके वीजा पर आपको लोन मिल सकता है, यह लोन राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में आएगी, यह लोन आपके बहार रहने पर आपके जरुरत के काम आएगी।
  • ब्रिज लोन :- इसमें आपको यह लोन न केवल आपको वास्तविक कोर्स फ़ीस को कवर करता है, यह आपके आने वाली परीक्षा की तैयारी के लिए, GRE/MAT/SAT के द्वारा प्रवेश की परीक्षा फ़ीस और एडमिशन की फ़ीस और किताबों की लागत जैसे अन्य खर्चो के लिए यह लोन काफी सहायता प्रदान करता है।
  • पैसो की जरुरत के लिए प्रमाण पत्र :- इसमें आपके लिए सयुक्त राज्य अमेरिका में पढ़ाई के लिए यह लागू है, जिसके तहत विद्यार्थी के पास एजुकेशन के जरुरत और विदेशी में रहने तक की लागत को कवर करता है।
Avanse Education Loan For Abroad Eligibility
  • एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी की आयु कम से कम 18 साल तक होनी चाहिए।
  • लोन केवल उन्हें ही दिया जायेगा जो कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पहले से एडमिशन करा चुके है।
  • विद्यार्थी को लोन के लिए नौकरी करने वाले सह-उधारकर्ता के साथ सह-आवेदन करना होगा।

Avanse Non Collateral Education Loan

यदि आपके पास कोई संपार्श्विक नहीं है या आप उसे देने को बिलकुल तैयार नहीं हैं तो फिर क्या होगा?
इसका सीधा मतलब यही है कि आपको कोई Avanse Loan नहीं मिलेगा?
चलिए अब आप, निराश मत होइए. इस मामले में, असुरक्षित लोन आपके लिए है, कई सारे वित्तीय संस्थान असुरक्षित (गैर-संपार्श्विक) एजुकेशन लोन भी प्रदान करते हैं, जिससे आप अपनी प्राथमिकता और वित्तीय आवश्यकता के आधार पर सुरक्षित और असुरक्षित एजुकेशन लोन के बीच चयन कर सकते हैं।

Avanse Education Loan College List

  • फाउंडेशन फ़ॉर लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन (फ्लेम), भारत
  • गार्डन सिटी कॉलेज, भारत
  • जीआर विद्यादीप बिजिनेस मैनेजमेंट अकादमी, बैंगलोर, भारत
  • इंडियन स्कूल ऑफ़ बिजनेस, भारत
  • इंदिरा इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, पुणे, भारत
  • ईस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, कोलकाता
  • यूरोप एशिया बिजनेस स्कूल, पुणे
  • आईटीएम विश्वविद्यालय, भारत
  • मणिपाल विश्वविद्यालय
  • नेशनल स्कूल ऑफ़ बिजनेस
  • शारदा विश्वविद्यालय, दिल्ली
  • शिव नादर विश्वविद्यालय

Avanse Education Loan Repayment | Avanse एजुकेशन लोन के रीपेमेंट करे।

Avanse Education Loan Repayment में आपको कॉलेज में रहने के साथ-2 आप आपना कोर्स पुरा होने पर अपना एजुकेशन लोन चुकाने के लिए या सुविधा भी प्रदान करता है, आपके Avanse Education Loan को भुगतान करने के भी कई तरीके है, जैसे :-

  • कोर्स के समय रूचि सेवा
  • कोर्स के समय अधिकतम ब्याज सेवा
  • कॉर्स के समय EMI का पुनर्भुगतान
  • छुट्टी या अधिस्थगन समय के बाद EMI पुनर्भुगतान
  • स्टेप अप पुनर्भुगतान सुविधा भी उपलब्ध है

Avanse Education Loan Repayment Rules

अगर आप अवांसे एजुकेशन लोन प्रीपेमेंट रूल्स जानना चाहते हैं तो वो निम्न प्रकार है –

  • जब भी आप एजुकेशन लोन के लिए समय से पहले कुछ अमाउंट एक साथ जमा करते है, तो यहाँ पर आपकी कुछ EMI कम हो जाती है, और इसके साथ आपके समय से पहले कुछ महीने भी बचते है।
  • अगर आप अपना लोन जल्दी से भरना चाहते है, तो इसके लिए बैंके आपसे 3% तक Avanse Education Loan Prepayment चार्जेस लगा सकती हैं।

Avanse Education Loan Repayment EMI Calculator

इसमें कम से कम आपको 12 महीने की अवधि प्रदान करते हैं, लेकिन आप इसको 10 साल में भी अपना लोन को चुकाने का आप्शन इसमें आप चुन सकते हैं, यदि आपको अपना कोर्स पूरा करने के बाद अपने वित्त को व्यवस्थित करने के लिए आपको यहाँ थोडा समय की दिया जाता है, तो आप इसके लिए बिलकुल भी चिंता न करें, क्योंकि यहाँ पर आपके कोर्स पूरा करने के आपको कम से कम 6 महीने या नौकरी मिलने के दिन से 3 महीने की तक का समय आपको दिया जाता हैं।

Avanse Education Loan Customer Care | Avanse एजुकेशन लोन का कस्टमर केयर नंबर

मेने आपको इस पोस्ट में Avanse Education Loan के बारे में पूरी जानकारी दे दी है, जिसके बाद आप आसानी से एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है, और अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हो।

अगर फिर भी आपको कोई एजुकेशन लोन मेने में कोई दिक्कत या परेशानी आये तो हम आपको Avanse बैंक से उनके हेल्पलाइन नंबर देने वाले है, जिसने आप कभी भी कॉल कर सकते हैं, कॉल एक दम फ्री हैं :

कस्टमर केअर नंबर –  1800 266 9722 / 1800 266 0200

Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी Avanse Education Loan ले सकते हैं।

More Details On Avanse Education Loan

तो भाइयो और बहनों आपसे हम यही आशा करते हैं, कि अगर आपको इस Avanse Education Loan आर्टिकल से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी। तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी एक नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏

ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट My Money Maker को फॉलो कर लें।

48 thoughts on “Latest Avanse Education Loan kaise Le | Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले? Best 2023”

Leave a Comment

error: Content is protected !!