Best HDFC Credit Card Loan | HDFC क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले? Latest 2023

Share Now

HDFC Credit Card Loan

हेल्लो, नमस्कार दोस्तों अगर आप भी HDFC Credit Card Loan लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको कुछ जानकारी लेनी होगी, अगर क्रेडिट लोन लेता चाहते हैं, तो एक बार इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ लें, क्योंकि हम आपको इसमें बहुत सी जानकारी देने वाले हैं, जो आपके क्रेडिट कार्ड से जुड़े लाभ व नुकसान हैं, तो क्रेडिट कार्ड से जो नुकसान हो सकते हैं, उससे बचने के लिए आपके लिए ये पोस्ट बनायीं हैं।

जिससे बचने के लिए हम आपको यही समझायेंगे, कि कैसे HDFC Credit Card Loan लें, और इससे होने वाले लाभ को भी आप पा सकें, तो हम आपको इस आर्टिकल में यही बताने वाले हैं, जो आप इस क्रेडिट कार्ड से लाभ को यूज़ कर सकते हैं, जिससे इसकी जो भी विभिन्न प्रकार के HDFC लोन है, उनको हम इस पोस्ट में साझा करने वाले हैं।

आपको एक जरुरी बात बता दें, कि hdfc बैंक भारत के सबसे बड़े बैंको में से ये भी एक बड़ी बैंक हैं, ये बैंक भी अब अपने कस्टमर क्रेडिट कार्ड से लोन देना चालू कर दिया हैं, जिससे आप तत्काल में आपको पैसों की आवश्यकता होंने पर आप HDFC Credit Card Loan से अर्जेंट लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं, और कुछ ही देर में लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जायेगी, इसमें आपको कई तरह से आकर्षक ब्याज की दर के साथ मिलता हैं।

HDFC Bank Credit Card Loan की कुछ विशेषताएँ और उसके लाभ :-

इस बैंक के क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ और लाभ निम्नलिखित हैं:

  • कोई दस्तावेज की आवश्यक नही :-अगर आप hdfc का क्रेडिट कार्ड से लोन के लिए आवेदन कर रहें हैं, तो आपको एक भी दस्तावेज की जरूरत नही पड़ेगी।
  • त्वरित लोन :- इन बैंक से आपको लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में तुरन्त डाल दी जायेगी।
  • आकर्षक ब्याज दर :- अगर आप hdfc बैंक के क्रेडिट कार्ड से लोन लें रहे हैं, तो आपको यहाँ पर आकर्षक ब्याज की दर प्रदान करती हैं।
  • लोन राशि :- hdfc बैंक क्रेडिट कार्ड जो उसकी राशि के पहले से मान्य हैं।
  • सुविधाजनक संवितरण :- क्रडिट कार्ड लोन वाला व्यक्ति क्रेडिट कार्ड के बीच आसानी से लेनदेन कर सकते हैं।

HDFC Credit Card Loan के प्रकार :-

इस बैंक क्रेडिट कार्ड पर आपको 3 अलग-अलग प्रकार के आपको पर्सनल लोन दिये जा रहे हैं, जिनकों हमने नीचे बताया हैं-

HDFC क्रेडिट कार्ड इंस्टा लोन (तत्काल लोन) :

इस लोन में पहले से लोन मान्य होगा, जिसमे आपकी क्रेडिट की सीमा के अनुसार दी दिया जाता हैं।

पात्रता                 इस लोन को लेने के लिए पहले से जो कार्ड उपभोक्ता है वह आवेदन कर सकते हैं।
लोन की राशिइस क्रेडिट कार्ड से लोनआपको 10,000/- से लेकर आपको 5,00,000/- तक का लोन दिया जा सकता हैं।
जरुरी दस्तावेजकोई भी जरुरी दस्तावेज की जो पहले से मान्य हो उसकी भी जरूरत नही पड़ेगी।
ब्याज की दर  कस्टमर की प्रोफाइल को देखकर
लोन का समय12 महीने से 4 साल तक
प्रोसेसिंग फ़ीसआपको इसमें 700/- रूपये देने होंगे लेकिन कार्ड के ऑफ़र के ऊपर

HDFC क्रेडिट कार्ड जंबो लोन (इंस्टेंट जंबो लोन) :-

यदि आप लोन लेते हैं, तो इस तरह का लोन आपको आपके क्रेडिट कार्ड के सीमा से अधिक होता हैं, तब यह लोन मिलता हैं।

पात्रताइस लोन को लेने के लिए पहले से जो कार्ड उपभोक्ता है वह आवेदन कर सकते हैं।
लोन की राशिइस क्रेडिट कार्ड से लोनआपको 30,000/- से लेकर आपको 10,00,000/- तक का लोन दिया जा सकता हैं।
जरुरी दस्तावेजकोई भी जरुरी दस्तावेज की जो पहले से मान्य हो उसकी भी जरूरत नही पड़ेगी।
ब्याज की दरकस्टमर की प्रोफाइल को देखकर
लोन का समय12 महीने से 5 साल तक
प्रोसेसिंग फ़ीसआपको इसमें 900/- रूपये देने होंगे लेकिन कार्ड के ऑफ़र के ऊपर

