Phone Pe Loan Online
हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Phone Pe Loan Online) में आपको बताने वाले हैं, कि कैसे आप अब घर बैठे फ़ोन पे की मदद ऑनलाइन लोन को प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए हम आपको इसमें कुछ जरुरी बाते बतायेंगे उन्हें आपने फॉलो करना है और किन-किन कागजात की जरूरत पड़ेगी यह सब आपको आज इस आर्टिकल (Phone Pe Loan Online) के माध्यम से बताने वाला हूँ, तो आइये जल्दी से जान लेते हैं।
Table of Contents
वैसे Phone Pe आज कल हर किसी के मोबाइल में अवश्य होता हैं, जिसके द्वारा वह अपने छोटे-मोटे Online Transaction एक App की सहायता से कर करते हैं। लेकिन फ़िलहाल इसने लोगों को अब अपने यूज़र्स के लिए बहुत ही शानदार एक नया फीचर्स लेके आया हैं, जो अपने यूज़र्स को ऑनलाइन लोन प्रदान कराता हैं।
Smart Coin के बारे में जल्दी से जानें : 👉 crypto pack
जिसके लिए आपको Mobile में Phone Pe App होना चाहिए इसके साथ ही इस ऐप से आपका अकाउंट अटैच होना चाहिए। तो आइये जल्दी से इस लेख (Phone Pe Loan Online) को अंत तक पढ़े।
Phone Pe से लोन कौन ले सकता हैं?
- इस फ़ोन पे से लोन लगभग सभी लोग ले सकते हैं।
- इस लोन के लेने वाले व्यक्ति की सैलरी 25 हजार रूपये से अधिक होनी चाहिए।
- लोन लेने वाला व्यक्ति किसी भी प्राइवेट या सरकारी संस्था में जॉब करता हों।
- यहाँ से एक किसान भी लोन प्राप्त कर सकता है, जिसकी इनकम अच्छी खासी होनी चाहिए।
- इस फ़ोन पे से एक विद्यार्थी भी लोन प्राप्त कर सकता हैं।
- लोन प्राप्त करने वाला एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- लेकिन यहाँ से विदेशी नागरिक भी लोन ले सकता है, जिसके लिए उसकी कुछ अलग क्राइटेरिया है,जिन्हें वह फॉलो करके लोन प्राप्त कर सकता हैं।
Phone Pe से Loan प्राप्त करने के लिए आवश्यक कागजात –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बिजली बिल
- बैंक स्टेटमेंट
- सेल्फी फोटो
also read : 👉 How to Earn Money From Home for Students : आज के समय स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाएं,आइये विस्तार से जाने {Best 2024}
: 👉 How To Earn Dollars In India | डॉलर मैं पैसे कमाने हैं, घर बैठे तो ये जरूर पढ़ें Best 2024
फ़ोन पे से लोन लेने की योग्यताएँ –
- लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- आपकी कम से कम सैलरी 25 हजार रूपये होनी चाहिए।
- आपके Mobile Phone में Phone Pe चालू होना चाहिए, और आपके अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
- लोन लेने वाला एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
Phone Pe से लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लगता हैं?
