Home Credit App Se Loan Kaise Le
दोस्तों आज के इस लेख मैं Home Credit App Se Loan Kaise Le सकते हैं, इसके बारे में आपको यहां पर पूरी जानकारी मिल जाएगी, जो आपके द्वारा लोन लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने का काम करेगी, और फिर आप बड़ी ही सरलता से लोन ले पाएंगे, यहां पर आपको Home Credit App Se Loan के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी, जैसे फायदे, Interest Rate, Eligibility, Documents के साथ ही Apply करने की प्रक्रिया देखने को मिल जाएगी।
Table of Contents
और ये Home Credit App Se Loan Kaise Le एप्लीकेशन भी आपको आसानी से मिल जाएगा, आपको अपने स्मार्टफोन की सहायता से Play Store ओपन करके Home Credit Loan App डाउनलोड कर लेना है, और आपको साथ ही मैं और भी Online Loan Apps देखने को मिल जाएंगे, आप उनसे भी लोन प्राप्त कर सकते हैं, और आपको यहां पर अन्य ऑनलाइन लोन से लोन लेने के लिए भी आर्टिकल देखने को मिल जायेंगे, उनकी सहायता से आप तुरंत ही लोन ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- गर्लफ्रेंड का जन्मदिन पर गिफ्ट देने के आइडियास यहाँ से लें : Best Birthday
Home Credit Personal Loan Highlight
Loan Name | Home Credit App Personal Loan |
Interest Rate | 20% से 49.5% वार्षिक |
Loan Amount | 5 लाख रुपए तक |
Loan Tenure | मौजूदा होम क्रेडिट ग्राहक के लिए 9 माह से 51 माह तक। नए यूजर के लिए 6 माह से 48 माह तक |
processing Fee | लोन राशि का 5% |
Official website | www.homecredit.co.in |
Home Credit Loan क्या है?
होम क्रेडिट RBI रेगुलेटेड सेफ वित्तीय कम्पनी है, जो न्यूनतम डॉक्यूमेंट्स पर लोन देती है, इसकी मदद से यूजर्स घर बैठे लोन ले सकते हैं, और आपको हम ये भी बता दें, इस ऐप को भारत के 300 से भी ज्यादा शहर में online और Ofline दोनों तरह से ही लोन के लिए Apply कर सकते हैं।
Home Credit Loan App से कितना लोन मिलता है?
जब कभी यूजर लोन लेने की योजना बनाते हैं, तो उससे पहले ये भी जानना चाहते हैं, कि यहां से आपको कितना लोन मिल जाएगा, तो हम आपको बता दें, इस ऐप की सहायता से आवेदकों को 10,000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल जाता है, और यह लोन राशि आपकी महीने की से और आपके डॉक्यूमेंट्स के आधार पर तय की जाती है।
Home Credit App Se Loan Kaise Le (आवेदन प्रक्रिया)
इस होम क्रेडिट ऐप से लोन लेने के लिए आपको दो तरीके देखने को मिल जाएंगे, जिनमे से एक Online और दूसरा Ofline प्रक्रिया से अप्लाई कर सकते हैं।
Online Apply
- सबसे पहले आवेदकों को Google Play Store की सहायता से Home Credit App Loan को डाउनलोड करना है।
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालके रजिस्टर करलें।
- फिर आपसे कुछ Permission मांगी जाएंगी, उन्हें Allow करे।
- उसके बाद आपको Personal Loan का विकल्प देखने को मिल जाएगा, Apply Now के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद ईमेल आईडी को सेलेक्ट करें, और अपनी भाषा का चुनाव करें।
- फिर Submit Loan Application के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इतना सब करने के बाद अब आपको अपनी निजी जानकारी भरने है, जो डॉक्यूमेंट और आपके बारे मैं पूछा जाए उसे भरें।
- उसके बाद सेल्फी, पैन, की फोटो अपलोड करदे।
- इसके बाद ऐप मैं मांगी गई पर्सनल डिटेल भरें।
- उसके बाद आपके सामने कुछ प्रश्न आ जायेंगे, पूछे गए प्रश्नों का जवाब Yes or No मैं दें।
- फिर आपको Check My Offer का विकल्प देखने को मिल जाएगा, इस पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको एक w मिनट का टाइमर देखने को मिल जाएगा, प्रतीक्षा करें।
