Pan Card Se Loan Kaise Le
दोस्तों अगर आप Pan Card Se Loan Kaise Le जीवन की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी मै कभी कुछ ऐसे दिन भी आ जाते है, जिस समय पैसे की जरूरत होती है, लेकिन कहीं रास्ता नजर नहीं आता। तो ऐसे मै हमारे पास एक ही ऑपशन बचता है,लास्ट मै आके लोन को तो चलिए जानते हैं, पैन कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं।लेकिन लोन लेना इतना भी आसान नही है जितना कहने सुनने मै लगता है, किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए आपको कोलेट्रॉल की जरूरत होती है, और साथ ही मै गारंटर की जरूरत भी पड़ती है, कोलेटरल ना हो पाने की बजह से हमे लोन का ऑपशन छोड़ना ही पड़ता है।
लेकिन आज की इस पोस्ट मै आपको Pan Card Se Loan Kaise Le इसकी जरूरी जानकारी देना चाहते हैं, इस पोस्ट को जब आप पूरा पड़ेगे एक भी स्टेप मिस किये बिना तो आप भी जान जायेंगे, आप सरल ऑपशन की सहायता से भी लोन ले सकते है।
Table of Contents
आज की इस पोस्ट मै हम आपको स्टेप बाई स्टेप बतायेगे कि पैन पर लोन कैसे लिया जा सकता है, और पैन कार्ड से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है, पैन कार्ड से लोन लेना थोड़ा मुश्किल तो है, लेकिन आप हमारी बताई हुई, चीजों को ध्यान मै रखेगे तो आपको लोन मिलने से कोई नहीं रोक सकता।
ये भी पढ़े –
jio Data Loan Kaise Le | जियो डाटा लोन कैसे ले? Best Method 2023
यह एक बड़ा तरीका है। जिसको बस अच्छे से समझने की जरूरत है। तो चलिए आपको Pan Card Se Loan Kaise Le इससे जुड़ी बातें बताते हैं, जिससे आप भी लोन ले पाएं।
क्या पैन कार्ड पर लोन मिल सकता है?
पैन कार्ड के द्वारा आप कई तरीके की एप्लिकेशन के जरिये से आप Pan Card Se Loan Kaise Le सकते हैं, लेकिन किसी भी अप्लिकेशन या ऑनलाइन लोन लेते समय बहुत सी चीज़े ध्यान मै रखनी होती हैं, क्युकी ऑनलाइन लोन अप्लिकेशन बहुत महँगी ब्याज प्रतिशत वसूलता है, कई बार देखा जाता है, कि कुछ लोन एप्लिकेशन 35% से 40% साल की प्रतिशत से ब्याज लेते हैं, इसके साथ साथ ये और भी कई प्रकार के चार्ज भी एड कर देते हैं, जिसकी बजह से लोन लेने वाले को फायदे की जगह नुक्सान भोगना पड़ता है।
अगर ये अप्लिकेशन यह कहता है, कि वह सिर्फ पैन कार्ड के आधार पर ही आपको लोन देगा, तो आपको इस एप की सही से जाँच करनी चाहिए, क्युकी कई प्रकार के लोन अप्लिकेशन लोगों के साथ फ्रॉड भी कर देते हैं।
यदि आपको एप के बारे मै सही से पता है, तो आपको ब्याज प्रतिशत और लगने वाली फीस के बारे मै पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए, लोन लेते टाइम पूरी जानकारी अच्छे से पढ़े, और अगर आपको सब सही लगता है, तभी आप ऑनलाइन लोन ले।
जैसे आपको कोई बैंक पैन कार्ड से लोन देती है, और अगर आप किसी तरह से लोन चुकाने मै असमर्थ हैं, तो ऐसे मै बैंक का सारा पैसा डूब जायेगा, और इस पैसे को वापस लेने के लिए भी कोई ऑपशन नहीं बचेगा।
इसीलिए कोई भी बैंक सिर्फ पैन कार्ड से ही लोन नहीं देता है।
आइये कुछ ऐसे ही एप के बारे मै जानते हैं, जिनकी सहायता से आप Pan Card से ही लोन ले सकते हैं।
पैन कार्ड पर लोन कितना मिल सकता है?
