Google Pay Loan
दोस्तों अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आप Google pay se loan kaise le ले सकते हैं, इसके बारे में हम आपको डिटेल में बताएंगे, अभी तक आपने Google Pay से बिजली का बिल, फास्टैग पेमेंट, मनी ट्रांसफर, लोन रिपेमेंट और इंश्योरेन्स पेमेंट जैसे कई सारे काम आप इस गूगल पे से कर सकते हो।
अगर आपको कभी पैसो की जरूरत पड़ गयी, तो आप सोचते होंगें, कि चलो बैंक से लोन ले आते हैं, लेकिन बैंक में एक दिक्कत आती हैं, जैसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में कई सारे दिक्कत आती हैं, और अन्य जानकारी के लिए भी बैंको में काफी चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिससे बैंक में चक्कर लगाते-लगाते दिमाग ख़राब हो जाता हैं।
Table of Contents
लेकिन हम आपको आज Google pay se loan kaise le इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे, की आज घर बैठें बस कुछ ही मिनटो में लोन को कैसे प्राप्त कर सकते हैं, यहाँ पर आपको कही बाहर के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे, क्योंकि यहाँ पर आपको कई ऐसी NBFC कंपनिया लोन देने को तैयार रहती हैं, इसके लिए बस आपने आवेदन करने की जरूरत हैं, आवेदन के वक्त आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड साथ ही एक अपनी एक सेल्फ़ी की जरूरत पड़ने वाली हैं, और आपको लोन मिल जायेगा।
Google Pay Loan Kaise Le In Hindi:-
अगर आपने कही थोडा बहुत सुना होगा, कि गूगल पे से कई फाइनेंस कंपनी ने गूगल पे के साथ पार्टनरशिप हैं, इसलिए ही अब गूगल पे भी लोगो को लोन देता हैं, लेकिन यह खुद से आपको लोन नही देता हैं, लेकिन वह अपने साझेदारी कॉम्पनी के साथ मिलकर google pay loan देता हैं, तो अब आपको पता चल रहा होगा, कि Google pay se loan kaise milta hain
Google Pay Loan Kaise Le के लिए निम्न एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होने चाहिए:-
1. इसके लिए व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
2. लोन लेने वाला आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
3. आपके पास बैंक का स्टेटमेंट होना बहुत जरुरी है।
4. आपका आधार कार्ड आपके एक मोबाइल नंबर से लिंक होना जरुरी हैं।
5. आपके पास एक एक्टिव बैंक खाता होना भी बहुत जरुरी हैं।
6. आपके पास KYC दस्तावेज होना भी जरुरी हैं, जैसे पैन कार्ड और आधार कार्ड
7. आपके इन दस्तावेज का फॉर्मेट PDF, PNG या JPG होना चाहिए, और याद रखें इनका साइज़ 2MB से कम होना चाहिए।
Google Pay Loan Required Documents | Google Pay Loan के लिए क्या कागजात चाहिए?
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
4. वर्तमान पता प्रमाण(जैसे :- राशन कार्ड, बिजली बिल)
5. एक सेल्फ़ी
Google Pay Se Loan Kaise Le
तो चलो आपको बताते हैं, कि कैसे आप Google pay se loan kaise le ले सकते हैं, सबसे पहले आपने अपने प्लेस्टोर से गूगल पे एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें, उसके बाद आपने अपना मोबाइल नंबर को रेजिस्ट्रेशन करे, जो नंबर आपके बैंक अकाउंट में लिंक हों, फिर आपने गूगल पे के लोन वाले सेक्शन पर जाना हैं, और देखना हैं, कि आपको वहाँ पर कुछ ऍप्लिकेशन मौजूद होगी जैसे :- Payme India, MoneyView इत्यादि।
अब आपको इनमें से किसी एक लोन वाले एप्लीकेशन को चुनना होगा, इसमें हम आपको Money View Loan वाले एप्लीकेशन का उपयोग करके हम आपको बतायेगे, कैसे Google pay se loan kaise le सकते हैं:
Google Pay Loan Apply Online Step By Step :-
आपको एक जरुरी बात यह भी बता दे, लोन लेने के लिए एक स्मार्टफोन और उसे साथ अच्छा इंटरनेट होना जरुरी हैं, इसके अलावा आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होगा भी जरुरी हैं, तो चलिए आवेदन करने का प्रोसेस बताते हैं।
- स्टेप 01 :- आपको अपने मोबाइल में सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से Google Pay App को डाउनलोड करके इसके इंस्टॉल कर लें।
- स्टेप 02 :- फिर इस गूगल पे से आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन को कंप्लेट कर लें।
- स्टेप 03 :- इसके बाद आपने ऊपर सर्च बार में loan लिखकर सर्च करें।
- स्टेप 04 :- यहाँ पर आपको MoneyView option को सेलेक्ट कर लेना हैं।