- उसके बाद आपको लोन राशि के विकल्प देखने को मिल जाएंगे, आपको जितनी लोन राशि चाहिए, उस विकल्प पर क्लिक करें, और साथ ही मैं लोन चुकाने का समय भी ध्यान से देखलें, उसके साथ ही महीने की EMI पर भी नजर डालें।
- उसके बाद Terms And Condition को Allow करके आगे बढ़ें के विकल्प पर क्लिक करें।
- और अगर आपने अपना बैंक खाता सबमिट नहीं किया है तो वो भी याद से करदे, जिसमे आपकी लोन राशि आपको प्राप्त होगी।
- उसके बाद PDF Format में आधार कार्ड की एक कॉपी अपलोड करें।
- अपलोड हो जाने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करें।
- इतना सब करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपके द्वारा भरी गई जानकारी दी गई होगी, उसके बाद नीचे दिए Activate Button पर क्लिक करें।
- फिर अपना बैंक अकाउंट भी शामिल करें, जिसमें लोन राशि प्राप्त करना चाहते हों, और Setup Debit पर क्लिक करें।
- पूरा प्रोसेस हो जाने के बाद आपको Congratulations का मैसेज देखने को मिल जाएगा, और साथ ही मैं आपके द्वारा चुनी गई लोन राशि आपके खाते मैं भेज दी जाएगी।
Offline Apply
- Offline Apply करने के लिए आपको अपने नजदीकी शाखा Home Credit App Loan की शाखा में जाना होगा।
- इसके बाद बैंक से जुड़े Home Credit कर्मचारी से संपर्क करें।
- उसके बाद कर्मचारी के द्वारा पर्सनल लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी
- उसके बाद आपके दस्तावेजों को Verify किया जाएगा।
- और अगर आपने बैंक द्वारा मांगी गई सभी जानकारी और शर्तों को पूरा किया तो लोन प्रक्रिया को आगे जारी कर दिया जाएगा।
- और जैसे ही आपका लोन Approved होता है, वैसे ही आपकी लोन राशि आपको खाता संख्या मैं भेज दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:- True Balance Loan App Se Loan Kaise Le | ऑनलाइन लोन कैसे पाये? Latest 2024
Home Credit App Loan से लोन लेने की पात्रता (Eligibility Criteria)
Home Credit Loan App से लोन प्राप्त करने की योग्यता निम्न हैं, जो नीचे उल्लिखित हैं।
- आवेदकों की उम्र न्यूनतम 19 साल और ज्यादा से ज्यादा 68 साल होनी चाहिए।
- ग्राहक का भारतीय होना आवश्यक है।
- होम क्रेडिट से पर्सनल लोन के लिए नोकरी पेशा, कर्मचारी और पेंशन लेने वाले ग्राहक योग्य माने जाएंगे।
- ग्राहक की महीने की कमाई 10 हजार रुपए तक होनी चाहिए।
- उसके बाद आपके पास एक बैंक खाता होना जरूरी है, जिसमे इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा हो।
Home Credit Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents)
इस ऑनलाइन ऐप से लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास नीचे दिए डॉक्यूमेंट होने जरूरी हैं।
- पैन
- आधार
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान प्रमाण पत्र: पहचान पत्र, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
Home Credit Personal Loan की ब्याज दरें (Interest Rate)
किसी भी बैंक या फिर संस्था से लोन लेने से पहले आपके द्वारा ली जाने वाली लोन राशि पर लगने वाली ब्याज के बारे मैं जान लेना बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है, आपके लिए तो हम आपको बता दें, Home Credit Personal Loan App की ब्याज दर 20% हर साल से स्टार्ट होती हैं, और 49.5% हर साल तक जा सकती है, ये ब्याज दरें अलग अलग कारकों पर निर्भर करती हैं, जैसे कि लोन राशि, लोन चुकाने का समय और ग्राहक की क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़े और कारक भी शामिल हैं, और साथ ही मैं ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर कितना अच्छा होगा, उतना ही ब्याज कम देना होगा।