आपने केस फिश नाम के एप्लिकेशन के द्वारा Pan Card Se Loan Kaise Le सकते है, जिसके अंडर 2000 से लेकर 50000 तक का लोन दिया जाता है, और जैसा की हमने आपको पहले भी बताया, ऑनलाइन लोन देने वाले एप और वेबसाइट के जरिये ज्यादा ब्याज प्रतिशत देना पड़ता है, कैश फिश एप से लोन लेने के लिए आपको 30% साल की दरों से भुगतान करना पड़ता है,
कैश फिश एप से लोन का भुगतान करने आपको 3 महीने से 1 साल का टाइम दिया जाता है, जिसके बाद आप आसानी से लोन को रिपमेंट कर सकते हैं। CashFish एप्लिकेशन से आप पैन कार्ड की सहायता से लोन ले सकते हैं, Pan Card Se Loan Kaise Le 10000,20000,50000 तक !
Pan Card Se Loan Kaise Le | पैन कार्ड से लोन कैसे ले -:
जैसा कि हमने आपको बताया है, आपको Pan Card Se Loan Kaise Le सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन एप्लिकेशन ही मिल सकता है, पैन कार्ड से लोन लेने के लिए, आपको किसी एक मोबाइल एप्लिकेशन को चुनना है। जिससे आप पैन कार्ड से लोन ले सकें।
- आप कैश फिश या फिर टू बैलेंस लोन एप्लिकेशन लोन डाउनलोड कर सकते हैं, आप इन दोनों एप्लिकेशन से लोन ले सकते हैं, इनमें से कोई एक आप चुन सकते हैं।
- जिस एप को आपने चूस किया है, उस एप को ओपन करके रेजिस्टर कर लें।
- रेजिस्टर करने के बाद आपको लोन का चुनाव करना है।
- उसके बाद आपको लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज उपलोड करने होंगे।
- जरूरी दस्तावेज मै आधार कार्ड, पैन कार्ड, सेलरी स्लिप, पासपोर्ट साइज फोटो और सेलरी स्लिप जैसी चीज़े शामिल हैं।
- जरूरी डॉक्यूमेंट को उपलोड करने के बाद आपको लोन की रकम का चुनाव करना होगा।
- इसके बाद आपको लोन से जुड़े नियम और शर्तों के बारे मै बताया जायेगा, और जब आप नियम और शर्तों को मान लेंगे और फाइनल सबमिट पर क्लिक कर देंगे, तो इस प्रकार आपका लोन चेक करने के लिए चला जायेगा।
- अगर आपके द्वारा दी गयी जानकारी पूर्णरूप से सही लगी तो आपको लोन दे दिया जायेगा, वरना आपका लोन रिजेक्ट भी हो सकता है।
लोन अक्सेप्ट हो जाने के बाद सीधे आपके खाते संख्या मै लोन के पैसे आ जायेंगे
Pan Card Se 10000, 20000, 50000 Ka Loan Kaise Le |
जब भी आप किसी भी बैंक या मोबाइल एक के जरिये लोन लेना चाहते हैं, तो उसमे पूछा जाता है, आपको कितना लोन चाहिए, उतने ही लोन के लिए आप आवेदन कर सकते हैं, और इसी तरह मोबाइल एप मै भी आपको लोन की रकम चुनाव करने का ऑपशन मिल जायेगा।
जिसमे आप मोबाइल की सहायता से लोन की रकम का चुनाव कर सकते हैं, और अपनी सुविधा के अनुसार 10000,20000,50000 रुपये तक का Pan Card Se Loan Kaise Le सकते है, लोन की रकम को आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।
Pan Card से Loan देने वाले Apps –
जैसा की आपने देखा कि पैन कार्ड के आधार पर सिर्फ आपको ऑनलाइन लोन मिल सकता है, Pan Card Se Loan Kaise Le के लिए कुछ खास ऐप्स के जरिये ही आपको ऑनलाइन करना होगा। इन एप्लिकेशन मै पैन कार्ड से लोन लेने के लिए खास प्रावधान हैं।
और आप अपनी जरूरत के अनुसार लोन ले सकते हैं, आइये जानते हैं, पैन कार्ड लोन ऐप्स के बारे मै जिनके द्वारा पैन कार्ड पर ही लोन दिया जाता है।
- CashFish app
- FlipCash
- Buddy Loan