- स्टेप 05 :- सेलेक्ट करते ही आपके में money view ओपन हो जायेगा, इसके बाद ही आपने नीचे की तरफ गेट स्टार्टेड पर क्लिक कर देना हैं।
- स्टेप 06 :- इसके बाद आपने चेक वाले एलिजिबिलिटी पर क्लिक करना हैं
- स्टेप 07 :- फिर आपने इसके अपनी जरुरी जानकारी फिल करनी हैं, जैसे :- Name, Address और Personal Details आदि चीजे ध्यानपूर्वक भरनी है।
- स्टेप 08 :- फिर आपने जो अपने हिसाब से Select your loan plan को चुनना हैं।
- स्टेप 09 :- इसके बाद आपने next, के बाद सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना हैं।
- स्टेप 10 :- आपने अपने लोन को अप्रूवल होने का इंतजार करना हैं, जैसे ही आपका लोन अप्रूवल होगा, वैसे ही लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा। तो इस तरह से आप Google Pay Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी पढ़ चुके है।
अगर आप इन स्टेप को सही से फॉलो करेंगे, तो आप घर बैठे बड़ी आसानी से google pay से लोन पा सकते हैं, ये मनी व्यू आपको 1000 से 20000 तक का लोन तुरन्त डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एक सेल्फ़ी के साथ अपलोड करते ही लोन आपको प्राप्त हो जायेगा।
Google Pay Loan Interest Rate | कितनी ब्याज दर लगेगी
Google pay se loan kaise le लेते समय आप जिस कंपनी के थ्रूह लोन को अप्लाई किया होगा, उसकी डिटेल आपको वहाँ पर शो होने लगेगी, हमने इसमें आपको money view app से लिया हैं, इसमें आपको इंटरेस्ट रेट 1.33% से लेकर 39% annually ब्याज दर पर ले सकते हैं।
आपको Google Pay Loan कितने दिनों के लिए देता है :
Google pay se loan kaise le इसके लिए लोन लेते समय जिन कंपनी से आप लोन के लिए आवेदन करते है, उसके नीचे आपको उसकी कुछ डिटेल भी दिखाई देगी, हमने आपको यहाँ पर money view app के loan के बारे में बताया हैं, इसमें आपको 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लिए लोन प्रोवाइड कराती हैं।
Google Pay Loan कहाँ इस्तेमाल कर सकते हैं:
Google Pay Laon का इस्तेमाल आप कई निम्न जगहों पर कर सकते हैं, क्योंकि यह कई अपने कामों को पूरा कर सकता हैं
- अपने पर्सनल कामों को पूरा करने में जैसे ट्रेवल
- अपने किसी घर के विवाह फंक्शन के लिए
- अपने घर के ऑनलाइन भुगतान बिल्स जैसे :- बिजली बिल, रिचार्ज, पेमेंट लेन-देन आदि।
- अन्य ऑनलाइन शॉपिंग के लिए
- साथ-ही-साथ कैशबैक कमाने के लिए
- मोटर कार, मोटर साईकल की EMI भरने के लिए
- इसके साथ ही आपकी इंश्योरेन्स की पॉलिसी का भुगतान करने के लिए
तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद। ऐसी ही अच्छी और सुंदर जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट mymoneymaker.in को फॉलो कर लें।
Note :- अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आवेदक को लोन लेने में कोई दिक्कत नही आयेगी, अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा हैं, तो आप भी Google Pay Se Loan Kaise Le ले सकते हैं।तो भाइयो और बहनों आपने में यही आशा करता हूँ, कि अगर आपको इस आर्टिकल Google Pay Se Loan Kaise Le से लोन प्राप्त कर लिया हों, तो मैं समझूँगा कि मेरी मेहनत बसूल हो गयी
Join Telegram Link | Join WhatsApp Group |
Official Website | Click Here |
Phonepe Loan | Click Here |
Google pay Loan Customer Care Number | 1800-419-0157 |
NOTE:- केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई और पुरानी सारी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपको हमारी Website My Money Maker के माध्यम से आप तक पहुंचाते रहेंगे इसलिए कृपा करके हमारी वेबसाइट mymoneymaker.in को फॉलो करना ना भूलें।
अगर आपको सच में यह आर्टिकल बहुत ज्यादा पसंद आया है तो इसे आप अपने दोस्तो और रिश्तेदार को Share जरूर करें। आपने इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ा इसके लिए आपको दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद.
अगर आप हमने जुड़ना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए लाल घंटी पर क्लिक करके हमसे और हमारी वेबसाइट से जुड़ सकते हैं, अब जो भी योजना आएगी आप तक सबसे पहले पहुँचेगी।तो चलिए मिलते हैं, हम आपको किसी नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏
4 thoughts on “Google Pay Se Loan Kaise Le | Google Pay Loan कैसे ले? New 2023”