Home Credit App में लोन चुकाने की अवधी (Loan Tenure)
इस ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको लोन का भुगतान करने के लिए 6 माह से 48 माह तक का समय दिया जाता है, इसी निर्धारित समय के अनुसार आपको लोन राशि का भुगतान करना होगा।
Home Credit App लोन लेने के फायदे (Loan Benefits)
Home Credit App Loan से लोन लेने के लिए जो भी फायदे हैं, वो नीचे उल्लिखित हैं।
- इस लोन ऐप से कम से कम डॉक्यूमेंट के साथ लोन लेने का फायदा ले सकते हैं।
- आवेदक अपने पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन ले सकते हैं, जैसे: शादी, घर का रेनोवेशन, पसंदीदा समान खरीदने के लिए, इत्यादि।
- Home Credit App Loan मैं लोन अप्रवुड हो जाने के बाद कम से कम 5 दिन में आपकी लोन राशि आपके अकाउंट मैं भेज दी जाती है।
- प्रोसेसिंग शुल्क 5% तक हो सकती है, आपके द्वारा चुनी गई लोन राशि पर।
- इस ऐप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
- मौजूदा पर्सनल लोन पर Top Up Loan का भी फायदा उठा सकते हैं।
- इस लोन के साथ आवेदकों को भुगतान अवकाश, प्रारंभिक फौजदारी और जीवन बिना का फायदा भी दिया जाता है।
- मृत्यु हो जाने पर ग्राहक लोन राशि के 1.25 गुना तक का जीवन बीमा प्राप्त कर सकते हैं, इस एप्लिकेशन के जरिए से ।
- अपने लोन को कभी भी फॉरक्लोज कर सकते हैं, और इसके लिए आवेदकों को किसी भी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी।
Home Credit Loan App Customer Support
- Email: care@homecredit.co.in
- Website: https://www.homecredit.co.in/
- Address: Home Credit India Finance Private Limited, DLF Infinity Towers, Tower C, 3Rd Floor, DLF Cyber City Phase 2, Gurugram – 122002
Ques.1. मैं अपने होम क्रेडिट को फ्री मैं कैसे कॉल कर सकता हूँ?
Ans. Home Credit App पर ग्राहक सेवा से बात करने के लिए इन तरीकों से आप बिना किसी शुल्क के बात कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर: +911246628888
अन्य नंबर: 18601216660
Ques.2. होम क्रेडिट मैं कितना ब्याज लगता है?
Ans. Home Credit App लोन पर 2% प्रति महीने से शुरू होती है,लगने वाली ब्याज दरें आवेदक की प्रोफ़ाइल, भुगतान राशि पर भी डिपेंड करती है, इस एप मैं 24% से 56.5% सालना ब्याज दर लगती है।
Ques.3. तुरंत लोन लेने के लिए क्या करें?
Ans. अगर आप जल्दी से जल्दी लोन लेना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, लोन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए NBFC की साइट पर जा सकते हैं, फिर Online App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो आज आप इस पोस्ट Home Credit App से कैसे Loan ले कितना इसमे ब्याज दर लगता है, और क्या इसके लिए कागजात चाहिए, यह सब आप इस पोस्ट से जान गए होंगे, तो आप अब जल्दी से अपने जरूरत के लिए यहा से Online Loan प्राप्त कर सकते है।
More About App Loan
ये भी पढ़ें:-
SBI Car Loan EMI Calculator Hindi | एसबीआई कार लोन EMI कैल्कुलेटर की जानकारी पायें Best 2024
Best Kotak Bank Car Loan Full Guide | कोटक महिंद्रा बैंक से कार लोन कैसे लें? New 2023
IDFC Bank Education Loan Hindi | आईडीएफसी बैंक से एजूकेशन लोन कैसे ले?Best 2023
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने हमारे इस आर्टिकल Home Credit App को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने परिवार और दोस्तो के साथ Share किया।
1 thought on “Home Credit App Se Loan Kaise Le | होम क्रेडिट ऐप से ऐसे लें 5 मिनट मैं पर्सनल लोन Best 2024”