- True Balance Loan
- Dhani
- Nira
- Cashe
- Home Credit
- PayMe Indea
- India Lends
इसके अलावा भी आपको बहुत सारे ऐप देखने को मिल जायेंगे, जिनमे पैन कार्ड से लोन दिया जाता है, और आपको फिर बता दे, ऑनलाइन लोन लेने के लिए पूरी जनकारी को अच्छे से पढ़े, ऑनलाइन लोन मै ब्याज प्रतिशत बहुत ज्यादा लगता है।
उसके बाद ही किसी भी लोन को अप्लाई करें, और लोन अप्लिकेशन के बारे मै भी सही से जान लेना बहुत जरूरी है।
Pan Card Loan Apply Online | पैन कार्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया की Pan Card Se Loan Kaise Le ये सिर्फ मोबाइल एप के द्वारा ही दिया जाता है, और इसकी प्रक्रिया 100% ऑनलाइन होती है, यह लोन आपको घर बैठे ही मिल जायेगा, फोन की सहायता से।
पैन कार्ड से लोन अप्लाई करने के लिए आपको एप्लिकेशन का सलेक्ट करना जरूरी है, और जो भी एप आप सलेक्ट करेगे, उसके होम पेज पर ही आपको लोन अप्लाई करने के लिए दिख जायेगा।
लोन एप्लिकेशन के आवेदन वाले ऑपशन चुन कर आप बिना किसी परेसानी के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। ये जरूरी डॉक्यूमेंट को जिरौक्स या मोबाइल मै फोटो क्लिक करके सेव करले।
Conclusion | निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट मै हमने Pan Card Se Loan Kaise Le से संबंधित टॉपिक पर बात की है, और हमने देखा सिर्फ पैन कार्ड के जरिये आपको लोन नही मिल सकता, लेकिन आप पैन कार्ड से लोन लेने के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन की सहायता ले सकते हैं।
कई तरीके के बैंक एप सिर्फ पैन कार्ड से ही अपने उपभोक्ताओं को लोन दे देते हैं, जिसके जरिये से आप 50000 रुपये तक का लोन पैन कार्ड के आधार पर ही ले सकते हैं, लेकिन ये ध्यान मै रखना है, एप्लिकेशन के नियम और शर्तें अलग – अलग हो सकती हैं, इसलिए नियम और शर्तो को अच्छे से जान लें।
किसी का भी बर्थडे खास बनाए – Best Birthday
इसके अलावा इस पोस्ट मै कुछ जरूरी टॉपिक के बारे मै भी बात की जैसे कि Pan Card Se Loan Kaise Le सकते है, पैन कार्ड पर लोन कितना मिल सकता है, Pan Card Se Kaise Le ( पैन कार्ड से लोन कैसे लेते हैं! ), Pan Card Se 10000,20000,50000 Ka Loan Kaise Le. Pan Card Loan apps. Pan Card Loan Apply Online, Pan Card Se Loan Kaise Check Kare. आदि।
दूसरी सबसे जरूरी बात ये है की मोबाइल एप्लिकेशन से मिलने वाली लोन बहुत ही महंगी ब्याज प्रतिशत पर दी जाती है, और इनका ब्याज भर पाना बहुत ही मुश्किल होता है, और ऐसा लोन लेने से फायदे की जगह सिर्फ नुक्सान ही होता है।
More Details on Pan Card Loan
उम्मीद है आपको ये पोस्ट Pan Card Se Loan Kaise Le पढ़कर काफी सहायता मिली होगी ऐसी ही लोन से जुड़ी बाते जानने के लिए और लोन लेने की जानकारी के लिए आप हमसे जुड़ सकते हैं, और आपको हमारी वेबसाइट-:mymoneymaker.in पर सबसे पहले लोन से जुड़ी जानकारी मिलती रहेगी।
ये भी पढ़ें –
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी पोस्ट Pan Card Se Loan Kaise Le को पढ़ा और शेयर भी किया।
5 thoughts on “Pan Card Se Loan Kaise Le | पैन कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं? New 2023”