आप जब भी कभी किसी भी लोन एप या फिर किसी भी लोन संस्था से लोन लेना चाहते हैं, तो आपको यहाँ पर अपने लोन पर इंटरेस्ट रेट के बारे में जानना भी आपके लिए बहुत जरुरी हो जाता हैं। यह आपको लोन लेने से पहले जानना चाहिए, तो आपको यह Phone Pe से आपको ब्याज दर 45% प्रति साल से ज्यादा नही लिया जा सकता हैं। फिर भी आपकों एक बार इस Phone Pe Loan Online Apply करने से पहले इसका Interest Rate जान लें।
Phone Pe Loan Online Apply in Hindi
आपको इस Phone Loan App से लोन प्राप्त करने के लिए मैंने आपको कुछ नीचे स्टेप दिए हैं, जिन्हें आप फॉलो करके ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैं –
- आपको लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने Mobile Phone में Phone Pe Business App को Download करके उसे इंस्टॉल करें।
- जिसके बाद आपको तुरन्त ही उसे अपने Mobile Number से उसे Register कर लें।
- जिसके बाद आपको अपने इस App को Bank Account UPI ID को इसमें Generate कर लें।
- अब आपको इसमें अपने Recharge और Bill वाले Payment Option दिखेगा जहा पर आपको See All Options पर क्लिक कर देना हैं।
- जिसके बाद आपको तुरन्त ही Financial Services and Tax वाले Option पर क्लिक करना होगा। जिसमे आपको Repayment वाले Option पर आपको Click कर देना।हैं।
- जहाँ पर आपको तुरन्त ही बहुत सारी लोन देने वाली Companies के नाम दिखाई देने लगेंगे जैसे कि – Bajaj Finance LTD Money View Abil Finance Credit VEE Home Credit इस तरह के सभी लोन देने वाली Companies आपको दिखेगी।
- जिसके बाद आप जिस भी Company से लोन लेना चाहते हैं, आपको ऐप को आपने अपने मोबाइल में Play Store से Download कर लेना हैं।
- जिस भी आपको App से लोन लेना होगा, उसकी सारी जानकारी आपको फिक् करनी है जो भी आपने मांगे, साथ ही आपको इसमें अपनी Personal Details भी भर दें।
- जिसके बाद अपने जरूरत के हिसाब से अपने लोन को चुन लें।
- जो आपने डाक्यूमेंट्स मांगे उसको आपने Upload कर देना हैं।
- फिर अगर आपके सारे डॉक्युमेंट्स सही हुए और आप लोन लेने के लिए योग्य है तो आपका आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।
Phone Pe से लोन लेने के क्या फायदे हैं?
- यहाँ से आप घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- इस लोन एप से लोन लेने के लिए कही भाग दौड़ करने की जरूरत नही पड़ती हैं।
- इसमें आपको Mobile से Loan देने की सुविधा उपलब्ध हैं।
- यहाँ से आपको ज्यादा कागजी कार्यवाई की जरूरत नहीं पड़ती हैं।
- यहाँ पर आपको लोन चुकाने के लिए EMI की सुविधा दी जाती है, उन्हें ऑनलइन चूका सकते हैं।
- इसमें आपको कोई प्रोसेसिंग फ़ीस नही लगती हैं।
- लोन अमाउंट आपके खाते में ट्रांसफर किया जाता हैं।
FAQs Phone Pe Loan Online
Q. Phone Pe पर से 1 दिन में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
Ans : एनपीसीआई (NPCI) के गाइडलाइन के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा ट्रांजैक्शन की अनुमति प्रति UPI Transaction की जो अधिकतम सीमा है 1 लाख रूपये तक आप फोनपे से एक बार में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Q. Phone Pe पर कितना इंटरेस्ट रेट लगता हैं?
Ans : अधिक से अधिक 45% प्रतिसाल इंटरेस्ट रेट लिया जा सकता हैं।
Q. क्या PhonePe लोन प्रदान करता है?
Ans : PhonePe अपने उपयोगकर्ताओं को लोन सुविधा भी प्रदान करता है, जिसके माध्यम से वे PhonePe से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
तो भाइयों आज आप इस लेख (Phone Pe Loan Online) द्वारा अच्छे से समझ गए होंगे, कि आप फ़ोन पे से लोन कैसे ले सकते हैं। ऐसी और तरह की जानकारी पाने के लिए हमे फॉलो करें।
more about loan app
आपको यह भी पढ़ना चाहिए : 👇
Phone Pe Kaise Chalu Kare : मोबाइल में फ़ोन पे को कैसे चालू करें? {Best 2024}
Phone Pe Personal Loan 2024 : नई साल पर फोन–पे से पर्सनल लोन मिल सकता है? {Best Method}
दिल से आपका बोहत-बोहत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Phone Pe Loan Online) को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दिया।
1 thought on “Phone Pe Loan Online : फ़ोन पे ऐप से लोन ऐसे ऑनलाइन करें Best 2024 का नया तरीका?”