HDFC Smart EMI

पात्रताइस लोन को लेने के लिए पहले से जो कार्ड उपभोक्ता है वह आवेदन कर सकते हैं।
लोन की राशिइस क्रेडिट कार्ड से लोन आपको 500/- से लेकर आपको 5,00,000/- तक का लोन आपके क्रेडिट स्कोर को देख कर दिया जा सकता हैं
जरुरी दस्तावेजकोई भी जरुरी दस्तावेज की जो पहले से मान्य हो उसकी भी जरूरत नही पड़ेगी।
ब्याज की दर कस्टमर की प्रोफाइल को देखकर
लोन का समय9 महीने से 3 साल तक
प्रोसेसिंग फ़ीसलोन राशि का केवल 1%

HDFC Credit Card Loan Interest Rate:

अगर आपने hdfc credit card loan interest rate जानना हैं, तो हम आपको इसमें बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड द्वारा लोन पर जो आकर्षक ब्याज दर लगती है, अगर कोई व्यक्ति अगर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये से लोन को लेते हैं, तो उन पर ब्याज दर 3.4 महीने के हिसाब से ब्याज लिया जाता हैं।

HDFC Credit Card Loan Calculator:-

अगर आपने एचडीएफसी बैंक से मान लो 1 लाख रूपये का क्रेडिट कार्ड से लिया है, तो इसकी ब्याज दर मान लो15.5% प्रति साल के हिसाब से लगेगा है और इस लोन को चुकाने के लिए आपको केवल 6 महीने का समय दिया जायेगा। आपको 17,428 रुपये की EMI का भरनी होगी।

HDFC Credit Card Loan Eligibility :-

HDFC Bank से Credit Card पर जो आप लोन प्राप्त कर सकते हैं, निम्न आधारो पर लोन दिया जा सकता हैं-

  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आपने हमेशा समय पर भुगतान किया हो।
  • हमेशा आपके खाते से अच्छा लेन-देन होना चाहिए।

आपको कैसे HDFC Credit Card से लोन मिल सकता हैं, इसके लिए आपको यहाँ पर कुछ जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें आप पालन कर सकते हैं-

नेटबैंकिंग के लिए:-

  •    आप अपने बैंक अकाउंट hdfc का नेटबैंकिंग को लॉगिन करें।
  •    फिर आपने उसमे दिख रहे ‘कार्ड’ पर क्लिक करें।
  •    उसमे आपने ‘क्रेडिट कार्ड’ वाले ऑप्शन को आपने चुनना हैं।
  •    उसके बाद आपने इसमें ‘Transact’ पर क्लिक करें।
  •    फिर आपने इसमें ‘Instant Laon’ को चुनना हैं।

फ़ोन बैंकिंग के लिए :

अगर आपको पता करना हैं, कि क्रेडिट लोन मिल सकता हैं या नही, इसके लिए आपने कस्टमर केयर से कॉल करके भी पूछ सकते हों, अपने लोन के लिए।

HDFC क्रेडिट कार्ड लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | HDFC Credit Card Loan Apply

आप अगर चाहे तो अपने इंटरनेट बैंकिंग से पता कर सकते हैं, अपने क्रेडिट पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं या नही, इसके लिए आप बैंक के कस्टमर ग्राहक सेवा वाले नंबर पर क्लिक करके कॉल करके पूछ सकते हैं, अगर आपको HDFC Credit Card Loan मिल सकता हैं, तो आपको उसमे लोन सीमा के साथ ही  आपको आवेदन  फॉर्म दिखाई देगा।

Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी HDFC Credit Card Loan ले सकते हैं।

तो भाइयो और बहनों आपसे हम यही आशा करते हैं, कि अगर आपको इस HDFC Credit Card Loan आर्टिकल से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी।

तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत🙏 ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट mymoneymaker.in को फॉलो कर लें।

HDFC CREDIT CARD Loan Important Link

Join Telegram LinkJoin WhatsApp Group
HDFC Bank Official WebsiteClick Here
Vi Me Data Loan Kaise LeClick Here
Bank of Baroda Personal Loan Helpline Number1860 267 6161/18002026161 · 61606161/ 6160616

NOTE:-  केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई और पुरानी सारी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपको हमारी Website My Money Maker के माध्यम से आप तक पहुंचाते रहेंगे इसलिए कृपा करके हमारी वेबसाइट mymoneymaker.in को फॉलो करना ना भूलें।

अगर आपको सच में यह आर्टिकल बहुत ज्यादा पसंद आया है तो इसे आप अपने दोस्तो और रिश्तेदार को Share जरूर करें। आपने इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ा इसके लिए आपको दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद.

अगर आप हमने जुड़ना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए लाल घंटी पर क्लिक करके हमसे और हमारी वेबसाइट से जुड़ सकते हैं, अब जो भी योजना आएगी आप तक सबसे पहले पहुँचेगी।तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत।🙏

2 thoughts on “Best HDFC Credit Card Loan | HDFC क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले? Latest 2023”

Leave a Comment

error: Content is protected !!